दोस्तों आप लोग आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम Worksheet क्या होता है? और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और इसके बारे में जानने भी वाले हैं।
यदि आप Microsoft Excel का उपयोग अभी तक नहीं किया है तब शायद आप ने कंप्यूटर का भी उपयोग बहुत ही कम किया है। ऐसा में इस लिए कह रहा हूँ क्यूंकि MS Office का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है MS Excel।
ऐसे में शायद आप को ये भी न पता हो की ये worksheet इन कंप्यूटर ऐसे में चिंता करने की कोई बात नहीं है क्यूंकि आज के इस article में हम लोग Worksheet क्या है और इसे कैसे format करें जैसे कुछ तरह के topics में कुछ जानकारी प्राप्त करेंगे। वैसे कुछ लोगों ने पहले ही Worksheet में काम किया हुआ है तब उन्हें शायद आज का लेख इतना ज्यादा पसंद न आये लेकिन जिन्हें इस के विषय में कुछ भी न मालूम हो तब उन के लिए ये बहुत ही मजेदार रहने वाला है।
बहुत से लोगों ने हमें MS Office के अलग अलग हिस्से जैसे की Microsoft Word, Powerpoint, WordPad,Excel, Spreadsheets, जैसे topics पर कुछ जानकारी साझा करने के लिए कहा है और इसी बात को मदे रखते हुवे और आगे बढ़ते हुए आज मैंने आप लोगों के सामने worksheet क्या होती है का topic सामने रखा है।
दोस्तों अगर आप को सच में worksheet से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना है तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंतर पड़े तभी आपको मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
Worksheet क्या होता है? (What is Worksheet)
वर्कशीट सेल का एक संग्रह है जहां आप अपने डेटा को स्टोर कर सकते हैं और उनमें हेरफेर भी कर सकते हैं. प्रत्येक Excel workbook में multiple worksheets होते हैं.
- Windows Registry क्या होता है? यह कैसे कार्य करती है?
- Call Barring क्या होता है? Call Barring कैसे उपयोग करे?
Worksheet के मूल तत्व (Basic Elements of a Worksheet)
चलिए अब Worksheet की कुछ basic functions के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं.
Select करें एक Worksheet
जब आप open करते हैं एक Excel workbook, तब Excel automatically select कर देता है Sheet1 आपके लिए.
Worksheet का नाम appear होता है इसके sheet tab में जो की document window के bottom में होता है.
Insert करें एक Worksheet
आप जितनी चाहिए उतनी worksheet insert कर सकते हैं. यदि आप quickly एक नयी worksheet insert करना चाहें, click करें उस plus sign जो की document window के bottom में होता है.
Rename करें एक Worksheet
यदि आपको एक worksheet में एक ज्यादा specific name देना है, तब आपको निचे बताये गए steps को execute करना है.
1. Right-click करें Sheet1 के sheet tab पर.
2. फिर Choose करें Rename.
3. उदाहरण के लिए, type Hello 2019
Move करें एक Worksheet
अगर आपको कोई worksheet move करना है, तब click करें sheet tab पर worksheet के जिसे आप move करना चाहते हैं और उसे drag करें new position में.
Delete करें एक Worksheet
यदि आप एक worksheet को delete करना चाहते हैं, तब right click करें sheet tab में और choose करें Delete.
Copy करें एक Worksheet
यदि कोई ऐसा situation हो जिसमें की आपके पास एक पुरानी sheet ready हैं लेकिन आपको उसके similar एक और नयी sheet बनानी है तब आप चाहें तो एक नया worksheet बना सकते हैं लेकिन इसमें ज्यादा समय लग सकता है वहीँ आप चाहें तो copy feature का इस्तमाल कर सकते हैं जिससे आपको केवल numbers ही बदलना होगा और बहुत ही कम समय में आप एक नया sheet तैयार कर सकते हैं.
1. Right click करें उस sheet tab के ऊपर जिसे आप copy करना चाहते हैं.
2. फिर Choose करें Move या Copy. ऐसे करने से ‘Move or Copy‘ dialog box appear हो जायेगा.
3. Select (move to end) करें और check करें Create a copy.
4. Click OK.
Note आप चाहें तो एक worksheet को किसी दुसरे Excel workbook में भी copy कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको select करना होगा specific workbook, drop-down list से.
Spreadsheet क्या होती है? (What is Spreadsheet)
एक spreadsheet एक प्रकार का computer program होता है जो की allow करता है data को store करने के लिए, उन्हें manipulate और साथ में computed based on inputs को tabular form में store करने के लिए.
यदि हम पहले ज़माने की बात करें तब spreadsheets से पहले लोग अपने business में ledger paper का इस्तमाल करते थे अपने information को organize कर store करने के लिए.
वहीँ अभी Spreadsheets का इस्तमाल किया जाता है, इसमें को organized किया जाता है “cells” में जो की appear होते हैं column और row of information के हिसाब से.
इनका इस्तमाल वहां ज्यादा होता है जहाँ की numbers और उसके related data को manipulate करना पड़ता है Worksheet क्या होता है? कुछ ऐसे manner में (add, subtract, multiply, divide और दुसरे mathematical functions, साथ में उनकी sorting, filtering, इत्यादि).
ज्यादातर लोग जो की accounting और finance से सम्बन्ध रखते हैं वो अपने professional context के लिए इन program का सबसे ज्यादा इस्तमाल करते हैं.
Excel भी ऐसा ही एक Microsoft का version है spreadsheet के लिए और इसे सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाला program भी माना जाता है पूरी दुनिया भर में.
Spreadsheets के कुछ अलग Brands
Microsoft के अलावा भी बहुत से Brands के Spreadsheets version market में उपलब्ध होते हैं.
- VisiCalc
- SuperCalc
- Lotus 123
- Symphony
- Quattro
- Google Sheets
- Qloud
- Smartsheet
- ZK Spreadsheet
- SuperCalc
MS Excel में Worksheet को Format कैसे करे? (How to Format Worksheet in MS Excel)
यहाँ में आप लोगों MS Excels के Worksheet कैसे format करते हैं उसके विषय में कुछ जानकारी प्रदान करूँगा.
यदि आप अपने worksheet की readability को improve करना चाहते हैं तब इसके लिए आपको कुछ different types की formatting का इस्तमाल करना होगा. उदाहरण के लिए अप borders apply कर सकते हैं या shading कर सकते हैं जिससे worksheet में cells को सही ढंग से define किया जा सकें.
Cell Borders Apply करे
पहले Select करें cell और range of cells को जिन्हें की आप एक border add करना चाहते हैं.
Tip पुरे worksheet को जल्द से select करने के लिए, आप click करें Select All button को.
Home tab में, Font group पर, click करें arrow पर जो की next में स्तिथ होता है Borders के ,और फिर click करें उस border style को जिसे की आप चाहते हैं.
Tip Borders button में सबसे recently इस्तमाल हुआ border style display करता है. आप चाहें तो Borders button को click कर सकते हैं (arrow को नहीं) इससे style अपने आप ही apply हो जायेगा.
Change करें Text Color और Alignment
1. Select करें cell और range of cells जो की contain (या रखेगा) उस text को जिसे की आप format करना चाहते हैं. आप चाहें तो select कर सकते हैं एक या उससे ज्यादा portions के text को एक cell में और apply करें different text colors उन sections के ऊपर.
2. यदि आप किसी selected cells में text का color बदलना चाहें तब, आपको Home tab के Font group में, click करना होगा उस arrow को जो की next में स्तिथ होता है Worksheet क्या होता है? Font Color के, और फिर under Theme Colors या Standard Colors में, इसके पश्चात आप उस color पर click करें जिसे की आप इस्तमाल करना चाहते हैं.
Note यदि आप एक ऐसे color को apply करना चाहते हैं जो की कोई दूसरा हो available theme colors से या standard colors से, तब इसके लिए आपको click करना होगा More Colors पर, और फिर उस color को define करें जिसे की आप इस्तमाल करना चाहते हैं Standard tab या Custom tab में Colors dialog box के.
3. वहीँ अगर आप selected cells की alignment को change करना चाहें, तब Home tab में, उसके बाद Alignment group में, click करें उस alignment option को जिसे आप चाहते हैं.
4. उदाहरण के लिए, यदि आप cell contents के alignment को change करना चाहें तब आपको click करना होगा Align Text Left ,Center,Right को.
- Open source software क्या होता है? पूरी जानकारी
- GPS क्या होता है? GPS कैसे कार्य करता है? पूरी जानकारी
Cell Shading Apply करें
सबसे पहले Select करें cell या range of cells को जिसके ऊपर आप cell shading apply करना चाहते हैं.
वहीँ Home tab में, Font group के, click करें उस arrow को जो की next में होता है Fill Color के, और फिर Theme Colors या Standard Colors के निचे, click करें color को जिसे की आप चाहते हैं.
Change करें Column Width
अगर में MS Excel 2010 की बात करूँ तब, column की width determine की जाती है की कितने characters को display किया जाये एक cell में. एक Column की maximum width होती है 255 characters, अगर default font और font size का इस्तमाल किया जाये तब. ऐसे में minimum width होती है zero. अगर एक column width zero होती है, तब column hidden हो जाएगी.
- Select करें उन column(s) को जिन्हें की आप format करना चाहते हैं. उसके बाद Home tab पर जाएँ, और click करें Format button Cells group में. इससे एक dropdown menu निचे आ जायेगा.
- Choose करें Column Width. एक छोटा floating window open हो जायेगा.
- ये default column width होता है 8.43 characters.
- यहाँ पर आप कोई भी value enter कर सकते हैं जैसा की आप चाहें और उस हिसाब से पूरा column size भी बदल जायेगा accordingly.
यदि आप sure नहीं हैं की कितने characters होंगे, लेकिन ये भी sure करना चाहते हैं की column जरुरत के हिसाब से wide हों.
ऐसा करने के लिए आपको Format button पर click करना होगा और select करें AutoFit Column Width. ऐसा करने से ये column को allow करेगा expand होने के लिए जिससे वो fit करेगा सबकुछ जो की आप उसमें type करना चाहें.
यदि आप default column width को प्रत्येक column से change करना चाहें एक worksheet में, तब click करें worksheet tab को जिससे की worksheet active हो जाये. यदि आप entire workbook को change करना चाहें, तब click करें एक worksheet tab, फिर right click, और select करें Select All Sheets
फिर Click करें Format button और select करें Default Width. इससे एक floating window open हो जायेगा जो की similar होता है Column Width window. इसमें आप एक नया measurement enter कर सकते हैं, और click करें OK.
Row Height को बदलें
ये row height को change करना बहुत ही similar होता है column width को बदलने के जैसे हैं. इसमें केवल एक ही difference है की, इसमें आपको select करना होगा Row Height को Format button में, Column Width के बदले में. ये row height by default 12.75 की होती है और ये stretch हो सकता है zero से maximum 409 तक.
- यदि आपको row height change करना है, select करें row(s) जिन्हें की change करना चाहते हैं, फिर navigate करें Home tab में, और click करें Format button को Cells group. फिर Click करें Row Height.
- ऐसा करने से एक floating window open हो जाता है की जो की nearly identical होता है Column Width window के समान.
- फिर Enter करें एक value उस Row Height box में और click करें OK.
- आप चाहें तो Format button का इस्तमाल कर सकते हैं जो की AutoFit को allow करता है.
Note ध्यान दें की default unit cell width के लिए Excel में होगी characters और default unit cell height के लिए होगी pixels में. वैसे इन्हें change किया जा सकता है Excel advanced settings में inches या centimeters या millimeters में, लेकिन मेरी माने तो आप default units का ही इस्तमाल करना चाहिए, बाद में confusion से दूर रहने के लिए.
Worksheet के उपयोग करने से लाभ क्या है? (What are the benefits of using Worksheet)
दोस्तों इस टॉपिक में मदद से Worksheet के उपयोग करने का फायदा के बारे में जानने वाले है तो चलिए शुरू करते है इस लेख को बिना देरी किये हुवे। हम आपके जानकारी एक लिए बता दे कि Worksheet की सभी फायदों को हमने स्टेप बाई स्टेप कर के नीचे में समझाया है तो आप अच्छे से समझे।
फायदा 1) आप के पास सम्पूर्ण spreadsheet का नियंत्रण होता है। आप जो चाहे वो कर सकते हो अपने हिसब से।
फायदा 2) आप Worksheet में कभी भी कम कर सकते हो क्योंकि sheet ऑफलाइन और ऑनलाइन लगभग दोनों तरह से काम करती हैं।
फायदा 3) क्या आपको मालूम है कि Worksheet का उपयोग करने पर आपको कोई भी चार्ज नही देना पड़ता है।
फायदा 4) Worksheet का सबसे सस्ता long term है और इसको उपयोग करना भी बहुत आसान है।
फायदा 5) दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वर्कशीट के फायदे बहुत सारे हैं वर्कशीट का उपयोग बच्चों के पढ़ाई के लिए भी काफी दिलचस्प साबित हुआ है क्योंकि इसमें बच्चे काफी उमंग और मनोरंजन के साथ पढ़ाई करते हैं और इस तरीके को अच्छे से समझ लेते हैं इन में काफी आसानी से कोई भी कम को कर भी सकते है।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से ही Worksheet उपयोग करने के फायदे है और तो पहले के अपेक्षा इसका उपयोग भी बढ़ चुका है कई सारे काम इसी पर हो रहे है ऑनलाईन टेक्नोलॉजी होने के कारण लोग अपना डेटा का हिसाब इसी पर करते है और कई तरह से इसका उपयोग किया जाता है।
Conclusion
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.