WWE का मालिक कौन है? जाने WWE क्या है? (What is WWE)

दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं कि WWE का मालिक कौन है? वैसे तो मुझे नहीं लगता ऐसा कोई भी इंसान होगा जिसे WWE के बारे में नहीं सुना होगा चाहे वह नौजवान है या फिर बूढ़ा इंसान ही क्यों ना हो उसने भी डब्ल्यूडब्ल्यूई के बारे में कहीं ना कहीं से सुना ही होगा| तो हम यह कह सकते हैं कि लोगों को WWE का फुल फॉर्म क्या है? इसके बारे में जानकारी नहीं होगी परंतु WWE क्या होता है| इसके बारे में तो लोग भली-भांति जानते हैं।

वैसे तो यह हम सभी जानते हैं कि WWE हमारे देश में बहुत समय से चल रहा है| हम यह भी कह सकते हैं की लगभग 2 दशक से भी ज्यादा समय से हमारे देश में यह चल रहा है और लोगों के बीच WWE को लेकर अभी भी उतनी ही उत्सुकता रहती है| परंतु कभी कबार WWE को संदेह की नजर से भी देखा जाता है| लोगों को यह भी लगता है जो खेल हम देख रहे हैं कहीं झूठ ही तो नहीं है| कही यह किसी प्रकार का छलावा तो | इन सभी सवालों के जवाब के बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को जरूर पढ़ें क्योंकि हम अपने पोस्ट में डब्ल्यूडब्ल्यूई के बारे में सारे दिलचस्प और महत्वपूर्ण बातें बताने करने जा रहे हैं।

WWE का मालिक कौन है? जाने WWE क्या है? (What is WWE)
TEJWIKI.IN

WWE क्या है? (What is WWE) 

दुनिया भर में खेले जाने वाले स्पोर्ट्स में WWE की अपनी ही एक खास जगह हैं. दुनिया में होने वाले सभी रैसलिंग प्रमोशन में डब्ल्यूडब्ल्यूई सबसे बड़ी हैं. WWE का पूरा नाम World Wrestling Entertainment है जो अलग अलग देशों में रैसलिंग इवेंट्स करती रहती हैं.

WWE करीब 180 देशों में host की जाती हैं. और इसे पसंद करने वाले लोगों की संख्या 36 मिलियन के आस पास हैं. तो आप समझ ही सकते हैं, कि लोग इस खेल को कितना ज्यादा पसंद करते हैं.

WWE का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्पोर्ट्स के जरिए एंटरटेन करना हैं. लेकिन WWE में जिस तरह से फाइटिंग की जाती हैं उससे दर्शकों के मन में हर बार ये सवाल आता हैं कि WWE सच में खेला जाता है या फिर ये एक छलावा हैं! इस बात की सच्चाई हर कोई जानना चाहता हैं क्योंकि ये ख्याल लोगों को बहुत परेशान करती हैं कि क्या ये खिलाड़ी सचमुच खुद को इस खतरे में डालते हैं.

WWE का मालिक कौन है? (Who is the owner of WWE) 

WWE का मालिक विंस मैकमैहन हैं . दुनिया के सबसे बड़े रैसलिंग प्रमोशन कंपनी डब्ल्यूडब्ल्यूई का मालिक विंस मैकमैहन हैं. इस समय विंस मैकमैहन ही WWE के वर्तमान CEO और चेयरमैन हैं. मैकमैहन का पूरा परिवार WWE को चलाता हैं.

विंस मैकमैहन के साथ उनकी पत्नी लिंडा मैकमैहन, बेटे शेन मैकमैहन, बेटी स्टेफ़नी मैकमैहन और दामाद ट्रिपल एच इस कंपनी में 70% के मालिक हैं.

WWE की शुरुआत कब हुई थी? (When did WWE start) 

WWE को सबसे पहले 21 फरवरी 1980 को टाइटन स्पोर्ट्स इंकॉर्पोरेशन के नाम से United States में शुरू किया गया था. लेकिन कुछ साल बाद 1988 में इसका नाम बदल कर इस स्पोर्टस एंटरटेनमेंट का वर्ल्ड रैसलिंग फेडरेशन (WWF) रख दिया गया.

लेकिन यह नाम भी इस खेल के उद्देश्य को लोगों तक नहीं पहुंचा पा रहा था और कुछ विवादों के कारण 2002 में फिर से इसका नाम बदलकर वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) रख दिया गया.

इस खेल को आज खेलते हुए 32 साल पूरे हो चुके हैं. तो इसमें कोई शक नहीं की स्पोर्टस और एंटरटेनमेंट का यह खेल एक बहुत ही पुराना खेल हैं.

WWE के कितने ब्रैंड्स हैं? ( How many brands does WWE have) 

डब्ल्यूडब्ल्यूई मुख्य रूप से तीन ब्रैंड Monday Night RAW, SmackDown Live और WWE NXT को डील करता हैं. United Kingdom में हाल ही में WWE NXT UK नाम से इस कंपनी की नई ब्रैंड बनी हैं.

रॉ रोस्टर की बात करे तो इस कंपनी में कुल 5 चैंपियनशिप है इस चैंपियनशिप का नाम हैं – यूनिवर्सल चैंपियनशिप, IC चैंपियनशिप, रॉ विमेंस चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और क्रूज़रवेट चैंपियनशिप.

दूसरी तरफ स्मैकडाउन ब्रैंड के बारे में बात करे तो इसमें चार चैंपियनशिप हैं जिसका नाम WWE चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप, स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप शामिल है.

NXT की बात करे तो इसमें भी मुख्य रूप से 4 चैंपियनशिप ही शामिल हैं जिनके नाम NXT चैंपियनशिप, NXT विमेंस चैंपियनशिप, NXT टैग टीम चैंपियनशिप और NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप हैं.

WWE का नाम क्यों बदला गया? (Why was the name of WWE changed)

जब WWE की शुरुआत हुई थी तब उस समय Jess McMahon और  Vincent J. McMahon ने WWE का नाम Titan Sports Corporation रखा था लेकिन यह नाम इतना ज्यादा फेमस नहीं हो पाया था| फिर उन्होंने सोचा अगर नाम छोटा होगा तो यह फेमस भी हो सकता है तो उन्होंने इसका नाम बदलकर WWF रख दिया और इस नाम के बदलने से उनको काफी फायदा भी हुआ था और फेमस भी होने लग गया था| 

परंतु उसी समय WCW नाम की कंपनी थी जो इन्हें काफी ज्यादा टक्कर दे रही थी| उस समय WWF के मालिकों को ऐसे नाम की तलाश थी जो उनसे आगे निकलने का और भी अच्छा मौका दें| फिर एक समय आया जब WCW कंपनी बर्बाद होने लगी और कहा जाता है कि WCW के बर्बाद होने में WWF का भी काफी ज्यादा हाथ था| साथ ही उस समय brands ने invest करना बंद कर दिया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होने लगा था। फिर साल 2002 में WWF का नाम बदलकर WWE रख दिया गया|

WWE किस देश में होता है? (In which country does WWE take place) 

डब्ल्यूडब्ल्यूई किसी एक देश में नहीं बल्कि 180 देशों में अलग अलग तरह से होस्ट किया जाता हैं. लेकिन इनका मुख्य कार्यालय लंदन के टोरंटो में स्थित हैं.

साथ ही इनका main office लॉस एंजेलिस और न्यू यॉर्क शहर में है, इसीलिए कहा जा सकता है कि WWE United States की कंपनी है!

WWE को लेकर अधिकतर लोगों का मन में यही सवाल आता है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई एक रीयल खेल हैं या फिर यह एक बस रिएलिटी शो हैं! अगर आपके मन में भी इस तरह का कोई सवाल है, तो चलिए उसका जवाब जानते हैं.

WWE में INDIAN Wrestlers कौन कौन से है? 

  • The Great Khali
  • Jinder Mahal
  • The Singh Brothers
  • Saurav Gurjar
  • Rinku Singh Rajput
  • Mahabali Shera

WWE के सबसे 10 Popular खिलाडी कौन कौन से है? 

  • The Rock
  • Stone Cold Steve Austin
  • Shawn Michaels
  • Ric Flair
  • Holk Hogan
  • Randy Orton
  • John Cena
  • The Undertaker
  •  Big Show
  • Cane

क्या WWE में असली फाइट होती है? (Are there real fights in WWE) 

WWE में जिस तरह के मैच दिखाए जाते हैं उनका असल जिंदगी से कोई तालुक नहीं हैं. WWE पूरी तरह एक रिएलिटी शो हैं जैसे कि टीवी पर दूसरे नाटक और कहानियां दिखाई जाती हैं. WWE में भी उसी तरह से मैच खेले जाते हैं.

पहले लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं थी तो वे इस खेल को असली मानकर खूब चाव से देखते थे निखिल जैसे उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि नहीं बल्कि एक नाटक प्रदर्शन है तो उनका इंटरेस्ट खेल से कम होने लगा.

इस खेल को पसंद करने वाले लोगों में से 30% लोगों को यह बात पता चल चुकी है कि यह खेल असली नहीं है! इस शो में दिखाई जाने वाली फाइटिंग की स्क्रिप्ट पहले ही बनाई जाती हैं और बाद में इस खेल के एक्टिंग को रिकॉर्ड किया जाता हैं.

लेकिन आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस खेल को बहुत ही चाव से देखते हैं. बच्चे हो या फिर बूढ़े हर कोई इस खेल का दीवाना है. इस खेल के सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों में The Rock, John Cena, The Undertaker, Big show, Cane का नाम शामिल हैं.

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख WWE का मालिक कौन है? जाने WWE क्या है? (What is WWE) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

WWE का मालिक कौन है? जाने WWE क्या है? (What is WWE)

Leave a Comment