दोस्तों क्या आपको पता है की ये Xerox Machine क्या होता है? जाने इसके प्रकार कितने है? मुझे पूरा यकीन है की आपने कभी न कभी जरुर ही ज़ेरॉक्स मशीन का यूज़ किया होगा. शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने आज तक ज़ेरॉक्स मशीन का प्रयोग नहीं किया हो. इसे आम भाषा में फोटोकॉपी मशीन भी कहा जाता है. किसी भी डॉक्यूमेंट की हुबहू प्रिंट निकालने के लिए जिस मशीन को प्रयोग में लेते है उसे Xerox Machine कहा जाता है.
बिज़नस सेक्टर हो, Education Sector हो या गवर्मेंट सेक्टर हो ज़ेरॉक्स मशीन मशीन का यूज़ हर जगह होता है. ज़ेरॉक्स मशीन यानी फोटोकॉपी मशीन की सहायता से कुछ ही सेकंड में आप आसानी से कितने ही डॉक्यूमेंट की बहुत सारी प्रतियाँ निकाल सकते है.
इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को ज़ेरॉक्स मशीन मीनिंग इन हिंदी के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाये, जिससे आपको ये पता चल सके की ये काम कैसे करती है, इसके फायदे क्या है और यह कितने प्रकार की होती है? तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.
Xerox Machine क्या होता है? (What is Xerox Machine)
जेरॉक्स मशीन एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो की किसी भी दस्तावेज या फोटो का कॉपी यानि Duplicate कुछ ही सेकंड मे करता है, यह मशीन “Xerography” नामक तकनीक का उपयोग करती है जिसके तहत यह एक तेज रोशनी के इस्तेमाल से किसी भी तरह के दस्तावेज या फोटो का कॉपी कर देती है, इसे सिर्फ जेरॉक्स मशीन के नाम से ही नहीं जाना जाता है बल्कि इसे फोटोकॉपीयर एवं फोटोकॉपी मशीन के नाम से भी जाना जाता है।
जेरॉक्स मशीन का आकार दिखने मे काफी बड़ा होता है क्योंकि इसका कार्य भी काफी बड़ा है एवं इसमे विशेष प्रकार का तकनीक एवं अलग अलग Components का उपयोग किया जाता है जिसकी वजह से यह मशीन किसी भी तरह के ऐसे दस्तावेज, चित्र जिसमे की कुछ लिखा है या प्रिंटेड है उसे तुरंत स्कैन करके उसकी एक Duplicate कॉपी पेपर पर प्रिन्ट कर देती है और यह प्रिन्ट किया हुआ दस्तावेज दिखने मे बिल्कुल हूबहू असली के जैसा होता है।
जेरॉक्स मशीन को अगर हम कंप्युटर के भाषा मे समझने का प्रयास करे तो यह एक प्रकार का Embedded System होता है जो की सिर्फ और सिर्फ दस्तावेजों और फोटो जिसमे की कुछ बना हुआ या लिखा हुआ है उसके Duplicate को कागज पर प्रिन्ट कर देती है यानि किसी दस्तावेज या फोटो का कॉपी बना देती है, यह मशीन मे तेज रोशनी वाली प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग किया जाता है जिसकी वजह से इसे चलाने के लिए उच्च स्तर की बिजली लगती है।
- Shunt क्या होता है? जाने Shunt कार्य कैसे करता है?
- Web Security क्या है? Web Security खतरों के प्रकार
Xerox Machine का इतिहास (History of Xerox Machine)
जेरॉक्स मशीन काफी पुराना है, Xerography इसकी शुरुआत एवं इसका आविष्कार 1938 मे Chester Carlson जो की एक अमेरिकी Patent वकील, भौतिक विज्ञानी थे और आज के समय पर उन्हे आविष्कारक भी माना जाता है इन्होंने किया था इन्हे जेरॉक्स मशीन और Xerography का जनक भी कहा जाता है।
जिस समय Xerography का आविष्कार नहीं हुआ था तब Chester Carlson, Patent वकील के रूप मे न्यू यॉर्क मे कार्यरत थे और उस समय उन्हे काफी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के कई सारे Copies की आवश्यकता पड़ती थी इस वजह से उन्होंने 1938 Xerography का आविष्कार किया फिर 1939 से 1944 के बीच IBM, General Electric जैसी 20 से अधिक कम्पनियों ने Carlson को मना कर दिया।
फिर 1944 मे Battelle Memorial Institute नामक जो की एक Non Profit Organization है उन्होंने इस रिसर्च पर निवेश किया उसके बाद Battelle और Haloid इन दोनों ने साथ सतह मे इस रिसर्च पर काम किया, उस समय Xerography को “Electrography” के नाम से जाना जाता था जो की थोड़ा Complex नाम था इस वजह से 1948 मे Haloid ने Electrography के नाम को बदलकर Xerography कर दिया और आने वाले नई मशीनो को जेरॉक्स मशीन कहा और उसी समय जेरॉक्स शब्द को Trademark कर दिया गया।
Xerox Machine का आविष्कार किसने किया था ?
ज़ेरॉक्स मशीन का फोटोकॉपी मशीन का आविष्कार “Chester Carlson” जी ने Oct. 22, 1938 को किया था।
Xerox Machine के प्रकार कितने है? (How many types of Xerox Machine are there)
आज के समय मे जेरॉक्स मशीन विभिन्न Variety’s के मौजूद है लेकिन जेरॉक्स मशीन मुखतः दो प्रकार के होते है :-
Analog Xerox Machine. इस तरह के जेरॉक्स मशीन का कार्य Lights के जरिए होता है जिसमे की किसी भी प्रकार का Memory भी नहीं लगा होता है यह सबसे पहले कागज के फोटो को उच्च स्तर के Lights के द्वारा स्कैन करते है फिर उन फोटो को Lights Reflection के माध्यम से कागज के फोटो का ड्रम मे एक पैटर्न बना देते है और उसी को पेपर पर छाप देते है।
Digital Xerox Machine. आमतौर पर इसी तरह के जेरॉक्स मशीन का उपयोग किया जा रहा है जिसमे एक तरह का Internal Memory भी मौजूद होता है जो की सर्वप्रथम कागज को स्कैन करता है और उस स्कैन किए हुए डेटा को कागज पर छाप देता है, इस तरह के जेरॉक्स के माध्यम से हम किसी कागज को स्कैन करके उसे कंप्युटर पर स्टोर कर सकते है।
Xerox Machine कार्य कैसे करता है? (How does Xerox Machine work)
जेरॉक्स मशीन Xerography तकनीक पर कार्य करती है, जेरॉक्स मशीन के ऊपर मे पारदर्शी Glass लगा होता है जिसमे सबसे पहले उस दस्तावेज को रखा जाता है जिसका फोटोकॉपी करना होता है उसके बाद नीचे से एक उच्च Voltage की Green Light आती है जो की पूरे दस्तावेज को स्कैन कर लेता है और वह लेजर के जैसे Reflect होकर नीचे मौजूद ड्रम पर जाता है और फिर ड्रम घूम घूमकर उस Light को Observe कर लेता है यानि स्कैन कर लेता है।
अब कागज पर जो भी लिखा या Visual’s होता है उन सभी का ड्रम के ऊपर एक पैटर्न बन जाता है अब ड्रम के ही ठीक नजदीक एक टोनर लगा होता है जिसमे की प्रिटिंग के लिए Powder मौजूद होता है अब टोनर से कागज पर जो भी लिखा या Visual’s होता है वह ड्रम पर छप जाता है उसके बाद कागज मशीन के अंदर जाता है फिर ड्रम से स्याही कागज पर छप जाती है।
लेकिन अभी कागज पर हुआ प्रिन्ट Permanent नहीं होता है जिसके लिए कागज को आगे भेजा जाता है और आगे हिट की वजह से कागज पर स्याही हमेशा के लिए चिपक जाती है और जिसके बाद कागज को बाहर भेजा जाता है। भले ही यह प्रोसेस आपको लंबा लग रहा है लेकिन इस प्रोसेस को पूरा होने मे कुछ ही सेकंड लगता है और कुछ इस तरह जेरॉक्स मशीन काम करती है।
Xerox Machine का कैसे उपयोग किया जाता है? (How is Xerox Machine used)
जेरॉक्स मशीन का साधारण सा उपयोग करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-
सबसे पहले जेरॉक्स मशीन के पावर बटन पर क्लिक करके उसे ऑन कीजिये।
उसके बाद जेरॉक्स मशीन पर डले हुए पेपर का साइज़ जेरॉक्स मशीन पर सेट कर ले।
अब मशीन मे उस दस्तावेज को उल्टा डाले जिसका आप फोटोकॉपी करना चाहते है।
अब Start वाले बटन को Press कीजिए, जिसके कुछ ही समय बाद आपका फोटोकॉपी हो जाएगा।
ध्यान दे – जेरॉक्स मशीन कई सारे अलग अलग Brands के आते है ऐसे मे उन सभी का ऑपरेटिंग सिस्टम अलग हो सकता है।
- Workstation Computer क्या हैं? वर्क स्टेशन की विशेष जानकारी
- Gorilla Glass क्या है? Gorilla Glass की खाशियत
Xerox Machine से क्या लाभ होता है? (What is the benefit of Xerox Machine)
जेरॉक्स मशीन ने फोटोकॉपी के दुनिया को बदलकर रख दिया है ऐसे मे इसके कई सारे फायदे है जिसके बारे मे एक एक के जानते है :-
1. समय का बचत करता है. जेरॉक्स मशीन इतना तेजी से दस्तावेजो का फोटोकॉपी करता है जिसमे हमें काफी कम समय लगता है जिसकी वजह से समय की काफी बचत होती है।
2. इस्तेमाल करना आसान है. जेरॉक्स मशीन को चलाने के लिए एक Professional की आवश्यकता नहीं होती है एक सामान्य व्यक्ति भी इसे कुछ ही समय मे चलाना सिख सकता है क्योंकि इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है।
3. कई सारे Copy निकाल सकते है. जेरॉक्स मशीन सिर्फ और सिर्फ फोटोकॉपी के लिए बनाया गया होता है यह तेजी से फोटोकॉपी भी करता है जिस वजह से इससे कई सारे Copy निकाल सकते है।
4. पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता है. अक्सर करके इलेक्ट्रॉनिक मशीन की वजह से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है लेकिन यह जेरॉक्स मशीन किसी भी स्थान पर उपयोग किया जा सकता है क्योंकि यह पर्यावरण को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है।
5. पैसों का बचत करता है. जेरॉक्स मशीन की वजह से ही फोटोकॉपी इतना सस्ता है क्योंकि इसमे फोटोकॉपी की Cost बहुत ही कम आती है।
इन्हे भी जरूर पढ़े
- Mobile से डबल रोल वीडियो कैसे बनाते है, बेहतरीन तरीका
- विंडोज रजिस्ट्री क्या होता है? विंडोज रजिस्ट्री का उपयोग कैसे करें?
- Chat GPT क्या होता है? जाने ChatGPT का उपयोग कैसे करें?
- कैप्चा Solve करके पैसे कैसे कमाए, Top 7 तरीकें
- IMDB Rating क्या होता है? जाने IMDB पर रेटिंग कैसे करें?
Conclusion