YouTube का आविष्कार कब और किसने किया? पूरी जानकारी

दोस्तों YouTube का आविष्कार कब और किसने किया? पूरी जानकारी :- यूट्यूब सबसे लोकप्रिय video sharing प्लेटफ़ॉर्म है और Google search engine के बाद दूसरा सबसे बड़ा search engine YouTube है. जब भी हमें किसी चीज के बारे में जानना या देखना होता है तो हम सबसे पहले या तो Google से search कर लेते हैं या फिर YouTube से जानकारी हासिल कर लेते हैं. इसके आविष्कार के बाद से ही हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्म ट्रेलरों, संगीत वीडियो, शिक्षा से संबंधित विडियो, कॉमेडी विडियो तक अरबों वीडियो अपलोड और शेयर किए गए हैं.

यूट्यूब एक वीडियो प्लेटफ़ॉर्म है जो दो प्रकार के उपयोगकर्ताओं द्वारा संचालित होता है- पहला है वीडियो निर्माता (ये वे लोग हैं जिनके पास चैनल हैं और वीडियो अपलोड करते हैं). दूसरा वीडियो देखने वाले users होते हैं जिनके वजह से अलग अलग चैनल में views होते हैं.

YouTube पर हर दिन 2 billion visitors आते हैं और हर मिनट में तीन सौ घंटे से अधिक वीडियो पोस्ट किए जाते हैं. वास्तव में, YouTube ऑनलाइन में सबसे अधिक देखी जाने वाली दूसरी जगह है.

वैसे तो हम अपने दिनचर्या का आधा समय YouTube पर ही बिताते हैं लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है की यूट्यूब का आविष्कार कब हुआ और यूट्यूब का आविष्कार किस देश ने किया है? अगर आपको इसका जवाब नहीं पता तो आज के इस लेख से आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी की यूट्यूब का आविष्कार किसने किया?

 

YouTube का आविष्कार कब और किसने किया? पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN

 

Youtube क्या है? (What is Youtube)

 

यूट्यूब एक ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग वेबसाइट है जिसमें आप मुफ़्त में बहुत से विडीओ देख सकते हैं . वहीं यदि आपके पास कोई स्किल है तब आप इसमें विडीओ अपलोड भी कर सकते हैं. इस प्लाट्फ़ोर्म को PayPal के तीन पूर्वतन कार्यचरियों ने शुरू किया था. उन्होंने इसकी शूरवात अमेरिका में किया।

इसका मुख्यालय San Bruno कैलिफोर्निया में स्टिथ है YouTube का आविष्कार. यह अपने यूजर को वीडियो अपलोड करने शेयर करने टिप्पणी कॉमेंट लाइक करने रिपोर्ट करने सब्सक्राइबर बढ़ाने की शुविधा देता है।

इसमें आप किसी भी क्षेत्र से जुड़े वीडियो जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन,टेक्नोलॉजी, corporation, बिजनेस, tv show clip, short and डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म, movie ट्रेलर, लाइव स्ट्रिमिंग, vloging, लाइफस्टाइल, वीडियो create और देख सकते हैं।

 

 

Youtube का अविष्कार किसने किया? (Who invented Youtube)

 

यूट्यूब का अविष्कार PayPal के तीन पूर्व कर्मचारियों ने किया था जिनका नाम Chad hurley, Steve chen, Jawed Karim ने किया था. उन्होंने इसे फरवरी 2005 में अमेरिका के San Bruno कैलिफोर्निया में किया था।

 

Youtube  के अविष्कार से जुड़ी एक रोचक तथ्य (An interesting fact related to the invention of Youtube)

 

यूट्यूब के शुरू होने की काफी रोचक कहानी है जो उनके फॉउंडेरो ने बताई आइए जानते हैं।

जावेद करीम के मुताबिक यूट्यूब बनाने का आईडिया दो वीडियो की खोज में परेशानी के चलते आया पहला वीडियो Janet Jackson का था, वो वीडियो 2004 का super bowl incident था जिसमें परफॉर्मेंस के दौरान Janet का स्तन पूरी तरह एक्सपोज हो गया था। वहीं दूसरा 2004 में ही हिंद महासागर में आई सुनामी का वीडियो न खोज पाने की वजह से एक वीडियो शेयरिंग वेबसाइट बनाने का आईडिया मिला।

वहीं दूसरे एक अध्ययन के मुताबिक मीडिया खबरों की माने तो यूट्यूब बनाने का विचार इसके founders हार्ले और चैन को 2005 के शुरुआती महीने में ही तब आया जब ये लोग एक डिनर पार्टी जोकि chain के san francisco वाले घर के यहाँ ही थी।

उस पार्टी में बहुत मन से वीडियो बने जिसको शेयर करने की प्रॉम्ब्लेम के चलते जोकि काफी निराशाजनक था बस यही से एक वेबसाइट बनाने का आईडिया आया की एक ऐसी वेबसाइट तो होनी ही चाहिए जिसमे लोग कम से कम अपनी वीडियो शेयर कर सके।

वही दूसरे फाउंडर चैन और हार्ले ने कहा कि यूट्यूब शुरु में एक ऑनलाइन डेटिंग वीडियो संस्करण वेबसाइट थी जो hot and not से प्रभावित हो कर बनाई गई थी जिसमे attractive lady से उनके आकर्षक वीडियो बनाकर वेबसाइट में अपलोड करने के बदले $100 डॉलर का reward दिया जाता था। YouTube का आविष्कार कुछ समय बाद ज्यादा डेटिंग वीडियो को खोज के की परेशानी के चलते निर्माताओं ने बदलाव किए और हर तरह के वीडियो अपलोड करने की रजामंदी दे दी।

 

Youtube पर अपने वीडियो को ट्रेंडिंग में कैसे लाएं? (How to get your video trending on Youtube)

 

अगर आपका एक YouTube चैनल है तो आपको पता होना चाहिए की trending videos होती क्या है? YouTube पर एक trending page होती है जिसपर हर दिन कुछ videos trend पर होते हैं.

Trending page पर video आने का मतलब है की उन विशेष videos को YouTube पर देखा जा रहा है. ट्रेंडिंग दर्शकों को यह देखने में मदद करता है कि YouTube और दुनिया में क्या हो रहा है.

कुछ trending videos उम्मीद के मुताबिक होते हैं, जैसे एक लोकप्रिय कलाकार का एक नया गीत या एक नया फिल्म ट्रेलर. लेकिन कुछ वायरल वीडियो होते हैं जिसे देख कर लोग आश्चर्यचकित होते हैं.

यहाँ पर सवाल ये है की अपने YouTube चैनल में videos को trending पर कैसे लायें? तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे-

1. अपने video के लिए एक अच्छा सा title रखना बहुत जरुरी है, क्योंकि title ही viewers को अपनी और आकर्षित करता है.

आपको title लिखते समय एक और चीज का ध्यान रखना है की आपको अपने title में keyword जरुर इस्तेमाल करना है, ताकि जब कोई users एक topic को search करे और आपके title में उसी topic का keyword match कर जायेगा तो आपका video search लिस्ट में दिखने लगेगा.

2. अपने video के content पर ज्यादा ध्यान दें और अगर आप दुसरे चैनल से कुछ हट कर करने की कोशिश करेंगे तो आपके subscriber भी बढेंगें क्योंकि लोगों को नई चीजें देखना पसंद होता है.

3. हर video के निचे एक description दिया गया होता है. अपने video के बारे में उस description box में जरुर लिखें और कुछ इस प्रकार लिखें की पढने वाले के अन्दर video देखने की उत्सुकता बढ़ जाये.

साथ ही इसमें भी keywords का उपयोग भी जरुर करें ताकि आपकी video trending पर आने में कामयाब हो सके.

4. Video के thumbnail पर ख़ास ध्यान दें. किसी भी video में आपको सबसे पहले एक image दिखाई देता है उसे ही thumbnail कहा जाता है. तो अपने thumbnail को आकर्षक बनाई जिससे लोग देखते ही उस video पर क्लिक कर देखने आये.

5. आखिर में सबसे ज्यादा जरुरी होता है अपने video को ज्यादा से ज्यादा social networking sites पर शेयर करना. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपकी video पहुँच सके.

Video को शेयर करते वक़्त hashtag-# का इस्तेमाल जरुर करें, जिससे आपका video trending page पर जल्दी से आ जाये.

YouTube प्लेटफार्म कई माइनों में ख़ास है. YouTube नई चीजों को खोजने, सीखने और मनोरंजन प्राप्त करने के लिए एक शानदार जगह है.

YouTube के जरिये लोगों तक जानकारी देना भी आसान है और काफी लोग इसके जरिये बहुत कुछ सिख भी पाते हैं.

आम इंसान से लेकर news station वाले, फ़िल्मी सितारें और राजनेता भी अपने संदेश या विचारों को जल्दी से साझा करने के लिए YouTube का उपयोग करते हैं.

 

Youtube के नाम में विवाद (Controversy in the name of Youtube)

 

कोई भी चीज बिन विवाद के शुरू हो जाये और सफल हो ये कैसे हो सकता है यूट्यूब भी अपनी सफलता विवादों के बीच ही शुरू की जब एक और सिमिलर डोमेन नाम की वेबसाइट utube.com का आगमन हुआ।

utube के owner universal tube rollforn equipment ने youtube पर मुकदमा दर्ज करवा दिया मुकदमा की वजह थी youtube के व्यूअर स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से utube.com पर जा रहे थी।

जिससे ओवरलोडिंग की प्रॉब्लम आ जाने की वजह से utube वेबसाइट मालिक ने यूट्यूब youtube पर मुकदमा दर्ज करवा दिया बाद में utube ने अपना डोमेन name बदलकर WWW.utubeonline.com रख लिया।

 

Youtube को किसने और कितनी क़ीमत में ख़रीदा था? (Who bought Youtube and at what cost)

 

यूट्यूब को गूगल ने नवंबर 2006 को ख़रीदा था. गूगल ने इसके लिए में इसके फ़ाउंडर को क़रीब $1.65billion की धनराशि प्रदान की थी. तब से यह गूगल की सहायक कंपनी के रूप में काम कर रहा है।

 

 

Youtube कैसे कमाता है? (How does Youtube earn)

 

सब फ्री में सेवा तो पैसा कैसे कमाते हैं यह सोचना भी सही है. असल में यूट्यूब और जो approve video creator है वो वीडियो में ads लगा कर पैसे कमाते हैं google adsence के जरिये।

 

Youtube की सबसे लम्बी विडीओ कितने वक्त की है? (How long is the longest video on Youtube)

 

यूट्यूब पर सबसे लंबी वीडियो का नाम है “the longest video on YouTube“. ये क़रीब 596 घंटे 31 मिनट 21 सेकंड की लंबी वीडियो है।

इसको पूरा देखने के लिए आपको 25 दिन लगेंगे।

 

Youtube पर सबसे पहला विडीओ किसका था? (Whose was the first video on Youtube)

 

पहला वीडियो वेबसाइट में यूट्यूब के co founder Jawed kareen डाला था 23 अप्रैल 2005 को वीडियो का नाम me at the zoo था जो आज भी देखा जा सकता है san diego zoo नाम के चिड़ियाघर में।

 

Youtube क्यूँ  इतना ज़्यादा लोकप्रिय है? (Why is Youtube so popular)

 

दोस्तो जब बात आती है मोबाइल पर वीडियो देखने की तो यूट्यूब ही मन मे आता है सबसे पहले आता है क्योंकि ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ हर तरह के वीडियो शिक्षा हो या एंटरटेनमेंट से जुड़ा हर तरह के वीडियो आसानी से मिल जाते हैं।

वो भी free में सबसे बड़ी चीज यदि आपके पास कोई भी हुनर है जो दूसरे कोई हेल्प कर सके. आप अपना स्किल वीडियो बना कर अपलोड कर सकते हैं. जैसे जैसे लोग व्यूअर बढ़ेंगे उसका पैसा आपको मिलेगा आप घर बैठे यह काम सकते हैं

यहा कोई भी वीडियो फ्री में बना कर शेयर कर सकता है और आपके वीडियो ऑडियास के लिए प्रॉब्लम solve वाले या एंटरटेनमेंट वाले हुए तो व्यूअर बढ़ेंगे और आप सफलता की बढ़ते रहोगे अच्छे वीडियो content रहे तो आप सफल YouTube बन कर सफल कैरियर को देख सकते हैं।

 

यूट्यूब का आविष्कार किसने किया (who invented youtube)

 

यूट्यूब का आविष्कार सॉफ्टवेयर इंजिनियर चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिलकर किया था। यह तीनों पेपैल के कर्मचारी रह चुके हैं।

इनके द्वारा बनाया गया यूट्यूब चैनल आज दुनिया भर में फेमस है लोग इसमें अनेक तरह के वीडियो देखने के साथ अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं। यूट्यूब गूगल का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जहां पर लाखो-करोड़ों लोग जानकारी हासिल करते है।

 

यूट्यूब का आविष्कार कब हुआ (when was youtube invented)

 

यूट्यूब का आविष्कार फरवरी 2005 में किया गया था उसके बाद इस एप्लीकेशन के सभी फीचर्स को देखने के बाद 2006 में यूट्यूब को गूगल ने खरीद लिया। आपको बता दें कि यूट्यूब जैसे सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के लिए गूगल ने 1.65 अरब डॉलर दिए थे। आविष्कार के बाद भी इस सॉफ्टवेयर में काम करते हुए कई सारे अपडेट लाए गए जो लोगों को बहुत ही ज्यादा मनोरंजक लगते हैं।

 

यूट्यूब का आविष्कार कौन से देश में हुआ था? (In which country was youtube invented)

 

यूट्यूब का आविष्कार अमेरिका के कैलिफोर्निया, सन ब्रूनो में हुआ था। आज दुनिया भर में यूट्यूब ऐप प्रसिद्ध है। दुनिया भर के 10 बिलियन से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं और इसका इस्तेमाल करते है। यूट्यूब ऐप साधारण लोगो के लिए बहुत ही अच्छा पैसे कमाने का जरिया भी बन चुका है और छोटे क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने टैलेंट को यूट्यूब की मदद से दुनिया के सामने लाने में सक्षम हो गए है।

 

भारत में यूट्यूब की शुरुआत कब हुई? (When did youtube start in india)

 

यूटीवी के चेयर मैन ,बेनेट कोलमैन एंड कंपनी और राजश्री ग्रुप के चेयरमैन ने मिल कर भारत में यूट्यूब को लॉन्च किया था। 7 मई 2008 में गूगल द्वारा यूट्यूब को भारत में लॉन्च किया गया था। यह वीडियो प्लेटफार्म भारत में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है। भारत के कई सारे YouTuber है जो इस ऐप की मदद से दुनिया भर में प्रसिद्ध हुए है और मेहनत करके करोड़ों कमा करे है।

 

YouTube का पहला Video कब Upload किया गया था 

 

YouTube को पहले एक Online Video Dating Website के रूप में शुरू किया गया था। लेकिन YouTube ज्यादा Videos न Upload होने के कारण YouTube ने बाद में इस पर हर तरह की Videos की स्वीकृति (Acceptance) दे दी।

Bennett Coleman and Company, UTV और Rajshree Group के Chairman और Zoom Channel के Production House ने मिलकर YouTube को India में launch किया था। YouTube पर पहला Video 30 अप्रैल 2005 को रात 8 बजकर 27 Minutes और 25 Second पर ‘Jawed’ “जावेद” नाम से Upload हुआ था। यह महज 19 Second का Video था और इसका Title – Me At The Zoo (मुझे चिड़ियाघर में) था।

 

सबसे पहला Youtuber कौन था 

 

World में पहला Youtuber और कोई नही खुद YouTube के Co-Founders में से एक “Jawed Karim” थे जिन्होंने सन 2005 में अपना पहला Video YouTube पर Upload किया था।

 

YouTube का CEO कौन है? 

 

आज YouTube के CEO भारतीय मूल के अमेरिकी “Neal Mohan” है और उन्हें यह Post 16 फरवरी 2023 को मिली थी।

 

YouTube का मुख्यालय कहाँ स्थित है? 

 

YouTube का मुख्यालय America के California (कैलिफोर्निया) State पर स्थित है।

 

YouTube की 1 दिन की Earning कितनी होती है?

 

YouTube की एक दिन की Earning $4.25 Million Dollar है। जिसकी Indian Currency में कीमत (349097125) है। यह साल 2019 के अनुसार अनुमानित आय है। YouTube को 2005 में Launch किया गया था।

 

YouTube पर कुल कितने Channel है?

 

YouTube पर 5 Million से भी ज्यादा Channel हैं।

 

 

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख YouTube का आविष्कार कब और किसने किया? पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

YouTube का आविष्कार कब और किसने किया? पूरी जानकारी

 

Leave a Comment