दोस्तों Facebook का आविष्कार कब और किसने किया था? जानकारी :-फेसबुक एक सोशल मीडिया app है. ये तो आप सब जानते हैं, इसके साथ में ये इंटरनेट के ऊपर चलने वाली मुफ्त सोशल मीडिया नेटवर्किंग सर्विस भी है. इसके माध्यम से हम एक दूसरे से बातचीत कर सकते हैं. फिर चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यूँ ना हों।
इसमें आप अपने रिलेटिव, दोस्त, परिचित, से संपर्क कर सकते हैं यह हमें मुफ्त में साइनअप की सुविधा देता है. साथ में हम नए दोस्त बना सके उनके साथ sms, वीडियो इमेज, कॉलिंग के द्वारा सम्पर्क में रह सकते हैं।
फ़ेस्बुक की लोकप्रियता इतनी है कि क़रीब 2 बिलियन लोग हर महीने इसमें एक्टिव रहते है. क्या आप जानते हो कि इतनी सुविधा फ्री में देने वाले व्यक्ति कौन हैं. यदि आपको जानना है की Facebook का आविष्कार किसने किया और कब की थी तब आज का ये आर्टिकल आपको पूरा पढ़ना होगा।
Facebook क्या है? (What is Facebook)
फेसबुक एक अमेरिकी ऑनलाइन सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग साइट है। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया के मालोनेओ पार्क में स्थित है। इसे इंटरनेट से कनेक्ट करके सभी डिवाइस, मोबाइल, टैबलेट, कंप्यूटर या डेस्कटॉप पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें आप फ्री में अपना प्रोफाइल (मतलब अपने बारे में जानकारी) बनाकर दूसरे लोगों से जुड़ सकते हैं। इसमें आप अपनी पोस्ट दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं।
फेसबुक के बिजनेस पेज और ग्रुप हैं, फेसबुक से जुड़कर हमें आपके सामान को ऑनलाइन बेचने और खरीदने की सुविधा मुफ्त में मिलती है। फेसबुक के जरिए आप अपने फेसबुक फ्रेंड्स की एक्टिविटी का नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं।
- Google का आविष्कार कब और किसने किया? पूरी जानकारी
- Computing Power क्या होता है? कंप्यूटिंग पावर कैसे बढ़ाये?
Facebook का आविष्कार किसने किया (who invented facebook)
Facebook दुनिया की सबसे बड़ी सोशल वेबसाइट है जंहा आप अपने नए फ्रेंड्स बना सकते है उन्हें मेसेज ,कॉल कर सकते है .अपनी फोटो विडियो भी शेयर कर सकते है .अपने बारे में कुछ भी शेयर कर सकते है .और आप पूरी दुनिया में किसी को भी दोस्त बना सकते है जो फेसबुक पर हो .लेकिन इसके साथ साथ फेसबुक बहुत ही काम की चीज है इसकी मदद से आप अपना बिज़नस बढ़ा सकते है .तो आज हम इसी के बारे में आपको बताएँगे की फेसबुक कब और किसने बनया .
Facebook Website को February 4, 2004 ने Mark Zuckerberg ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लांच किया था . उनके दोस्त उसके साथ पढ़ते थे और उसी के क्लासमेट भी थे .( Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz, और Chris Hughes ) जो की Harvard College के स्टूडेंट थे .
Zuckerberg ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में October 28, 2003 को एक कंप्यूटर program बनाया जिसका नाम था “Facemash” Zuckerberg ने अपनी computer science Skills की मदद से Harvard का security network को हैक कर लिया और जंहा से उसने स्टूडेंट की फोटो और ID को कॉपी कर लिया .और इस Information का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट को पोपुलर करने के लिए किया .उसकी नयी वेबसाइट पर एक “Hot or Not “गेम था जिसमे वेबसाइट के विजिटर किसी भी 2 स्टूडेंट की फोटो में से एक की फोटो को हॉट बताये और दुसरे को Not.
Facemash शुरू तो October 28, 2003 में हो गयी लेकिन कुछ समय बाद Harvard administration ने ये कह कर उसे बंद कर दिया की इसके Zuckerberg ने स्टूडेंट की फोटो और ID चुराई है उनके नियम का उलंधन किया है .
February 4, 2004 को Zuckerberg ने एक नयी वेबसाइट बनायीं जिसका नाम था Thefacebook .लेकिन इसके 6 दिन बाद उसके सामने एक और दिक्कत आ गयी जब Harvard collage के उसके seniors Cameron Winklevoss, Tyler Winklevoss और Divya Narendra ने Zuckerberg पर उसका IDEA चुराने का आरोप लगाया जो की social नेटवर्क वेबसाइट HarvardConnection बनाने का था . लेकिन कोर्ट Zuckerberg के खिलाफ हुआ और उन्हें 2008 में कोर्ट के बहार की इस मामले को निपटा लिया .और इसके बाद वेबसाइट को अच्छी बनाने और चलने के लिए उसने कुछ और स्टूडेंट की मदद ली .
2004 में Sean Parker इस कम्पनी के president बने और इसके बाद कंपनी का नाम Thefacebook से बदल कर सिर्फ facebook कर दिया . लेकिन facebook का डोमेन $200,000 में ख़रीदा .क्यूंकि ये डोमेन AboutFace Corporation के संबधित था .
May 2005 में Accel Partners ने फेसबुक कंपनी में अपने $12.7 million invest किये . इसके बाद September 2005 में फेसबुक को हाई स्कूल के स्टूडेंट के लिए लांच किया गया . जिसे मार्क Zuckerberg ने next logical step का नाम दिया लेकिन हाई स्कूल के स्टूडेंट के registration के लिए Invitation की जरूरत पड़ती थी . और 2009 में एक वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट बन गयी .
Facebook का इतिहास की जानकारी (Facebook history information)
♦ August 22, 2006 में फेसबुक ने नोट्स का आप्शन लगाया
♦ September 6, 2006 में News Feed का फीचर लगाया गया जिस से दुसरे यूजर की शेयर फोटो स्टेटस आपको होमेपेज पर दिख जाते है .
♦ April 6, 2008 में फेसबुक चैट का फीचर आया जिस से यूजर Instant Messaging कर सकते थे .
♦ July 20, 2008 में फेसबुक Beta version लांच हुआ जिसमे फेसबुक का डिजाईन बदला गया .Mini-feed लगायी गयी . फेसबुक ने इस डिजाईन को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को choice दे रखी थी अगर यूजर नया version इस्तेमाल करना चाहता है तो वो नया version का इस्तेमाल कर सकते है .. लेकिन September 2008 के बाद सभी यूजर को new version दिया गया .
♦ June 13, 2009 में फेसबुक ने Usernames का फीचर लगाया जिसकी मदद से आप अपनी ID को एक Simple Username से खोल सकते है जैसे हमारे पेज का यूजरनाम ये है “fb.com/khojavishkar”
♦ April 21, 2010 में फेसबुक Like का बटन लगाया गया .
♦ July 6, 2011 में Skye के साथ मिलकर फेसबुक ने लाइव कॉल का फीचर लगाया .
Facebook की विशेष जानकारी? (Facebook specifics)
वर्तमान में facebook app न केवल बातचीत के लिए प्रयोग में लाई जाती है बल्कि अब facebook द्वारा काम भी ढूंढा जा सकता है और अपने व्यापार की जानकारी भी facebook के माध्यम से सभी लोगों तक पहुंचाई जा सकती है। जी हां Facebook ke Features अब बढ़ गए हैं और यह इस प्रकार है-:
- यदि आप facebook का इस्तेमाल करते हैं तो आप facebook पर groups (Facebook Groups) को जानते ही होंगे। facebook पर ऐसे कई group उपलब्ध है जो रोजगार या jobs से संबंधित है, इस group में आप आसानी से join हो सकते हैं और group में कई सारे ऐसे post आई होती है जिनकी मदद से आप नौकरी को ढूंढने में सक्षम हो सकते हैं।
- Facebook के marketplace फीचर (Marketplace) द्वारा आप अपने products का photo और जानकारी marketplace options में डाल सकते हैं। इससे आपको अपने product के बारे में जानकारी देने में आसानी होगी और ग्राहक आपसे message के द्वारा बातचीत करके आपके product को आसानी से खरीद पाएगा।
- facebook पर आप अपना खुद का group भी बना सकते हैं और उस पर आप अपने बिजनेस या blog से संबंधित जानकारी डाल सकते हैं इस group को आप अपने अन्य दोस्तों रिश्तेदारों को share कर सकते हैं जिससे लोग उसे join करेंगे और आपके business और blog की following बढ़ेगी।
- कई वर्षों से Content Writing का नाम हमें सुनने को मिला है क्योंकि बहुत से लोग अब खुद की website और blog बनाने लगे हैं जिसके लिए उन्हें article की जरूरत होती है और article लिखने के लिए एक content writer की जरूरत भी होती है। facebook पर ऐसे कई content writing group बने हुए हैं जिसमें writer और blog का मालिक direct एक दूसरे से बात कर सकते हैं यदि उन्होंने एक ही group ज्वाइन किया हुआ है तो और इससे writer को भी काम मिलने में आसानी हो जाती है।
Facebook क्यूँ लोकप्रिय है? (Why is Facebook popular)
डिज़िटल दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी तरह ऑनलाइन में महजूद है. Facebook एक ऐसी जगह है जहाँ दुनियाभर में किसी से भी संपर्क आसानी से कर सकते हैं अपने विचार लेख, व इमेज के जरिये कॉलिंग वीडियो हो या audio सब सरल माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं।
यहाँ हर वक़्त मिलियन्स लोग एक्टिव रहते हैं यह दुनिया का एक मात्र जगह है जहाँ एक साथ मिलियन्स में लोग रहते हैं क्योंकि यह सदस्यता free में देता है किसी भी बिजनेस के लिए बड़ी मार्केटप्लेस जहाँ बिजनेस करने के लिए काफी संख्या में ऑडियास से जुड़ना बहुत आसान है घर बैठे बड़े स्तर पर बिजनेस बढ़ाने के लिए एक बहुत ही बड़ा डिजिटल मार्किट है।
- सेंगोल (Senghol) क्या है? Senghol की विशेष जानकारी
- Smartwatch क्या होता है? स्मार्ट वॉचेस कितने प्रकार के होते है?
Facebook का नाम कैसे मिला? (How did Facebook get its name)
2004 के मध्य में, उद्यमी सीन पार्कर, जुकरबर्ग के सह-सलाहकार और नैप्टर के सह-संस्थापक, फेसबुक के अध्यक्ष बने, जून 2004 में कंपनी पोलो ऑल्टो कैलिफ़ोर्निया में स्थानांतरित हो गई।
यहाँ कंपनी को सबसे पहले paypal कंपनी के coFounder peter theil द्वारा निवेश किया गया था और the facebook ने इसका डोमेन नेम 200000 डॉलर में खरीदा था Facebook का आविष्कार और facebook.com को खरीद कर facebook.com को हटा दिया था क्योंकि यह डोमेन नाम किसी अन्य कंपनी के बारे में फेस कॉर्पोरेशन से संबंधित था।
May 2014 में जिस देश के यूजर सबसे ज्यादा थे
> United States = 151.8 million
> India = 108.9 million
> Brazil = 70.5 million
> Indonesia = 60.3 million
> Mexico = 44.4 million
Facebook के बारे में रोचक जानकारी
- फेसबुक को आप अलग अलग 70 भाषाओ में इस्तेमाल कर सकते है
- फेसबुक के नीले रंग में रंगे होने के पीछे सीधा-सा कारण है। इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का कलर ब्लाइंड होना। उन्हें हरे और लाल रंग में अंतर पता नही लगता।
- फेसबुक पर अगर आप किसी से तंग आये है या आपको कोई परेशान करता है तो उसे आप ब्लाक कर सकते है लेकिन आप फेसबुक के मालिक को ब्लाक नहीं कर सकते .
- मार्क ने Facebook के ‘लाइक’ (Like) बटन का नाम पहले ‘ऑसम’ (Awesome) रखने का डिसीजन लिया गया था। लेकिन मार्क की किसी ने एक न सुनी।
- Facebook पर कई फीचर्स की तरह एक Poke भी है। लेकिन अगर आप किसी से इसका मतलब पूछेंगे तो शायद ही कोई इसका मतलब बता पाए। क्योंकि खुद फेसबुक ने भी इसका कोई मतलब या इसका काम तय नहीं किया है। लेकिन इसका ज्यादा प्रयोग करने पर आप ब्लाॅक हो सकते है।
- अगर Facebook का Server Down हो जाए तो इसे हर मिनट 25 हजार डॉलर का नुकसान होगा।
- Facebook हर महीने 3 करोड़ डॉलर सिर्फ hosting पर ही खर्च करता है
- 2009 में Whatsapp के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन को Facebook ने जॉब देने से मना कर दिया था।
- शायद आपको ना पता हो, लेकिन Facebook ग्लोब (नोटिफिकेशन टैब) यूजर्स की लोकेशन के हिसाब से बदल जाती है।फेसबुक प्रोफाइल पर मार्क जुकरबर्ग के पेज तक पहुंचने का एक खास शॉर्टकट भी है।
- इस वक़्त Facebook पर 30 मिलियन मरे हुए लोग है
FAQ:- Facebook का आविष्कार किसने किया सम्बंधित सवाल जवाब:-
फेसबुक का अविष्कारक कौन है?
फेसबुक का आविष्कार किस देश ने किया?
फेसबुक को किसने बनाया और कब?
फेसबुक का मालिक कौन है?
फेसबुक का CEO कौन है?
- Arts में स्कोप क्या हैं? Arts में कौन-कौन सी Jobs है?
- Gold Loan क्या होता है? जाने Gold Loan कैसे मिलेगा?
- B.Ed कोर्स कैसे करें? जाने B.Ed Course क्या होता है?
Conclusion
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Facebook का आविष्कार कब और किसने किया था? जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
Facebook का आविष्कार कब और किसने किया था? जानकारी