Youtube Trending Topics क्या है? इसे कैसे पता करें?

दोस्तों Youtube Trending Topics क्या है? इसे कैसे पता करें? :-अगर आप एक नए यूट्यूबर हैं और YouTube पर सफलता पाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ trending topics पर लिखना चाहिए । यूट्यूब पर जो भी ट्रेंड चल रहा है, अगर आप उस ट्रेंड को target करके वीडियो कंटेंट बनाते हैं तो आप जल्दी सफल होंगे । इस आर्टिकल में मैं आपको उन्हीं YouTube Trending Topics in Hindi की जानकारी दूंगा ।

YouTube Trending Topics in Hindi 2022 की सूची के बाद मैं आपको यह भी बताऊंगा की आप कैसे ट्रेंडिंग विषय खोज सकते हैं । इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और पसंद आए तो शेयर करें ।

 

Youtube Trending Topics क्या है? इसे कैसे पता करें?
TEJWIKI.IN

 

Youtube Trending Topics क्या है? (What is Youtube Trending Topics)

 

आप सभी लोगो को यह बता दे कि हमने बड़ी ही रिसर्च करने के बाद कुछ ऐसे Trending Topic को ढूंढा है जो वर्तमान में तेजी से यूट्यूब पर Trend कर रहे है और जिन पर अगर आप विडीयो बनाते है तो आपका भी विडियो यूट्यूब पर कम ही समय में चलने लगेगा और आपका भी यूट्यूब विडीयो वायरल हो जायेगा लेकिन उसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि “Youtube video ko viral kaise kare” Trending यूट्यूब Topic निम्नलिखित है.

 

 

#1 GTA gameplay

इन दिनो Gta गेम के ऊपर बनी विडीयोज काफ़ी Trending पर रहता है अगर आप भी Gta से संबंधित Tips, trick या Gameplay के विडीयोज बनाते है तो हो सकता है कि आपका भी विडीयो वायरल हो जाएं।

क्योकि यूट्यूब कि Audince को Gta से संबंधित विडीयो को देखने के लिए बेहद उत्सुक है, अगर आपके चैनल पर Subscribers नही है तो आप Gta Topic पर विडीयोज बनाकर अपने चैनल को Grow कर सकते है।

 

#2 New Challenges

यूट्यूब पर रिसर्च करने पर हमने पाया कि अन्य देश के लोग Challenge विडीयो जैसे “Living 24 hour in Water” इस तरह के चुनौतियों से संबंधित विडीयो भी आजकल यूट्यूब पर खुब Trend करती है क्योंकि इस तरह कि विडीयो में हर बार एक नया चुनौती (Challenge) होता है।

जिसकी वजह से चुनौती (Challenge) से संबंधित टॉपिक वाले विडीयोज आय दिन यूट्यूब पर Trend करते रहते है। आप भी Challenge वाली Trending Topic पर विडीयो बनाकर इस मौका का फायदा उठा सकते है।

 

#3 My first vlog

रिसर्च करने पर पाया कि इन दिनो यूट्यूब Vlogging इंडस्ट्री बहुत अच्छी Growth पा रही है एवं हर दिन Vlog विडीयोज Trending पर रहते है और एक Topic जो सबसे ज्यादा यूट्यूब पर Trend करता है वह “My first vlog”

इस Topic पर सिर्फ एक ही विडीयो बनाते ही विडीयो वायरल होने लगता है क्योंकि यह My first vlog वाला Topic काफ़ी Trend कर रहा है यूट्यूब में। इस My first vlog वाले Trending टॉपिक पर विडीयो बनाकर आप भी अपने विडीयो को वायरल कर सकते है।

#4 Mincraft Gameplay

जिस तरह Gta का Gameplay के विडीयोज को देखने के लिए यूट्यूब कि Audince काफ़ी उत्सुक रहती है उसी यूट्यूब कि Audince Mincraft से संबंधित Gameplay विडीयो को देखने के लिए उत्सुक रहती है।

Mincraft भी इन दिनो बहुत ही तेजी से यूट्यूब पर Trend कर रहा है, Mincraft गेम से संबंधित विडीयोज तेजी से यूट्यूब पर वायरल होने लगते है। Mincraft गेम पर विडीयो बनाकर आप भी फायदा उठा सकते है और अपने यूट्यूब विडीयो को वायरल कर सकते हैं।

 

#5 Instagram Tips

इंस्टाग्राम पर Reels फिचर के आ जाने से इंस्टाग्राम इन दिनो काफ़ी Trending पर है Reels फिचर कि वजह से Tik tok कि Audience इंस्टाग्राम पर आ गयी है जिस वजह से लोग यूट्यूब पर इंस्टाग्राम के Tips, Trick के विडीयोज देखना काफ़ी पसंद करते है।

जिसकी वजह से यूट्यूब पर इंस्टाग्राम के Tips, tricks विडीयो यूट्यूब पर Trend करते रहते है इसका फायदा आप भी उठा सकते है।

 

#6 Govt Yojana

हमारी सरकार हर हफ्ते नयी नयी योजनाओ कि घोषणा करती रहती है ताकि देश का भला हो सके। लेकिन इन योजनाओं के बारे में बहुत ही कम लोगो जानकारी होती है इसलिए हर कोई यूट्यूब पर नयी नयी योजनाओ से संबंधित सर्च करते रहते है।

ताकी उन्हे योजनाओं का फायदा मिल सके, जिस वजह से आजकल योजना के विडीयो काफ़ी Trend कर रहे है। अगर आप इन दिनो योजना से संबंधित विषय में विडीयो बनाते हैं तो आपका भी विडीयो यूट्यूब पर वायरल हो सकता है।

 

#7 Education for students

वर्तमान में इंटरनेट हर घर पहुंच चुका है, जिसके कारण हर कोई ऑनलाइन शिक्षा को जान रहा है और हर कोई ऑनलाइन शिक्षा का महत्व समझ रहा है। इस वजह से हर यूट्यूब विडीयो के माध्यम से पढ़ाई करना पसंद करते हैं जिसके कारण Educational विडीयो आजकर खुब Trend कर रहे है।

आप भी Educational विडीयो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल को कम समय में Grow कर सकते है।

 

#8 Short facts

आप ससभी लोगो को बता दे कि यूट्यूब Shorts के आ जाने से Fact के ऊपर विडीयो बनाने वाले लोगो को काफी फायदा होता है, क्योंकि Fact विडीयो का छोटा सा पार्ट लोगो के मन में उत्सुकता उत्पन्न करता है जिस वजह से लोग Short Fact विडीयो देखना बहुत पसंद करते है इस कारण से इन दिनो Short Fact Topic काफ़ी यूट्यूब पर Trend कर रहा है।

आप भीभी यूट्यूब Shorts में छोटे छोटे Fact विडीयो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल को Grow कर सकते हैं।

 

#9 Investment tips

देर सेसे ही भले लेकिन हर कोई आज के समय में इनवेस्टमेंट का महत्व समझ रहा है जिस वजह से हर कोई इनवेस्ट करना चाहते है लेकिन Investment कि जानकारी नही होने के कारण इनवेस्ट करना नही सिख पाता है इसलिए लोग Investment सिखने के लिए यूट्यूब का सहारा लेते है जिससे इन दिनो Investment से संबंधित विडीयो आजकल यूट्यूब पर काफ़ी Trending मे रहते है।

आप लोगो को यूट्यूब पर investment सिखा कर अपने चैनल को तेजी से Grow कर सकते है।

 

#10 Financial Knowledge

लोगो को बहुत कम Financial knowledge है और लोग इस चीज का धीरे धीरे महत्व सभझ रहे हैजिसके कारण वे Financial Knowledge लेने के लिए यूट्यूब पर आते है, और यहाँ पर उन्हे Financial Knowledge यूट्यूब विडीयो के माध्यम से मिल जाती है।

इसके कारण Financial Knowledge वाली विडीयो यूट्यूब पर Financial knowledge कि विडीयो आजकल यूट्यूब पर काफ़ी Trending पर है। आप भी Financial knowledge से संबंधित विषय में विडीयो बनाकर अपने विडीयो को यूट्यूब पर वायरल कर सकते है।

 

 

 

यूट्यूब ट्रेंडिंग टॉपिक कैसे पता करें ? (How to find youtube trending topic)

 

यूट्यूब पर कई सारे ऐसे तरिके मौजुद है जिनकी मदद से हम यह पता कर सकते है कि अभी वर्तमान में यूट्यूब पर क्या Trending में है और तुरंत उस Topic पर विडीयो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है और अपने यूट्यूब विडियो को वायरल कर सकते है। नीचे लिखे तरिको कि मदद आप यूट्यूब Trending Topic पता कर सकते है।

 

#1 Google Trend कि मदद से (With the help of Google Trends)

इसमें कोई शक नही है कि Google Trend देश में कौन सा Topic Trending में है यह पता करने का एक सबसे अच्छा टुल है, क्योंकि Google Trend में जाकर हम उन सभी Topics को देख सकते है जो रियल टाइम में Google पर Trending कर रहे है।

अगर आप एक यूट्यूबर है तो Google Trend में जाकर सभी Trending Topic जो गूगल Trend में दिखाई दे रहे है उन टॉपिक को यूट्यूब में जाकर सर्च करें, अगर उस Topic पर यूट्यूब में 24 घंटे के भीतर विडीयो बना मिले और उस विडीयो में अच्छा खासा views हो तो इसका मतलब वह Topic यूट्यूब पर भी Trend कर रहा है। कुछ इस प्रकार Google Trend कि मदद से YouTube के Trending Topic को ढुंढ सकते है।

 

#2 यूट्यूब के Explore टैब कि मदद से (With the help of YouTube’s Explore tab)

यूट्यूब पर जब हम यूट्यूब App ओपन करते है तो हमें Explore का फिचर मिलता है जिस पर क्लिक करते ही वह सारी विडीयोज आ जाती है जो रियल टाइम में यूट्यूब पर Trending में चल रही है।

उन सभी विडीयोज के Topic और Views के According यह पता लगा सकते है कौन सा Topic सबसे अधिक Trend कर रहा है यूट्यूब पर। Trending फिचर में जिस Topic के विडीयोज सबसे ऊपर Trend कर रहा हो और जिस Topic के विडीयोज पर ज्यादा Views हो यानी वही Topic यूट्यूब पर Trending में है।

 

 

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Youtube Trending Topics क्या है? इसे कैसे पता करें? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

Youtube Trending Topics क्या है? इसे कैसे पता करें?

 

Leave a Comment