32 bit और 64 bit क्या होता है? संपूर्ण जानकारी

दोस्तों 32 bit और 64 bit क्या होता है? संपूर्ण जानकारी :-आप तो जानते ही हैं कि कंप्‍यूटर के सारे काम तेजी से करने के लिये ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ-साथ आपके प्रोसेसर की भी अहम भूमिका होती है और यह इस बात पर निर्भर करती है कि अापका प्रोससर एक बार में कितना डाटा प्रोसेस करता है, यानि कितनी जल्‍दी सूचनाओं का अादान-प्रदान करता है।

अब बात करते हैं बिट की। बिट (bit) कंप्‍यूटर की मैमोरी की सबसे छोटी ईकाई होती है, जब चार बिट को मिला दिया जाता है तो उसे निब्‍बल (Nibble) कहते हैं यानी 1 निब्‍बल = 4 बिट बाइट (Byte) अौर 8‍ बिट के एक समूह को बाइट कहते हैं।

यानि 32 बिट के कंप्‍यूटर का प्रोसेसर एक बार में 32 बिट डाटा को प्रोसेस कर सकता है और 64 बिट का प्रोसेसर एक बार में 64 बिट डाटा का प्रोसेसर उससे दुगना डाटा एक बार में प्रोसेस करता है। अब एक अौर बात प्रोसेसर को यह डाटा प्रोसेस करने के लिये रैम की आवश्‍यकता होती है। 32 बिट के कंप्‍यूटर के कंप्‍यूटर में आप 4जीबी तक रैम इस्‍तेमाल कर सकते हैं जबकि 64 बिट के प्रोसेसर को डाटा प्रोसेस करने के लिये ज्‍यादा रैम की अावश्‍यकता होती है।

 

32 bit और 64 bit क्या होता है? संपूर्ण जानकारी
TEJWIKI.IN

 

32 bit क्या होता है? (What is 32 bit)

 

आपको बता दे कि 32 bit प्रोसेसर 4GB तक की रैम को ही अच्छे से काम में लेता है अगर आप आपने फोन या कंप्यूटर में 4GB से ज्यादा की रैम इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक 64 bit के प्रोसेसर का इस्तेमाल करना पड़ेगा ऐसा क्यों होता है क्योंकि 32 bit के प्रोसेसर में 32 बिट्स होती हैं यानी कि 32 ऐसी वेल्यु होती हैं जिनको आप अलग अलग जीरो या वन में बदल सकते हैं और जो 32 bit की जो वेल्यु होती हैं वह 4GB की मेमोरी का ही एड्रेस अपने पास स्टोर कर सकती हैं. इसके इस्तेमाल की बात करे तो साल 1990 तक 32 bit को प्रमुखता के साथ प्रयोग किया जाता था. विंडोज 95, 98 और एक्सपी ऐसे 32 bit ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, जो आम तौर पर 32 बिट प्रोसेसर्स वाले कंप्यूटर पर कार्य करते हैं.

 

 

64 bit क्या होता है? (What is 64 bit)

 

एक 64 bit के प्रोसेसर की बात करे तो यह 16 बिलियन गीगाबाइट का एड्रेस अपने पास स्टोर कर सकता है हालाकि आने वाले कई कई सालों तक हमें इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी लेकिन अगर आप 4GB से ज्यादा मेमोरी जैसे 32GB, 64GB या 128GB तक प्रयोग करना चाहते हैं तो यहां आप 64 bit के प्रोसेसर को काम में ले सकते हैं एंड्राइड में मार्शमेलो, लोलीपॉप, और नौगट में आपको 64 bit का सपोर्ट मिलता है और IPhone में ios 7 के बाद से 64 bit का सपोर्ट मिलता है.

मान लीजिये अगर किटकैट वर्जन के मोबाइल में 64 bit का प्रोसेसर लगा होगा तो वो किसी काम का नहीं है क्योंकि फोन में न तो मेमोरी 4GB से ज्यादा है और न ही उस फोन में जो कैलकुलेशन करने की छमता होती है जो उसमे होनी चाहिए. इसका मतलब या तो आपके मोबाइल में 4GB से ज्यादा मेमोरी हो तब आपको 64 bit का प्रोसेसर चाहिए या अगर आप एंड्राइड लोलीपॉप या मार्शमेलो से ऊपर का कोई फोन का यूज़ करते हैं तो आपको 64 bit का प्रोसेसर चाहिए.

वहीं कंप्यूटर या लैपटॉप की बात करे तो 64 bit प्रोसेसर पर काम करने वाले कंप्यूटर पर 64 या 32 bit वर्जन के किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल किया जा सकता है. हालांकि, 32 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम में अगर 64 bit प्रोसेसर को इनस्टॉल करते है तो वह ठीक तरह से कार्य नहीं कर पाएगा. 64 bit सिस्टम को बहुत पहले ही बना लिया गया था लेकिन इसका प्रयोग मुख्य रूप से साल 2000 से शुरू किया गया था.

 

32 bit और 64 bit में अंतर (Difference between 32 bit and 64 bit)

 

अब आपको समझ आ गया होगा कि 32 bit क्या है और 64 bit क्या है यहां हम आपको दोनों में अन्तर बताने जा रहे हैं तो दोनों में अन्तर की बात करे तो दोनों सबसे पहले और सबसे बड़ा अंतर रैम सपोर्ट करने को है अगर आपके मोबाइल या कंप्यूटर में 4GB से कम रैम है तो यहां इस रैम पर 32 bit सहीं काम करेगा वहीं अगर आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में 4GB से अधिक रैम यूज़ करते है तो यहाँ आपको 64 bit का सपोर्ट मिलेगा.

32 bit सिस्टम में मेमोरी के एड्रेस को स्टोर करने की छमता कम होती है वहीं 64 bit में मेमोरी के एड्रेस को स्टोर करने की छमता काफी ज्यादा होती है यहां दोनों में स्पीड का भी थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल जाता है क्योंकि जितने भी आज के लेटेस्ट प्रोसेसर i5, i7 हैं वो 64 bit को सपोर्ट करते हैं और इनमे काफी अच्छी स्पीड मिल जाती है.

तो अब आप जान गए होंगे कि 32 bit क्या है 64 bit क्या है 32 bit और 64 bit में अंतर क्या है फिलहाल की बात करे तो जितने भी नए लैपटॉप या कंप्यूटर आ रहे हैं वह सभी 64 bit सपोर्ट के साथ आ रहे हैं क्योंकि इनके साथ स्पीड काफी अच्छी मिल जाती है इसलिए ज्यादातर कंपनियां 64 bit को तबज्जो दे रहीं हैं वैसे देखा जाए तो 64 bit सिस्टम 32 bit सिस्टम का आधुनिक रूप है जिसे हर कोई यूज़ करना चाहता है. आपको बता दे कि आने वाले समय में 32 bit सिस्टम का प्रयोग बंद हो जायेगा इसलिए आपको भविष्य की सोचते हुए 64 bit सपोर्ट सिस्टम कंप्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल लेना चाहिए.

 

 

FAQ:-32 bit और 64 bit से जुड़े कुछ सवाल जवाब:-

 

कैसे जानें कि कंप्‍यूटर कितने बिट का है?

यदि आपको पता करना हो की आपके कंप्यूटर कितने Bit का है तो कैसे करोगे? कंप्यूटर कितने बिट का है ये पता करना बहुत आसान है बस आप This PC या My Computer के ऊपर माउस के राइट क्लिक करे, उसके बाद प्रॉपर्टीज पर क्लिक करे आपको आपके कंप्यूटर के बिट देखने को मिल जायेगा।

कंप्यूटर के लिए 32bit या 64bit कौनसा बेस्ट है?

यदि आप अपने कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल करना चाहते है और आपको समाज नहीं आ रहा की आप कौनसा Bit का विंडोज इनस्टॉल करोगे तो आपके लिए सही होगा? तो दोस्तों यदि आपके लैपटॉप में 4GB या उससे काम RAM है और आपका लैपटॉप पुराण है तो आप 32bit इनस्टॉल करे, लेकिन अगर आपके लैपटॉप में 8GB से ज्यादा RAM है और आपका नया लैपटॉप है तो उसमे 64bit ही इनस्टॉल करे।

32bit में 64 bit सॉफ्टवेयर सपोर्ट करता है?

जी नहीं ज्यादातर 64bit सपोर्टेड सॉफ्टवेयर 32bit में सपोर्ट नहीं करता, लेकिन 32bit सॉफ्टवेयर 64bit सिस्टम में चलता है।

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख 32 bit और 64 bit क्या होता है? संपूर्ण जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment