दोस्तों 9 करोड़ का भैंसा जानिए हर महीने की कमाई भैंसे तो आज तक आपने हजारों देखे होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भैंसे के बारे में बताने जा रहे हैं जो भैंसों की दुनिया का हल्क है जी हां इस भैंसे का नाम युवराज है आपको बता दे कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी भी इस 9 करोड़ का भैंसा को देखने का वक्त निकाल चुके हैं दरअसल जयपुर में होने वाले एग्रीटेक मीट में मुर्रा नस्ल के भैंसे पर सबकी नजर रहती हैं इससे पहले युवराज ने उत्तर भारत में कई एग्जीबिशन की शान बढ़ाई है.
युवराज के मालिक ने उसे 9 करोड़ रूपये में तक बेचने से मना कर दिया था. दुनियाभर में भैंस की मुर्रा नस्ल सबसे बढ़िया नस्ल मानी जाती है और ये आमतौर पर भारत के हरियाणा और पंजाब में पायी जाती है. हालाकि इस नस्ल की कुछ भैंस पश्चिमी उत्तरप्रदेश में भी मिलती हैं. युवराज तब खबरों में आया जब हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रहने वाले उसके मालिक कर्मवीर ने उसे 9 करोड़ रूपये में बेंचने का ऑफर ठुकरा दिया था.
- BlackBerry का सबसे सस्ता मोबाइल
- DeepFake Video क्या होती है? वीडियो में चेहरा बदलने वाला एप्स
- BharatGPT क्या है? जाने BharatGPT कैसे कार्य करता है?
- Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी सहित
- Bank Manager कैसे बने? बैंक के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
इसके पीछे वजह यह थी कि युवराज के स्पर्म बेंचकर और मवेशी शो में हिस्सा लेकर कर्मवीर हर महीने 7 लाख तक की कमाई कर लेते हैं मुर्रा नस्ल के सबसे बेहतरीन भैंसे में से एक युवराज ने अबतक 17 नेशनल अवार्ड्स जीतें हैं इतना ही नहीं युवराज के स्पर्म से अबतक 1.50 लाख बछड़े पैदा हो चुके हैं ख़बरों की माने तो युवराज की माँ भी एक दिन में 25 लीटर दूध दिया करती थी.
युवराज के मालिक कर्मवीर के मुताबिक 9 करोड़ का भैंसा युवराज एक दिन में 3.5 मिली लीटर से 5 मिली लीटर तक हाई क्वालिटी स्पर्म जनरेट करता है इसमें 0.25 मिली लीटर स्पर्म की कीमत 1500 रूपये तक होती है युवराज 14 फिट लम्बा और 6 फिट ऊँचा है ये एक दिन में 20 लीटर दूध पीता है पांच किलो फल खाता है और 15 किलो पशु आहार खाता है इतना ही नहीं युवराज हर दिन 5 किलोमीटर घूमता भी है आपको बता दे कि इस 9 करोड़ का भैंसा को खरीदने के लिए एक किसान ने 7 करोड़ का ऑफर दिया था और दक्षिण अफ्रीका के एक दूध व्यापारी ने भी 9 करोड़ रूपये में इस भैंसे को खरीदने की इक्छा जाहिर की थी लेकिन युवराज के मालिक ने सभी ऑफ़र को ठुकरा दिया है.
इन्हे भी जरूर पढ़े
- Mobile से डबल रोल वीडियो कैसे बनाते है, बेहतरीन तरीका
- विंडोज रजिस्ट्री क्या होता है? विंडोज रजिस्ट्री का उपयोग कैसे करें?
- Chat GPT क्या होता है? जाने ChatGPT का उपयोग कैसे करें?
- कैप्चा Solve करके पैसे कैसे कमाए, Top 7 तरीकें
- IMDB Rating क्या होता है? जाने IMDB पर रेटिंग कैसे करें?
Conclusion