BharatGPT क्या है? जाने BharatGPT कैसे कार्य करता है?

दोस्तों BharatGPT क्या है? जाने BharatGPT कैसे कार्य करता है? :-आप आज के इस ब्लॉग के टॉपिक से समझ ही चुके होंगे की आज हम बात करने वाले हैं BharatGPT के बारे में। जो की भारत की अपनी ChatGPT है। चलिए इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं। आप सभी ये जानते हैं की Artificial Intelligence ने पिछले कुछ वर्षों में काफ़ी ज़्यादा तरक़्क़ी करी है। Language models जैसे की GPT (Generative Pre-trained Transformer) ने अपनी अहमियत को अच्छे से ज़ाहिर करी है natural language processing के फ़ील्ड में। वहीं लेकिन ये सभी models को तैयार किया गया है English भाषा के लिए, जिससे दुनिया की एक बहुत ही बड़ी आबादी वंचित हो जाती है।

ऐसे में आज हम जिस language मॉडल के बारे में जानने वाले हैं उसे BharatGPT के नाम से जाना जाता है। तो फिर चलिए इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं।

 

BharatGPT क्या है? जाने BharatGPT कैसे कार्य करता है?
TEJWIKI.IN

 

BharatGPT क्या है? (What is BharatGPT)

BharatGPT एक machine learning model है जो की बड़ी ही आसानी से बहुत सारे भारतीय भाषाओं में text उत्पन्न करने में सक्षम है। जिसमें शामिल है हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली और मराठी। यह एक ऐसा chatbot है जो की users के साथ उनके पसंदीदा भाषा में बातचीत कर सकता है।

दिलचस्प बात यह है कि इस मॉडल को भारतीय भाषाओं और संस्कृतियों के टेक्स्ट के बड़े पैमाने पर dataset पर प्रशिक्षित किया गया है, जिससे यह भारतीय भाषाओं की बारीकियों को समझने में सक्षम हो गया है।

Language Model BharatGPT
Developed By GMS Productions
Supported Language हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली और मराठी
Official Website links Link 1 | Link 2

 

BharatGPT कैसे कार्य करता है?

 

BharatGPT को भी तैयार किया गया है उसे समान architecture में जिसमें की original GPT model को बनाया गया है। ये इस्तमाल करता है deep neural networks का वो भी यूज़र के इनपुट पर response प्रदान करने के लिए। मॉडल को भारतीय भाषा के टेक्स्ट के विशाल dataset पर पहले से प्रशिक्षित किया गया है, जो इसे बातचीत के संदर्भ को समझने और सार्थक प्रतिक्रियाएं उत्पन्न करने की अनुमति देता है।

इसके साथ, एक बार इस model को trained कर दिया जाए, फिर इसे आसानी से fine-tune किया जा सकता है कुछ specific tasks के लिए, जैसे की customer service या educational assistance, उस कार्य के लिए अपने प्रदर्शन को अनुकूलित करने के लिए।

 

 

BharatGPT को किसने Develop किया है?

 

BharatGPT के model को develop किया गया है Hugging Face नामक एक कम्पनी के द्वारा जो की specialize करती है ऐसे ही open-source machine learning software बनाने में।

यह BharatGPT, एक ऐसा Indic ChatGPT model है जिसे की ख़ासतोर से specifically design किया गया है भारतीय भाषाओं के लिए।

 

BharatGPT Overview in Hindi

 

BharatGPT एक बहुत ही बेहतरीन language model है जिसमें वो क़ाबिलियत है की वो बहुत ही आसानी से ये बदलाव ला सकता है की कैसे भारतीय किस चैट बोट के साथ बातचीत कर सके। चूँकि इसे ख़ास तोर से ट्रेन किया गया है इसलिए ये बहुत ही भारतीय भाषाओं में आसानी से समझ और बातचीत करने में सक्षम है।

यह हमारे बीच स्तिथ भाषा की खाई को आसानी से कम करने में मदद कर सकता है और लोगों को उनकी पसंदीदा भाषा में संवाद करने में सक्षम बनाता है। यह मॉडल विभिन्न क्षेत्रों में क्रांति ला सकता है और भारत में लाखों लोगों के जीवन में सुधार कर सकता है।

FAQ:- BharatGPT से सम्बंधित सवाल जवाब :-

 

CoRover के संस्थापक कौन हैं?

CoRover के संस्थापक Ankush Sabharwal है , इनकी कंपनी का headquarter भारत के Bangalore में है।

 

CoRover Ai क्या है?

यह एक Conversational AI company है जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से chatbot पर काम कर रही है , जिसने हाल में ही BharatGPT की जानकारी दी है।

 

Bharatgpt की वेबसाइट कोनसी है ?

BharatGPT की वेबसाइट Bharatgpt.live है , यहाँ से आप bharatGPT का उपयोग कर सकेंगे।

 

Bharat GPT क्या है और काम कैसे करता है?

यह एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से चलने वाला चैटबॉट है , जिसमे आप अपने सवाल कर सकते है , content writing करा सकते है , आसान भाषा में समजे तो यह एक सर्च इंजन जैसा ही है , लेकिन यह चैटबॉट की तरह आपके सवालों का जवाब देगा। इसका उपयोग 12 भारतीय भाषा में कर सकते है जिसे आप आसानी से इसका उपयोग कर सकेंगे।

 

BharatGPT कोनसी भाषा में है ?

हम इसके 12 भारतीय भाषा और कुल 120 भाषा का उपयोग कर सकते है , भारतीय भाषा में हिंदी , तमिल , मराठी और अन्य भारतीय भाषा शामिल है।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख BharatGPT क्या है? जाने BharatGPT कैसे कार्य करता है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment