AWS का नाम आप मे से काफी लोगों ने सुना होगा Amazon Web Services क्या है और काफी लोगो को इसके बारे में कुछ भी नही पता होगा। आज इस Post में मैं आपको AWS से जुड़ी सारी चीज़ें बहुत ही detail में बताने वाला हूं, अगर आप जानना चाहते है की AWS क्या है, इसका क्या कार्य है और अन्य detail को भी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
AWS को Amazon Company की Service माना जाता है। आपने AWS को Amazon के Company के Logo में जरूर देखा होगा। ये बहुत सारी Services प्रदान करते है जिसके लिए ये famous है। इस Post में हम Amazon Company में AWS के महत्व और आपके Services के बारे में भी बहुत ही विस्तार से जानने वाले है।AWS के बारे में जानने से पहले हम Amazon Company के बारे में जानते है, वैसे आप सभी इसके बारे में जानते ही होंगे इसलिए में ज्यादा detail में नही जाने वाला।

Amazon Web Services क्या है?
Amazon Web Service एक Cloud Computing Service है. Cloud Computing आज के समय में बहुत उपयोग की जा रही है. Amazon Web Services में आपको सिर्फ Cloud Computing ही नहीं बल्कि Cloud Computing से जुड़ी करीब 100 से भी ज्यादा Computing Service मिलती हैं. Amazon Web Services एक ऐसी Remote Computing Service है जो कि आपको Cloud Computing Service देती है वह भी Unlimited Bandwidth और Customer Support के साथ अब यह Cloud Computing Service आपको अपनी Website या Blog के लिए उपयोग करें या फिर किसी Apps के लिए.
2006 में अमेज़ॅन वेब सर्विसेज ने वेब सर्विसेज के रूप में बाजार में आईटी सर्विसेज की पेशकश शुरू की जिसे आजकल क्लाउड कंप्यूटिंग के रूप में जाना जाता है. इस क्लाउड के साथ हमें सर्वर और अन्य आईटी अवसंरचना के लिए योजना की आवश्यकता नहीं है जो अग्रिम में बहुत समय लेता है. इसके बजाय ये सर्विसेज सैकड़ों या हज़ारों सर्वरों को मिनटों में तुरंत स्पिन कर सकती हैं और तेज़ी से परिणाम दे सकती हैं. हम केवल उसी चीज का भुगतान करते हैं जिसका हम बिना किसी अप-फ्रंट खर्च और लंबी अवधि के कमिटमेंट के साथ उपयोग करते हैं जो एडब्ल्यूएस लागत को कुशल बनाता है.
AWS Full Form In Hindi
AWS Full Form “Amazon Web Service होता है और AWS Full Form In Hindi “अमेज़न वेब सेवा” है। AWS के अंतर्गत Amazon Company के द्वारा उन सभी Web Services को सुरक्षित रखा जाता है जो वो हमे प्रदान करती है। AWS का इस्तेमाल करके हम भी अपनी कोई website इंटरनेट की दुनिया में Launch कर सकते है। अगर आपको AWS के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
उदाहरण से समझें आखिर क्या है AWS (Amazon Web Services) !!
उदाहरण के लिए अमेजोन कंपनी ने एक बड़ा हार्डवेयर सर्वर यानि कि एक बड़ा मकान तैयार कर रखा है। अब आपको महज एक कमरे की जरूरत है तो आप एक कमरा अपनी जरूरत के अनुसार किराये पर ले सकते हैं। उसको मेंटेन करने आप्रेट करने और अन्य टेक्निकल चीजों की चिंता अमेजोन की खुद की रहेगी। आप बस अपने काम जितना दाम दोगे। इसी प्रकार अमेजोन आपको अपने बड़े हार्डवेयर सर्वर में अपना काम करने की सुविधा देता। इसका फायदा यह है कि आपको भी बड़े और पॉवरफुल सर्वर मिल जाता है और अमेजोन को भी फायदा होता है। नीचे हम क्लाउड कम्पयुटिंग का अर्थ समझेंगे और हम समझेंगे कि कौन कौन सी सुविधांए अमेजोन वेब सर्विस में मौजूद हैं जिनका आप प्रयोग कर सकते हैं।
क्लाउड कम्पयुटिंग क्या है ?
क्लाउड कम्पयुटिंग का अर्थ है डिजिटल कम्पयुटिंग, इसमें आप एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रयोग करते हैं लेकिन बिना किसी हार्डवेयर को खरीदे। जी हां, सरल भाषा में अगर आपको समझाएं तो, क्लाउड कम्पयुटिंग में आपको एक बड़े सर्वर जितनी सुविधांए मिलतीं हैं लेकिन बिना किसी हार्डवेयर की खरीद के। आप किसी दूसरे क्लाउड कम्पयुटिंग सर्विस प्रोवाइडर के हार्डवेयर के कुछ हिस्से का प्रयोग करते हो। अमेजोन वेब सर्विस भी उन्हीं में से एक है।
AWS me Step BY Step WordPress Kaise Install kare
Amazon वेब सर्विस के प्रकार (Types of Amazon Web Services)
अमेजोन वेब सर्विस में 100 से भी ज्यादा क्लाउड सर्विस उपलब्ध हैं लेकिन अगर हम उन 100 से ज्यादा सुविधाओं पर नजर डालेंगे तो कंफयूज हो जाएंगे। ऐसे में हम मुख्य तौर पर अमेजोन वेब सर्विस को दो भागों में बांट सकते हैं। पहले प्रकार में अमेजोन क्लाउड प्रोडक्टस आते हैं तो दूसरे प्रकार में अमेजोन क्लाउड सोल्यूशन्स। आगे इन दोनों प्रकार के सेवाओं में अलग—अलग तरह की सुविधांए दी जाती है। जो कुल मिलाकर 100 से भी ज्यादा सुविधांए हैं।
1. अमेजोन क्लाउड प्रोडक्टस
2. अमेजोन क्लाउड सर्विस
1. Amazon क्लाउड प्रोडक्टस !!
अमेजोन क्लाउड प्रोडक्टस में वर्चुअल सर्वर आता है जो आपको प्रयोग करने के लिए मिलता है। इन प्रोडक्टस को आप यूज करके अमेजन के क्लाउड सर्वर का प्रयोग कर सकते है। जैसे की आपको पता होगा कि क्लाउड कम्पयुटिंग में न सिर्फ एक या फिर दो सर्विस आतीं हैं बल्कि कई प्रकार की सुविधांए होती हैं जिनमें कम्पयुटिंग, स्टोरेज और अन्य शामिल हैं। ऐसे में आपको यह सब सुविधांए इसी कैटेगरी में मिलती हैं। अमेजोन क्लाउड प्रोडक्टस में मुख्य तौर पर निम्नलिखित सुविधांए मुहैया हैं।
Amazon Cloud प्रोडक्टस में मुख्य तौर पर यह सेवांए उपलब्ध हैं !!
# कम्पयूट
# स्टोरेज
# डाटाबेस
# माइग्रेशन
# नेटवर्किंग एंड कंटेट डिलीवरी
# डेवलपर टूल्स
# मैनेजमेंट टूल्स
# सिक्योरिटी
# एनालिटिक्स
# मशीन लर्निंग
# मोबाईल सर्विस
# गेम डेवलपमेंट
# बिजनेस प्रोडक्टिविटी
# एप्लीकेशन इंटीग्रेशन
2. Amazon क्लाउड सोल्यूशन !!
अमेजोन क्लाउड प्रोडक्टस की तरह ही अमेजोन क्लाउड सोल्यूशन अमेजोन वेब सर्विस का दूसरा पार्ट है। अमेजोन क्लाउड सोल्यूशन और अमेजोन क्लाउड प्रोडक्टस का काम अलग—अलग जरूर है लेकिन दोनों का उददेश्य एक ही है। दोनों का प्रयोग क्लाउड कम्पयुटिंग को आसान बनाने के लिए ही होता है। अमेजोन क्लाउड प्रोडक्टस में जहां वर्चुअल सर्वर आपके लिए उपलब्ध रहता है तो वहीं अमेजोन क्लाउड सोल्यूशन में वह सर्विसेज और एप्लीकेशन्स मौजूद रहतीं हैं जिनके प्रयोग से आप अमेजोन क्लाउड प्रोडक्टस का इस्तेमाल आसानी से पूरी क्षमता के साथ कर सकते हैं।
हालांकि आप अमेजोन क्लाउड प्रोडक्टस का प्रयोग बिना अमेजोन क्लाउड सोल्यूशन्स के भी कर सकते हैं लेकिन अगर आप अमेजोन क्लाउड प्रोडक्टस का इस्तेमाल पूरी क्षमता के साथ और आसानी से करना चाहते हैं तो अमेजोन क्लाउड सोल्यूशन बेस्ट चीज है। इसमें भी आगे कई प्रकार की सुवधिांए आपके लिए मौजूद हैं। जैसा कि हम आप को बता चुके हैं अमेजोन वेब सर्विस में 100 से ज्यादा क्लाउड कम्पयुटिंग सर्विसेज मौजूद हैं तो उसमें से आधी जहां अमेजोन क्लाउड प्रोडक्टस में हैं तो आधी सर्विसेज क्लाउड सोल्यूशन्स में उपलब्ध हैं।
AWS (Amazon Web Services) कैसे कार्य करता है?
AWS को विभिन्न सेवाओं में विभाजित किया गया है; प्रत्येक को उपयोगकर्ता की जरूरतों के आधार पर अलग-अलग तरीकों से कॉन्फ़िगर किया जा सकता है। उपयोगकर्ता AWS सेवा के लिए कॉन्फ़िगरेशन विकल्प और व्यक्तिगत सर्वर मानचित्र देखने में सक्षम होना चाहिए। Amazon Web Services
100 से अधिक सेवाओं में अमेज़ॅन वेब सर्विसेज पोर्टफोलियो शामिल हैं, जिनमें कंप्यूट, डेटाबेस, इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट, एप्लिकेशन डेवलपमेंट और सुरक्षा शामिल हैं। श्रेणी के अनुसार इन निम्न सेवाओं में शामिल हैं:
- गणना करना (Compute)
- भंडारण डेटाबेस (Storage databases)
- डेटा प्रबंधन (Data management)
- प्रवास (Migration)
- हाइब्रिड बादल (Hybrid cloud)
- नेटवर्किंग
- विकास के औजार (Development tools)
- प्रबंध (Management)
- निगरानी (Monitoring)
- सुरक्षा
- शासन (Governance)
- बड़ा डेटा प्रबंधन (Big data management)
- एनालिटिक्स
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
- मोबाइल विकास (Mobile development)
- संदेश और अधिसूचना (Messages and notification)
उपलब्धता (Availability)
AWS (Amazon Web Services) क्या है के सभी प्रकार के बारे मे विस्तार मे जानते है। Amazon Web Services दुनिया भर के क्षेत्रों में उपलब्धता क्षेत्रों (AZ) में फैले दर्जनों डेटा केंद्रों से सेवाएं प्रदान करती है। AZ एक ऐसा स्थान है जिसमें कई भौतिक डेटा केंद्र होते हैं। एक क्षेत्र कम-विलंबता नेटवर्क लिंक से जुड़े भौगोलिक निकटता में AZ का एक संग्रह है। Amazon Web Services
एक व्यवसाय कई कारणों से एक या एक से अधिक उपलब्धता क्षेत्रों का चयन करेगा, जैसे अनुपालन और अंतिम ग्राहकों से निकटता। उदाहरण के लिए, एक AWS ग्राहक वर्चुअल मशीन (वीएम) को स्पिन कर सकता है और एक अत्यधिक विश्वसनीय बुनियादी ढांचे को प्राप्त करने के लिए विभिन्न एजेड में डेटा को दोहरा सकता है जो व्यक्तिगत सर्वर या संपूर्ण डेटा सेंटर की विफलताओं के लिए प्रतिरोधी है।
अमेज़ॅन इलास्टिक कंप्यूट क्लाउड (EC2) एक ऐसी सेवा है जो वर्चुअल सर्वर प्रदान करती है – जिसे ईसी 2 इंस्टेंस कहा जाता है – गणना क्षमता के लिए। Amazon Web सर्विसेज EC2 सेवा विशिष्ट कार्यभार प्रकारों और अनुप्रयोगों, जैसे स्मृति-गहन और त्वरित-कंप्यूटिंग नौकरियों के अनुरूप विभिन्न क्षमताओं और आकारों के साथ दर्जनों उदाहरण प्रकार प्रदान करती है। AWS इंस्टेंस स्वास्थ्य और प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए गतिशील रूप से क्षमता को स्केल करने के लिए एक ऑटो स्केलिंग टूल भी प्रदान करता है। Amazon Web Services
Storage
Amazon Simple Storage Service (S3) डेटा बैकअप, संग्रह और विश्लेषण के लिए स्केलेबल ऑब्जेक्ट स्टोरेज प्रदान करता है। एक आईटी पेशेवर डेटा और फ़ाइलों को S3 ऑब्जेक्ट के रूप में संग्रहीत करता है – जो कि 5 गीगाबाइट (GB) तक हो सकता है – S3 बाल्टी के अंदर उन्हें व्यवस्थित रखने के लिए। एक व्यवसाय S3 के साथ अपने कम पहुंच भंडारण स्तर के माध्यम से या लंबी अवधि के कोल्ड स्टोरेज के लिए अमेज़ॅन ग्लेशियर का उपयोग करके पैसे बचा सकता है। Amazon Web Services
Amazon Elastic Block Store EC2 इंस्टेंस का उपयोग करते समय लगातार डेटा स्टोरेज के लिए ब्लॉक-स्तरीय स्टोरेज वॉल्यूम प्रदान करता है। Amazon Elastic File System प्रबंधित क्लाउड-आधारित फ़ाइल संग्रहण प्रदान करता है। Amazon Web Services
एक व्यवसाय स्टोरेज ट्रांसपोर्ट डिवाइस जैसे AWS स्नोबॉल और स्नोमोबाइल के माध्यम से क्लाउड में डेटा माइग्रेट कर सकता है, या क्लाउड डेटा तक पहुंचने के लिए ऑन-प्रिमाइसेस ऐप्स को सक्षम करने के लिए AWS स्टोरेज गेटवे का उपयोग कर सकता है।
डेटाबेस, data management
Amazon Relational Database Service – जिसमें Oracle, SQL Server, PostgreSQL, MySQL, MariaDB और Amazon Aurora नामक एक मालिकाना उच्च-प्रदर्शन डेटाबेस के विकल्प शामिल हैं – AWS उपयोगकर्ताओं के लिए एक रिलेशनल डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली प्रदान करता है। AWS Amazon DynamoDB के माध्यम से प्रबंधित NoSQL डेटाबेस भी प्रदान करता है। Amazon Web Services
AWS ग्राहक Amazon ElastiCache और DynamoDB Accelerator का उपयोग इन-मेमोरी और अनुप्रयोगों के लिए रीयल-टाइम डेटा कैश के रूप में कर सकता है। Amazon Redshift एक डेटा वेयरहाउस प्रदान करता है, जिससे डेटा विश्लेषकों के लिए व्यावसायिक इंटेलिजेंस (BI) कार्य करना आसान हो जाता है।
Migration, hybrid cloud
AWS में विभिन्न उपकरण और सेवाएं शामिल हैं जो उपयोगकर्ताओं को अपने सार्वजनिक क्लाउड पर एप्लिकेशन, डेटाबेस, सर्वर और डेटा माइग्रेट करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। Amazon Web Services
AWS माइग्रेशन हब परिसर से क्लाउड पर माइग्रेशन की निगरानी और प्रबंधन के लिए एक स्थान प्रदान करता है। Amazon Web Services क्या है एक बार क्लाउड में, EC2 सिस्टम मैनेजर एक IT टीम को ऑन-प्रिमाइसेस सर्वर और AWS इंस्टेंस को कॉन्फ़िगर करने में मदद करता है। Amazon Web Services
अमेज़ॅन की कई प्रौद्योगिकी विक्रेताओं के साथ साझेदारी भी है जो हाइब्रिड क्लाउड परिनियोजन को आसान बनाती है। AWS पर VMware क्लाउड, VMware से AWS क्लाउड में सॉफ़्टवेयर-परिभाषित डेटा सेंटर तकनीक लाता है। Amazon EC2 के लिए Red Hat Enterprise Linux एक अन्य साझेदारी का उत्पाद है, जो Red Hat के ऑपरेटिंग सिस्टम को AWS क्लाउड तक विस्तारित करता है।
Networking
एक अमेज़ॅन वर्चुअल प्राइवेट क्लाउड (अमेज़ॅन वीपीसी) AWS क्लाउड के एक पृथक खंड का उपयोग करने के लिए एक वर्चुअल नेटवर्क पर एक व्यवस्थापक नियंत्रण देता है। AWS स्वचालित रूप से अतिरिक्त सुरक्षा के लिए VPC के भीतर नए संसाधनों का प्रावधान करता है। Amazon Web Services
व्यवस्थापक इलास्टिक लोड बैलेंसिंग (ईएलबी) सेवा के साथ नेटवर्क ट्रैफ़िक को संतुलित कर सकते हैं, जिसमें एप्लिकेशन लोड बैलेंसर और नेटवर्क लोड बैलेंसर शामिल हैं। AWS अमेज़ॅन रूट 53 नामक एक डोमेन नाम प्रणाली भी प्रदान करता है जो उपयोगकर्ताओं को अनुप्रयोगों के लिए रूट करता है। एक आईटी पेशेवर AWS डायरेक्ट कनेक्ट के माध्यम से ऑन-प्रिमाइसेस डेटा सेंटर से AWS क्लाउड के लिए एक समर्पित कनेक्शन स्थापित कर सकता है। Amazon Web Services
Developer tools
एक डेवलपर एप्लिकेशन और सेवाओं को तैनात और प्रबंधित करने के लिए AWS कमांड-लाइन टूल और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) का लाभ उठा सकता है। यह भी शामिल है:
- AWS कमांड लाइन इंटरफ़ेस, जो कि Amazon का मालिकाना कोड इंटरफ़ेस है।
- एक डेवलपर विंडोज़ वातावरण से क्लाउड सेवाओं को प्रबंधित करने के लिए पावरहेल के लिए AWS टूल्स का उपयोग कर सकता है।
- लैम्ब्डा फ़ंक्शन का परीक्षण करने के लिए डेवलपर्स AWS वातावरण का अनुकरण करने के लिए AWS सर्वर रहित एप्लिकेशन मॉडल का उपयोग कर सकते हैं। Amazon Web Services
AWS SDK Java, PHP, Python, Node। Js, Ruby, C ++, एंड्रॉइड और आईओएस सहित विभिन्न प्लेटफार्मों और प्रोग्रामिंग भाषाओं के लिए उपलब्ध हैं।
अमेज़ॅन API गेटवे एक विकास टीम को कस्टम एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (एपीआई) बनाने, प्रबंधित करने और मॉनिटर करने में सक्षम बनाता है जो एप्लिकेशन को बैक-एंड सेवाओं से डेटा या कार्यक्षमता तक पहुंचने देता है। एपीआई गेटवे एक साथ हजारों समवर्ती एपीआई कॉल का प्रबंधन करता है। Amazon Web Services
प्रबंधन और निगरानी (Management and monitoring)
एक व्यवस्थापक AWS कॉन्फ़िग और AWS कॉन्फ़िग नियमों के माध्यम से क्लाउड संसाधन कॉन्फ़िगरेशन को प्रबंधित और ट्रैक कर सकता है। AWS विश्वसनीय सलाहकार के साथ वे उपकरण, एक आईटी टीम को अनुचित रूप से कॉन्फ़िगर और अनावश्यक रूप से महंगे क्लाउड संसाधन परिनियोजन से बचने में मदद कर सकते हैं।
AWS अपने पोर्टफोलियो में कई ऑटोमेशन टूल प्रदान करता है। एक व्यवस्थापक AWS CloudFormation टेम्प्लेट के माध्यम से बुनियादी ढांचे के प्रावधान को स्वचालित कर सकता है, और बुनियादी ढांचे और सिस्टम कॉन्फ़िगरेशन को स्वचालित करने के लिए AWS OpsWorks और Chef का भी उपयोग कर सकता है।
AWS ग्राहक Amazon CloudWatch और AWS पर्सनल हेल्थ डैशबोर्ड के साथ संसाधन और एप्लिकेशन स्वास्थ्य की निगरानी कर सकता है, साथ ही ऑडिटिंग के लिए उपयोगकर्ता गतिविधि और API कॉल को बनाए रखने के लिए AWS CloudTrail का उपयोग कर सकता है। Amazon Web Services
सुरक्षा और शासन (Security and governance)
AWS क्लाउड सुरक्षा के लिए सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करता है, जिसमें AWS पहचान और एक्सेस प्रबंधन शामिल है, जो व्यवस्थापक को संसाधनों तक उपयोगकर्ता पहुंच को परिभाषित और प्रबंधित करने की अनुमति देता है।
एक व्यवस्थापक अमेज़ॅन क्लाउड निर्देशिका के साथ एक उपयोगकर्ता निर्देशिका भी बना सकता है, या क्लाउड संसाधनों को मौजूदा Microsoft सक्रिय निर्देशिका से AWS निर्देशिका सेवा से जोड़ सकता है। इसके अतिरिक्त, AWS संगठन सेवा एक व्यवसाय को कई AWS खातों के लिए नीतियां स्थापित करने और प्रबंधित करने में सक्षम बनाती है।
अमेज़ॅन वेब सर्विसेज ने ऐसे टूल भी पेश किए हैं जो संभावित सुरक्षा जोखिमों का स्वचालित रूप से आकलन करते हैं। Amazon Web Services क्या है अमेज़ॅन इंस्पेक्टर सुरक्षा और अनुपालन को प्रभावित करने वाली कमजोरियों के लिए AWS वातावरण का विश्लेषण करता है। Amazon Macie संवेदनशील क्लाउड डेटा की सुरक्षा के लिए मशीन लर्निंग (ML) तकनीक का उपयोग करता है।
AWS में ऐसे टूल और सेवाएं भी शामिल हैं जो सॉफ़्टवेयर- और हार्डवेयर-आधारित एन्क्रिप्शन प्रदान करते हैं, DDoS हमलों से रक्षा करते हैं, सिक्योर सॉकेट लेयर (SSL) और ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी (TLS) प्रमाणपत्र प्रदान करते हैं और वेब अनुप्रयोगों के लिए संभावित हानिकारक ट्रैफ़िक को फ़िल्टर करते हैं। AWS प्रबंधन कंसोल AWS के लिए एक ब्राउज़र-आधारित ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (जीयूआई) है। प्रबंधन कंसोल का उपयोग क्लाउड कंप्यूटिंग, क्लाउड स्टोरेज और सुरक्षा क्रेडेंशियल में संसाधनों का प्रबंधन करने के लिए किया जा सकता है। AWS कंसोल सभी AWS संसाधनों के साथ इंटरफेस करता है।
Big data management and analytics
AWS में विभिन्न प्रकार के बड़े डेटा एनालिटिक्स और एप्लिकेशन सेवाएँ शामिल हैं। यह भी शामिल है:
- Amazon Elastic MapReduce, जो बड़ी मात्रा में डेटा को संसाधित करने के लिए एक Hadoop ढांचा प्रदान करता है।
- Amazon Kinesis, जो स्ट्रीमिंग डेटा को प्रोसेस और विश्लेषण करने के लिए कई टूल प्रदान करता है।
- AWS ग्लू, जो एक ऐसी सेवा है जो एक्सट्रेक्ट, ट्रांसफॉर्म और लोड जॉब्स को हैंडल करती है।
- Amazon Elasticsearch सर्विस ओपन सोर्स Elasticsearch टूल के साथ एप्लिकेशन मॉनिटरिंग, लॉग विश्लेषण और अन्य कार्यों को करने के लिए एक टीम को सक्षम बनाता है।
- S3 के लिए Amazon Athena, जो विश्लेषकों को डेटा क्वेरी करने की अनुमति देता है।
- अमेज़ॅन क्विकसाइट, जो विश्लेषकों को डेटा की कल्पना करने में मदद करता है।
Artificial intelligence
AWS एआई मॉडल विकास और वितरण प्लेटफार्मों की एक श्रृंखला प्रदान करता है, साथ ही साथ AI-आधारित अनुप्रयोगों को भी पैक किया जाता है। टूल के Amazon AI सूट में शामिल हैं:
- आवाज और पाठ चैटबॉट प्रौद्योगिकी के लिए अमेज़ॅन लेक्स;
- टेक्स्ट-टू-स्पीच अनुवाद के लिए अमेज़ॅन पोली; तथा
- छवि और चेहरे के विश्लेषण के लिए अमेज़न मान्यता।
AWS डेवलपर्स को मशीन लर्निंग तकनीक और जटिल एल्गोरिदम पर भरोसा करने वाले स्मार्ट ऐप बनाने की तकनीक भी प्रदान करता है।
AWS डीप लर्निंग अमेज़ॅन मशीन इमेज (एएमआई) के साथ, डेवलपर्स ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (जीपीयू) या कंप्यूट-ऑप्टिमाइज़्ड इंस्टेंस के समूहों के साथ कस्टम एआई मॉडल बना और प्रशिक्षित कर सकते हैं। AWS में MXNet और TensorFlow के लिए डीप लर्निंग डेवलपमेंट फ्रेमवर्क भी शामिल है।
उपभोक्ता पक्ष पर, AWS प्रौद्योगिकियां एलेक्सा वॉयस सर्विसेज को शक्ति प्रदान करती हैं, और एक डेवलपर एलेक्सा स्किल किट का उपयोग इको उपकरणों के लिए आवाज-आधारित ऐप बनाने के लिए कर सकता है।
मोबाइल विकास (Mobile development)
AWS मोबाइल हब, AWS मोबाइल SDK सहित मोबाइल ऐप डेवलपर्स के लिए टूल और सेवाओं का एक संग्रह प्रदान करता है, जो कोड नमूने और लाइब्रेरी प्रदान करता है।
एक मोबाइल ऐप डेवलपर मोबाइल ऐप तक उपयोगकर्ता पहुंच का प्रबंधन करने के लिए अमेज़ॅन कॉग्निटो का उपयोग कर सकता है, साथ ही अमेज़ॅन पिनपॉइंट एप्लिकेशन के अंतिम उपयोगकर्ताओं को पुश नोटिफिकेशन भेजने और फिर उन संचारों की प्रभावशीलता का विश्लेषण करने के लिए भी उपयोग कर सकता है।
संदेश और सूचनाएं (Messages and notifications)
AWS मैसेजिंग सेवाएं उपयोगकर्ताओं और अनुप्रयोगों के लिए मुख्य संचार प्रदान करती हैं। अमेज़ॅन सिंपल क्यू सर्विस (एसक्यूएस) एक प्रबंधित संदेश कतार है जो वितरित अनुप्रयोगों के घटकों के बीच संदेश भेजती है, संग्रहीत करती है और प्राप्त करती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसी एप्लिकेशन के हिस्से इरादे से काम करते हैं।
अमेज़ॅन सरल अधिसूचना सेवा (एसएनएस) एक व्यवसाय को अंतिम उपयोगकर्ताओं या सेवाओं जैसे अंतिम बिंदुओं पर प्रकाशित / सदस्यता संदेश भेजने में सक्षम बनाती है। एसएनएस में एक मोबाइल मैसेजिंग फीचर शामिल है जो मोबाइल डिवाइस पर पुश मैसेजिंग को सक्षम बनाता है।
अमेज़ॅन सरल ईमेल सेवा (एसईएस) आईटी पेशेवरों और विपणक को ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।
Amazon क्लाउड सोल्यूशन्स में मुख्य तौर पर यह सेवांए उपलब्ध हैं !!
# आर्काइविंग
# बैकअप एंड रिस्टोर
# ब्लाक चेन
# बिजनेस एप्लीकेशन्स
# कंटेट डिलीवरी
# डाटा लेक्स एंड एनालिटिक्स
# डाटाबेस माइग्रेशन
# ई—कॉमर्स
# हाई परफोर्मेंस कम्पयुटिंग
# मशीन लर्निंग
# सर्वरलेस कम्पयुटिंग
AWS के कुछ प्रमुख लाभ हैं ।
- Flexibility:AWS आपको ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, वेब एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म, डेटाबेस और अन्य सेवाओं का चयन करने में सक्षम बनाता है, जिनकी आपको आवश्यकता होती है। AWS के साथ, आपको एक virtual environment प्राप्त होता है जो आपको सॉफ्टवेयर और सेवाओं को लोड करने देता है जो आपके application की आवश्यकता होती है। यह नए solutions के निर्माण के विकल्पों को संरक्षित करते हुए मौजूदा अनुप्रयोगों के लिए migration process को आसान बनाता है।
- Easy-to-Use: AWS को एप्लिकेशन प्रदाताओं, ISV और विक्रेताओं को अपने अनुप्रयोगों को जल्दी और सुरक्षित रूप से होस्ट करने की अनुमति देने के लिए डिज़ाइन किया गया है – चाहे एक मौजूदा एप्लिकेशन या एक नया SaaS- आधारित एप्लिकेशन। AWS के एप्लिकेशन होस्टिंग प्लेटफ़ॉर्म तक पहुँचने के लिए आप AWS प्रबंधन कंसोल या अच्छी तरह से प्रलेखित वेब सेवाओं API का उपयोग कर सकते हैं।
- Secure:AWS utilities, परिचालन और सॉफ्टवेयर उपायों सहित हमारे बुनियादी ढांचे को सुरक्षित और सख्त करने के लिए end-to-end approach का उपयोग करता है। अधिक जानकारी के लिए, AWS सुरक्षा केंद्र देखें।
- Reliable:WS के साथ, आप एक scalable,secure global computing infrastructure का लाभ उठाते हैं, जो Amazon.com के multi-billion डॉलर के online व्यापार की आभासी रीढ़ है, जिसे कई सालों से अधिक समय से सम्मानित किया जा रहा है।
- Cost-Effective:आप केवल long time के अनुबंध या up -front कमिटमेंट के साथ, गणना शक्ति, storage और आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले अन्य संसाधनों के लिए भुगतान करते हैं। AWS के साथ अन्य होस्टिंग विकल्पों की लागतों की तुलना करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए, AWS Economics Center देखें।
AWS क्लाउड Automation services दुनिया भर में एक विशाल स्तर के रूप में उपयोग की जाती हैं। AWS क्लाउड के कुछ one of thr best users जैसे Netflix, Unilever, Adobe, GE Oil & Gas हैं। 2017 में अमेज़न aws के अनुसार 1000,000 (1 मिलियन) active user हैं। नेटफ्लिक्स 2009 में एडब्ल्यूएस में स्थानांतरित हो गया और एक समाचार एजेंसी के अनुसार Netflix ने सर्वरcustomer के लिए aws पर अपनी सीमा को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाया है।
# अमेजोन वेब सर्विस किसके लिए है !!
अगर आपके दिमाग में अभी भी यह सवाल उठ रहा है कि अमेजोन वेब सर्विस का प्रयोग आखिर किसको करना चाहिए तो फिक्र मत कीजिए क्योंकि हम आपको यहां बताने जा रहे हैं Amazon Web Services क्या है कि आखिर किन वर्गों और व्यक्तियों को अमेजोन वेब सर्विस का प्रयोग करना चाहिए। ऐसे में इसका जवाब यह होगा कि कोई भी इसका प्रयोग कर सकता है।
लेकिन अगर हम यह जानने की कोशिश करें कि आखिर यह सर्विस किसके लिए लाभदायी है तो इसका जवाब यह है कि इस सर्विस को छोटे से बड़ी हर कंपनी प्रयोग कर सकती है। Amazon Web Services क्या चाहे तो बिजनेस मैनेजमेंट करना हो या फिर चाहे डाटा स्टोर और एनालाइज करना हो। वहीं दूसरी तरफ अगर आप कोई कम्पयूटर प्रोग्रामर, कंटेट डेवलपर, गेम डेवलपर आदि हो तो भी आप इसका प्रयोग कर सकते हैं।
FAQ
AWS को किस लिए जाना जाता है?
AWS कई सारे अलग-अलग cloud computing products और services की मदद से बना होता है। इसे servers, storage, networking, remote computing, email, mobile development, and security जैसे features को प्रदान करने के लिए जाना जाता है।
तीन तरह के Computing Services कौन-कौन से है?
तीन तरह के Computing Services इस प्रकार है:-
- 1. Infrastructure as a Service (IaaS)
- 2. Platform as a Service (PaaS)
- 3. Software as a Service (SaaS)
AWS में Salary कितनी होती है?
अगर हम India की बात करें तो साल के 6 लाख रुपए तक की होती है। इसके अलावा अगर आप छोटे Post के लिए apply करते है तो ये लगभग साल की 3 लाख होती है।
क्या AWS सीखने के लिए हमें Coding की जरूरत पड़ती है?
शुरुआत में काफी सारे Basic चीज़े आप बिना Coding के भी कर सकते है लेकिन Advanced Level पर tasks perform करने के लिए आपको Programming Language सीखने ही होगी।
AWS में Highest Paying Job कौन सी है?
AWS में Highest Paying Job एक Senior Software Dev Manager की होती है उनकी कमाई $250K के करीब होती है।
AWS का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी कौन है?
Google Cloud Platform अभी काफी तेजी से बढ़ रहा है ये भी एक Cloud Computing Platform है। GCP को ही आज के वक्त में AWS का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जाता है।
क्या Apple Company AWS का इस्तेमाल करती है?
Apple के पास खुद का Cloud Division है इसके अलावा वो Amazon Web Services के Cloud Computing Solution के साथ ही Google Cloud का भी इस्तेमाल करते है। आपको बता दे इन सभी Cloud Based Services का इस्तेमाल Apple के 1.5 billion Active यूजर करते है।
- 3D Printing क्या है? 3D प्रिंटिंग का उपयोग क्या है? पूरी जानकारी
- Stem शिक्षा क्या है? Stem एजुकेशन का महत्त्व क्या है पूरी जानकारी
- Server क्या है? यह कार्य कैसे करता है? सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- अपने जीवन को कैसे बनाये बेहतर (2022) New Year Tech Resolution
- IAS कैसे बने? जानिए आईएएस की तैयारी से जुडी सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Amazon Web Services क्या है? -जानिए AWS से होने वाले प्रमुख लाभ जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
Amazon Web Services क्या है? -जानिए AWS से होने वाले प्रमुख लाभ