AMLESH NAGESH-अमलेश नागेश छत्तीसगढ़ का किशोर कुमार
यदि कोई छत्तीसगढ़ में रहकर अमलेश नागेश को नहीं जानता, तो वह छत्तीसगढ़ का व्यक्ति नहीं हो सकता. या तो वह अलग राज्य से आया होगा. या फिर अलग राज्य में रहता होगा. अमलेश नागेश जी आज कोई परिचय का मोहताज नहीं है. जंगल क्षेत्र में बसे एक छोटे से गांव मैं रहने वाला एक निम्न वर्ग का आदमी है. जिन्होंने अपनी काबिलियत जज्बा हिम्मत टैलेंट के चलते उन्होंने अपना नाम बनाया है. छत्तीसगढ़ के प्रत्येक व्यक्ति अमलेश नागेश जी का दीवाने हैं. लोग उनकी वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. और जब भी अमलेश नागेश जी अपना वीडियो डालते हैं तो कुछ मिनटों में ही हजार क्रॉस कर लेता है और इनकी प्रत्येक वीडियो मैं लाखों का व्यू आते हैं लाखों कमेंट आते हैं लाखों लाइक आते हैं, ऐसे बेहतरीन प्रतिभा के धनी अमलेश नागेश जी हैं.
आज हम अमलेश नागेश जी की पूरी बायोग्राफी जानेंगे, पूरी डिटेल जानेंगे, उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत कैसे की, उनको क्या क्या दिक्कत है आई, उन्होंने कितने फिल्म में काम किया है, अभी उनको कितने फिल्म की ऑफर है और अभी वह कितना कमा रहे हैं इन सब विषय में आपको इस लेख में जानकारी मिलने वाला है तो बने रहे हमारे साथ..
AMLESH NAGESH[अमलेश नागेश] पूरी जानकारी-
दोस्तों बात कर रहे हैं एक ऐसे व्यक्ति जो दिखने में भले ही सुंदर ना हो पर लाखों लोगों के हृदय में वास करता है. भले वह हीरो की तरह नहीं दिखता है लेकिन वह लाखों लोगों के लिए हीरो है. हम बात कर रहे हैं जंगली क्षेत्र में रहने वाले निम्न वर्ग के फैमिली में निवास करने वाला अमलेश नागेश जी का.
अमलेश नागेश दोस्तों जय जोहार छत्तीसगढ़ जब से सोशल मीडिया का जमाना आया है कब कौन व्यक्ति फेमस हो जाए . इसका कोई भरोसा नहीं रहता , तो दोस्तों सोशल मीडिया में ना जाने कितने लोगों को आज ऊपर उठा दिया है. उसका कोई गिनती नहीं है आज लाखों व्यक्ति अपने कला और टैलेंटेड दम पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके बहुत नाम और शोहरत भी कमा रहे हैं दोस्तों इसी कड़ी में हम बात करने वाले हैं. छत्तीसगढ़ की कॉमेडी अमलेश नागेश के बारे में. आज अमलेश नागेश को कौन नहीं जानता जो अपने एक्टिंग के दम पर सबको हंसाते गुदगुदा ते रहते हैं. हम आप लोगों को बताएंगे कि हमने इतना नित जीवन के संघर्षों से उन्होंने अपने एक्टिंग के जरिए टॉक में फेमस हुआ, और उससे पहले भाई का जीवन कैसा था और अभी वर्तमान में शादी हुआ है . कि नहीं तो दोस्तों बनी रही मेरे साथ….
अमलेश नागेश का पूरा नाम
अमलेश नागेश का पूरा नाम कोयतूर अमलेश नागेश है.
अमलेश नागेश का जन्मदिन
अमलेश नागेश का जन्म 19 मार्च 1993 मैं उनके खुद के गांव में हुआ था.
अमलेश नागेश कितना तक पढ़ाई
अमलेश नागेश का पढ़ाई-कॉलेज बी ए फाइनल ईयर तक हुआ है.
अमलेश नागेश कॉलेज की पढ़ाई
अमलेश नागेश ने अपने कॉलेज की पढ़ाई गरियाबंद से की है.
अमलेश नागेश रहते हैं
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला छूरा ब्लाक के ग्राम कामराज में रहते है.
अमलेश नागेश की पत्नी का क्या नाम
अमलेश नागेश की पत्नी का नाम सविता नागेश है .
अमलेश नागेश के कितने बच्चे
अमलेश नागेश के कितने दो बच्चे हैं.
अमलेश नागेश कौन से राज्य में रहता है
अमलेश नागेश कौन से राज्य छत्तीसगढ़ रहता है.
अमलेश नागेश अपकमिंग छत्तीसगढ़ी फिल्म
अमलेश नागेश की छत्तीसगढ़ी फिल्म गुइया बहुत जल्द हम सबको देखने को मिलने वाला है हमारे नजदीकी सिनेमाघरों में. जिसका राइटर स्वयं अमलेश नागेश है. और जिसे डायरेक्शन कर रहे हैं मोहित मानिकपुरी जी.
अमलेश नागेश का रुचि
अमलेश नागेश जी का जन्म से एक्टिंग और फोटोग्राफी में रुचि है. वहां एक स्टूडियो में भी काम करते थे.
अमलेश नागेश फेमस कैसे हुआ
एक दौर था जब म्यूजिकली टिक टॉक चला करते थे उसी टाइम अमलेश नागेश भी अपना शार्ट वीडियो बनाकर डाल देते थे .जो लोगों को काफी पसंद आ जाता था तो उनकी प्रॉपर्टी जो है उनकी सोच से मिलती थी .लोगों को कैसे हटाना है कैसे गुदगुदाना है यह उनकी एक बाय उंगली की कमाल था. जो वीडियो व्हाट टिक टॉक में डालता था वह लोगों को काफी पसंद आता था फिर टिक टॉक बंद हो गया उसके बाद अमलेश नागेश ने सोचा क्यों ना यह जो वीडियो है. शॉर्ट वीडियो है उसे एक वीडियो बनाकर यूट्यूब में डाला जाए तो अमलेश नागेश के काफी फॉलोअर हो चुका था इस कारण वह वीडियो यूट्यूब में डाला और यूट्यूब में डालने के बाद यू धरा धरा धरा धरा जिससे अमलेश नागेश समझ आ गया .कि मुझे अब यूट्यूब में ही काम करना है यूट्यूब से उनको पैसे भी आना लगा तो उन्होंने यह सोर्स अपना लिया कि मुझे अब काम करना है तो यूट्यूब में ही करना है यूट्यूब में लाखों फल और उनके हो गए फिर उसके बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर आने लगा पिक्चर के लिए वह तो इसी अवसर का इंतजार कर रहे थे .अवसर आने पर वह कभी पीछे नहीं हटे रोज जो जो ऑफर आदत है .उनको स्वीकार करके उसमें काम किए और लाखों लोगों को पसंद आया पहले वहां साइड एक्टर के रूप में दिखाई देते थे लेकिन आज दोस्तों बता दें कि आज और लीड रोल में नजर आ रहे हैं .और लाखों लोगों के दिलों में छा रहे ऐसी जबरदस्त एक्टर हमारे बीच अमलेश नागेश की बात ही अलग है.
अमलेश नागेश क्या बनना चाहता है उनकी गोल क्या है
की बचपन से एक ही इच्छा है कि वह लाखों लोगों के हृदय में निवास करें .और वह छत्तीसगढ़ की जो विलुप्त होते हुए संस्कृति है .उनको उजागर करें और छत्तीसगढ़ क्षेत्र में जितना हो सके वह आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं उनकी गोलियां है कि वह छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे एक्टर के रूप में सबके सामने दिखाई दे.
अमलेश नागेश का यूट्यूब चैनल
अमलेश नागेश का यूट्यूब चैनल का नाम है – CG KI VINES सीजी के है .
अमलेश नागेश के यूट्यूब में सब्सक्राइबर हैं
अमलेश नागेश की यूट्यूब में उनकी सब्सक्राइबर की संख्या की बात करें 15.3 लाख है.
अमलेश नागेश को यूट्यूब से मिला है
अमलेश नागेश रीको यूट्यूब के तरफ से यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन और गोल्डन प्ले बटन मिल चुका है.
अमलेश नागेश कौन कौन से फिल्म में है
अमलेश नागेश छत्तीसगढ़ी फिल्म-डार्लिंग प्यार झुकता नहीं, बेनाम बादशाह, मया के धोखा, ले सुरू होगे मया के कहानी.
अमलेश नागेश फिल्म लीड रोल
ले सुरू होगे मया के कहानी फिल्म में लीड रोल में नजर आये है.
छत्तीसगढ़ी कॉमेडी किंग
छत्तीसगढ़ के कॉमेडी किंग अमलेश नागेश जी है .जो लोगो को हसा हसा के लोट पोट करा देते है .
लोगो के सवाल और उनके जवाब –
सवाल – अमलेश नागेश का पूरा नाम क्या है?
जवाब – अमलेश नागेश का पूरा नाम कोयतूर अमलेश नागेश है.
सवाल – अमलेश नागेश का जन्मदिन कब है?
जवाब – अमलेश नागेश का जन्म 19 मार्च 1993 मैं उनके खुद के गांव में हुआ था.
सवाल – अमलेश नागेश कितना तक पढ़ाई किया है?
जवाब – अमलेश नागेश का पढ़ाई-कॉलेज बीए फाइनल ईयर तक हुआ है.
सवाल – अमलेश नागेश कॉलेज की पढ़ाई कहां से किया ?
जवाब – अमलेश नागेश ने अपने कॉलेज की पढ़ाई गरियाबंद से की है.
सवाल – अमलेश नागेश कहां रहते हैं?
जवाब – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला छूरा ब्लाक के ग्राम कामराज में रहते है.
सवाल – अमलेश नागेश की पत्नी का क्या नाम है?
जवाब – अमलेश नागेश की पत्नी का नाम सविता नागेश है .
सवाल – अमलेश नागेश के कितने बच्चे हैं?
जवाब – अमलेश नागेश का एक बच्चे है .
सवाल – अमलेश नागेश कौन से राज्य में रहता है?
जवाब – अमलेश नागेश छत्तीसगढ़राज्य के गरियाबंद जिला में रहता है .
सवाल – अमलेश नागेश का रुचि किसमें है?
जवाब- अमलेश नागेश की रूचि विडियो बनाने में है,
जवाब – अमलेश नागेश जी का जन्म से एक्टिंग और फोटोग्राफी में रुचि है. वहां एक स्टूडियो में भी काम करते थे.
सवाल – अमलेश नागेश का यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?
जवाब – अमलेश नागेश का यूट्यूब चैनल का नाम है – CG KI VINES सीजी के है.
सवाल – अमलेश नागेश के यूट्यूब में कितने लोग सब्सक्राइबर हैं?
जवाब – अमलेश नागेश की यूट्यूब में उनकी सब्सक्राइबरकी संख्या की बात करें 15.3 लाख है.
सवाल – अमलेश नागेश को यूट्यूब से क्या-क्या मिला है?
जवाब – अमलेश नागेश रीको यूट्यूब के तरफ से यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन और गोल्डन प्ले बटन मिल चुका है.
सवाल – अमलेश नागेश कौन कौन से फिल्म में काम कर चुका है?
जवाब – अमलेश नागेश छत्तीसगढ़ी फिल्म-डार्लिंग प्यार झुकता नहीं, बेनाम बादशाह, मया के धोखा, ले सुरू होगे मया के कहानी.
सवाल – अमलेश नागेश कितने फिल्म में लीड रोल में नजर आए हैं?
जवाब – ले सुरू होगे मया के कहानी छत्तीसगढ़ी फिल्म नजर आए हैं.
सवाल – छत्तीसगढ़ी कॉमेडी किंग कौन है?
जवाब -छत्तीसगढ़ का कॉमेडी का किंग अगर कोई है तो वह अमलेश नागेश.
लोग ढूंढ रहे हैं-
- छत्तीसगढ़ी कॉमेडी किंग का नाम कौन
- छत्तीसगढ़ी कॉमेडी किंग कौन है
- छत्तीसगढ़ी किशोर कुमार का नाम
- अमलेश नागेश कहां रहते हैं
- अमलेश नागेश से कितने लोग प्यार करते हैं
- अमलेश नागेश का यूट्यूब चैनल कौन सा है
- यूट्यूब चैनल में कितने लोग हैं
- अमलेश नागेश का छत्तीसगढ़ी फिल्म
- अमलेश नागेश का यूट्यूब से क्या-क्या मिला है
- अमलेश नागेश की पत्नी का नाम क्या है
- पत्नी के कितने बच्चे हैं अमलेश नागेश का
- अमलेश नागेश MP3 सॉन्ग
- अमलेश नागेश वीडियो
- अमलेश नागेश सॉन्ग डाउनलोड
- डाउनलोड वीडियो अमलेश नागेश
- अमलेश नागेश फुल एचडी डाउनलोड वीडियो
- अमलेश नागेश ऑल मूवी डाउनलोड
- ऑल मूवी डाउनलोड लिंक अमलेश नागेश
CategoriesCg Movie
इन्हे भी जरूर पढ़े