Android Oreo kya hai? इसकी विशेषताएं क्या क्या है? पूरी जानकारी

दोस्तों, Android O या Oreo या Android 8.0 इसे आप किसी भी नाम से पुकार सकते हैं. क्या आपको पता है की ये Android Oreo kya hai? अभी के समय में ये Google का सबसे बेहतरीन Mobile Operating System है, जिसे Google ने August 21, 2017 को release किया. बहुत ही जल्द ही आप अपने Android Phones में पा सकते हैं. कहा जा रहा है की इस साल का ये काफी अपेक्षित mobile operating system था. इस latest operating system अपने साथ कई नए features और updates लेकर आया है जो की लोगों को काफी पसंद आएगा ऐसा सुनने में मिल रहा है.

Google ने इस बार भी मीठी चीज़ों पर ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम रखने की परंपरा को बरकरार रखा है. इस नए mobile operating system को Oreo नाम दिया गया है. Google का कहना है कि Android O एक मिठाई की तरह है. ये दुनिया की फेवरेट कुकी है. Google का दावा है कि उसका ये नया Operating System अब तक का सबसे स्मार्ट, fast और powerful साबित होगा. इसमें दोगुना bootup, adaptive icons, better audio quality जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. तो मैंने सोचा क्यूँ न आप लोगों को Android Oreo क्या है के बारे में पूरी जानकारी दे दी जाये जिससे की आप लोगों को भी इस नए mobile operating system के बारे में पता हो. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आखिर ये Android Oreo Operating System क्या है और इसके नए features क्या हैं. 

Android Oreo kya hai? इसकी विशेषताएं क्या क्या है? पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN 

Android O किन SmartPhone में Support करेगा 

इस बात को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है की उनके SmartPhones में ये नया Operating System Android O support करेगा भी या नहीं. तो में आपके जानकरी के लिए बता दूँ की Android O अभी कुछ ही SmartPhone में सपोर्ट करेगा.

कंपनी का कहना है कि फिलहाल Android 8.0 Oreo गूगल के कुछ स्मार्टफोन में सपोर्ट करेगा. तो चलिए जानते हैं ये कौन-से स्मार्टफोन हैं जिनमें users को नये Mobile Operating System का update मिलेगा.

  • Google Pixel
  • Google Pixel XL
  • Nexus 5X
  • Nexus 6P
  • Nexus Lineup

 

Samsung के कुछ SmartPhone में कर सकता है Support

 

Samsung के फ्लैगशिप Galaxy S8 और Galaxy S8+ स्मार्टफोन में यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम update support करेगा लेकिन इसमें कुछ वक़्त लग सकता है. ये भी बताया जा रहा है कि Android 8.0 Oreo Samsung के कई स्मार्टफोन में सपोर्ट करेगा. इनमें गैलेक्सी नोट 8 फैबलेट भी शामिल है.

iPhone Vs Android Phone – कौन सा Smartphone सबसे बेहतर है
इसके अलावा Huawei, HTC, LG, Motorola, Sony जैसे मोबाइल कंपनी के नए High-end SmartPhone में गूगल का यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट कर सकता है.

एंड्रॉयड का इतिहास (History of Android in Hindi) 

गूगल से पहले एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Android Inc की थी जिसके फाउन्डर Andy Rubin, Rich Miner, Nick Sears और Chris White थे.इहोने इसपर सुरुवात मे काम कीया और क्यू की इनके पास कुछ खास फन्डिंग ना होने के कर इसे गूगल को 2005 मे बेचना पड़ा.

गूगल से पहले एंड्रॉयड (Android Inc) की थी जिसके फाउन्डर Andy Rubin, Rich Miner, Nick Sears और Chris White थे. Android Oreo kya haiइहोने इसपर सुरुवात मे काम कीया और क्यू की इनके पास कुछ खास फन्डिंग ना होने के कर इसे गूगल को 2005 मे बेचना पड़ा और गूगल ने Android को खरीदने के बाद इन्ही चारों को उसका मुख्य बनाया.

बाद मे March 2013 मे Andy Rubin को इसे छोड़ किसी और प्रोजेक्ट पर अपना समय देने का सोचा और आगे चलकर Android को Sundar Pichai के देख रेख मे रखा गया और सन 2007 एंड्रॉयड मे अपना पहला वर्ज़न लौंच कीया और एक एक कर इसमे कई सुधार कर नए नए वर्ज़न मार्केट मे लौंच कीया गया.

Google के पूर्व Operating System के नाम 

Google ने अपनी नामकरण की परंपरा की तरह ही इस बार भी Android OS का नाम किसी Sweet Treat के अनुशार ही alphabetically order में दिया है OREO. आपके जानकारी के लिए मैंने उन सभी operating systems की list बना दी है. सबसे पहला Android Alpha, Beta, Cupcake, Donut, Eclair, Froyo, Gingerbread, Honeycomb, Ice Cream Sandwich, Jelly Bean, KitKat, Lollipop, Marshmallow, and Nougat और हाल ही में ही release हुआ Oreo.

Android Oreo के नए विशेषताएं  (Android Oreo newFeatures )

अब मैं आप लोगों को Google Oreo के नए Features के बारे में जानकरी देने वाला हूँ जिन्हें शायद आप न जाते हों. तो चलिए जानते हैं ऐसे 10 best Features जो की Android O अभी अपने नए Operating System में दे रहा है.

1. Dot Notifications

Notification हमेशा से Android का एक बहुत ही strong और useful feature रहा है. नए Version में customizable notification channels की सुविधा users को दी गयी है जिसके मदद से वो similar apps में group alert की सुविधा पा सकते हैं. उदहारण के तोर में अगर आपके पास बहुत सारे apps हैं जो की travel से सम्बंधित हैं तब आप एक ही समय में वो सारे apps के notification के साथ interact और control कर सकते हैं उनके setting की मदद से. Android Oreo kya hai आप बड़े आसानी से वो सारे notification को अपने जरुरत के अनुशार Snooze कर सकते हैं इसके लिए आपको time frame की सुविधा दी गयी है. Snooze के background और messaging style को भी आप set कर सकते हो.

2. Background Limits

Android N की ही तरह इसमें आप background में चल रहे app activities को restrict कर सकते हैं. इसमें जो difference है वो ये की apps ही बिना किसी user input के ही battery life extension को prioritize करता है. Android O automatically ही limit set करता है background apps के लिए, की कोन सी services, broadcasts और location updates background में चलेंगी. इसका ये मतलब होता है की जो apps background में चलते हैं उनका battery life के ऊपर कम असर पड़ता है. ये developer की ही करामती है की ऐसे नए methods निकलें जो की ये ensure करें की किन apps को background में चलना चाहिए और किनको नहीं.

 

3. ‘Auto-fill Credentials’ Framework

शायद ही कोई होगा जिसे Autofill वाली feature पसंद नहीं होगा. हम में से प्राय सभी को बार बार एक ही information को type करना बिलकुल भी पसंद नहीं है. और Auto Fill की service से users को credit card और login information को बार बार भरना नहीं होगा, जिससे की उनका time भी बचेगा और repetition भी नहीं होगा.

4. Picture-in-Picture Mode

आपने तो picture-in-picture video को पहले ही iPad और दुसरे apps जैसे की Youtube में experince कर लिया होगा, लेकिन शायद आपने इस feature को कभी SmartPhone में नहीं देखा होगा.

Android O की मदद से video की size को shrink किया जा सकता है जो की currently play हो रहा है floating video में, इससे एक फ़ायदा ये है की users एक ही समय में अलग अलग Apps में parallel में काम कर सकते हैं. Android O developers को ये option provide करता है की वो aspect ratio और custom controls को set कर सकें ताकि PiP mode को दुसरे apps में enable कर सकें.

5. Better Keyboard Control

क्या आप Chromebook or tablet का इस्तमाल करते हैं, यदि हाँ तो आपको SmartPhone को इस्तमाल करने में थोडा odd लगता होगा और आप चाह रहे होंगे की इसके कुछ feature काश SmartPhone में भी हो तो अच्छा हो.

Android O ने ऐसे ही कुछ feature को अपनाया है जैसे की superior arrow और tab key navigation जब आप physical keyboard का इस्तमाल कर रहे हों. ये features की request तब से की गयी थी जब से Chromebooks ने Android App को support करना चालू कर दिया था, इससे ये जानने को मिला की Google Chromebooks में Android app की Compatibility को लेकर serious है.

6. Adaptive Icons

Andoid OEMs ज्यादातर अपने ही custom OS skins का इस्तमाल करते हैं, जिससे की in-built और popular icons की appearance और Shape दोनों बाकि के तरह दिखने लगते हैं, जिसे की हम Play Store से download करते हैं. कुछ तो multiple screen size को लेकर scale भी करते हैं.

लेकिन इन सबसे Android की look बड़े devices में ख़राब हो जाती है. नसीब से Android O इस बार में कुछ update किया है. इन्होने adaptive icons का इस्तमाल किया है जिससे की Android O की visual look काफी बेहतर बन गयी है और इसे किसी भी बड़े devices में इस्तमाल करने से भी इसकी look में कोई फरक नहीं आ रहा है जो की एक बड़ी सफलता है.

7. Connectivity Advancements

Wi-Fi Aware जैसे feature के होने से ये apps और nearby devices को allow करते हैं discover और communicate करने के लिए Wi- Fi के मदद से जिसमे किसी Internet access point की जरुरत नहीं है.

हमें improved Bluetooth support भी देखने को मिला जो की high-quality audio को support करती है Sony LDAC की मदद से. Android Oreo kya hai इसके साथ third-party calling apps को भी support करती है ताकि वो आपस में काम कर सके आपकी Network Operator’s के मदद से.

8. Multi-display Support

ये सुनने में शायद अजीब लगे लेकिन Android O multiple display support करता है, जिससे की User किसी ongoing activity को एक screen से दुसरे screen में ले जा सकता है. ये Feature ChromeBook में काफी काम में आ सकती है क्यूंकि Chrome OS धीरे धीरे ज्यादा Android friendly बन रहा है.

9. Better Management of Cached data

Android O ले हिसाब से सभी App में अभी से Storage space quota रहेगा cache data के लिए, जब भी System को disk space free करना है तब ये उन Apps से data delete कर देगा जो की allocated quota first से ज्यादा data consume कर रहे हैं.

इससे Users को काफी मदद मिलेगी जो की पहेल ये देख सकते थे की उनकी available storage size धीरे धीरे कम हो रही थी क्यूंकि unnecessary cached data उस storage को occupy कर ले रहा था पहले.

10. New Enterprise Features

Google के हिसाब से Android O profile owner और device owner management के बेहतर modes provide करता है जो की ज्यादा Powerful, ज्यादा secure हैं पहले के मुकाबले. ये Enterprise features ज्यादा highlight करते हैं की इसके ability managed profile को corporate-owned device में इस्तमाल करने में और enterprise management file-based encryption को लेकर.

इन सभी features में आपने ये जरुर देखा होगा की कैसे Android O बहुत हद तक Nougat’s के footsteps को follow कर रहा है, complete कर रहा है कुछ ऐसे काम जिसे की Nougat द्वारा प्रारंभ किया गया था और इसके साथ ये Android की Granular nature of control को strengthening कर रहा है.

इसके साथ Goolge इसके नए नए Operating Systems में कुछ ऐसे ऐसे features को add कर रहा है जिससे की Android की सही तरीके से development हो सके निर्धारित समय में.

 

Android 8.0 Oreo Design और UI में Oreo Changing-

 

अगर आप यह सोच रहे हैं कि अपने Smartphone Ko Oreo update करने के बाद आपको अलग App Icon या App Drow देखने को मिलेगा तो ऐसा नहीं है यह Old version Nougat 7.0 के समान ही दिखेगा।

Google pixel phone में आपको समान Drag Up Menu देखने को मिलेगा जो कि उसी Bite Background के साथ दिखाई देता है। Android Oreo kya hai आप App Menu के लिए पूरी Screen पर कहीं भी Click कर सकते हैं। लेकिन यह Feture कुछ ही 8.0 Phone के लिए लागू होगा। Sumsang, Sony, Huawei, HTC आदि को अभी भी वही Interface दिखाई देगा।

लेकिन अपने Smartphone को Oreo Update करने के बाद आप icons के Shape को Circle, Squire, Rounded Off Squire shap को बदल पाएंगे। इन्हे Adeptive Icons कहा जाता है। इस से आपके Smartphone का कुछ Look change हो सकता है। हालाकिं Pixel और pixel XL में पहले से ही Round licons दिखाई देते हैं। इसलिए उन Users को इस Feture से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Android Oreo kya hai? इसकी विशेषताएं क्या क्या है? पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Android Oreo kya hai? इसकी विशेषताएं क्या क्या है? पूरी जानकारी

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment