अपने आप को आकर्षक कैसे बनाएं? अच्छे कैसे दिखे?

दोस्तों अपने आप को आकर्षक कैसे बनाएं? अच्छे कैसे दिखे? :-यह तो आप जानते ही हैं कि आकर्षक लोगों के चाहने वाले भी बहुत होते हैं। हर कोई आकर्षक दिखने वाले लोगों के इर्द-गिर्द रहना चाहता है। उन्हीं की तरह बनना चाहता है। यह आवश्यक नहीं कि सभी लोग शक्ल सूरत से आकर्षक हों, बल्कि कई लोगों का बात करने का अंदाज, कपड़े पहनने का स्टाइल इतना आकर्षक होता है कि देखने वाले नजरें नहीं हटा पाते।

क्या आप भी आकर्षक बनना चाहते हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको एक दिन में आकर्षक बनने के टिप्स बताएंगे। आपको करना बस इतना है कि इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ते जाएं। आइए, शुरू करते हैं-

 

अपने आप को आकर्षक कैसे बनाएं? अच्छे कैसे दिखे?
TEJWIKI.IN

 

अपने आप को आकर्षक कैसे बनाएं? (How to make yourself attractive)

 

दोस्तो, आज हम बात करेंगे कि खुद को Attractive कैसे बनाएं. आज कल हर कोई सुंदर, smart और attractive दिखना चाहते है, हर कोई चाहता है कि उन्हें भी कोई पसंद करे, उन्हे प्यार करे, उनकी तारीफ करे और अन्य लोगो में आपकी crush भी आ सकती है और या फिर दोस्त भी।

आजकल के modern age में सफलता पाने के लिए competition बढ़ता ही जा रहा है। आज कल smart होना बहुत जरूरी है। सफल व्यक्ति वह है जो जीवन के सभी क्षेत्रों में सफल हो। Attractive बनने के लिए हमारे अंदर बहुत सी बातों का होना जरूरी होता है, जिससे मिलकर और जानकर हर कोई आपकी पर्सनालिटी को अपनाने की सोचता है. दोस्तो, वैसे तो बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो आपको सही इंसान बनाने में मदद करती है और ऐसी ही बातें हम अपने लेखों में बताते रहते हैं.

तो आज के इस लेख में भी हम कुछ ऐसी बातों से रूबरू होंगे जिन्हें अगर आप अपनाएंगे तो लोग तो आपसे impress होंगे ही उसके साथ साथ आपको खुद पर भी गर्व महसूस होगा. क्या कभी आपने नोटिस करा है कि आपको पसंद आने वाले सभी लोग या किसी को आप नोटिस करते हो तो उनके अंदर कुछ बातें common होती हैं.

दुनिया में हर इंसान की यही चाहत होती है कि लोग उसे प्यार करें, उसे पसंद करें , उससे बात करना चाहें, उससे दोस्ती करना चाहें, उसका साथ सबको अच्छा लगे. कोई भी इंसान ये नहीं चाहता कि लोग उससे नफरत करें, उसकी बुराई करें या उससे दूर भागें, उससे ना पसंद करें.

लेकिन ऐसा क्यों होता है कि सिर्फ कुछ लोगों को ही सरे लोग पसंद करते हैं और कुछ लोगों से तो सबको दिक्कत होती है, वो कोन सी आदतें हैं जिसकी वजह से कोई इंसान सबका प्यारा बन जाता है और वो कोन सी कमियां है जिसकी वजह से कोई इंसान किसी को भी पसंद नहीं आता.

 

 

हंसमुख कैसे बने? (How to be cheerful)

 

पहली ये कि वो किसी से ज्यादा बात नहीं करते और दूसरा उनके फेस पर positive attitude बना रहता है और तीसरा कि वो बहुत शांत होते हैं.

इसी प्रकार अगर कोई इन्सान इसके उलट हो, जैसे हमेशा उसके फेस पर उदासी छाई रहती है, वो सभी के साथ ही खुलना (फ्रैंक) होना चाहता है या फिर वो गुस्से में या चिढ़ा हुआ रहता है, तो ऐसा इन्सान कभी भी किसी को attract नहीं करेगा.

क्योंकि हम में से किसी को भी ऐसी चीज़ नहीं चाहिए जो अपना नकारात्मक असर हम पर छोड़े.

 

खुद को Attractive कैसे बनाएं? (How to make yourself attractive)

 

तो चलिए आज सर से पांव तक मैं आपको हर संभव उपाय बता रहा हूं जिससे आप खुद को बदल कर attractive personality के मालिक बन सकते हैं.

 

अहंकार को छोड़ कर कुछ नया सीखते रहो (leave the ego and keep learning something new)

 

कुछ लोगों की आदत होती है कि वो अपने जूनियर से या कम experience वाले बंदे से कुछ भी सीखने से कतराते हैं भले ही वो शख्स उनसे बेहतर कुछ जानता हो. दोस्तो, सीखा तो किसी से भी जा सकता है लेकिन सिर्फ तब जब आपक असल में खुद कुछ सीखना चाहते हो.

अगर आप खुद को ही ये यकीन दिलाते रहोगे कि सिर्फ आपको ही सब कुछ पता है, आप को ही सब आता है या सिर्फ वही लोग महान हैं जिन्हें आप फॉलो करते हो, तो आप जिंदगी में बहुत कम सीख पाते हो.

लेकिन वहीँ अगर आप ऐसा सोचेंगे कि मुझे जिसकी भी बातें सही लगेंगी और जिससे भी लगे कि मुझे इससे यह चीज़ सीखनी चाहिए तो आप खुद के साथ साथ बाकि लोगों को भी बहुत कुछ सिखा दोगे.

तो बहुत महान होने के बाद भी, सफल होने के बाद भी खुद को down to earth रखना आपकी आदतों से लोगों को आपकी तरफ attract करवाता है.

 

अफवाहों से परेशान ना होएं (don’t worry about rumors)

 

दोस्तो, ये जिंदगी हमें रोज़ आज़माती है, ये हमें टेस्ट करती है कि हमारा खुद को शांत रखने की कितनी क़ाबलियत है. असल में हम सब को अपना सवभाव के बारे में मालूम होता है, हम कोनसा कदम क्यों उठाते हैं इसकी भी कोई ना कोई वजह होती ही है. मगर लोग बिना उस वजह को जाने अगर आपको judge कर रहे हैं तो करने दो.

क्योंकि आपको इन लोगों को सफाईयां नहीं देनी और ना ही यह वो लोग हैं जिनके साथ आपको हमेशा रहना है. क्योंकि जो लोग आपको समझते हैं उनको ज्यादा सफाईयां देने की जरूरत नहीं होती, आप हमेशा उनके साथ अपने हिसाब से रहते हैं.

ये दुनिया तो सफाईयां सुनने के बाद भी अपने हिसाब से फैसले करती है, यह महत्वपूरण नहीं है बल्कि महत्वपूरण यह है कि आपको खुद को पता होना चाहिए कि आप कितने सही हो और कितने नहीं.

 

नए लोगों से मिलिए (meet new people)

 

दूसरी बात, कई लोग किसी इंसान के अपनी जिंदगी से जाने के बाद यह सोचने लगते हैं कि अब वो किसी और से बात नहीं करेंगे और अकेले रहना शुरू करदेते हैं. लेकिन यह बहुत गलत चीज़ है.

आर अगर आप अपने पिछले किसी incidence से बाहर आना चाहते हैं तो आपको नए लोगों से बात करने में कतराना नहीं चाहिए. क्योंकि आपका अकेले रहना आपके दिमाग को होल्ड कर देता है और आप खुद को इतना बांध देते हो कि जिंदगी में कभी भी लोगों में विचरने से आपको घबराहट होने लगती है.

इसलिए खुद को किसी चीज़ में बंधो मत, खुद को आज़ाद रखो ताकि यह चीज़ आपकी सोच पर आपकी पर्सनालिटी पर कुछ नकारात्मक असर न डाले.

 

खुद को रखें फिट (keep yourself fit)

 

दोस्तो, यदि आप अपनी personality को improve करना चाहते है तथा खुद को attractive बनाना चाहते है तो आपको अपनी बॉडी को फिट करना बहुत आवश्यक है।

शरीर से फिट होने के लिए आप gym भी ज्वाइन कर सकते है। यदि आप gym नही जाते है तो आप अपने घर पर ही सुबह या शाम को खुद से ही exercise कर सकते है। स्मार्ट दिखने को लिए फिट बॉडी का होना भी बहुत जरूरी है।

 

लोगो को आकर्षित कैसे करें (how to draw logo)

 

दूसरों की कमियां ना निकालें (don’t find fault with others)

 

जो लोग दूसरों की कमियां निकालते रहते हैं, वो किसी को भी अच्छे नहीं लगते. आप खुद सोच कर देखो, क्या आपको वो इंसान अच्छा लगेगा जो आपके बारे में गलत बोले, आपकी बुराई करे, आपकी कमियां निकाले, आपको वो इंसान बिलकुल नही अच्छा नहीं लगेगा.

तो अगर ये आदत आप में है तो आप किसी को भी अच्छे नहीं लगेंगे. कुछ लोग कहते हैं कि हम तो उसकी भलाई के लिए कह रहे हैं, अगर आपको किसी की भलाई के लिए कुछ कहना भी है तो पहले आप यह समझिए कि क्या वो उससे सुनने और समझने के लिए तैयार है या वो उन बातों को समझ पाएगा, वो कहते हैं ना..मूर्ख इंसान भलाई की बात मानता ही नहीं है बल्कि वो आपसे ही लड़ता है.

सिर्फ समजदार इंसान ही आपकी बातों को सुनेगा और समझेगा, इसलिए हर किसी को सुधारने की कोशिश मत कीजिए. लोगों की कमियां मत निकालिए, उनकी बुराईयां मत करिए, इससे सब लोग आप से दूर हो जाएंगे और आप किसी को भी अच्छे नही लगोगे !!

 

First impression बहुत अच्छा हो (First impression is very good)

 

आपने तो सुना ही होगा ‘First impression is the last impression’। जी हां, यह बिल्कुल सही है, अगर आप पहली बार किसी से मिल रहे है तो वह व्यक्ति आपका बोलने का तरीका और dressing style देखेगा.

इसलिए अपना first impression हमेशा अच्छा बनाए। अपने बोलने के अंदाज़ को बदले, गालियां न दे तथा सबके साथ अच्छे से और आत्मविश्वास से बात करें.

 

दूसरों के कम की सराहना करें (appreciate others less)

 

 

जब तक आप लोगों को और उनके काम को वैल्यू नहीं देते, तब तक आप उनके दिल में ख़ास जगह ले ही नहीं पाएंगे. भले आपको लगता है की किसी ने आपके लिए थोडा सा ही तो किया है.

वो चीज़ आपके लिए थोड़ी सी हो सकती है, लेकिन अगर आपके लिए कोई कुछ कर रहा है तो वो उस के लिए बहुत बड़ी चीज़ है और अगर उसके काम को उसके प्रयास की सराहना नहीं करेंगे वैल्यू नहीं करेंगे, तो वो इंसान कहेगा कि इसके लिए मुझे कुछ करना ही नहीं है, इस के लिए चाहे कुछ भी करलो ये कभी वैल्यू करेगा ही नहीं, इसको किसी की कद्र ही नहीं है जिससे सब लोग आपसे दूर रहना ही पसंद करेंगे.

इसलिए अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको चाहें, आपको प्यार करें तो लोगों को उनके काम का क्रेडिट देना सीखिए कि हाँ! इसने बहुत अच्छा काम किया है, उन्हें वैल्यू दीजिये कि वो कितने खास हैं.

इस तरह जब आप उनको वैल्यू देते हो तो उनके दिल में आपके लिए एक ख़ास जगह बन जाती है.

 

Dressing sense को improve करें (Improve dressing sense)

 

खुद को attractive बनाने के लिए अपना dressing style अच्छा बनाए। जिसे सामने वाला व्यक्ति देखते ही आकर्षित हो जाए। स्मार्ट दिखने के लिए यह सबसे बड़ा पॉइंट है।

यह जरूरी नहीं है कि हर महीने या हर हफ्ते नए कपड़े खरीदे बल्कि कपड़ो को इस तरीके से पहने जो आपको स्मार्ट बनाए। एक अच्छा dressing sense अपनाने से आप एक good looking person बन जायेंगे।

 

सरलता को अपनाएं और दिखावा ना करें (keep it simple and don’t pretend)

 

Attractive और सबको पसंद आने वाले लोग बड़े सिंपल लोग हैं, उनमे किसी भी तरह का कोई दिखावा नहीं होता. ना उम्हें अपने ज्ञान पर घमंड है, ना उम्हें अपनी ज्यादा कमाई पर कोई अभिमान है और ना पैसे कम होने पर झूठ-मूठ का दिखावा कि मेरे पास बहुत पैसे हैं.

मतलब वह लोग वैसे ही दिखते हैं जैसे वो असल में होते हैं और दिखावे से भरी इस दुनिया में ऐसे सरल लोग अपने आप ही हमें पसंद आने लगते हैं. इसलिए खुद को attractive बनाने के लिए और सभी की पसंदीदा लिस्ट में आने लिए सरलता को अपनाएं.

 

हमेशा अच्छे कर्म करे (always do good deeds)

 

व्यक्ति यदि लोगो को आकर्षित करना चाहता है तो उसे कर्म भी अच्छे करने चाहिए। यदि कर्म अच्छे होंगे तो सामने वाले व्यति को आप अच्छे लगने लगेंगे। मनुष्य ने स्वयं ही अपने अच्छे और बुरे गुणों को विकसित किया है।

ईश्वर ने कुछ इंसानों में बुरी प्रावतियो को, और दूसरो में अच्छी प्रावतीयो को स्थापित नही किया, हम ईश्वर को उत्तरदायित्व नही ठहरा सकते है। अपने आप को आकर्षक ईश्वर को दोष देना गलत होगा इसलिए खुद ही अच्छे कर्म करे।

 

बात बात पर क्रोधित ना हों (don’t get angry)

 

दोस्तो, जो लोग छोटी छोटी बात पर गुस्सा हो जाते हैं वो किसी को भी अच्छे नहीं लगते और जो लोग शांत और खुश स्वभाव के होते हैं वो सबको attract करते हैं, सबको अच्छे लगते हैं.

जिस इंसान को हर बात बुरी लग जाती है, हर बात पर ही गुस्सा आ जाता है तो लोग कहते हैं इससे तो हमें बात ही नहीं करनी, इससे कुछ कहो तो बल्कि और गुस्सा हो जाता है, भड़क जाता है, इससे तो दूर रहो वही अच्छा है.

इसलिए हर एक बात को इतना दिल पर मत लगाईए, लोगों की हसी मज़ाक को हसी मज़ाक में ही लीजिए, हर बात पे over-react नहीं करना चाहिए और जब आप एक शांत और खुश इंसान बन कर जीते हैं तो आपकी उर्जा दूसरों की जिंदगी में भी शांति और खुशियाँ लाती है.

जिसकी वजह से लोग आपके साथ पर्सनली कनेक्ट रहना चाहते हैं, आपके साथ जुड़ना चाहते हैं.

 

बेकार की बाते न करे (don’t talk nonsense)

 

यदि कोई चार लोग बात कर रहे है तो ऐसा न हो आप बीच में आकर घुसड़ने की कोशिश न करे और अपनी बात न शुरू कर दे। अपने आप को आकर्षक ऐसे में आपको कोई कुछ बोलेगा तो नही लेकिन कोई भी इंसान आगे से आपसे बात करने में इच्छुक नहीं होगा।

इसलिए आकर्षण पाने के लिए कभी भी बेकार की बात न करे, सबकी बातो को सुने और उन्हें समझे, यह करने से उन्हें भी बहुत अच्छा लगेगा और आपका अच्छा impression पड़ेगा।

 

दिल और दिमाग में अच्छा संतुलन रखे (keep a good balance between heart and mind)

 

अपने दिल और दिमाग में हमेशा एक अच्छा संतुलन रखना चाहिए। यदि आप स्मार्ट बनकर स्मार्ट वर्क करेंगे तो आपको लॉग पसंद करने लगेंगे। जीवन में कुछ बाते दिल से सोची जाती है और कुछ दिमाग से। काम में दिमाग और रिश्तों में दिल लगाना ज़रूरी होता है।

जहा जिसकी जरूरत हो, उसी का इस्तेमाल करे। यदि दिल की बात को दिमाग में और दिमाग की बात को दिल पर ले जाओगे तो न ही स्मार्ट बन पाओगे और न ही सफल हो पाओगे।

 

कार्य को smartness दिखाकर करे (do the work by showing smartness)

 

सभी लोग hard work करके सफलता पाने में लगे हुए है लेकिन smart work कर के सफल हुआ जा सकता है। सब काम hard वर्क से ही नही होता, यदि आप smartness use करके आगे बढ़ते है तो आप अपनी जिंदगी के उस मुकाम तक पहुंच जायेंगे जहा आप हमेशा से पहुंचना चाहते थे।

स्मार्ट लोग किसी भी कार्य को नए तरीके से करते है और इसी नए तरीके से सक्सेस भी प्राप्त करते है।

 

लोगो की हमेशा मदद करें (always help people)

 

कहते है जो हम देते है वह हमे वापिस भी मिलता है। अगर आज आप किसी की मदद करेंगे तो आगे जाकर वो भी आपकी मदद करेंगे। एक अच्छा इंसान बनने के लिए हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करे।

जो इंसान दूसरों की मदद करता है, अपने आप को आकर्षक दूसरों की तकलीफ में हेल्प करता है, वो सबको अच्छा लगता है. एक इंसान जो स्वार्थी है जो सिर्फ अपने बारे में सोचता है और दूसरा इंसान जो दूसरों की मदद करता है, हमेशा उसी इंसान के दोस्त ज्यादा रहेंगे जो सबकी मदद करता है.

जितना स्वार्थी उतना अकेला और जितना helping उतना उसकी जिंदगी में अच्छे दोस्त जुड़े रहेंगे और आचार्य चाणक्य ने भी कहा है कि दुनिया की सबसे बड़ी संपत्ति धन नहीं है बल्कि अच्छे दोस्तों का साथ होना.

कहते है गरीब लोगो की मदद करने से उनकी दुआ लगती है।

 

एक ज़िम्मेदार इंसान बने (be a responsible person)

 

एक smart पर्सन को रिस्पॉन्सिबल भी होना चाहिए। अपने काम की ज़िम्मेदारी तो हर कोई उठाता है लेकिन family की ज़िम्मेदारी उठाना एक अच्छे और ईमानदारी व्यक्ति का फर्ज़ है।

यह करने से लोग उनकी ओर बहुत आकर्षित होते है। जीवन के हर जरूरी क्षेत्र में जिम्मेदारी निभानी होती है।

 

 

ज्यादा ना बोलें (don’t talk too much)

 

दोस्तो, जो इंसान बहुत ज्यादा बोलता है उसका बोलना किसी को भी अच्छा नहीं लगता, वो इंसान सबको पकाने लगता है, इसलिए बोलो कम और सुनो ज्यादा, इसी से हो लोग आपसे जुड़ेंगे.

जो इंसान ज्यादा सुनता है और बोलता कम है वही इंसान आकर्षण का केंद्र बनता है, वही इंसान सबको प्यारा लगता है.

 

अपने बारे में सब कुछ न बताएं (don’t tell everything about yourself)

 

आप किसी को भी अपने बारे में सब कुछ ही ना बता दें. आप जितना खुद को hide रखेंगे उतना ही लोग आपको जानना चाहेंगे. कुछ लोगों को आदत होती है कि अपनी साडी जानकारी दे देते हैं, अपने बारे में सब कुछ ही बता देते हैं.

सच कहूँ तो ऐसे लोग कभी किसी को स्पेशल लग ही नहीं सकते. तो अगर आप चाहते हैं कि आप लोगों को स्पेशल लगें तो खुद को रहस्‍यमय (mysterious) बना के रखिए. जिससे लोग आपको जानने में interested रहें और उसी की वजह से लोगों को आप में अट्रैक्शन होगा.

 

व्यक्ति अपने आचरण से परखे जाते है (people are judged by their conduct)

 

व्यक्ति अधिकतर अपने आचरण से पहचाने जाते है, केवल पहनावे से नही। एक बार जब आप मानसिक रूप से विकसित हो जाते है और आकर्षण आंतरिक गुणों का सृजन कर लेते है तो पहनावे का महत्व कम हो जाता है।

 

FAQ:- अपने आप को आकर्षक कैसे बनाएं? से सम्बंधित सवाल जवाब :-

 

Q. सुंदर कैसे बने?

सुंदर बनाने के लिए आपको अपने पर्सनल पे पर ध्यान देना होगा और अपने चेहरे पर मुस्कुराहट बनाए रखनी होगी तब जाकर आप सुंदर देखोगे।

 

Q. स्मार्ट बनने के लिए क्या करे?
स्मार्ट बनने के लिए आपको अपने ऊपर आत्मा विश्वास रखना होगा और अपने आस पास खबर रखें।

Q. सबसे अलग दिखने के लिए क्या?
अगर आपको सबसे अलग दिखना है तो आप दूसरों की कॉपी ना करें आप खुद ही ऐसा काम करें जो कि सबसे अलग हो।

 

Q. स्मार्ट कैसे दिखे?
अगर आप को स्मार्ट बनना या दिखना है तो सबसे पहले आप अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें अपनी हेयर स्टाइल अच्छे कराएं इस तरीके से आप स्मार्ट दिखा सकते हो।

 

 

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख अपने आप को आकर्षक कैसे बनाएं? अच्छे कैसे दिखे?  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

अपने आप को आकर्षक कैसे बनाएं? अच्छे कैसे दिखे?

 

Leave a Comment