अपने जीवन को कैसे बनाये बेहतर (2024) New Year Tech Resolution

दोस्तों, नया साल हमारे बहुत ही करीब है, अपने जीवन को कैसे बनाये बेहतर ऐसे में मुझे लगता है की हम में से बहुतों ने कुछ न कुछ तो जरुर सोचा होगा की इस नए साल में क्या Resolution या संकल्प लिए जाये. और ये करना जायज भी है क्यूंकि नया साल नयी उमंग और नयी सोच लेकर आता है और ऐसे में हमारा फर्ज बनता है की हम भी अपने लिए कुछ नया सोचें, कुछ नया करे जिससे हमें इन नए साल में खुद को पहले के मुकाबले बेहतर बनाना होगा.

उदहारण के तोर पर हम में कुछ लोगों ने ये सोचा होगा की वो इस नए साल में और भी ज्यादा fit रहना चाहते हैं, कुछ नया skill सीखना चाहते हैं या कोई पुरानी बुरी आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं. नए Resolution लेना बड़ी बात नहीं है लेकिन उसे सही रूप से कार्य में लाना बड़ी बात है. क्यूंकि अपने नए resolution में stick होकर रहने के लिए बहुत effort की जरुरत पड़ती है. वहीँ ऐसे बहुत लोग होते हैं तो की इसमें खरा नहीं उतर पाते. ऐसे में हमें अपने इरादों पर डटा रहना चाहिए और यथा संभव ये कोशिश करनी चाहिए की हम अपने वादों पर खरा उतरे.

अगर में इन Resolution की बात करूँ तो हमें दुसरे resolution के साथ कुछ ऐसे Tech Resolution भी लेने चाहिए जिससे हमारे Tech Life improvise हो सके. आज हम ऐसे ही कुछ Tech Resolution के बारे में जानेंगे जो की हमारे जीवन को और भी बेहतर बना सकते हैं. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की हम कैसे इन Tech Resolution के माध्यम से अपने जीवन को Technically बेहतर बना सकते हैं. 

अपने जीवन को कैसे बनाये बेहतर (2022) New Year Tech Resolution
TEJWIKI.IN 

1. Unwanted Email Lists को unsubscribe करे और Spam/Unwanted Emails को delete कर लें 

ये बात तो हमें माननी ही पड़ेगी की हम बहुत बार ये सोच कर Newsletter or promotional emails को subscribe कर लेते हैं की उनसे हमें बाद में बहुत help मिलेगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता और हमारी मदद के बदले में ये emails और भी ज्यादा हमारे email account के space को occupy कर लेते हैं.

इतना ही नहीं जब हम इन्हें delete करने की सोचते हैं तब तो इन्हें ढूंडना भी बहुत ही कठिन हो जाता है. इसलिए इस मुसीबत से अगर आपको छुटकारा पाना है तब तो आपको इन्हें unsubscribe कर लेना चाहिए।

पहले आपको ये चुनना पड़ेगा की किन emails से आपको कोई भी काम नहीं है और बाद में उन्हें unsubscribe कर लेना चाहिए. इसलिए आज ही अपने inbox को और एक बार अच्छे तरीके से देख लें और जरुरत में न आने वाली चीज़ों की unsubscribe कर लीजिये.

2. Organize Your Photos & Files 

हम में से ऐसा शायद ही होगा जिसे की photo किन्च्नी पसंद नहीं है और जो ये नहीं चाहता की उसका द्वारा खींचे गए तस्वीरें को वो अच्छे से organize करे. हाँ ये बात बिलकुल ही सही है की आजकल gadgets में बहुत सारा space होता है photos को store करने के लिए. लेकिन समय के साथ वो भी धीरे धीरे ख़त्म होने लगता है. इसी कारण हमारे systems धीरे धीरे disorganized होने लगते हैं.

एक बहुत ही अच्छा तरीका है की अपने systems से duplicte photos और files को निकाल फेकें. इससे system को बहुत सारा extra space मिल जाता है और हमें काम के photos और files मिल जाते हैं. वैसे इस काम को manually करना मुमकिन नहीं है इसलिए इसके लिए आप कुछ tools का मदद ले सकते हैं जिससे की ये काम आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ आप अपने system में अपने Files और photos को सही तरीके से organize कर सकते हैं.

3. अपने पुराने Data को Regularly Cloud Storage में Backup करते रहें 

जैसे की हम जानते हैं की Data हर किसी के लिए कितना जरुरी है लेकिन उसे सही तरीके से store करना भी उतना ही जरुरी होता है. Storage Space को manage करना आसान दिख सकता है लेकिन उतना है नहीं. इसे करना उतना ही मुस्किल है.

External Hard drive में बहुत सा space होता है लेकिन समय के साथ साथ वो भी कम लगने लगता है और तभी हमें मुश्किलें आनी start होती है. अपने जीवन को कैसे बनाये बेहतर क्यूंकि हमें कोई चीज़ों को delete नहीं कर सकते जो की जरुरी है और वहीँ कुछ नया भी ला नहीं सकते क्यूंकि हमारे पास उतनी जगह नहीं होती. ऐसे में केवल एक ही option हमारे पास रहता है और वो है की Cloud Storage.

Cloud Storage की कोई सीमा नहीं रहती और हम आसानी से इसका इस्तमाल कर सकते हैं जहाँ पर हम photos, videos, files, documets को save कर सकते हैं. ये Offline Storage के मुकाबले Safe भी होता है और Portable भी. हम दुनिए के किसी भी स्थान से इसे access कर सकते हैं.

4. अपने पुराने Tech Devices से किसी दुसरे का भला करे 

एक बहुत ही अच्छा New Year का Tech Resolution है की आप अपने पुराने gadgets को दुसरे जरुरतमंदों को donate कर दें. सुनने में ये थोडा अजीब लग सकता है लेकिन यकीन मानिये की Charity या दान से बढ़कर कोई ख़ुशी नहीं है। मुझे पता है आप लोगों के पास ऐसे ऐसे बहुत से Gadgets होंगे जिसे की आप इस्तमाल नहीं कर रहे हैं लेकिन वो आपके पास सही condition में होंगी. उन्हें धुल खाने के लिए खुला छोड़ने से ज्यादा अच्छा है की आप उन्हें किसी जरूरतमंद के इस्तमाल में दान कर दें।

इससे आपको बहुत ही शांति मिलेगी क्यूंकि आपकी मदद में न आने वाली चीज़ किसी दुसरे के काम में आ जाएगी. इससे वो भी बहुत खुश हो जायेगा क्यूंकि उसके पास तो उतनी चीज़ भी नहीं थी। हालाँकि आप ऐसे devices को resell कर सकते हैं लेकिन इससे आपको वो शांति मह्सुश नहीं होगी जितनी की उसे किसी को देने में होगी. वो चाहे आपकी पुरानी mobile phone हो या Tablet हो, या कोई और electronic सामान. आप अपनी जरुरत में न आने वाले सामान का इस्तमाल कर सकते हैं.

5.किस तरह से निर्धारित करें अपने नववर्ष लक्ष्य (How to Set New Year Targets in Hindi):

कई सारे लोग उत्साह में आकर नए साल के मौके पर ढेर सारे Targets बना लेते हैं जिसके कारण उनका ध्यान किसी एक लक्ष्य पे टिक नहीं पाता है और अंत में वे किसी भी लक्ष्य को पूरी तरह हासिल करने में असफल रहते हैं।

लक्ष्य निर्धारित करते समय हमें अपनी वर्तमान स्थिति के बारे में एक बार जरूर विचार कर लेना चाहिए। हमें यह भली-भांति समझ लेना चाहिए कि जिस चीज़ से सम्बंधित प्रण हम लेने जा रहे हैं उसके बारे हमें अभी, वर्तमान समय में हमें कितना आता है?

उदाहरण के तौर पर- यदि कोई विद्यार्थी अपनी वर्तमान कक्षा में TOP करने का लक्ष्य बनाना चाहता है, तो उसे सर्वप्रथम यह आकलन कर लेना चाहिए कि अभी उसने वास्तव में कितना पढा है। उसे कितना आता है और उसे अभी कितना और पढ़ने की जरूरत है! साथ-ही-साथ लक्ष्य हमारी पसन्द के भी होने चाहिए; उन्हें पूरा करने में वास्तव में हमारी रुचि होनी चाहिए। इसके अलावा संकल्पों की list जितनी छोटी हो, उतना ही अच्छा रहेगा। हो सके तो 2 या 3 Resolutions ही लें और उन्हें ही पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करने में जुट जाएं।

6. Social Media का कम इस्तमाल करे और अपने लिए थोडा समय निकालें 

आज के समय में खुद के लिए समय निकाल पाना बहुत ही मुस्किल बात है. आज 90% से भी ज्यादा लोग Social Media में इस तरह से involve रहते हैं की उन्हें अपने लिए थोडा सा भी समय नहीं मिलता है. Social Media की मदद से हम अपने दोस्तों और परिवार लोगों से connect तो रह सकते हैं लेकिन ऐसे करने में हमारे ज्यादा समय और उर्जा नष्ट हो जाता है.

इस प्रकार के Apps बहुत ही distracting होते हैं और इनका हमारे ऊपर बड़ा ही negative impact पड़ता है जिससे हमारे life imbalance हो सकता है। इसलिए इस साल सोचिये की आप अपने Social Media Apps और अपने productive काम के भीतर सही ताल मेल रखेंगे और अपने जीवन को सही तरीके से जियेंगे.

7. एक अच्छा Password Manager का इस्तमाल करे 

यदि आप मेरे जैसे अपने passwords को याद नहीं रख सकते तो आपको एक अच्छा सा Password Manager इस्तमाल करना पड़ेगा. एक बार आप इन्हें install कर लें तब आपको भविष्य में आप passwords याद रखने की कोई जरुरत नहीं है.

इससे आपके Passwords खोने का भी खतरा नहीं रहता है. इसके साथ इसमें आप Highly Secured Passwords बना सकते हैं.

8. Digitally कोई भी relation न तोड़ें 

एक Survey से ये पाया गया की 55% से भी ज्यादा young लोग अपने सालों के रिश्तों को पल भर में Digitally ही तोड़ देते हैं. वे मुख्य रूप से Text करके, या email के द्वारा या Social Media का इस्तमाल कर अपने रिश्तों को आसानी से तोड़ देते हैं. ऐसा करना आसान भी होता है क्यूंकि आपको मुस्किल काम कुछ करना नहीं पड़ता है.

इसके लिए बस online में कुछ type कर देना होता है. अपने जीवन को कैसे बनाये बेहतर लेकिन बाद में पछताना पड़ता है. इस नए साल में ये कसम खाइये की आप ये आसान सा रास्ता नहीं अपनाएंगे और अगर रिश्ता ही तोडना है तो आमने सामने होकर की आपने फैसला लेंगे इससे हो सकता है की आप अपना decision बाद में बदल दें.

9. अपने gadgets को साफ़ रखें 

ज्यादातर लोगों के Gadgets बहुत ही मैले होते हैं जिसके चलते बाद में बहुत सारे बिमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है. घरों में स्तिथ remote control, AC Remote सबसे ज्यादा गंदे होते हैं. इसलिए इस नए साल में अच्छे सफाई करने के सामान में अपने पैसे invest करे जिससे आपके उपकरण इस्तमाल करने लायक रहे और आप भी बीमारी से दूर रहें.

10.कुछ सामान्य संकल्प (Some Common Resolution List):

[A]. सुबह जल्दी उठने की आदत डालना (Being An Early Riser)- यदि आप भी मेरी तरह पिछले कई सालों से सुबह जल्दी उठने की सोच रहे हैं तो यह साल सही समय है इस सोच को हकीकत बनाने का.👍

[B]. व्यायाम करना (Do Exercise)– आप चाहें तो नए साल के पहले ही दिन से अपने अपने शरीर को एक नया उत्साह देने का प्रयास सकते हैं।


[C]. नॉनवेज खाने से दूरी (Being Vegetarian)- एक अनुमान के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल मांस के लिए अकेले 50 अरब+ मुर्गों को मारा जाता है। इसलिए नए साल के मौके पर मेरी सलाह तो है की आप इन बेजुबान प्राणियों की हत्या के भागीदार ना बनें। इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां पढ़ें.

[D]. प्रोफेशनल लक्ष्य [Professional Goals]– इस साल अपनी डायरी पर अपने Business या अपनी Job के लक्ष्य लिखें। वो सभी चीज़ें नोट करें, जो आप चाहते हैं कि आने वाले साल में आप Achieve करें। उदाहरण के लिए, आप Target कर सकते हैं कि इस साल मैं इतनी मेहनत करूंगा कि मेरी Sallery 200% बढ़ जाये।

[E]. इंटरनेट का कम उपयोग (Leave Overusing Internet Habit)- अगर आप बहुत ज़्यादा फ़ोन चलाते हैं तो आप इस साल फोन को कम से कम उपयोग करने का संकल्प भी जरूर लें।

11. अपने Softwares को समय समय में Update करते रहें 

समय समय पर अपने Softwares को Update करने से वो ठीक तरीके से काम करते हैं. इससे आपके System भी सही रूप से चलते हैं और आपको बार बार restart करना नहीं पड़ता है.

12. Paperless बनें 

आजकल जिसे तरीके से Papers का इस्तमाल बढ़ जा रहा है, देखा जाये तो वो दिन दूर नहीं की जब और पेड़ मिलना ही बंद हो जायेगा. क्यूंकि paper के लिए पेड़ों की आवश्यकता पड़ती है. और धीरे धीरे हम मनुष्य अपने सारे जंगल अपने स्वार्थ के लिए बर्बाद करने लगे हैं.

Technology आज इतनी advance बन चुकी है की हम Computers, SmartPhones का इस्तमाल बड़ी आसानी से कर सकते हैं जहाँ हम पहले papers का करते थे. यहाँ तक की हम किताबों के जगह में ebook का भी इस्तमाल कर सकते हैं. इसके अलावा जहाँ भी हो सके वहां पर Papers का इस्तमाल कम करे और लोगों को भी यही सलाह दें.

13. अपने Digital Security को मजबूत बनाएं 

जैसे जैसे हम Digitally advance बन रहे हैं वैसे वैसे Hackers भी इसका इस्तमाल आम लोगों को ठगने के लिए कर रहे हैं. इसलिए ये हमारा कर्तव्य है की हम यथा संभव अपने Data को Secure रखें. इसलिए अगर आपके पास Android Phone है तब उसमें अच्छे Antivirus का इस्तमाल करे, उसे अच्छे तरीके से password से lock कर लें.

और यदि आप एक Windows user है तब आप two-step authentication program का इस्तमाल कर सकते हैं. इसके साथ आप अपने Antivirus को समय समय में Update करते रहें. जितना हो सके original softwares का इस्तमाल करे. इससे automatically आपका System ठीक रहेगा.

14. अपने Tech Products को Upgrade करे 

वो कहते हैं न की हमें समय के साथ साथ चलना चाहिए, ठीक वैसे की हमें सही समय में अपने Tech Products को upgrade कर लेना चाहिए. क्यूंकि अगर आपको नए नए features और नयी Technology के विषय में जानना है अपने जीवन को कैसे बनाये बेहतर तब आपको अपने Gadgets को Upgrade करना ही होगा. तो इस नए साल में जितना हो सके अपने Gadgets को Upgrade कर लें.

आप पढ़ रहे थे कुछ ऐसे नए New Year Tech Resolution के विषय में जिन्हें की आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. इन्हें आप दुसरे Resolution के साथ मिलकर भी कर सकते हैं, जिससे आप पूरी तरह से अपने आपको इस नए साल में Fit रख सकते हैं. तो क्या आप तैयार हैं मेरे साथ इन नए साल में खुद को Technically बेहतर बनाने के लिए

15.संकल्प लेने के कुछ फायदे (Benefits of Resolving in Hindi):

संकल्प करने से हम कहीं-ना-कहीं, किसी-ना-किसी रूप में उस लक्ष्य से बंध ही जाते हैं, जो वास्तव में हम पूरा करना चाहते हैं। संकल्प लक्ष्य पूरण में आने वाली बाधाओं को दूर कर देता है और हमें लक्ष्य से भटकने से रोकता है। जब हम अपने लक्ष्य से कोई बाहर का काम करते हैं, तो संकल्प हमें हमारे लक्ष्य की याद दिलाता है।

कई शोधों के द्वारा यह सिद्ध हो चुका है कि दृढ़ निश्चय कर लेने से हमारी कार्यक्षमता (Productivity) कई गुना बढ़ जाती है। जिससे हम अपने कामों को और ज़्यादा efficiently करने लगते हैं।

16.अपनाएं बेहतर इंवेस्‍टमेंट प्‍लान:

आजकल के दौर में कमाई की तुलना में हम सभी के घर खर्चे इतने बढ़ चुके हैं कि कभी कभी भविष्य के बारे में सोचकर डर लगने लगता है। ऐसे में नया साल आपको इस डर से निजात दिलाकर जाए। इसी सोच के साथ कुछ नए इंवेस्‍टमेंट शुरु करें। इनमें म्‍यूचुअल फंड एसआईपी खासतौर पर गिनी जा सकती है। आपको फ्यूचर में फंड की अपनी जरूरतों को देखते हुए कौन सा फंड चुनना है, इसके लिए आप ऑनलाइन रिसर्च कर सकते हैं, या फिर किसी एमएफ एजेंट से संपर्क कर सकते हैं।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख अपने जीवन को कैसे बनाये बेहतर (2024) New Year Tech Resolution जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

अपने जीवन को कैसे बनाये बेहतर (2024) New Year Tech Resolution

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment