Apple TV Plus क्या है? यह कैसे कार्य करता है? पूर्ण जानकारी

दोस्तों, आज हम बात करेंगे Apple TV Plus क्या है? Apple TV+ का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? – दोस्तों कैसे हैं आप सभी? आशा करता हूं आप सभी स्वस्थ होंगे। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक बहुत ही इंपॉर्टेंट टॉपिक पर जानकारी देने जा रहे हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको Apple TV+ के बारे में जानकारी देंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे Apple TV+ क्या है? Apple TV+ का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि Apple TV+ क्या है? Apple TV+ का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? आर्टिकल को आखरी तक पूरा पढ़िए। इस आर्टिकल में हम आपको Apple TV+ से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताएंगे।

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं आज हर कोई अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी है। छात्र अपनी स्कूली शिक्षा में बिजी हैं बिजनेसमैन अपने बिजनेस में बिजी है तथा हाउसवाइफ अपने घर के कामों में बिजी हैं। लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि वह कुछ घंटे बैठकर टीवी देख पाए। इसीलिए लोग ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।

ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि हम इसकी सहायता से कहीं पर भी किसी भी समय कोई भी मूवी या वेब सीरीज देख सकते हैं। यदि आप टेलीविजन में देखेंगे तो आपको वही मूवी देखने को मिलेगी जो टेलीविजन कंपनी द्वारा प्रसारित की जाएगी। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म और वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इन में आप अपनी पसंदीदा किसी भी मूवी या वेब सीरीज को देख सकते हैं।

वैसे तो आज इंटरनेट पर ढेर सारे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। लेकिन दोस्तों ज्यादातर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड फोन के लिए बनाए गए हैं। यदि आप एक आईफोन यूजर हैं या फिर आपके पास एप्पल का कोई आईपैड है तो आपके लिए कोई भी अच्छा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं है।

लोगों की इसी समस्या को सॉल्व करने के लिए एक बिल्कुल नया वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है। इस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म का नाम Apple TV+ है। अगर आप एक एप्पल आईफोन आईपैड यूजर हैं तो आप Apple TV+ का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Apple TV Plus क्या है? यह कैसे कार्य करता है? पूर्ण जानकारी
TEJWIKI.IN 

Apple TV Plus क्या है ?

Apple TV+, Apple Inc. का streaming TV और movie platform है| आप ऐसा मान सकते है ये Apple के तरफ से Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ को एक करारा जवाब है| इस Platform को Subscribe करने से हमें Original Content देखने को मिलता है जो सिर्फ Apple TV+ में ही उपलब्द है|

Apple TV+ का उपयोग करने के लिए किसी ख़ास हार्डवेयर का जरुरत नहीं पड़ता है

Apple TV+ का उपयोग हम कई तरह के Devices में कर सकते है, जैसे की:

  • iOS devices (iPhone और iPod touch)
  • iPadOS devices
  • Apple TV
  • Macs
  • Amazon Fire TV devices
  • Roku devices
  • Smart TVs from LG, Samsung, Sony, और Vizio

Apple TV+ में क्या क्या Content उपलब्द है?

Launch के समय ही Apple TV+ में बहुत सारा TV Series और Movies उपलब्द था जैसे की:

Apple TV+ TV Series

Dickinson

For All Mankind

Ghostwriter

Helpsters

The Morning Show

Snoopy in Space

Apple TV+ Movies

The Elephant Queen

Amazing Stories

Foundation

Lisey’s Story

On the Rocks

Apple TV+ के सभी Programs के लिस्ट को आप यहाँ WIKIPEDIA में देख सकते है|

कौन से डिवाइस में Apple TV + चलता है :

ये सर्विस Apple के सभी डिवाइस में चलती है जैसे Iphone ,Ipade , Apple Tv ,Mac और Ipad Touch में चलता है। और यह LG Smart Tv , Samsung Smart Tv और Amazone Fire Tv पर भी चलता है। एप्पल टीवी प्लस ऑनलाइन विडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है। आप इस सर्विस का एंड्रॉइड डिवाइस के लिए सब्सक्रिप्शन नहीं ले सकते क्योंकि एप्पल टीवी प्लस एप एंड्रॉइड डिवाइस के लिए नहीं है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप इसे एंड्रॉइड डिवाइस में चला नहीं सकते। आप इसे ऑनलाइन अपने डिवाइस के browser में जाकर चला सकते है।

क्या आप Apple TV+ के Content को Offline देख सकते है?

हाँ| जब तब आपका Subscription Valid है तब तक आप Apple TV+ के Content को अपने Mobile Devices में Download कर सकते है, और बाद में अगर आप Internet से Connect नहीं है तब भी आप सभी Content को Offline देख सकते है|

Apple TV+ का Subscriptions और Free Trials क्या क्या है?

Apple TV+ के Family Membership का कीमत US$4.99/month है| Apple TV+ में Free Trial का भी विकल्प दिया गया है| आप 7 दिनों के लिए इसका उपयोग फ्री में कर सकते है, उसके बाद आपको तय करना है की इसमें Subscribe करना है या इसे Cancel करना है|

Apple TV+ subscription को 6 Users के साथ शेयर किया जा सकता है, यानी की आपके 1 Plan में आपके परिवार के 6 लोग इस प्लेटफार्म का उपयोग कर पाएँगे|

और अगर आप एक नया iPhone, iPad, iPod touch, Apple TV, या Mac खरीदते है, तब आपको अपने Device में 1 साल के लिए Apple TV+ फ्री में मिलेगा|

एक साल के बाद आपको इसका Subscription लेना पड़ेगा या फिर आप चाहे तो इसे Cancel भी कर सकते है| अपने Device को खरीदने के बाद आपके पास 90 दिनों का समय मिलता है जिसमे आपको Free Subscription को Activate करना पड़ता है|

Apple TV+ में Subscribe कैसे करे?

1 . Compatible Device का उपयोग करना पड़ेगा

आपको ये निश्चित कर लेना होगा की आप एक Compatible Device का उपयोग कर रहे है, जिसमे Apple TV app और Apple TV+ सपोर्ट है| अगर आप एक Compatible Apple Device का उपयोग कर रहे है, तब आपको अपने Device को IOS, iPadOS, TvOS या MacOS के Latest Version में अपडेट करना पड़ेगा|

2. Subscribe करने के लिए Apple TV App को खोले

सबसे पहले Watch Now में जाए, फिर Apple TV+ से किसी Movie या Show को Select कर ले| आप Apple TV channels section में स्क्रॉल करके भी Apple TV+ को चुन सकते है| या फिर आप Apple TV App में Apple TV+ सर्च कर सकते है|

आप tv.apple.com में जाकर भी Signup कर सकते है और Apple TV+ देख सकते है|

3. Trial शुरू करे

Trial Offer पर Tap या Click करे| अगर आप Family Sharing का उपयोग करते है और Apple TV+ में Subscribe करते है, तब आपके Family Group के सभी लोगो के पास अपने आप ही Apple TV+ का Access मिल जाएगा|

4. अपने Apple ID से SignIn करे

अपने Apple ID और password से SignIn करे जिसका उपयोग आप किसी दुसरे चीजों को खरीदने के लिए करते है|

5. अपने Billing Information को Confirm करे

अगर पूछा जाए तो अपने Billing Information को Confirm करे और एक Valid Payment Method को Add करे| फिर Confirm को चुन ले| और अगर पूछा जाए तो Terms and Condition को Agree कर ले|

Apple TV+ कंटेंट को क्या हम ऑफलाइन देख सकते हैं?

यह प्रश्न बहुत बार पूछा गया है कि क्या हम Apple TV+ के कंटेंट को ऑफलाइन देख सकते हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दूं आप Apple TV+ के कंटेंट को ऑफलाइन देख सकते हैं। Apple TV+ हमें ऑफलाइन वीडियो डाउनलोड करने की परमिशन देता है। Apple TV+ के अंदर से आप वीडियो डाउनलोड करके अपने फोन में सेव कर सकते हैं। बाद में जब आपके पास समय हो तब आपकी वीडियो को देख सकते हैं।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  Apple TV Plus क्या है? यह कैसे कार्य करता है? पूर्ण जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Apple TV Plus क्या है? यह कैसे कार्य करता है? पूर्ण जानकारी

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment