BDS दंत चिकित्सकों (Doctors) की सबसे लोकप्रिय और नामित डिग्री में से एक है। BDS क्या है ? BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) भारत में डेंटल सर्जरी का एकमात्र एजुकेशनल एंड प्रोफेशल प्रोग्राम है। यह मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में MBBS कोर्स के बाद छात्रों की दूसरी पसंद है। अगर आप चाहते है कि एक अच्छा डेंटिस्ट बनकर आप लोगों को बेहतरीन Dental सुविधा मुहैया करवाए, तो इसके लिए आपको BDS कोर्स करना होगा जिसकी पूरी जानकारी (BDS Course Details in Hindi) मैं आपको देना जा रहा हूँ।
यदि आपका सपना डॉक्टर बनने का है तो आप 12वीं कक्षा के बाद बीडीएस कोर्स कर सकते है। हालाँकि इससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि, BDS Kya Hota Hai व दन्त चिकित्सक बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पढ़ती है। वर्तमान समय में Dant Ka Doctor की मांग बहुत बढ़ रही है तथा जिसे आप अपने करियर के रूप में चुन सकते है।

BDS Kya Hai
BDS का फुल फॉर्म (Bachelor Of Dental Surgery) बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी होता है। यह कोर्स डेंटिस्ट यानि दन्त चिकत्सक बनने के लिए किया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को दांत या दंत समस्याओं और सर्जरी के बारे में सिखाया जाता है। यह 4 वर्ष की अंडरग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है जिसमें 1 वर्ष की इंटर्नशिप भी शामिल होती है।
डेंटिस्ट बनने के लिए BDS से बेहतर कोई सुझाव नहीं हो सकता। यह कोर्स दन्त चिकित्सक से जुड़ा सबसे अच्छा डिग्री कोर्स है। जिसे आप चाहे तो 12वीं की पढ़ाई पूरी होने बाद कर सकते है। बीडीएस एक ऐसे व्यक्ति को दी जाने वाली डेंटल डिग्री है जो दांतों से संबंधित समस्याओं के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
दंत चिकित्सक सभी दंत और उससे संबंधित रोगों की रोकथाम, निदान और उपचार करता है। जिस तरह से शरीर के प्रत्येक अंग के लिए किसी ना किसी तरह का डॉक्टर होता है उसी तरह से दाँतों की सुरक्षा के लिए भी डॉक्टर होता है जिसे ‘Dental Surgeon’ कहते है।
BDS क्या है? (What is BDS information in hindi) जानकारी हिंदी में
बीडीएस का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (Bachelor of Dental Surgery) होता है ये एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसे डेंटिस्ट्री के क्षेत्र में पाठ्यक्रम या कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया जाता है। यह लोकप्रिय रूप से बीडीएस (BDS) जो कि बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी का संक्षिप्त रूप है बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स करने के लिए 4 – 5 साल लगते है इंटर्नशिप भी इसके अंदर होता है.
और इंटर्नशिप के बिना, मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज उल्लेखित स्वरूपों में कोर्स प्रदान करता है। यह कोर्स 2007 से पहले इंटर्नशिप के साथ उपलब्ध था। हालांकि, 2007 में, डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (Dental Counciling of India) ने इस कोर्स का फिर से बनाया और इसे इंटर्नशिप के बिना 5 साल का कोर्स बना दिया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि DCI के अनुसार, छात्रों या कॉलेजों ने इंटर्नशिप को गंभीरता से नहीं लिया और शिक्षाविदों को भी लगा कि इंटर्नशिप अपने उद्देश्य की पूर्ति नहीं कर रही है.
इसे लिए इतना बड़ा कदम उड़ाया गया है और इसे बिना इंटर्नशिप वाला कोर्स बना दिया बी.डी.एस. कोर्स को 2 या अधिक सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। M.B.B.S. के बाद, बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी चिकित्सा (Doctor) विज्ञान के क्षेत्र में सबसे अधिक मांगी जाने वाली डिग्री है B.D.S. एक डेंटिस्ट बनने के लिए सक्षम बनाता है। डेंटल कोर्स में आपको 1 साल ट्रेनिंग डी जाती है.
आपको एक्सपेरिएंस बनाने के लिए जब आप अपना बीडीएस कोर्स पूरा कर लेते हो और इस कोर्स में आपको दाँतों के बारे में सबसे जायदा पढ़ाया जाता है इस लिए इस कोर्स का डिमांड हमारे देश में बहुत जायदा है तो आये अब जान लेते है की इस कोर्स को करने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए.
BDS Course के लिए योग्यता
अगर आप बीडीएस की पढाई करना चाहते हो तो आपके पास काम से काम निचे बताये हुए चीजों में आपके पास होना चाहिए अगर है तो आप बीडीएस की पढाई कर सकते है
- सबसे पहले आप 10th पास करे अच्छे मार्क्स से
- इसके बाद आप 12th पास करे फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट से
- आपका में कम से कम 50 % मार्क्स होना चाहिए
- Full Form of Computer in Hindi – जाने कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?
- SMS Full Form in Hindi – SMS की फुल फॉर्म क्या है पूरी जानकारी
- IIT kya hai? (What is IIT in Hindi) IIT कैसे करें पूरी जानकारी हिन्दी में
- इंटरप्रेटर क्या है(What Is Interpreter In Hindi) इसके प्रकार
- BBA क्या है? (BBA Course Details in Hindi) सम्पूर्ण जानकारी (2021)
BDS करने के लिए एडमिशन कैसे ले
तो आप को ये कोर्स करने के लिए क्या क्या यौगयत होनी चहिये यानी पढाई लिखाई उम्र ये सब इतियादी
बीडीएस करने वाले स्टुडेंड कि उम्र लग्भग 17 साल होना चाहिये ये एग्जाम को दे कर आप सीधे फाइनल एग्जाम में बैठ सकते है ओर फिर आप को mbbs की कोर्स की पूरी पढाई करनी होगी जिसका फुलफोर्म Bachelor Of Medicine, Bachelor Of Surgery होती है
योग्यता तो आप जैसे 10th पास कर लेते हो उसके बाद आप को 11th में तुरन्त Biology Subject लेना है ओर इंसमे आप को 50% से प्लस मार्क्स लाना है क्योंकि आगे दिकत न हो
एंट्रेस एग्जाम तो इसके बाद आप को आपको एंट्रेस एग्जाम देनी होगी जो कि कुछ इस तरह से रहेगा (NEET) ओर (AIMPT) इसी तरह के एग्जाम देनी होगी.
ओर आप एंट्रेस एग्जाम में पास होते हो तो आपके रैंक के हिसाब आप को कॉलेज मिलता है यानी कि आप के मार्क्स के हिसाब से आप को सलेक्ट किया जाता है ओर आपको एक अच्छा कॉलेज दी जाती है.
ये सब इसकी यौगयत थी जो आप अब जान गए अब हम ये जाने गे की इसकी कोन कोंन सी सलेबस होती है क्योंकि अगर सलेबस के बारे में अच्छे से पता नही होगा तो आप ये कोर्स को अच्छे से नही कर पाएंगे तो चलिये अब जानते है
BDS प्रवेश प्रक्रिया
BDS प्रवेश के लिए NEET प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
एनईईटी योग्य छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से भारत भर के कॉलेजों में से किसी भी पसंदीदा कॉलेज को चुनने का अवसर मिलता है।
काउंसलिंग के दौरान अधिकतर छात्र जानकारी डेंटल कॉलेज में एडमिशन की कोशिश करते हैं, क्योंकि सरकारी डेंटल कॉलेज का फीस कम होता है, वहीं प्राइवेट डेंटल कॉलेज का फीस बहुत ज्यादा होता है
इस कोर्स का फीस सरकारी कॉलेज के लिए हर साल ₹100000 तक होता है, वही प्राइवेट कॉलेज के लिए 200000 से ₹300000 सालाना तक होता है
BDS Course Details in Hindi
- BDS कोर्स करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10 + 2 कम से कम 50% से पास करनी होगी।
- छात्र ने अपनी 10+2 क्लास में अनिवार्य रूप से भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) के विषयों का अध्ययन किया हो।
- बीडीएस कोर्स के लिए एडमिशन लगभग हर कॉलेज में, NEET (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) एवं AIPMT (अखिल भारतीय प्री मेडिकल टेस्ट) एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंकों आधार पर किया जाता है।
- एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद उम्मीदवारों को कॉलेजों द्वारा आयोजित काउंसलिंग सेशंस के लिए उपस्थित होना होगा।
- सभी राउंड्स को क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों को BDS कोर्स के लिए चयनित कर लिया जाता है।
कोर्स स्तर | अंडरग्रेजुएट |
---|---|
फुल फॉर्म | बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी |
कोर्स की अवधि | 5 वर्ष (4 वर्ष + 1 वर्ष अनिवार्य इंटर्नशिप) |
परीक्षा का प्रकार | सेमेस्टर आधारित |
योग्यता | न्यूनतम 50% अनिवार्य विषयों के साथ 10+2 में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान |
प्रवेश प्रक्रिया | एंट्रेंस एग्जाम (NEET) |
औसत पाठ्यक्रम शुल्क | 1-6 लाख रूपये प्रति वर्ष |
औसत प्रारंभिक वेतन | 4-10 लाख (लगभग) वार्षिक |
शीर्ष भर्तीकर्ता | अस्पताल, दंत चिकित्सा क्लिनिक, शैक्षिक संस्थान, आदि। |
नौकरी की स्थिति | डेंटल रिसर्च साइंटिस्ट, दंत चिकित्सक, लेक्चरर, आदि। |
- Full Form of Computer in Hindi – जाने कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?
- SMS Full Form in Hindi – SMS की फुल फॉर्म क्या है पूरी जानकारी
- IIT kya hai? (What is IIT in Hindi) IIT कैसे करें पूरी जानकारी हिन्दी में
- इंटरप्रेटर क्या है(What Is Interpreter In Hindi) इसके प्रकार
- BBA क्या है? (BBA Course Details in Hindi) सम्पूर्ण जानकारी (2021)
BDS करने के फायदे (BDS Course Benefits)
बीडीएस कोर्स करने के बाद तो बहुत सारे फायदे है पर में आपको कुछ फायदे बताना चाहता हूँ जिससे आपको एक अंदाज़ा लग सके और आपको एलएलबी बीडीएस कोर्स करने में मज़ा भी आये दराशल कोई कोर्स ख़राब नहीं होता है बस आपको मेहनत और लगन से पढाई करना होता है तो चलो अब जानते है की बीडीएस कोर्स (Advantage of BDS) के फायदे.
- बीडीएस कोर्स (BDS Course) करने के बाद आप डेंटल डक्टर में अच्छे जानकार हो जाते है
- बीडीएस करने के बाद आप एक अंडरग्रेजुएट कहलाते है
- डेंटिस्ट्री स्कूल सरकारी या निजी अस्पतालों में डेंटिस्ट के रूप में आपको काम करने में सक्षम बनती है या
- समाज की सेवा करने के लिए अपना खुद की डेंटल क्लिनिक खोल सकते हैं।
- लोगों की सेवा करने के अलावा, दंत चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में कैरियर वर्तमान समय में सबसे आकर्षक विकल्पों में से एक है
- बीडीएस कोर्स करने बाद आप किसी का डेंटल हॉस्पिटल में भी जॉब कर सकते है
BDS Course Syllabus in Hindi
बीडीएस पाठ्यक्रम या Syllabus क्या होता है यह आपको आगे बताया जा रहा है। विस्तार में जानते है BDS Course Syllabus के बारे में।
First Year
- General Anatomy Including Embryology And Histology
- Dental Anatomy, Embryology And Oral Histology
- General Human Physiology And Biochemistry
Second Year
- Dental Materials
- General And Dental Pharmacology And Therapeutics
- General Pathology And Microbiology
- Preclinical Conservative Dentistry
- Pre-clinical Prosthodontics & Crown & Bridgetotal 4 Subject And 3 Papers Of 70 Marks Each
Third Year
- Oral Pathology
- General Surgery
- General Medicine
Fourth Year (Final Year)
- Orthodontics And Dentofacial Orthopedics
- Oral Medicine And Radiology
- Pediatric And Preventive Dentistry
- Period ontology
- Prosthodontics And Crown And Bridge
- Conservative Dentistry And Endodontics
- Oral And Maxillofacial Surgery
- Public Health Dentistry
बीडीएस करने के बाद जॉब (Job Types)
डेंटिस्ट डॉक्टर गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पा सकते हैं। अधिकांश डेंटिस्ट डॉक्टर एक प्रोफेशन के रूप में जॉब करना पसंद करते हैं। लेकिन एक बाद रहे ये सारे जॉब आप तभी आपके लिए है जब आप अच्छे से पढाई कर लेते हो यानी अच्छा जानकार हो जाते हो लेकिन वैसे तो बहुत कुछ चीजों में आप जॉब कर सकते हो बस आपके पास ज्ञान होना चाहिए तो वैसे बीडीएस करने के बाद आपके पास बहुत सारा ऑप्शन होता है BDS क्या है कुछ भी करने के लिए लेकिन में आपको कुछ बेहतरीन जॉब के बारे में बता देता हूँ जो बहुत जायदा ही अच्छा है उसके लिए आसानी से तैयारी कर सकते है.
- फोरेंसिक
- ओरल पैथोलोजिस्ट
- कंसलटेंट
- डेंटल असिस्टेंट
- डेंटल हीगेनिस्ट
- मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव / सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव
- प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स
- पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट्स
- प्रोफेस्सोर्स
- डेंटल सर्जन
एम्प्लॉयमेंट एरिया (Employment Areas)
अगर आप एम्पोल्य बनकर जॉब कर चाहते है तो आप कर सकते है वैसे कई सारे लोगों को एमपोलीमेन्ट बनने में काफी जायदा मज़ा आता है उसके लिए बहुत सारे ऑप्शन खुल जाता है जब आप बैचलर ऑफ़ डेंटल साइंस कर लेते हो तो दराअशल इसमें भी काफी जायदा सैलरी मिल जाते है और इस फील्ड में रेस्पेक्ट भी बहुत जाइयेदा मिलता है तो आये जान लेते है एमपोलीमेन्ट में कहाँ जॉब कर सकते है.
- फार्मास्यूटिकल कम्पनीज
- प्राइवेट प्रैक्टिस
- रिसर्च इंस्टीटूट्स
- डेंटल क्लीनिक
- डेंटल इक्विपमेंट मनुफक्चरर्स
- डेंटल प्रोडक्ट्स मनुफक्चरर्स
- एजुकेशनल इंस्टीटूट्स
- हॉस्पिटल्स
बीडीएस (BDS Course) कैसे करे पूरी जानकारी
1 12th पास करे बीडीएस कोर्स के लिए
बीडीएस की पढाई करने के लिए सबसे पहले आपको 12th फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी और इंग्लिश सब्जेक्ट से पास करना होगा जो एक बहुत बड़ी कोर्स होती है कोई भी कोर्स करने के लिए 12th पास करना ही होगा ये पुरे 2 साल का होता है तो अगर आप बीडीएस का कोर्स करना चाहते है तो आपको अच्छे मार्क्स के साथ पास होना होगा अगर आप एक अच्छे डेंटिस्ट डॉक्टर ही बनना चाहते हो तो (How To Do BDS Course information in hindi) तो आप 12th कम्पलीट करे अच्छे मार्क्स से.
2 बीडीएस कॉलेज के लिए इंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे
अब आपको 12th पूरा करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम देना है बीडीएस कोर्स करने के लिए और इस एग्जाम को देने के बाद आप बीडीएस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो जो पुरे 5 साल का होता है जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम देते है इसके बाद आपको क्लियर करना होता है जैसे ही आपका एंट्रेंस एग्जाम क्लियर हो जाता है इसके बाद आपके एंट्रेंस के मार्क्स के अनुशार आपको BDS कॉलेज दिया जाता है तो आपको बीडीएस में एडमिशन लेना होगा तो आप एडमिशन ले
3 बीडीएस (BDS) की पढाई पूरी करे
तो जैसे ही आपको एडमिशन BDS में हो जाता है आपको पूरी लगन और धेयान से पढाई करना है और आपको पास करना है लेकिन एक बाद याद रहे आपको पूरी दिल से पढाई करना है एडमिशन लेने के बाद तभी आपको अच्छे सैलरी के साथ डेंटिस्ट डॉक्टर बन सकते है और BDS क्या है आप एक अच्छे और सच्चे वकील (Doctor) बन सकते हो तो आप अपना बीडीएस की पढाई इस तरह से पूरी कर सकते है
BDS कोर्स के लिए शीर्ष कॉलेज
भारत के कुछ टॉप बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कॉलेजेस की लिस्ट निम्न है-
- मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज, न्यू दिल्ली
- मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल
- गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मुंबई
- फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज, बीएचयू वाराणसी
- नैर हॉस्पिटल डेंटल कॉलेज, मुंबई
- गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बेंगलुरू
- फैकेल्टी आफ डेंटल साइंसेज, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज, रोहतक
- श्री रामा चंद्र डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चेन्नई
- एसआरएम डेंटल कॉलेज चेन्नई
- गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल औरंगाबाद
- द ऑक्सफोर्ड डेंटल कॉलेज, बेंगलुरु
- आर्मी कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज, सिकंदराबाद
BDS की फीस कितनी है
BDS Course Fees स्ट्रक्चर सभी कॉलेजेस में अलग-अलग होता है। अगर आप सरकारी कॉलेज से यह कोर्स कर रहे है तो वहां की फीस अलग होगी और अगर आप किसी निजी या प्राइवेट कॉलेज यह कोर्स कर रहे है तो वहां BDS Ki Fees अलग होगी।
यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स करते है तो आपको अनुमानतः 2 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक भरने पड़ सकते है। BDS क्या है यदि आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से BDS करते है तो सबसे पहले उसकी वेबसाइट पर जाकर वहां से फीस का अवश्य पता कर लें।
- Full Form of Computer in Hindi – जाने कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?
- SMS Full Form in Hindi – SMS की फुल फॉर्म क्या है पूरी जानकारी
- IIT kya hai? (What is IIT in Hindi) IIT कैसे करें पूरी जानकारी हिन्दी में
- इंटरप्रेटर क्या है(What Is Interpreter In Hindi) इसके प्रकार
- BBA क्या है? (BBA Course Details in Hindi) सम्पूर्ण जानकारी (2021)
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख BDS क्या है, कैसे करे? BDS Course Details in Hindi पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
BDS क्या है, कैसे करे? BDS Course Details in Hindi पूरी जानकारी