कंप्यूटर के लिए UPS की जरुरत क्यों है? यह कार्य कैसे करता है?

दोस्तों कंप्यूटर के लिए UPS की जरुरत क्यों है? यह कार्य कैसे करता है? :-आपने कंप्यूटर के साथ एक आयताकार बक्से को तो जरुर देखा होगा जिससे आप Desktop में डिवाइस को On और Off करते होंगे. इस डिवाइस का नाम UPS है जो कंप्यूटर को आपातकालीन Power Supply देता है.

पर क्या आप जानते हैं UPS क्या है, UPS का फुल फॉर्म क्या है, UPS कैसे काम करता है, UPS कितने प्रकार के होते हैं, UPS के मुख्य भाग कौन से हैं, UPS के क्या कार्य हैं और UPS के फायदे, नुकसान क्या हैं.

अगर आप इन सब प्रश्नों का जवाब जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पड़ें, इस लेख को पढने के बाद आपको UPS के बारे में लगभग सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जायेगी तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं UPS क्या होता है.

 

 कंप्यूटर के लिए UPS की जरुरत क्यों है? यह कार्य कैसे करता है?
TEJWIKI.IN

 

UPS क्या होता है? (What is UPS)

 

यूपीएस एक ऐसा विद्युत उपकरण है जो इनपुट पावर स्रोत या मुख्य शक्ति विफल होने पर लोड को आपातकालीन शक्ति प्रदान करता है।

UPS हमेशा load को निरंतर power supply करती रहती है चाहे main supply OFF हो या फिर ON. UPS का main application है कंप्यूटर के लिए UPS की वो Main power supply के absence में हमें power supply करता है जिससे हमारे device को कोई भी issue न हो. UPS की source of energy होती हैं batteries.

किसी भी UPS की back up time (जिसका मतलब है की कितने समय तक UPS load को main power supply के absense में power प्रदान कर सकता है) उसमें इस्तमाल हुए batteries की type और quantity पर निर्भर करता है.

 

UPS का Full form क्या होता है? (What is the full form of UPS)

 

UPS का Full form होता है Uninterrupted Power Supply. इसका ये मतलब है की हम UPS का इस्तमाल एक alternative power source के हिसाब से कर सकते हैं जो की निरंतर हमें interruption free power supply load को प्रदान कर सकती है.

 

UPS की जरुरत होती है? (Is UPS needed)

 

जैसे जैसे Electronics और Computer based devices में development हुई, वैसे वैसे sensitive electronics equipment जैसे की Personal Computers, Super Computers, Data Processors, Digital Controllers इत्यादि के इस्तेमाल में भी बढ़ोतरी हुई.

ऐसे devices को interruption free power supply की जरूरत होती है, कंप्यूटर के लिए UPS क्यूंकि ये devices data को handle करने के लिए Memories और Processors का इस्तमाल करते हैं. जैसे की हम जानते हैं की ये devices बहुत ही sensitive होते हैं corrupted power supply को लेकर.

उदहारण के लिए, अगर आप किसी personal computer को directly Turn Off कर देते हैं उसके power plug को निकाल कर, बिना उसे Shut Down किये तब ऐसा करने से आप data loss कर सकते हैं और कभी कभी तो आपके computer का operating system भी corrupt हो सकता है.

इन्ही समस्यों को हल करने के लिए domestic तोर पे और Industrial तोर पे भी Device और Data Safety के लिए UPS का इस्तमाल किया जाता है.

 

 

UPS के कुछ महत्वपूर्ण भाग की जानकारी (Some Important Parts of UPS)

 

यदि हम UPS के महत्वपूर्ण parts की बात करूँ तब इसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित parts होते हैं, जिनके विषय में हम आगे चलकर details में जानेंगे :
• Rectifier (Battery Charger)
• Static ByPass or Switch or Contactor
• Battery
• Inverter

Rectifier:

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि rectifier का मुख्यt फंक्शबन AC को DC में कन्वiर्ट करना हैं। इसे बैटरी चार्ज करने के लिए इस्तेeमाल किया जाता हैं और यह इन्वशर्टर सर्किट में फिड़ होता हैं। इसका आउटपूट, लोड की आवश्यकता पर निर्भर करता है।

इस rectifier का मुख्य दो main functions हैं. पहला ये की इसका इस्तमाल batteries को charge करने के लिए होता है, कंप्यूटर के लिए UPS जिससे की batteries हमेशा proper float voltage में रहे.

जहाँ कुछ manufacturers batteries को just trickle charge करते हैं उन्हें proper float voltage में रखने के लिए. वहीँ कुछ manufacturers और ज्यादा sophisticated method (three steps) का इस्तमाल करते हैं जिसमें पहले fast charge होता है 90% तक, उसके पश्चात slow charge होता है 100% तक, और finally एक turn off charger एक बार ये batteries fully charged हो गए तब.

वहीँ इसका जो दूसरा काम है वो ये की rectifier का इस्तमाल incoming power को A/C से D/C में convert करने के लिए किया जाता है.

 

Static Bypass:

प्राय सभी online UPS में एक internal static bypass circuit मेह्जुद रहता है जो की एक first line of defense के तरह काम करता है जब भी आप कभी UPS system के भीतर failure experience करें तब.

जब भी कभी system failure होता है तब ये static bypass automatically circuit को बंद कर देता है और आ रहे incoming power को rectifier, batteries और inverter की और divert करता है जिससे ये load को utility grade power (unconditioned) directly कर सके.

माना की ये conditioned power नहीं है, लेकिन फिर भी ये आपके systems को ठीक तरीके से functioning करने में सहायक होता है यदि कभी UPS की internal components fail हो जाते हैं तब.

 

Battery:

किसी भी UPS System का heart होता है ये Battery. ये Batteries का इस्तमाल मुख्य रूप से energy store करने के लिए किया जाता है. यादो कभी भविष्य में मुख्य power fail हो जाता है तब इन batteries का उपयोग किया जाता है. ये batteries में मुख्य रूप से Lead और acid का इस्तमाल होता है. और ये acids में हमेशा reactions चलते रहते हैं.

इन batteries की भी आयु होती है और कुछ वर्षों के बाद इन्हें भी बदलना पड़ता है. Batteries का age 4 से 6 सालों तक का होता है. कंप्यूटर के लिए UPS इन batteries का ख़ास ख्याल रखना पड़ता है और इसमें समय समय पर Distilled पानी भरना होता है जिससे इसमें चल रहे reaction को होने में मदद मिलती है.

 

Inverter:

ये Inverter UPS System का final और main हिस्सा होता है. यह rectifier के process के ठीक उल्टा कार्य करता है. मतलब की ये लोड के उपयोग के लिए आनेवाले DC supply को AC में convert करता हैं. ये D.C buss से D/C को accept करता है और उसे आगे rectifier और battery को supply करता है.

यदि कभी Power Failure होता है तब rectifier और current प्रदान नहीं कर सकता है D/C buss को जिससे केवल पुरे system को power केवल batteries ही प्रदान करता है. ये batteries D/C buss को तब तक power प्रदान करते रहते हैं जब तक की वो deplete न हो जायें.

एक बार batteries deplete हो जायें तब system jeopardy के स्थिति में पहुँच जाता है और external power source की तलाश में रहता है. जहाँ पर बहार से power generator के मदद से प्रदान किया जाता है.

Inverter का output साइनवेव होता हैं. यह D.C. को constant frequency और amplitude के A.C में convert करता हैं.

 

Main Power Supply की क्या समस्या होती हैं ? (What is the problem of Main Power Supply)

 

Mains power supply में बहुत प्रकार के interruptions अलग अलग form में होते रहते हैं. ये fluctuations हमारे sensitive electronic equipment और data को नुकशान पहुंचा सकते हैं. इसलिए सबसे अच्छा solution है की UPS का इस्तमाल किया जाये. चलिए कुछ ऐसे ही corruptions के विषय में जानते हैं :

1. Voltage Fluctuations: Mains power supply में, अक्सर voltage बढती है या फिर कमती है, rated voltage की तुलना में. उदहारण के लिए हमारे घरों में voltage fluctuates होती है 210 Volts से 240 volts तक.

ये fluctuations को देखने के लिए हम digital voltmeter का इस्तमाल कर सकते हैं. जितनी ज्यादा ये fluctuations होगी ये उतनी ही ज्यादा damage हमारे devices को कर सकती हैं.

2. Transient Impulses: Alternating supply की original sine wave बड़ी आसानी से disturb हो सकती है किसी भी कारण के लिए जिसके चलते amplitude में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इन्ही disturbances को Transient Impulses भी कहा जाता है.

Amplitude की instant increase को spike कहते हैं और instant decrease को notch कहा जाता है.

3. Voltage Surges: जब हम एक heavy load को power supply के साथ connect करते हैं, तब पुरे system का voltage कुछ समय के लिए increase या decrease हो सकता है. इसी variations को Voltage Surges कहा जाता है.

4. Noise: Alternating Sine Wave में distortion जो की कम समय के लिए आता है उसे Noise कहा जाता है. कंप्यूटर के लिए UPS इनके उत्पत्ति का मुख्य कारण है Radiऔर TV transmission, या poor grounding भी. Noise data और equipment को damage पहुंचा सकती है.

5. Frequency Variation: अगर load में instantaneously change दिखाई पड़ा तब इससे supply’s frequency में variation पैदा हो सकती है जिससे ये data को नुकसान पहुंचा सकती है.

6. Black Outs: किसी भी कारण के लिए अगर mains power supply में अगर Instant failure दिखाई पड़ा तब इसे black outs कहा जाता है. ये equipments के लिए सही नहीं है.

7. Brown Outs: Power के overloading होने के कारण अगर Planned power cuts होते हैं तब उसे brown outs कहा जाता है.

 

UPS कार्य कैसे करता है ? (How does UPS work)

 

अधिकांश Computer में उपयोग होने वाले UPS में सबसे पहले Main Power Supply AC को UPS में Input कराया जाता है। यहाँ से एक Line UPS के Rectifier तक जाती है। जब AC Rectifier तक पहुंचती है। तब Rectifier AC को DC में बदल देता है और उसे Battery में संचित कर लेती है। वहीं दूसरी Line UPS के Switch तक जाती है और Switch से Device को Send कर दिया जाता है। जब तक Main Power Supply Fail नहीं होता है। तब तक UPS से जुड़े Device को इसी Line से Power Supply किया जाता है।

लेकिन जैसे ही Main Power Supply थोड़ी देर के लिए भी बंद होती है। तब Switch Bypass को बदल देता है और Battery से Power Supply लेना शुरू कर देती है। जैसे ही UPS को Main Power Supply Fail का पता चलता है। कंप्यूटर के लिए UPS तब सबसे पहले UPS के Battery में संचित DC को Inverter तक पहुंचाता है। जिसके बाद Inverter उस DC को AC में बदल देता है और Device के लिए भेज देता है। कुछ इस तरह UPS Device को निरंतर Power Supply करते रहता है।

 

UPS कितने प्रकार के होते है? (How many types of UPS are there)

 

बहुत से प्रकार के design का इस्तमाल किया जाता है UPS systems को implement करने के लिए, जहाँ सभी की distinct performance characteristics होती हैं. जो most common design approaches को follow किया जाता है वो हैं :

  • Standby
  • Line Interactive
  • Standby online hybrid
  • Standby-Ferro
  • Double Conversion On-Line
  • Delta Conversion On-Line

 

The Standby UPS

ये Standby UPS सबसे common type होती है जिसे की Personal Computers में इस्तमाल किया जाता है. इस UPS में transfer switch को set किया गया है filtered AC input को primary power source (solid line path) के हिसाब से चुनने के लिए, और ये switch करेंगे battery/inverter को एक backup source के हिसाब से अगर primary source fail हो जाता है तब.

अगर ऐसा होता है तब transfer switch को operate होना होगा और load को battery/inverter backup के ऊपर switch करना होगा. ये inverter केवल तभी start होगा जब की power fail होता है, इसलिए इसका नाम है “Standby.”

 

The Line Interactive UPS

ये Line Interactive UPS भी बहुत ही common design है जिसे की small business, Web, और departmental servers में इस्तमाल किया जाता है. इसके design के अनुसार, the battery-to-AC power converter (inverter) को हमेशा UPS के output के साथ connected होना होता है.

जब input की AC power normal होती है तब ये inverter को reverse order में operate करा रहा होता है जिससे की वो charge हो रहा होता है.

जब input power fails हो जाता है, तब transfer switch खुल जाता है और power battery से UPS output की और flow होने लगती हैं. यहाँ पर inverter हमेशा on रहती है और output के साथ connected रहती है, इसलिए ये design additional filtering प्रदान करती है और Standby UPS की तुलना में कम switching transients पैदा करती है. इसके अलावा ये voltage regulation भी ठीक तरह से करती है.

 

Standby On-Line Hybrid

इन Standby On-Line Hybrid को “on-line” UPS भी कहा जाता है. इस प्रकार के UPS का इस्तमाल 10kVA के निचे किया जाता है. इसमें भी standby DC tDC converter battery को switched on जब main AC power failure को detect किया जाता है, ठीक वैसे ही जैसे की standby UPS में होता है.

इसमें battery charger भी बहुत छोटी होती है जैसे की standby UPS में होता है. DC combiner में capacitors होने के कारण, UPS AC power failure के दोरान कोई भी transfer time exhibit नहीं करती है. इस design का इस्तमाल कभी कभी एक additional transfer switch के साथ भी किया जाता है जिससे की कोई भी malfunction या overload से इसे bypass किया जा सके.

 

The Standby-FerrUPS

एक समय था जब Standby-FerrUPS का इस्तमाल सबसे ज्यादा हुआ करता था 3-15kVA के range में. इसकी design depend करती है एक special saturating transformer पर जिसकी three windings (power connections) होती है.

इसकी primary power path होती है AC input से शुरू कर, transfer switch से लेकर, transformer से लेकर, और finally output तक. जब power failure होती है, तब transfer switch खुल जाता है, और inverter output load को pick करता है.

इन Standby-Ferrके design में, inverter standby mode में होता है, और ये energized होता है तब जब input power fail होता है और transfer switch खुल जाता है. इस transformer की special ” Ferro-resonant” capability होती है, जो की इसे limited voltage regulation प्रदान करती है और output waveform को ” shaping” करती है.

जो isolation AC power transients के कारण Ferrtransformer प्रदान करती है वो किसी भी available filter से बेहतर होती है. भले ही ये एक standby UPS by design है, फिर भी ये Standby-Ferrबहुत ही ज्यादा heat generate करता है क्यूंकि ये शुरुवात से ही inefficient है. इन UPS की design भी बाकि के तुलना में बहुत बड़ी और वजनदार होती है.

इन UPS का अब और इस्तमाल न होने का कारण यह है की ये fundamentally unstable हो सकते हैं जब एक modern computer के power supply load के हिसाब से अगर ये काम कर रहे हों तब.

सभी बड़े servers और routers “Power Factor Corrected” power supplies का इस्तमाल करते हैं जो की एक negative input resistance प्रदान करती है कुछ frequency range के ऊपर; जब इन्हें किसी high और resonant impedance वाले Ferrtransformer के साथ coupled कर दिया जाये तब, ये spontaneous और damaging oscillations पैदा कर सकती है.

 

The Double Conversion On-Line UPS

ये बहुत ही common type का UPS है above 10kVA. ये Standby UPS के तरह है, लेकिन इसमें primary power path inverter होती है AC main के बदले में.

एक Double Conversion On-Line design, में input AC के fail होने से transfer switch activate नहीं होती है, क्यूँ की यहाँ पर input AC primary source नहीं है, बल्कि ये backup source है. लेकिन ये on-line mode of operation तभी transfer time show करती है जब power जो की आता है primary battery charger/battery/inverter power path से fail हो जाता है.

ये तब होता है जब कोई भी block इस power path में fail हो जाता है. यहाँ पर inverter power भी कुछ समय के लिए drop out हो जाता है, जिससे एक transfer होता है, ये transfer तब भी हो सकता है अगर inverter में sudden load changes या internal control problems पैदा हो.

Double Conversion On-Line UPS systems भी transfer time exhibit करती है, लेकिन अलग अलग conditions में जो की standby और line-interactive UPS से काफी अलग है.

जहाँ एक Standby और Line Interactive UPS एक transfer time तब exhibit करती है कंप्यूटर के लिए UPS जब कोई a blackout occurs हो, वहीँ एक double-conversion on-line UPS transfer time exhibit करती है जब एक large load step या inrush current हो.

दोनों battery charger और inverter entire load power जो की design में flow करते हैं उन्हें convert करते हैं, जिससे की reduced efficiency और heat generation बढती है.

 

The Delta Conversion On-Line UPS
Delta Conversion On-Line UPS की design,एक नयी technology है जिसके की ख़ास इसीलिए introduced किया गया है ताकि ये Double Conversion On-Line design के drawback को दूर कर सके और ये available होता है 5kVA से 1 MW की range में.

Double Conversion On-Line design, के समान ही Delta Conversion On-Line UPS में भी हमेशा एक inverter होता है जो load voltage को supply करता है. लेकिन यहाँ पर additional Delta Converter inverter output को power contribute करता है.

लेकिन ऐसे conditions जैसे की AC failure या disturbances, होने पर ये design Double Conversion On-Line के जैसे की behavior exihibit करती है.

एक आसान तरीके से अगर में आपको समझाओं तो इस UPS में energy efficiency में सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है. Delta Conversion technology का मुख्य उद्देश्य है की ये energy save करें.

ऐसा करने के लिए ये केवल starting और ending points के difference (delta) में ही energy carry करती हैं. Double Conversion On-Line UPS convert करती है battery के power को और फिर reverse भी करती है वहीँ Delta Converter में components of the power को input से output तक move करती है.

 

Type Benefits Limitations Our’s Findings
Standby Low cost high efficiency compact Uses battery during brownouts Impractical over 2kVA Personal workstations के लिए best value
Line Interactive High reliability High efficiency Good voltage conditioning Impractical over 5kVA ये बहुत ही popular UPS type in existence क्यूंकि इसकी high reliability ideal for rack or distributed servers और harsh power environments
Standby On-Line Hybrid Excellent voltage conditioning Low-efficiency Low-reliability High cost Impractical over 5kVA Line Interactive बेहतर reliability और similar conditioning प्रदान करती है better value में
Standby Ferro Excellent voltage Conditioning High reliability Low efficiency unstable in combination with some loads and generators इसकी Limited application होती है क्यूंकि ये low-efficiency और instability issues होते हैं and N+ 1 On-Line design offers even better reliability
Double Conversion On-Line Excellent voltage conditioning ease of paralleling Low efficiency Expensive under 5kVA Well suited for N+ 1 designs
Delta Conversion On-Line Excellent voltage conditioning High efficiency Impractical under 5kVA High efficiency होने के करें ये substantial life-cycle cost को कम कर देता है large installations में

 

UPS और Inverter में क्या अंतर होता है? (What is the difference between UPS and Inverter)

 

वैसे देखा जाये तो UPS और Inverter में बहुत अंतर है इसलिए मैंने दोनों के अंतर को निचे आपके समझने के लिए अच्छे से विस्तार में समझाया है.

 

Technically, इन दों में क्या difference है

Uninterruptible power supply (UPS) जहाँ पर continuous power supply प्रदान करता है जब power cut होता है. वहीँ Inverter circuit केवल battery के DC current को AC में convert करता है और supply करता है.

 

Practically, इन दों में क्या difference है

तो चलिए जानते हैं की कैसे ये दोनों practically अलग अलग है :-

1. UPS: Uninterruptible power supply (UPS) हमें power प्रदान करती हैं जब power cut होता है. इसे मुख्य रूप से desktop computers में backup के हिसाब से इस्तमाल किया जाता है.

2. Inverter: ये एक power backup solution है. इसकी total unit में तीन component होते हैं the charges (जो की आपके घर को electricity प्रदान करती है), battery और Inverter circuit जो की DC battery current को electricity में बदलती है. इसे Mainly इस्तमाल किया जाता है backup power पुरे घर को supply करने के लिए.

3. UPS का इस्तमाल मुख्य रूप से system के backup के हिसाब से किया जाता है. अगर आप अपने desktop computer को इससे connect करें तब अगर कुछ भी power loss होता है तब बस 1 microsecond में ही backup power start हो जाता है.

4. Inverter computer backup के लिए suitable नहीं है क्यूंकि इसमें switching में delay होता है. जिससे computer crash हो सकता है जिससे data loss होने क खतरा होता है. इसके अलवा इससे motherboard और hard disk के लिए भी खतरा है.

5. UPS केवल 10 से 20 minutes के लिए backup प्रदान कर सकता है. क्यूंकि इसका The main intention ही है की छोटे समय के backup प्रदान करना जिससे की ये programs और data को save कर सकता है. वहीँ Inverters का purpose है की वो पुरे घर को power backup प्रदान सके.

6. Inverter में flat plate और tubular battery का इस्तमाल होता है electricity store करने के लिए. इसमें continuous maintenance की जरुरत होती है जैसे की distilled water को भरना regular intervals में.

 

Feature UPS Inverter
कहाँ इस्तमाल होता है Desktop Computer को backup प्रदान करती है घर के दुसरे instruments जैसे की TV Fans lights को power प्रदान करती है
Switch होने के लिए कितना समय लगता है Negligible Microsecond
Backup time 10 से 20 minutes 3 से 4 घंटे battery पर निर्भर करता है
Maintenance nmaintainence समय समय में पानी भरना होता है
कीमत 2000 से 6000 10000 से 40000 तक

 

UPS से क्या फायदा होता है ? (What is the benefit of UPS)

 

– Maintenance of Power – UPS का सबसे पहला और ख़ास लाभ यही है कि ये आपके computer में प्रवाहित होने वाली power को नियंत्रित करता है.

– Continuity of Operation – इसमें यह एक खास बात है की ये लगातार काम करता रहता है जिसका मतलब है की power के cut होने से भी ये निरंतर का करता रहता है और power backup प्रदान करता है.

– Surge Protection – ये आपके कंप्यूटर को current fluctuation से होने वाली हर तरह की हानि से बचाता है. इसके लिए ये कंप्यूटर में आने जाने वाली विधुत को control करता है.

– Line Interactive UPS – ये आपके कंप्यूटर को एक संतुलित (controlled) विधुत को प्रवाहित करता है और current के चले जाने के बाद भी ये आपको इतना समय देता हाई कि आप अपने कार्य को save कर सकें. जिससे data और device का loss नहीं होता है.

– Emergency Power Source:– UPS emergency के समय में बहुत अच्छे Power Source की तरह कार्य करता है. जब Main Power off हो तो आप UPS/inverter के उपयोग से अपने घर के बिजली का इस्तमाल कर सकते है. इसलिए UPS एक बेहतरीन Emergency Power Source होता है|

– NData Loss :-अचनाक कंप्यूटर Shut Down होने से कंप्यूटर के Data Loss होने के पुरे chances होते है | UPS के होने पर इस बात का डर दूर हो जाता है कि अगर Power चले गयी तो Data Loss हो जाएगा | UPS Light चले जाने के बाद आसानी से कुछ समय तक power supplyकरता है कि आप आसानी से अपने data को save कर सकते हैं और कंप्यूटर को Shut Down कर सके |

 

 

UPS से क्या नुकसान होता है?

– Start Up Cost – अगर आप Standby UPS का इस्तेमाल करना चाहते हो तो ये आपको काफी महंगा पड़ता है. इसका मतलब है की शुरुवात में UPS की installation cost थोड़ी ज्यादा होती है.

– Infrastructure – Infrastructure के हिसाब से UPS का इस्तेमाल होता है. इसलिए जितनी बड़ी infrastructure है उतनी ही बड़ी और ज्यादा battery का इस्तमाल होता है.

– Maintenance Cost – UPS की बैटरी बहुत समय के लिए काम नही करती और कुछ समय के बाद ख़राब हो जाती है जिसके बाद आपको इसकी पुरानी बैटरी को पूरी तरह से बदल कर एक नयी बैटरी का इस्तेमाल करना होता है. कंप्यूटर के लिए UPS इसके साथ समय समय पर इस battery को maintenance की भी जरुरत होती है.

 

FAQ:- UPS के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

यूपीएस का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है?

UPS का Full Form – Uninterrupted Power Supply. यूपीएस का फुल फॉर्म हिंदी में – निर्बाध विद्युत आपूर्ति

 

यूपीएस क्या करता है?

जब Main Supply Off हो जाती है तो UPS Load को आपातकालीन Power Supply देता है.

 

UPS और Inverter में क्या अंतर होता है?

UPS एक Electronic Device है जिसका काम सिस्टम को Backup Power प्रदान करने का होता है जबकि Inverter DC Supply को AC में Convert करता है.

 

क्या UPS की बैटरी Backup बढ़ा सकते हैं?

जी हाँ आप UPS की Battery Backup बढ़ा सकते हैं. UPS की Battery Removeable होती है. अगर आपको अधिक Battery की आवश्यकता है तो आप अच्छी Quality की Battery लगा कर अपने UPS की Battery Backup बढ़ा सकते हैं.

 

   

Conclusion

  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख कंप्यूटर के लिए UPS की जरुरत क्यों है? यह कार्य कैसे करता है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

कंप्यूटर के लिए UPS की जरुरत क्यों है? यह कार्य कैसे करता है?

 

Leave a Comment