Computer को हिंदी में क्या कहेंगे ? Computer क्या होता है ?

दोस्तों कंप्यूटर क्या है कौन नहीं जनता है, Computer को हिंदी में क्या कहेंगे ? लेकिन क्या आप जानते हैं की Computer का Full Form क्या है? अक्सर ये सवाल आपने कई competitive exams में देखा होगा और तो और interview में में अक्सर interviewer इसे बहुत बार पूछते हैं. लेकिन सही जानकारी के अभाव से बहुत से लोग अक्सर चुक जाते हैं.

इसमें आपकी कोई गलती नहीं है क्यूंकि ये सवाल का जवाब आपको बहुत ही कम देखने को मिलेगा. Computer किसे कहते है, ये तो आपको सभी websites या blogs में देखने को मिल जायेगा लेकिन वहीँ फुल फॉर्म ऑफ़ कंप्यूटर इन हिंदी बहुत ही कम लोग mention करते हैं.

असल में इसका नाम Computer भी इसलिए दिया गया क्यूंकि ये मुख्य रूप से सभी basic arithmetic operations को perform करने के लिए इस्तमाल किया जाता है. तो फिर चलिए सीद्दे मुद्दे में आते हैं जानते हैं की आखिर ये कंप्यूटर की फुल फॉर्म क्या होती है.

 

Computer को हिंदी में क्या कहेंगे ? Computer क्या होता है ?
TEJWIKI.IN

 

Computer क्या होता है ? (What is computer)

 

Computer एक ऐसा electronic device है, जिसका उपयोग गणना करने,डेटा/इनफार्मेशन को स्टोर ,व्यवस्थित ,और पुनः प्राप्त करने तथा अन्य मशीनों को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। कंप्यूटर को हिंदी में संगणक कहते है

अगर आसान भाषा में कहे तो computer यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर प्रोसेसिंग करके परिणाम उत्त्पन्न करता है। इसके अलावा Computer की स्टोरेज डिवाइस में डाटा को लम्बे समय के स्टोर किया जा सकता है ताकि जरूरत पड़ने पर उसको प्राप्त किया जा सके।

 

 

Computer को हिंदी में क्या कहेंगे है? (What is computer called in Hindi)

 

Computer का हिंदी नाम होता है ‘संगणक‘। ये सवाल का सामना शायद आप लोगों ने पहले बहुत बार exams और interviews में कर चुका होगा. शायद आपको कंप्यूटर का हिंदी नाम पता नहीं होंगा, जो की एक आम सी बात है.

 

घबराने के कोई बात नहीं है, क्यूंकि आज में आपको यहाँ पर कंप्यूटर का हिंदी नाम बताने वाले है, क्यूंकि ऐसा प्रश्न आज कल कई सारे Interviews में होता है, ऐसे प्रश्न कई सारे स्टूडेंट और इंटरव्यू देने वाले लोगो से पूछा गया था पर जवाब ना आने की वहज से वो फ़ैल हो जाते है.

यदि आप भी किसी इंटरव्यू देने के लिए जा रहे है तो इस सवाल का सही जवाब जान लें, हो सका है आपको भी कोई ऐसा प्रश्न पुछ लें.

आपके इस सवाल का जवाब यानि की कंप्यूटर का हिंदी नाम ‘संगणक‘ है यदि कंप्यूटर को हिंदी भाषा में ट्रांसलेट किया जाए तो इसका मूल और शुद्ध हिंदी नाम संगणक होता है. बहुत सारे लोग ऐसे भी है जिनको कंप्यूटर का सही नाम पता नहीं था.

उम्मीद है अब आप इस बात को आगे नहीं भूलेंगे. हो सके तो अपने दोस्तों को इस जानकारी को बताना न भूलें

 

Computer फुल फॉर्म क्या है ? (What is Computer Full Form)

 

  • C – Commonly
  • O – Operating
  • M – Machine
  • P – Particularly
  • U – Used
  • T – Technical
  • E – Educational
  • R – research

 

Computer के कितने प्रकार होते हैं (How many types of computer are there)

 

Computer के तकनीकी के आधार पर 4 प्रकार होते है :-

 

  1. माइक्रो (Micro) कंप्यूटर
  2. मिनी (Mini) कंप्यूटर
  3. मेनफ़्रेम (Mainframe) कंप्यूटर
  4. सुपर (Super) कंप्यूटर

 

  1. Micro Computer – माइक्रो कंप्यूटर ,एक छोटे आकर के कंप्यूटर होते है जिनमे माइक्रोप्रोसेसर ,सीपीयू के रूप में लगा होता है। माइक्रोप्रोसेसर एक multipurpose programmable लॉजिक डिवाइस है से बाइनरी इंस्ट्रक्शन को पढता है और उन इंस्ट्रक्शन के अनुसार डाटा को प्रोसेस करता है और फिर रिजल्ट को आउटपुट के रूप में प्रदान करता हैं। उदाहरण – Laptop, Mobile Tablet, Pocket calculator
  2. Mini Computer – मिनी कंप्यूटर को केवल मिनी भी कहते है। ये एक मल्टी यूजर सिस्टम होता है ,इसका मतलब इसमें एक साथ कई लोग काम कर सकते हैं /इस कंप्यूटर के मुख्या भाग को एक बिल्डिंग में रख दिया जाता है ,एवं उसके साथ कई टर्मिनल को जोड़ दिया जाता है। उदाहरण – RISC 6000 ,BULLHN-DPX2 BITE AS 400 ,HP 9000 आदि
  3. Mainframe Computer – मेनफ़्रेम कंप्यूटर आकर में बहुत बड़े होते हैं साथ ही इनकी स्टोरेज क्षमता भी ज्यादा होती है। इसमें अधिक मात्रा के डाटा पर तीव्रता से प्रोसेस करने की क्षमता होती है इसलिए इनका उपयोग बड़ी कम्पनिया बैंक तथा सरकारी विभाग एक सेंट्रलीसे कंप्यूटर सिस्टम के रूप में करते है। यह चौबीस घंटे काम कर सकते है और इन पर सैकड़ों यूजर एक साथ काम कर सकते हैं। उदाहरण – HITAC S-3800, Hitachi VOS3
  4. Super Computer – सुपर कंप्यूटर दुनिया का सबसे तेज कंप्यूटर है जो डाटा को बहुत तेजी से प्रोसेस कर सकता है। एक जनरल कंप्यूटर की तुलना में सुपर कम्प्युटर का परफॉरमेंस को बहुत अधिक मापा जाता है। सुपर कंप्यूटर की कम्पूटरिंग परफॉरमेंस को MIPS के बजाए FLOPS में मापा जाता है। सुपर कंप्यूटर में हजारो प्रोसेसर होते हैं जो प्रति सेकंड अरबो खरबों की गणना कर सकते हैं। उदाहरण – IBM Summit ,NUDT Tianhe-2 ,Sunway Taihulight

 

 

FAQ – Computer जुड़े अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब :-

 

Computer Word किसके द्वारा Create किया गया था ?

 

Computer Word को एक English Mechnical Engineer Charles Babbage द्वारा Create किया गया था. उन्हें Father of Computers भी कहा जाता है.

Computer शब्द का मतलब क्या है ?

 

Computer शब्द का मतलब “Compue”शब्द से है जिसका मतलब है Calculations करना. इस तरह से Computer  का मतलब है एक ऐसा Device जिसका इस्तेमाल Data को Store, Retrieve, Share और “Compute” करने के लिए किया जाता है.

Computer शब्द का इस्तेमाल पहली बार कब किया गया था ?

 

सन 1613 में Computer शब्द का इस्तेमाल पहली बार किया गया था. यह Word एक ऐसी मशीन को Describe करता है जिसका इस्तेमाल Calculations को Perform करने के लिए किया जाता था.

क्या Computer शब्द Greek भाषा से लिया गया है ?

 

जी हां, Computer Greek भाषा के शब्द “Compute” से लिया गया है जिसका मतलब होता है Calculations करना. क्योंकि पहले इसका इस्तेमाल सिर्फ Calculations के लिए किया जाता था इसलिए “Compute” शब्द Develop किया गया.

Computer का Full-Form क्या है ?

 

वैसे तो Computer शब्द Compute से लिया गया है लेकिन यह इसका Full-Form नहीं है. Computer का Full-Form Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Education Research है.

दुनिया के सबसे पहले Computer का नाम क्या है ?

 

दुनिया का सबसे पहला Computer ENIAC था जिसका इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा मुश्किल Calculations को Solve करने के लिए किया जाता था. यह दुनिया का सबसे पहला Eletronic Digital Computer था पर इसका इस्तेमाल बहुत Limited था.

दुनिया के सबसे पहले Computer को कब और किसके द्वारा बनाया गया था ?

 

1837 में दुनिया के सबसे पहले Computer  को Charles Babbage द्वारा बनाया गया था, जिसका नाम Analytical Engine था. इस Computer  में ALU (Arithmatic Logic Unit) और Punch Cards का इस्तेमाल किया गया था.

भारत में Father of Computers किसे कहा जाता है ?

 

Vijay Pandurang Bhatkar को भारत में Father of Computers कहा जाता है. वह एक Indian Computer Scientist हैं जिन्होंने Param Supercomputers को Develop किया था.

Computer  का इस्तेमाल पहली बार किस Country में किया गया था ?

 

Germany ऐसा देश है जिसमें Computer  का इस्तेमाल सबसे पहले किया गया था. Germany में पहले Programmable Computer को Konrad Zuse के द्वारा Design किया गया था जो कि एक Fully Automatic Digital Computer था.

क्या Abacus दुनिया का पहला Computer  था ?

 

Abacus एक ऐसा Device था जिसका इस्तेमाल Computer  की तरह ही Calculations को करने के लिए किया जाता था. इसलिए ऐसा माना जाता है कि Abacus दुनिया का पहला Computer  था. लेकिन दुनिया का पहला Computer  जो पूरी तरह Digital और Automatic था, वह ENIAC था.

दुनिया का सबसे तेज Computer  किस देश में है ?

 

2020 के अनुसार दुनिया का सबसे तेज Computer  जापान में है, जिसका नाम Arm-powered Fugaku है. यह Computer  जापान के Kobe शहर में है.

भारत के सबसे Fastest Computers कौन से हैं ? 

 

मिहिर और प्रत्यूष भारत के सबसे Fastest Supercomputers है जिसकी Maximum Speed 6.8 PetaFlops है. इनकी Cost 438.9 करोड़ रुपए हैं.

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों Computer को हिंदी में क्या कहेंगे है? Computer क्या होता है ? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment