Computer से Mobile में File Transfer कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है की Computer से Mobile में File Transfer कैसे करे? तो यह पोस्ट केवल आपके लिए है जिसमें आप जानेंगे की कंप्यूटर से मोबाइल में File Transfer कैसे करे।  इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आज से कुछ सालों पहले तक हमें एक छोटी सी फाइल भी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी लेकिन वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी कितनी एडवांस हो चुकी है। कि हम बड़ी से बड़ी फाइल भी आसानी से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं वह भी कुछ मिनटों में।

लेकिन काफी सारे लोग अब भी फाइल ट्रांसफर टेक्निक्स की जानकारी नहीं रखते। काफी सारे लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ‘कंप्यूटर से मोबाइल में फाइल ट्रांसफर कैसे करें’ (Computer Se Mobile Me File Transfer Kaise Kare) और इस लेख में हम इसी विषय पर आसान भाषा में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसके लिए आपको पोस्ट को एंड तक पढ़ना होगा।

Computer से Mobile में File Transfer कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में
TEJWIKI.IN

Computer से Mobile में File Transfer कैसे करे (How to Transfer Files from Computer to Mobile)

Method 1: Share it ऐप का use करके file ट्रान्सफर करना

share it ऐप की मदद से आप आपने कंप्यूटर से मोबाइल में बड़ी ही आसानी से दाता ट्रांसफर कर सकते हैं। बस, इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर और मोबाइल में share it ऐप इनस्टॉल करनी होगी। इसी के साथ-साथ आपके मोबाइल और कंप्यूटर में इन्टरनेट कनेक्शन होना भी बहुत जरुरी हैं।

अगर आप android मोबाइल का उपयोग करते है तो google play store पर जाए और सर्च बटन में share it टाइप करे। वहाँ से आप share it ऐप अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर पाएंगे।

कंप्यूटर में share it ऐप इनस्टॉल करने के लिए google search में PC Share It Download टाइप करे। आप यहाँ से अपने कंप्यूटर में share it ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।  आप यहाँ से भी ये ऐप दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। 

Share It App se Computer Se Mobile Me File Transfer Kaise Kare

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में share it ऐप open करे।
  • अब आपको स्क्रीन पर 3 डॉट दिखाई देंगे। इन पर क्लिक करे और “SHOW QR CODE” सेलेक्ट करे।
  • आपकी स्क्रीन पर QR Code दिखने लगेगा।
  • अब अपने मोबाइल में भी शेयर it ऐप open करे और इसी तरह 3 डॉट पर क्लिक करके “CONNECT PC” पर क्लिक करे।
  • अब आपकी स्क्रीन पर search screen open हो जाएगी। यहाँ पर आपको “SCAN TO CONNECT” को से सेलेक्ट करना होगा।
  • जैसे ही आप ऊपर बताए गए आप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके phone में QR Scanner Open हो जाएगा। अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर जो QR कोड शो हो रहा हैं इसे अपने मोबाइल में स्कैन करे।
  • जैसे ही scanning पूरी हो जाएगी। आपके मोबाइल से कंप्यूटर share it कनेक्ट हो जाएगा।
  • अब आप अपने कंप्यूटर से मोबाइल में किसी भी तरह का डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

Method 2: data cable की मदद से Computer Se Mobile Me File Transfer Kaise Kare

अगर आप share it ऐप इनस्टॉल वगैरह ना करने के झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं और डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप हमारा दूसरा method अपना सकते हैं जिसके लिए केवल आपको एक data cable की जरूरत पड़ेगी।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से कंप्यूटर को कनेक्ट करना होगा जिसके लिए आपको डाटा cable चाहिए होगी।
  • जैसे ही आपका कंप्यूटर और मोबाइल आपस में कनेक्ट होंगे, आपकी स्क्रीन पर USB का notification pop-up होगा।
  • इस पर क्लिक करे और “transfer media file” आप्शन सेलेक्ट करे। अब आपको अपने कंप्यूटर की storage show होगी।
  • अब आप जितना चाहे, उतना डाटा अपने कंप्यूटर से मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं और अपने मोबाइल से कंप्यूटर में भी data paste कर सकते हैं। 

Method 3: bluetooth की मदद से Computer Se Mobile Me File Transfer Kaise Kare

अगर आपको ऊपर बताएं गए दोनों ही तरीके पसंद नहीं आए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं हैं। हमारे पास data ट्रांसफर करने का इससे भी आसान तरीका हैं जिसका नाम हैं bluetooth। इसके लिए बस आपके मोबाइल और कंप्यूटर में bluetooth होना जरुरी हैं।

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर और मोबाइल का bluetooth open करे।
  • अब आपको जो भी data या फिर file share करनी हैं उसको select करे और share बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद bluetooth आप्शन सेलेक्ट करे। अब अपने bluetooth में search डिवाइस में अपने मोबाइल bluetooth का नाम search करके कनेक्ट करे।
  • जैसे ही bluetooth डिवाइस आपस में कनेक्ट होगी। आपका डाटा या फिर file तुरंत शेयर हो जाएगी।

Method 4: Pen Drive / OTG Cable की मदद से Computer Se Mobile Me File Transfer Kaise Kare

Pen Drive / OTG Cable से data ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीका माना जाता हैं क्यूंकि इसमें आप कंप्यूटर से डायरेक्ट pendrive में data ले सकते हैं वो भी बहुत कम समय में। इसके लिए केवल आपको एक pendrive और OTG cable की जरूरत पडती हैं। आगे की process हम आपको नीचे दिए गए स्टेप्स में बता रहे हैं।

  • सबसे पहले एक pendrive ले और इसको अपने कंप्यूटर में लगाएं।
  • अब जो data या file आपको ट्रांसफर करनी हैं उसको pendrive folder में कॉपी paste करे।
  • इसके बाद OTG ले और अपने मोबाइल को इसकी मदद से pendrive से कनेक्ट करे।
  • अब आप वही data अपने pendrive से कॉपी करे और अपने मोबाइल में paste करे।
  • अगर आपको data अपने मोबाइल से कंप्यूटर में ट्रान्सफर करने हैं तो बिलकुल यही प्रोसेस मोबाइल में करे।

Method 5: Internet की मदद से Computer Se Mobile Me File Transfer Kaise Kare

अगर आप ये method का उपयोग करना चाहते हैं उनके पास अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना बहुत जरुरी हैं। इसी के साथ-साथ आपको Google Drive Account की भी जरूरत होगी।  एक बात का जरुरु ध्यान रखे कि अगर आपकी file का साइज़ छोटा हैं तो ही इस method का उपयोग करे। वरना बड़ी साइज़ की file ट्रांसफर करने में इसमें समय लगता हैं

  • सबसे पहले ध्यान रखे कि आपके कंप्यूटर और मोबाइल में अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन हैं।
  • अब अपने कंप्यूटर या मोबाइल में google drive account बनाएं।
  • इसके लिए आपको gmail की जरूरत पड़ेगी क्यूंकि google drive अकाउंट चलाने के लिए एक ही gmail अकाउंट की जरूरत पडती हैं।
  • अब अपने कंप्यूटर में google drive open करे और new बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद file अपलोड के बटन पर क्लिक करके कंप्यूटर से file अपलोड करे।
  • अब अपने मोबाइल में भी इसी अकाउंट से google drive open करे और उसी file को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले।
  • इस तरह आपका data ट्रान्सफर हो जाएगा।

FAQ- फाइल ट्रांसफर से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) फोन से लैपटॉप में फोटो कैसे ट्रांसफर करें?

Ans – आप ब्लूटूथ के माध्यम से फ़ोन से लैपटॉप में फोटो को भेज सकते है।

Q2) मोबाइल से लैपटॉप में डाटा कैसे भेजे?

Ans – आप Share it App को लैपटॉप से कनेक्ट करके अपने फ़ोन का डाटा लैपटॉप में भेज सकते है।

Q4) क्या हम ब्लूटूथ से Large File को Fast भेज सकते है ?

Ans – नहीं , Bluetooth में File को Transfer होने में काफी समय लगता है इसलिए आप तेजी से फाइल ट्रांसफर नहीं कर सकते है। 

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Computer से Mobile में File Transfer कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Computer से Mobile में File Transfer कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

Leave a Comment