Current का Flow क्या होता है? Anode और Cathode क्या है?

दोस्तों Current का Flow क्या होता है आज में आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Anode (एनोड ), Cathode (कैथोड) के बारे में अनेक जानकारी दूंगा . जब भी किस Batteries के बात आती है तो उसमें एनोड और कैथोड की बात जरुर आती है , शायद आप सोच रहे होंगे की ये एनोड और कैथोड क्या या आपको इसके बारें में पता भी होगा , लेकिन शायद आपको इसके बारें में ज्यादा पता न हो इसलिए मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एनोड और कैथोड के बारें में अनेक महत्वपूर्ण जानकारी दूंगा .

किसी भी बैटरी में दो सिरे होते है उनमें से एक सिरा एनोड और एक सिरा कैथोड होता है , लेकिन हम ये नहीं जानते है की कौन सा सिरा एनोड है और कौन सा सिरा कैथोड और कौन सा सिरा Positive है और कौन सा सिरा negative है , आज इन सब के बारें में में आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा

Current का Flow क्या होता है? Anode और Cathode क्या है?
TEJWIKI.IN 

Current का Flow क्या होता है? (What is the flow of current) 

Anode और Cathode को Current के Flow से define किया जा सकता है. आमतोर से बात करें तब, current का अर्थ होता है electrical charge का movement. वो movement चाहे किसी भी direction में हो ये Current कहलाती है. ये बात अपने मन में बैठा लें की Current की Direction Positive Charge के movement के ऊपर निर्भर करती है न की Negative Charge के ऊपर.

इसका एक और अर्थ भी है की Curent की movement हमेशा Electon के movement के विपरीत होती है. अब आप सोच रहे होंगे की किसने ऐसा define किया है? तब इसका जवाब शायद ही आपको कोई दे सके क्यूंकि यही standard होता है, जिसे की सबने universally मान लिया है. 

Current उसी direction में flow करता है जिस direction में positive charge carriers move करती है. वहीँ हम इसे ऐसे भी सोच सकते हैं की Current हमेशा negative charge carriers के movement के विपरीत move करती है.

Cathode की Characteristics क्या है? 

1. Cathode एक negatively charged electrode होती है.

2. ये cathode attracts करती है cations या positive charge.

3. ये cathode electrons का source होता है या आप इसे एक electron donor भी कह सकते हैं. ये positive charge भी accept करती है.

4. क्यूंकि cathode electrons generate करती हैं, जो की typically electrical species होते हैं जो की actual movement करते हैं, आप ये भी कह सकते हैं की cathodes charge generate करती हैं और current move करती है cathode से anode तक.

ये थोडा confusing लग सकता है, क्यूंकि Current का direction निर्भर करता है positive charge किस direction में move कर रही हैं. बस एक चीज़ याद रखें की charged particles की कोई भी movement को current कहा जाता है. 

Anode की Characteristics क्या है?

  • Anode positively charged electrode होता है.
  • ये anode attract करता है electrons या anions को.
  • ये anode एक source होता है positive charge या एक electron acceptor का. 

Cathode और Anode की एक महत्वपूर्ण बात? 

एक बात का याद रखें की, charge किसी भी direction में flow कर सकती है, चाहे वो positive से negative हो या negative से positive हो. इसी कारण ये anode positively charged हो सकता है या negatively charged, ये situation पर निर्भर करता है. और यही समान चीज़ cathode पर भी लागु होता है.

Anode और Cathode क्या है? (What is Anode and Cathode) 

इन दोनों terms cathode और anode का इस्तमाल एक Polarised Electrical Device के terminals को refer करने के लिए किया जाता है. इन दोनों में जो मुख्य difference होता है वो ये की, anode एक ऐसा terminal होता है जहाँ की (conventional) current device के भीतर flows करता है बाहर से, वहीँ cathode एक ऐसा terminal होता है जहाँ की (conventional) current flows device से बाहर जाता है.

लेकिन ध्यान दें की, यह usage कुछ instances में लागु नहीं होता है क्यूंकि जब एक device एक reversible process से गुजरता है, तब वहीँ terminal जिसे की “anode” कहा जाता है उसे अब “cathode” कहा जायेगा. इसमें जायज सी बात है की बहुत सी confusion उत्पन्न होंगी और इसलिए बेहतर होगा की हम पहले के General Standard usage को ही consider करें specific field में.

Anode क्या है? (What is Anode) 

वह टर्मिनल है जहां (पारंपरिक) प्रवाह बाहर से डिवाइस में बहता है. इसका मतलब है कि एनोड पर डिवाइस से इलेक्ट्रान बहती है.

Cathode क्या है? (What is cathode) 

कैथोड टर्मिनल है जहां (पारंपरिक) वर्तमान डिवाइस से बहती है. इसका मतलब यह है कि इलेक्ट्रॉन इस टर्मिनल में बाहर से बहते हैं.

Anode और Cathode के अंतर को आसानी से याद कैसे रखे 

अक्सत students को Andoe और Cathode में काफी doubts होती है, उन्हें इन दोनों को सही तरीके से पहचानने में बड़ी दिक्कत आती है. तो चलिए एक बढ़िया सी trick के बारे में जानते हैं जिससे आपको इन दोनों को पहचानने में आगे कभी और दिक्कत नहीं आने वाली है.

‘A’no’D’e वो होता है जो की ‘ADD’s electrons करता है दूसरों में, जिससे उसकी elctrons की संख्या कम हो जाती है, इससे ये positive electrode बन जाता है.

वहीँ ‘CAT’hode ‘CAT’ches electrons (catch करता है Electrons को) दूसरों से और ऐसा करने से वो खुद negative बन जाता है, इससे ये negative electrode बन जाता है।

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Current का Flow क्या होता है? Anode और Cathode क्या है?  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Current का Flow क्या होता है? Anode और Cathode क्या है?

Join our Facebook Group

Leave a Comment