डाटा और इनफार्मेशन में क्या अलग होता है? पूरी जानकारी

दोस्तों डाटा और इनफार्मेशन में क्या अलग होता है? पूरी जानकारी :- यदि आप कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट है तो, आपने डेटा (Data) और जानकारी (Information) जैसे शब्दों को जरूर सुना होगा. कंप्यूटर के क्षेत्र से जुड़ा कोई भी व्यक्ति इन दो शब्दों से भलीभांति परिचित रहता है. लेकिन कई बार कंप्यूटर यूजर इंफॉर्मेशन को डाटा और डाटा को इंफॉर्मेशन बोल देते हैं.

Data और Information दो ऐसे शब्द है, जिसे समझने के लिए हमें इनके डेफिनेशन को समझना होगा, तो चलिए इस पोस्ट में हम डाटा और इंफॉर्मेशन के बीच के अंतर (Difference Between Data And Information In Hindi) को विस्तार से समझते हैं.

 

डाटा और इनफार्मेशन में क्या अलग होता है? पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN

 

डेटा क्या होता है?(what is data)

 

कम्प्युटर को दी जानेवाली कोई भी इनपुट तथ्य या आंकड़ा जिसका User के अनुकूल पूर्ण अर्थ नहीं निकलता हो उसे डाटा कहते है। डेटा कोई संख्या, प्रतीक, वर्ण, शब्द, कोड, ग्राफ़ आदि का असंगठित रूप होता है जो यूजर के लिए कोई विशेष महत्व नहीं रखता है।

 

इनफार्मेशन क्या होता है? (what is information)

 

किसी भी डाटा का संगठित रूप जिसका यूजर के अनुकूल पूर्ण अर्थ निकलता हो उसे इनफार्मेशन कहा जाता है। इनफार्मेशन भी कोई संख्या, प्रतीक, वर्ण, शब्द, कोड, ग्राफ़ आदि हो सकता है परन्तु यह हमेशा संगठित रूप में होता है जो यूजर के लिए विशेष महत्व रखता है।

उदाहरण के तौर पर डाटा इनफार्मेशन को समझने का प्रयास करें तो, मान लें की यदि किसी स्टूडेंट के ID Card में केवल उस स्टूडेंट नाम लिखा हो तो क्या उस स्टूडेंट को पहचाना जा सकता है जिसका ID Card है, तो इसका जबाब है नहीं क्योंकि हो सकते है उस नाम के स्टूडेंट उसी स्कूल में और भी हो तो इसके लिए हमे उस स्टूडेंट के और भी डाटा की जरूरत होगी जैसे उस स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम, क्लास, रोल नंबर, इत्यादि ।

इस प्रकार कहा जा सकता है की उस स्टूडेंट के ID Card में लिखा हुआ पूरा कंप्लीट डाटा उस स्टूडेंट्स का एक इन्फॉर्मेशन है जिसके द्वारा Exact उस स्टूडेंट को पहचाना जा सकता है जिस स्टूडेंट का वह आईडी है तो ऐसे में उस आईडी में लिखा हुआ एक एक लाइन एक एक डाटा है जिसका कोई पूर्ण अर्थ नहीं निकल पा रहा है पर जब बहुत सारे डाटा को संगठित कर दिया जाता है तो वह एक कंप्लीट इन्फॉर्मेशन बन जाता क्योंकि पूरी इन्फॉर्मेशन के द्वारा उस स्टूडेंट्स तक पहुंचा जा सकता है जिसका वह आईडी है।

 

कम्प्युटर में Before Processed Content डाटा तथा After Processed Content इन्फॉर्मेशन कहलाता है।

 

कम्प्युटर के द्वारा डाटा को इन्फॉर्मेशन में बदलने का काम प्रोसेसिंग के दौरान किया जाता है इसलिए जब कोई सामाग्री कम्प्युटर को इनपुट के रूप में दिया जा रहा होता है तो वह डाटा कहलाता है फिर वही डाटा प्रोसेसिंग के बाद आउटपुट में स्क्रीन पर जब हमे परिणाम के रूप में दिख रहा होता है तो वह इन्फॉर्मेशन कहलाता है, और यही डाटा को को इन्फॉर्मेशन में बदलने की प्रक्रिया डाटा प्रोसेसिंग कहलाता है।

नोट- Data And Information का Exact Meaning सब के लिए अलग अलग हो जाते है जो किसी के लिए Data हो जाते है वही डाटा किसी के लिए Information बन जाते है और जो किसी के लिए Information है वही किसी के लिए Data हो सकते है । यानि जो भी Content जिसके लिए अर्थपूर्ण नहीं लगे तो वह उसके लिए Data और जो अर्थपूर्ण लगे वह उसके लिए Information कहलाएगा।

 

डाटा के प्रकार कितने होते है? (How many types of data are there)

 

  • Numeric Data- जो डाटा केवल संख्या से मिलकर बना हो वह डाटा Numeric Data कहलाता है। जैसे- 0123456789
  • Alphabetic Data- जो डाटा केवल अक्षरों से मिलकर बना हो वह डाटा Alphabetic Data कहलाता है। जैसे- Ramesh
  • Alphanumeric Data- जिस डाटा में अक्षरों के साथ-साथ संख्या भी सम्मिलित हो वह डाटा Alphanumeric Data कहलाता है। जैसे- DOB-05/05/2000
  • Sound Data- यह डाटा साउंड के रूप में होते है। जैसे- कोई भी औडियो फ़ाइल
  • Graphic Data- यह डाटा ग्राफिक यानि Picture के रूप में होते है। जैसे- कोई भी इमेज
  • Video Data- यह डाटा एक चलता हुआ ग्राफिक होता है। जैसे- कोई भी विडियो फ़ाइल

 

डाटा और सूचना की विशेष जानकारी (Data and Information Specifications)

 

  • data और सूचना(information) परस्पर संबंधित होती हैं वास्तव में इनको अक्सर एक-दूसरे के स्थान पर गलती से प्रयोग किया जा लिया जाता है
  • डाटा एक set  से संबंधित गुणात्मक(qualitative)  अथवा मात्रात्मक(quantitative) variables  के मान को दर्शाता है
  • यह  numbers, letters अथवा characters के set  के रूप में होती है
  • इन्हें अक्सर माप(measurement) के माध्यम से एकत्र किया जाता है
  • data computing अथवा data processing में डाटा को एक स्ट्रक्चर जैसे tabular data, data tree, data graph आदि द्वारा रिप्रेजेंट किया जाता है
  •  आमतौर पर डाटा, कच्चे  डाटा (raw data) अथवा असंसाधित डाटा(unprocessed data) को दर्शाता है
  • यह  डाटा का मूल रूप होता है इसको किसी भी प्रकार से संसाधित(processed) अथवा विश्लेषक(analysed) नहीं किया जाता है एक बार डाटा को विश्लेषित  हो जाता है तो सूचना के रूप में माना जाता है

किसी एक विशिष्ट  फैक्ट अथवा परिस्थिति के विषय में भेजा अथवा प्राप्त किया गया knowledge सूचना कहलाती है सूचना symbols  की एक sequence होती है जिसकी व्याख्या एक मैसेज के रूप की जा सकती है  यह  किसी निश्चित बात के बारे में ज्ञान प्रदान करती है सूचना को संकेतों(signs) के रूप में रिकॉर्ड किया जा सकता है और signals के रूप में ट्रांसफर किया जा सकता है

मूल रूप से डाटा plain facts है जबकि इन सूचना दी जाने वाली जानकारी है एक बार डाटा को किसी दिए गए संदर्भ के अनुरूप संसाधित अथवा process, व्यवस्थित(organized), structured अथवा प्रस्तुत किया जाता है तो यह उपयोगी हो जाता है और यह सूचना में परिवर्तित हो जाता है

 

डाटा और इनफार्मेशन में क्या अलग होता है? (What is the difference between data and information)

 

  • डेटा एक प्रकार का असंगठित तथा कच्चा तथ्य होता है, जबकि इनफार्मेशन एक अर्थपूर्ण रूप में प्रस्तुत किया गया संसाधित और संगठित डेटा का समूह होता है।
  • डेटा एक असंगठित तथ्य होने के कारण इसका कोई विशिष्ट अर्थ नहीं होता है, जबकि इनफार्मेशन डेटा का एक समूह होता है जो कोई विशेष तार्किक अर्थ रखता है।
  • डेटा इनफार्मेशन पर निर्भर नहीं करता है जबकि, इनफार्मेशन डेटा पर निर्भर करती है।
  • किसी डाटा को देखकर देखकर निर्णय लेना कठिन होता है, जबकि इनफार्मेशन को देखकर निर्णय लेना बहुत ही आसान होता है।
  • उदाहरण के तौर पर किसी खास स्टूडेंट का स्कोर एक प्रकार का डाटा है, जबकि स्कूल के कुल स्टूडेंट का औसत स्कोर एक प्रकार का इनफार्मेशन है।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों डाटा और इनफार्मेशन में क्या अलग होता है? पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Join our Telegram Group

Leave a Comment