देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें की जानकारी

दोस्तों देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें की जानकारी : भारत में काफी लोग इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे हैं, और भारत की सड़को पर काफ़ी इलेक्ट्रिक कारें नजर भी आने लगी है. लोग अब पेट्रोल-डीजल की कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. आज हम आपको भारत में बिकने वाली 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने वाले हैं.

 

देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें की जानकारी
TEJWIKI.IN

 

Cheapest Electric Car in India

 

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक कार के मामले में टाटा मोटर्स अपना दबदबा बनाया हुआ है. टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें भारत में लोगों को खूब पसंद आ रही है. वहीं भारत में अन्य ब्रांड की इलेक्ट्रिक कारें भी धीरे-धीरे अपनी जगह बना रही है, जिनमें Citroen, Mahindra, MG (एमजी) मोटर इंडिया शामिल है. इसलिए अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं या भविष्य में लेने का प्लान है, तो भारत में बिक रही 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की कीमत और खासियत के बारे में जानकारी यहां दी जा रही है.

 

 

Tata Tiago EV

 

भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट में टाटा मोटर्स की Tata Tiago EV आती है, जिसमें 19.2 KWh की बैटरी दी जाती है. इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर की रेंज प्राप्त कर सकते हैं. Tata Tiago EV की एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए से शुरू होकर 11.99 लाख रुपए तक रहती है.

Battery capacity 19.2 kWh and 24kWh
Warranty 3 years or 125000 km
Motor 74bhp and 114Nm of torque
Safety 4 Star (Global NCAP)
Charging time 9 hours using a 3.3kW charger and 4 hours using 7.2kW charger.

 

Tata Tigor EV

 

Tata Tigor EV में 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. और 55 kW (74.7 PS) का मोटर है, जो 170 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 315 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. Tata Tigor EV में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 5.7 सेकंड में प्राप्त की जा सकती है. Tata Tigor EV की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

Battery capacity 26kWh
Warranty 3 years or 125000 km
Motor 74bhp and 170Nm of torque
Safety 4 Star (Global NCAP)
Charging time 9.4 hours @ 230V

 

Tata Nexon EV Max Price

 

Tata Nexon EV Max में 40.5kWh का पावरफुल लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. इलेक्ट्रिक मोटर 143bhp और 250Nm के आउटपुट देती है. Tata Nexon EV Max 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 9 सेकेंड में पकड़ सकती है. टाटा नेक्सन ईवी मैक्स को एक बार फुल चार्जिंग करने पर 437 किमी की रेंज देता है। Tata Nexon EV 8 वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी ने भारतीय बाजार में Tata Nexon EV Max को 17.74 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत रखी है। वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 19.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।

Battery capacity 30.2 kWh / 40.5kWh Max Model
Range 312 km / 437 KM Max Model
Motor 27 bhp and 245 Nm of torque
Safety 5 Star (Global NCAP)
Charging time 8.5 hours

 

Citroen eC3

 

Citroen eC3

Citroen ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च की है. इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में 29.2 kWh क्षमता वाली लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जोकि फुल सिंगल चार्ज पर 320 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपए से शुरू होती है तथा इसके टॉप वैरीअंट की कीमत 12.6 लाख रुपए है.

 

Mahindra XUV400 Price

 

Mahindra XUV400

Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार Mahindra (महिंद्रा) की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसमे 375 किलोमीटर की रेंज मिलती है, यह उन लोगो के लिए प्लस पॉइंट है जो रोज़ाना लम्बी दुरी तय करते है. XUV400 इलेक्ट्रिक कार की बैटरी क्षमता 34.5 kWh है. Mahindra XUV400 की एक्स शोरूम क़ीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये है।

Battery capacity 34.5kWh and 35.4kWh
Range 375-400km
Variants Two variants: EL and EC
Launch Date March 2023
Charger Capacity a 3.3kW, and a 7.2kW

 

List of Cheapest Electric Car

 

Electric Cars Prices
Tata Tiago EV Rs. 8.49 – 11.79 Lakh
Tata Tigor EV Rs. 11.99-13.99 lakh
Tata Nexon EV Max Rs. 17.74 – 19.24 Lakh
Citroen eC3 Rs. 11.50 – 12.6 Lakh
Mahindra XUV400 Rs. 15.99- 18.99 Lakhs

Leave a Comment