Koo App क्या है? कू एप का उपयोग कैसे करें?

दोस्तों Koo App क्या है? कू एप का उपयोग कैसे करें? :-भारत में हर युवा के स्मार्टफोन में कोई न कोई Social Media App जरूर मिल जाएगा. जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर आदि. भारत में पिछले साल Chinese App Ban करने के बाद भारत के ही लोगों ने कई सारे एप को बनाया और वे भारत में काफी सफल भी रहे. इनमें जो सबसे ज्यादा सफल एप है वो Koo App है. वैसे तो इसके बारे में कई भारतीय नागरिक जानते हैं लेकिन जो अभी भी इसके बारे में नहीं जानते हैं. उन्हें इस लेख में Koo App से जुड़ी ढेर सारी जानकारी मिलेगी.

 

Koo App क्या है? कू एप का उपयोग कैसे करें?
TEJWIKI.IN

 

Koo App क्या है? (What is Koo App)

 

आपने microblogging website के बारे में सुना होगा. Microblogging sites उन्हें कहते हैं जिन पर आप कुछ निश्चित शब्द सीमा तक अपने विचार साझा कर सकते हैं. जैसे Twitter एक Microblogging website है.

Koo App भी एक Microblogging website और App है. (What is Koo App?) इसे कई लोग Indian Twitter भी कहते हैं. ये एक स्वदेशी एप है और इसे पिछले साल ढेर सारी चाइनीज एप बैन होने के बाद बनाया गया है. Koo App पर आप कम शब्दों में अपने विचारों को साझा कर सकते हैं. Koo App पर आप अपनी मातृभाषा में अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं. इस पर आप अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रख सकते हैं.

 

 

Koo App क्यों चर्चा में है? (Why is Koo App in discussion)

 

Koo App पिछले कई दिनों से चर्चा (Why Koo App Famous?) में है जिसके कई कारण है.

– भारत सरकार स्वयं इसका प्रचार कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में इसकी चर्चा कर चुके हैं.

– भारत के दूरसंचार मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद इस एप के बारे में बता चुके हैं और इस पर अपने विचार भी साझा करते हैं.

– Koo App ने आत्मनिर्भर एप चैलेंज कॉन्टेस्ट में दूसरा प्राइज़ जीता.

– Koo App ने हाल ही में जारी Intermediary Guideline को सबसे पहले follow किया है. जिसे सरकार ने 25 मई 2021 तक फॉलो करने के लिए कहा था.

– Koo App ने हाल ही में 220 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है.

 

Koo App कैसे Download करें?

 

Koo App को आप बड़ी ही आसानी से Play Store और इनकी खुद की वेबसाइट से डाउनलोड (How to download Koo app?) कर सकते हैं.

– अगर आप बिना एप के इसे चलना चाहते हैं तो आप सीधे इसकी वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिये Koo ID बना सकते हैं और अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर इसे चला सकते हैं.

– अगर आप इसका ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो Play Store पर Koo App Search करें और उसे सीधे Download करें.

– अगर आप यहीं से Koo App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.kooapp.com/ पर जाएँ और यहाँ से अपने ऐप को डाउनलोड करें.

 

Koo App कितनी भाषाओं में है?

 

Koo App जो कि एक microblogging platform है. ये एक स्वदेशी एप है. इसे खासतौर पर भारत के यूजर्स के लिए बनाया गया है. इसका इस्तेमाल आप हिन्दी और English में तो कर ही सकते हैं लेकिन भारत (Koo App Language) की अन्य 5 भाषाओं कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजराती में भी कर सकते हैं. इनके अलावा उड़िया, पंजाबी और असमी भाषा को इसमें जल्द ही जोड़ा जाएगा.

 

Koo App के Owner कौन है?

 

Koo App एक स्वदेशी एप है और इसके founder किसी दूसरे देश के नहीं बल्कि हमारे ही देश के दो होनहार युवा है. (Koo App Founder) इनका नाम Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka है. इन दोनों ने बैंगलोर में इस ऐप को विकसित किया. इसके बाद सरकार ने इसका काफी अच्छे से प्रचार किया. हाल ही में कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट बैन हो जाने के बाद Koo App के founder ने उन्हें Koo app पर आमंत्रित किया है.

 

Koo App की विशेषताए

 

Koo App में कई सारे कमाल के फीचर्स (Koo App Features) हैं. जो इसे एक बेहतरीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाते हैं.

– इस एप का इस्तेमाल आप ट्विटर के विकल्प के रूप में कर सकते हैं.
– इस पर आप अपनी राय और अपने विचार साझा कर सकते हैं.
– यहाँ पर आपको सभी प्रकार के ट्रेंडिंग टॉपिक और खबरे मिल जाती है.
– किसी भी पोस्ट पर आप अपनी प्रतिक्रिया को पोस्ट कर सकते हैं.
– कू एप पर आप टेक्स्ट, फोटो, विडियो शेयर कर सकते हैं.
– यहाँ आप अपनी पसंद के कलाकारों, राजनेताओं और अन्य सेलिब्रिटी को फॉलो कर सकते हैं जो कू पर उपलब्ध हैं.
– कू एप पर आपको फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपनी पोस्ट को शेयर करने का ऑप्शन भी मिलता है.
– कू एप पर आपको पोस्ट लिखने के लिए 400 शब्दों की सीमा दी जाती है.
– यहाँ पर आप किसी भी व्यक्ति से सीधे चैट भी कर सकते हैं.

 

कू एप का उपयोग कैसे करें?

 

कू एप का उपयोग करना बिलकुल आसान है. (How to use Koo App?) यदि आपने पहले कभी ट्विटर का इस्तेमाल किया है तो फिर आपको इसे इस्तेमाल करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
– इसमें सबसे पहले एप को इन्स्टाल करें या वेबसाइट को ओपन करें.
– इसके बाद Sign Up पर क्लिक करें.
– पूछी गई डिटेल्स को यहाँ फिल करें और अपना अकाउंट बनाएँ.
– अकाउंट में आपको ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी. तभी आपका अकाउंट बनेगा.
– अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा उसे यहाँ फिल करके अपना वेरिफिकेशन करें.

इस तरह आप यहाँ पर Sign Up कर सकते हैं. Sign Up करने के बाद Setting में जाकर आप अपनी profile को एडिट करके जरूरी बदलाव कर सकते हैं.

 

Koo App पर पोस्ट कैसे करें?

 

Koo App पर अकाउंट बनाने के बाद आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को यहाँ फॉलो कर सकते हैं. लेकिन यदि आप चाहते हैं कि आप कोई Post खुद के अकाउंट से Koo पर करें तो (How to post on Koo App?) आपको नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करना है.

– Koo App को ओपन करें.
– + कू पर क्लिक करें.
– इसके बाद लिखने के लिए ऑप्शन आ जाएगा.
– इसमें आप पोस्ट लिख सकते हैं. उसके साथ लिंक अटैच कर सकते हैं, कोई फोटो या विडियो लगा सकते है.

Koo app का इस्तेमाल इस तरह आप आसानी से कर सकते हैं. यदि आप ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Koo का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.

 

Leave a Comment