Driving Licence Check Kaise Kare? – इसे Online चेक करें

दोस्तों नमस्कार, यहाँ हम जानेंगे कि Driving Licence Check Kaise Kare?  परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे India driving licence details ऑनलाइन देख सकता है। इससे आप पता कर सकते है कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस active है या inactive. साथ ही लाइसेंस धारक का नाम RTO डिटेल के साथ validity चेक कर सकेंगे। अगर आपको नहीं मालूम कि ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करना है तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़िए।

तो चलिए स्टेप by स्टेप parivahan sewa वेब पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने का तरीका आपको बताते है। ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने की सुविधा के माध्यम से हम कार, मोटर सायकल, ट्रक, या किसी भी दुपहिया या चार पहिया वहां का ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते है। बस आपके पास अपना driving licence number या application number होना चाहिए। इसे लिए परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित प्रोसेस को फॉलो करना है। इस प्रोसेस की जानकारी हम यहाँ आसान भाषा में बता रहे है तो चलिए शुरू करते है

Driving Licence Check Kaise Kare? – Online ड्राइविंग लाइसेंस चेक करें
TEJWIKI.IN

 

हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें (Driving Licence Check Kaise Kare) बताएँगे।ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग भारत में पहचान के लिए भी किया जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस को हमेशा साथ रखना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इसके गुम होने का डर हमेशा बना रहता है, इसीलिए आज हम आपको Driving Licence Check Karne Ki Website से ऑनलाइन लाइसेंस डिटेल्स कैसे निकालते हैं अथवा Driving Licence Status Kaise Check Karen यह भी विस्तार से समझाएँगे।

अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप कौन सा है, इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए हमारी यह पोस्ट शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें।

अपने नाम के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें ?

 

बहुत लोग ऐसे भी है जिनके पास ना ही ड्राइविंग लाइसेंस नंबर है और ना ही एप्लीकेशन नंबर। जो लर्निंग लाइसेंस बनवाते समय मिलता है। ये दोनों डिटेल नहीं होने से क्या by नाम ड्राइविंग लाइसेंस चेक किया जा सकता है ?

अगर आप भी इन्ही में से एक है तब आपको बताना चाहेंगे कि सिर्फ नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक नहीं कर सकते। क्योंकि परिवहन वेब पोर्टल पर अभी तक ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाया है।

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नंबर या एप्लीकेशन नंबर होना जरुरी है। तभी आप इसे घर बैठे चेक कर सकेंगे। अगर आप नंबर भूल गए है तब अपने RTO ऑफिस में जाकर इसे प्राप्त कर सकते है।

 

Driving Licence Kaise Check Kare Online

 

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस चैकिंग से बचना चाहते हैं और आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना है तो आज हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस (परिवहन लाइसेंस चेक) की जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करवा सकेंगे और नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भी निकाल सकेंगे इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

Step 1: Open Website

सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्यूटर में भारत सरकार की परिवहन सेवा वेबसाइट parivahan.gov.in को ओपन कर लेना है।

Step 2: Click on Online Services & Licence Detail

वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको उसमे Online Services का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन्स आएँगे जिसमे से आपको Know Your Licence Details पर क्लिक कर देना है।

Step 3: Fill Details

अब आपके सामने एक Page Open होगा जिसमे आपको कुछ जानकारी भरना होगी जैसे- Licence Number, Date Of Birth और Verification Code को Enter करके नीचे Check Status पर क्लिक कर देना है।

Step 4: Show Your Driving Licence Details

Check Status को OK करने के बाद एक Webpage Open होगा जिसमे आपको अपने Driving Licence की सभी जानकारी दिखने लगेगी जैसे- Status, Holder Name, Date Of Issue, और RTO की सभी Detail Show हो जाएगी।

तो इस तरह आप परिवहन सेवा लाइसेंस चेक कर सकते है के बारे में जान गए होंगे। आप ज़रूरत पड़ने पर ऑनलाइन Driving Licence Check Karne Ke Liye इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस चैकिंग से बचना चाहते है तो हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करवा सकेंगे और नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भी निकल सकेंगे इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step 1: Open Website

सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्यूटर में भारत सरकार की परिवहन सेवा वेबसाइट parivahan.gov.in को ओपन कर लेना है।

Step 2: Click on Online Services & Licence Detail

वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको उसमे Online Services का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन्स आएँगे जिसमे से आपको Know Your Licence Details पर क्लिक कर देना है।

 

Step 3: Fill Details

अब आपके सामने एक Page Open होगा जिसमे आपको कुछ जानकारी भरना होगी जैसे- Licence Number, Date Of Birth और Verification Code को Enter करके नीचे Check Status पर क्लिक कर देना है।

Step 4: Show Your Driving Licence Details

Check Status को OK करने के बाद एक Webpage Open होगा जिसमे आपको अपने Driving Licence की सभी जानकारी दिखने लगेगी जैसे- Status, Holder Name, Date Of Issue, और RTO की सभी Detail Show हो जाएगी।

 

तो इस तरह आप Driving Licence Ka Status Kaise Check Kare सकते है के बारे में जान गए होंगे। आप ज़रूरत पड़ने पर ऑनलाइन Driving Licence Check Karne Ke Liye इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।

 

इन्हें भी पढ़ें:-

 

mParivahan App एप्प से ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करे ?

 

  • स्टेप-1 mParivahan App Download करे – ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए mParivahan ऑफिसियल एंड्राइड apps भी उपलब्ध है। सबसे पहले अपने मोबाइल में mParivahan App को इनस्टॉल कर लीजिये। गूगल प्ले स्टोर पर ये फ्री में उपलब्ध है।
  • स्टेप-2 एप्प को ओपन करके DL विकल्प में जाइये – एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें। होमपेज पर DL का विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर search box पर टैप कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
  • स्टेप-3 ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर करके सर्च करे – अब आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भरना है। इसे निर्धारित बॉक्स में भरे। इसके बाद सर्च करे। नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है –
  • स्टेप-4 Driving Licence Status Check करे – इसके बाद स्क्रीन पर उस ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस ओपन हो जायेगा। यहाँ जिसके नाम से DL है उसका नाम, फोटो और अन्य डिटेल दिखाई देगा। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस (Active या Inactive) भी शो करेगा। नीचे अपने लाइसेंस की वैलिडिटी भी देख सकेंगे –

इस तरह driving licence check करने का apps के द्वारा भी आप बहुत ही आसानी से अपना या किसी का भी ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कर सकते है।

Driving Licence Search by Name

Find RC/DL, Driving Licence by Name : यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस, DL कहीं खो गया है और आप नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर खोजना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस लेख जरिए हम आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी देंगे और इसके बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस सर्च बय नाम एंड एड्रेस कर (Driving Licence Search by Name and Address) सकते हैं।

भारत सरकार ने सुधारों के लिए 30 साल पुराने मोटर वाहन कानून में संशोधन करने, यातायात उल्लंघन के लिए बढ़ती दंड, आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) भ्रष्टाचार और परिवहन क्षेत्र को बदलने के अन्य उपायों के लिए विधेयक को मंजूरी दी, जिसके कारण दंड शुल्क में काफी वृद्धि की गई।

Driver License Check By Name

Driver License Check By Name : कानून में विभिन्न यातायात संबंधी अपराधों के साथ-साथ उच्च दंड के लिए कड़े दंड का प्रावधान है, जिसमें मौत के लिए 5 लाख रुपये का मुआवजा और मोटर वाहन दुर्घटना मामले में गंभीर चोट के लिए 2.5 लाख रुपये शामिल हैं।

इसके बाद लोगों ने अपने पुराने / खोए / नए ड्राइविंग लाइसेंस को पूरे रास्ते खोजना शुरू कर दिया। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (Driver License Check By Name) खोज सकते हैं.

Driving Licence Search by Name And Address

 

  • Driver License Check By Name के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की RC/DLकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहाँ जाने के बाद नीचे हाइलाइट किए हुए “Driving License Related Services” विकल्प को चुन लें।
SEARCH DL BY NAME
  • इसके बाद आप अपना राज्य का चुनाव करें।
  • इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा, जिसके ऊपर तरफ “Licence-Menu” होगा उसपर क्लिक करें।
  • तब एक ड्राप डाउन मेनू आएगा जिसमें “Find Application Number” विकल्प को चुन लें।
DL SEARCH BY NAME
  • इसके बाद अपना राज्य, RTO ऑफिस, फर्स्ट नेम, लास्ट नेम आदि डालें।
  • फिर अपना डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दें।
  • इस तरह आप अपना नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (Driving Licence Search by Name and Address) खोज सकते हैं।

Search Driving License by Number

 

DL नम्बर से ड्राइविंग लाइसेंस सर्च करने के लिए ऊपर दिए गए चरणों को फॉलो करें।

  • लेकिन फिर “Licence-Menu” में “Search Related Application” का चुनाव करें।
  • नया वेबपेज खुलने के बाद दी हुई सारी डिटेल जैसे DL नंबर और जन्मतिथि भरें।
  • फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें, इस तरह से आप अपना driver license check by name कर पाएंगे।

हमें आशा है आपको Driving Licence Search by Name and Address. लेख पसन्द आया होगा। इसके अलावा आप Driving Licence Application Status के बारे में जानकारी लिंक पर क्लिक करके ले सकते हैं।

नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर खोजने के अन्य तरीके

 

  • यदि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस खो गए हैं तो क्या करना है:
  • उस पुलिस स्टेशन पर जाएं, जिस क्षेत्र में आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है।
  • एक शिकायत दर्ज करें और सुनिश्चित करें कि आपको प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) की एक प्रति मिल गई है।
  • मुद्रांकित कागज पर एक हलफनामा प्राप्त करने के लिए नोटरी कार्यालय पर जाएं। शपथ पत्र एक प्रमाण के रूप में कार्य करेगा कि आपने संबंधित अधिकारी (कार्यकारी मजिस्ट्रेट / नोटरी पब्लिक / प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट) के समक्ष शपथ ली थी कि आपका लाइसेंस खो गया है।
  • नोटरी सेवा और स्टांप पेपर के लिए आपको थोड़ा शुल्क देना होगा।

Driving Licence Check Karne Ka Apps

 

अब आगे हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं। आईये जानते हैं कि App के जरिए Driving Licence Kaise Check Karen तो इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step 1: Download Application

सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Play Store में जाकर Mparivahan App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है।

Step 2: Open App

अब इस एप्लीकेशन को ओपन कर लें उसके बाद इस Application का Dashboard आपके सामने आ जायेगा जहाँ पर आपको ऊपर दो ऑप्शन RC और DL देखेंगे।

Step 3: Click on DL

इसमें आपको DL ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और उसी के पास Search बार में Driving Licence Number को Enter करके Search के Button पर क्लिक कर देना है।

Show Your Details

अब इस पेज में आपके Driving Licence की सारी डिटेल्स को Show होने लगेंगी।

तो इस तरह आप अपने फोन से भी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन की मदद से ड्राइविंग लाइसेंस चैकिंग होने पर लाइसेंस की जांच करवा सकते है।

 

RTO Driving licence Detail Hindi

 

यह भी ड्राइविंग लाइसेंस देखने का ऐप्प हैं. इसमें भी आप लाइसेंस की डिटेल्स देख सकते हैं. आप चाहे तो Licence Status पता कर सकते हैं. साथ ही Learning Licence का फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं. Driving Licence Check Kaise Kare? उन्हें प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

इस पर दी जाने वाली सुविधाएं बहुत अच्छा हैं। बढिया इंटरफ़ेस की यह App बहुत ही सुन्दर लगती है. साथ ही साथ जरूरत के समय काफी उपयोगी भी हैं.

आप इस App को डाउनलोड करके सभी फीचर्स का उपयोग में ले सकते हैं. जिनमे से मुख्य निचे दी गयी हैं-

  • Status of driving license (Active/Inactive चेक करना)
  • Check Driving license Details देखना
  • RC Details निकालना
  • driving license के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना
  • RTO Exam
  • Bike, Car के Owner(मालिक) की इनफार्मेशन निकालना
  • Driving licence Download करना

इस तरह आप दी गयी इन Apps को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद अनचाहे चालान से तो बच ही सकते हैं, साथ ही साथ इनके अन्य फीचर्स के इस्तेमाल से दूसरी गाड़ियों के मालिकों का पता भी लगा सकते हैं।

 

ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस कैसे चेक करें । How to check status of driving licence in Hindi

 

Driving Licence Check Kaise Kare? – Online ड्राइविंग लाइसेंस चेक करें
TEJWIKI.IN

आप घर बैठे अपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक कर सकते हैं। आपको इसके लिए न तो एजेंट की जरूरत पड़ेगी और न ही आरटीओ विभाग के चक्कर काटने पड़ेंगे। एक क्लिक पर लाइसेंस की पूरी हिस्ट्री आपके सामने होगी। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस किस तरह चेक किया जा सकता है।

ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस ऐसे चेक करें

  1. ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक करने के लिए आप ऑनलाइन प्रोसेस में जा सकते हैं।
  2. अगर आप ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  3. विभाग की अफीशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपके सामने उसका होम पेज खुल जाएगा।
  4. यहां आपको सबसे पहले लाइसेंस नंबर ऑप्शन के सामने अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर लिखना होगा।
  5. लाइसेंस नंबर लिखने के बाद आपको इंटर ऑप्शन दिखाई पड़ेगा, जिसपर क्लिक करना होगा।
  6. ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित कोई भी जानकारी आप 18001800152 टोल फ्री नंबर पर भी हासिल कर सकते हैं।

होल्डर्स नेम लिखें  

  • इसके बाद आपको लेफ्ट साइड पर होल्डर्स नेम का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां आपको अपना नाम लिखना होगा।
  • इसके बाद नीचे की तरफ डेट ऑफ बर्थ का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा, जहां आपको अपनी जन्मतिथि के बारे में लिखना होगा।
  • इसके बाद नीचे की तरफ ही आपको स्टेट के बारे में लिखना होगा। अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो सामने की तरफ यूपी लिख दीजिए।
  • इसी तरह अगर उत्तर प्रदेश के अलावा किसी दूसरे प्रदेश से संबंध रखते हैं तो अपने प्रदेश का नाम लिख दीजिए।
  • इसके बाद नेक्स्ट ऑप्शन पर चले जाएं। नेक्स्ट ऑप्शन पर जाते ही आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी हिस्ट्री खेल जाएगी।

वैलिडिटी के बारे में पता हो जाएगा

  1. हिस्ट्री ओपन होने के बाद आप देख सकेंगे कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक्टिव है या फिर इनएक्टिव है।
  2. एक्टिव होगा तो करेंट स्टेटस के सामने एक्टिव लिखकर आ जाएगा। अगर इनएक्टिव होगा तो करेंट स्टेटस के सामने इनएक्टिव लिखकर जाएगा।
  3. इसके अलावा आपको अपने लाइसेंस की वैलिडिटी यानी वैद्यता के बारे में भी आसानी से पता चल जाएगा।
  4. नीचे की तरफ पूरी डिटेल रहती है। लाइसेंस की वैलिडिटी क्या है। कब यह इनवैलिड हो जाएगा। सभी चीजें लिखी रहती हैं।
  5. इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन कर घर बैठे ही अपने ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में आसानी से पता कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस नंबर होना चाहिए

आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस उसी वक्त चेक कर सकते हैं, जब आपको अपना लाइसेंस नंबर याद हो। अगर नंबर याद नहीं है तो फिर ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक नहीं किया जा सकता है। इसलिए आप जैसे ही वेबसाइट को ओपन करेंगे सबसे पहले लाइसेंस नंबर के बारे में ही पूछा जाएगा।

ड्राइविंग लाइसेंस नंबर लिखने के बाद ही दूसरा पेज खुलेगा, जिसपर आपको दूसरी तमाम तरह की जानकारियां लिखनी होगी। इसलिए जरूरी है कि आप अपना लाइसेंस नंबर याद रखिए। या फिर उसे कहीं लिखकर रख लीजिए। ड्राइविंग लाइसेंस खोने पर उसके नंबर के जरिए आप अपना स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।

मोबाइल से भी कर सकते हैं चेक

आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस घर बैठे ही चेक कर सकते हैं। मुमकिन है कि आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर न हो। अगर स्मार्टफोन है तो फिर आपको लैपटॉप और कंप्यूटर की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप मोबाइल से परिवहन विभाग की अफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आप उसी तरह से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं, जिस तरह ऊपर दिया गया है।

 

Driving Licence चेक कैसे करें ?

 

  1. सारथी परिवहन गॉव इन पर जाए

    सबसे पहले आपको ड्राइविंग लाइसेंस के वेबसाइट परिवहन सारथी पोर्टल पर जाना होगा। वहां सारथी सेवा का लिंक मिलेगा। उसपर जाएँ। 

  2. स्टेट का नाम चुने

    वहां दिए गए लिस्ट में अपने राज्य का नाम चुन ले – आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, लक्षद्वीप, दिल्ली, पुदुचेरी

  3. अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन खोले

    अगले पेज पर आपको बाएं तरफ एक मेनू मिलेगा। वहां अप्लाई ऑनलाइन का लिंक होगा। उसपर क्लिक करें। 

  4. एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करे

    ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना है तो एप्लीकेशन स्टेटस यानी आवेदन की स्थिति वाले लिंक पर क्लिक करें और आगे बढे। 

  5. ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का फॉर्म खोलें और एप्लीकेशन नंबर डालें

    अब आपके सामने लाइसेंस चेकिंग फॉर्म मिलेगा। ऑनलाइन फॉर्म में जानकारी डालें जैसे अपना डीएल आवेदन संख्या या DL Application Number.

  6. डेट ऑफ़ बर्थ लिखें

    इसके बाद जन्म तिथि डालें जो आपने लाइसेंस के आवेदन पत्र में दिया था। 

  7. फॉर्म में सबमिट बटन पर क्लिक करें और ड्राइविंग लाइसेंस चेक करे

    जानकारी लिखकर आप ड्राइविंग लाइसेंस चेकिंग फॉर्म जमा कर दें। आपके लाइसेंस की स्थिति वहां पर दिखा दी जाएगी। 

तो इस तरह से आप ऊपर दिए तरीके का इस्तेमाल करें और अपना DL Status Check करें। चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

Driving Licence Download कैसे करते है?

 

Driving Licence Download – दोस्तों आप चाहे दुनिया में किसी भी जगह रहते हो driving करने के लिए आपके पास एक valid driving licence जरूर होना चाहिए। अगर आप इंडिया में रहते है या इंडिया के किसी भी स्टेट में रहते है तो भी आपके पास एक valid driving licence जरूर होना चाहिए।

तो अगर आपके पास driving licence नहीं है तो आप अभी बनवा लीजिये। क्योकि कानून दिन ब दिन सख्त होता जा रहा है पहले भष्टाचार के चलते driving licence बनवाना बोहोत आसान था लेकिन अब इसकी प्रक्रिया पहले से ज्यादा सख्त हो गयी है।

तो अगर आप ड्राइविंग करते है और आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है तो अभी के अभी driving licence के लिए apply कर दे। आवेदन आप online या offline किसी भी तरह से कर सकते है। अगर आप offline करना चाहते है तो आप RTO के दफ्तर जा कर driving licence के लिए apply कर सकते है। या आप online driving licence apply कर सकते है।

दोस्तों कई बार हम जल्दीबाज़ी में अपने घर से बिना driving licence लिए निकल जाते है या फिर कई बार driving licence गिर जाता है Driving Licence Check Kaise Kare? गुम हो जाता है या फिर पर्स चोरी होने के साथ साथ चोरी भी हो जाता है और ऐसे में आपको किसी ट्रैफिक पुलिस वाले ने पकड़ लिया। तो आपको भारी जुर्माना देना पढ़ सकता है या फिर आपकी गाड़ी बंद भी हो सकती है। ऐसी स्तिथि में आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से driving licence download कर सकते है।

आज मैं आपको learning driving licence download कैसे करते है और digital driving licence download कैसे करते है। स्टेप बाय स्टेप बताऊँगा।

 

Driving Licence Banane Ke Paise

 

भारत सरकार के नये नियम के तहत अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस की फ़ीस कुछ इस प्रकार देना होगी जैसे- लर्निंग लाइसेंस के अब आपके 200 से 500 रूपये के लगभग लग सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के आपको 800 से 1000 रूपये के आस-पास देना होंगे, जबकि फॉर व्हीलर के लाइसेंस को बनवाने के आपको 1200 से 1500 रूपये के आस-पास देना होंगे। यहाँ यह आंकड़े RTO ऑफ़िस और ऑनलाइन वेबसाइट पर थोड़े बहुत अलग हो सकते है।

इन्हें भी पढ़ें:-

 

Conclusion

 

तो दोस्तों आपको मेरी यह लेख Driving Licence Check Kaise Kare? – इसे Online चेक करें जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


www.google.com

Driving Licence Check Kaise Kare? – इसे Online चेक करें

Leave a Comment