eBook (ई-बुक) क्या है ? eBook के लाभ, हानि और उपयोग पूरी जानकारी

दोस्तों, आज हम आपको बताने जा रहे हैं Ebook Kya Hai यदि आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं कि eBook (ई-बुक) क्या है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट What is Ebook in Hindi के द्वारा देंगे। eBook का पूरा नाम Electronic Book होता है। इस बुक को आप अपने मोबाइल, स्मार्ट फ़ोन, टेबलेट और कंप्यूटर की सहायता से पढ़ सकते हैं। EBook सभी तरह के डिवाइस में सपोर्ट करती है। और हम इसे एक जगह से दूसरी जगह शेयर भी कर सकते है। और इसे डाउनलोड भी कर सकते है। E Book Kaise Banaye आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।

अब तो किताबों ने भी eBook का रूप ले लिया है। अब अधिकतर राइटर भी अपनी eBook पब्लिश करने लगे है। दोस्तों आप भी अपनी eBook बना सकते है। जो की बहुत ही आसान होती है, तो अपनी खुद की eBook कैसे बनाये यह आज आप जानेंगे। तो चलिए अब शुरू करते है और डिटेल में जानते है कि What is E Book in Hindi यदि आप भी अपनी eBook लिखना चाहते है तो यह पोस्ट Ebook Kya Hota Hai शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आप इसकी पूरी तरह से जानकरी प्राप्त कर पाएँगे।

eBook क्या है ? eBook के लाभ, हानि और उपयोग |
TEJWIKI.IN

eBook क्या है (What is eBook in Hindi)

eBook का पूरा नाम है Electronic Book, ये एक किताब का digital रूप है, चाहे आप अपनी भासा में इसको electronic किताब भी बोल सकते. सीधे सीधे समझाया जाये तो जो किताब आप अपने mobile या फिर Computer में पढ़ते हो उसे eBook कहा ज्याता है. आपके दिमाग में और एक सवाल आत होगा की क्या हम इसे हाथ में पकड़ सकते है,तो इसका जवाब है नहीं.

इसको हम अपने Computer और Mobile में एक software के जरिये इसे आप पढ़ सकते हो. कुछ लोग pdf और eBook के अंतर को नहीं समझ पाते पर सचाई यही है की दोनों में कोई भी अंतर नहीं है बस pdf eBook का एक format है, इन eBook के कुछ Format होते हैं जैसे text, PDF, image file. जैसे किताबो के लेखक होते हैं वैसे इसके भी लेखक होते है वो भी इन्सान होते है. आप अपने Mobile में किताबों की पूरी Library लेके जा सकते हो

आपको बोहत सारी एसी Company मिल जाएँगी जहा पे आपको सारे eBooks आपको online में मिल जाएँगी. कुछ eBooks आपको पैसे देके खरीदनी पड़ती है और कुछ free में मिल जाती हैं. ये book Soft copy होती हैं. अब के इस technology के दोर में amazon सबसे ज्यदा electronic book बेच रही है. eBook को कुछ software की मदद से आप अपने Computer में eBook बना सकते हो.

ई-बुक क्या होता है । (What Is eBook ?)

eBook क्या होता है ( What Is Ebook ?) ई-बुक को इलेक्ट्रॉनिक पुस्तक (electronic book) कहा जाता है। इसका अर्थ डिजिटल पुस्तक है| इसमें कागज का प्रयोग नहीं किया जाता है| इसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कम्प्यूटर, मोबाइल एवं अन्य डिजिटल उपकरणों के द्वारा पढ़ा जाता है | eBook क्या है इसके प्रयोग करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है| ई-पुस्तकें आमतौर पर इंटरनेट पर डाउनलोड करने योग्य फ़ाइलों के रूप में वितरित की जाती हैं जिन्हें ऑफ़लाइन पढ़ा जा सकता है, लाइव वेब पेजों के रूप में जिन्हें ऑनलाइन पढ़ा जाना चाहिए, या वेब पेजों के रूप में जिन्हें ऑफ़लाइन पढ़ने के लिए वेब ब्राउज़र द्वारा कैश किया जाता है।

eBook Kaise Banaye

दोस्तों eBook बनाना बहुत ही आसान होता है। हम आपको  PDF eBook बनाना सिखा रहे है। क्योंकि मोबाइल और कंप्यूटर पर सबसे ज्यादा इसका ही इस्तेमाल किया जाता है। हम eBook कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के द्वारा बना सकते है।

  • यदि आप मोबाइल में eBook बनाना चाहते है तो आपके मोबाइल में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड होना चाहिए।
  • और यदि आप कंप्यूटर पर eBook बनाना चाहते है तो आपके कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सॉफ्टवेयर होना चाहिए।

eBook बनाने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे। आपको हम Step By Step eBook बनाना सिखाएँगे।

  • Open eBook

सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन करना है।

  • eBook Title

अब आपको जिस विषय पर eBook लिखना है उस विषय का टाइटल देकर लिखना शुरू कर दे। eBook आपके विषय के हिसाब से छोटी या बड़ी हो सकती है। अगर आप एक दिन में eBook नहीं लिखना चाहते तो आप इसे सेव कर ले और जब लिखना चाहे इसे ओपन कर ले।

  • Save In PDF File

आपकी फाइल कम्पलीट होने पर आपको इसे पीडीऍफ़ फाइल में सेव करना है।

  • Click Save As

पीडीएफ फाइल को सेव करने के लिए आपको फाइल ऑप्शन पर जाकर Save As पर क्लिक करना है।

  • Save File

इसके बाद अपनी eBook को कोई नाम देकर फाइल को सेव कर ले इस तरह से आपकी eBook File बन जाएगी।

eBook को कैसे बेचते हैं

आप अगर Electronic Book बना रहे हो तो आपको बेचके पैसे कामने का मन जरुर कर रहा होगा लेकिन मै आपको बताऊंगा कैसे आप बेचोगे और पैसा कमाओगे.

  1. ebay के बारे में तो हर कोई जनता है लेकिन आप इस site में अपनी किताबे बेच सकते हो, बस आपको Turbo Lister Programme में जाके बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हो Electronic-किताब को बेच के.
  2. और एक तरीका है ये सबसे ख़ास तरीका है जिसमे आप अपनी book बेच सकते हो, वो तरीका है Amazon Affiliate marketing से, amazon kindle से आपको Direct link मिल गाएगी वहां पे आप अपनी Book बेच सकते हो, जब भी आपकी Book sell होगी आप को कुछ पैसे amazon से मिल जायेंगे.
  3. ये तरीका सबसे अलग जिसमे आपको, पूरा का पूरा पैसा आपको ही मिलेगा, अगर आपका खुदका website और Blog है तो यहाँ पे आप खुद अपनी Book sell कर सकते हो, और पूरी कमाई आप  ले सकते हो.
  4. अपनी Book Android Play स्टोर पे भी आप बेच सकते हो, इसमें भी आपको कुछ हिसा google देगा.
  5. apple का जो apple स्टोर है वहां पे भी आप अपनी e-किताब  को बचके कुछ income कर सकते हो.

ये थी कुछ जानकारी जहाँ पे eBook को कहाँ बेचोगे उसके बारे में थी लेकिन अब मै आपको बताऊंगा की आप eBook फ्री में कहाँ से download कर सकते हो.

e-book कहा मिलती है

e-book के विषय में थोड़ा बोहोत जानकारी इससे पहले इस पोस्ट के द्वारा आप को ज़रूर मिल गई होगी। अब, सवाल आता है कि यह e-book कहा मिलता है। इस विषय के बारे में भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको पहले थोड़ा बोहोत जानकारी प्राप्त हुई होगी। मगर, विस्तार में जानने के लिए बता देते है कि E-book सिर्फ और सिर्फ बैद्युतिन यंत्रों अर्थात Electronic device के माध्यम से ही पड़ा जा सकता है। अर्थात, ebook सिर्फ और सिर्फ स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि में ही उपलब्ध रहता है। 

Ebook को मार्केट से हाथों हात खरीदा नहीं जा सकता है। eBook क्या है यह ईबुक सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के द्वारा ऑनलाइन पर्चेज़ किया जा सकता है। इस के लिए ऑनलाइन ही बुक का चार्ज पे करना होता है। मगर, ज़्यादातर ईबुक फ्री मे ही डाउनलोड करने को मिल जाता है। और, यह ईबुक pdf फॉर्मेट, फाइल फॉर्मेट में उपलब्ध रहेता है। सिर्फ यही नहीं आप यदि चाहे तो ebooks को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से भी आसानी से शेयर कर सकते है।

ई बुक बनाने की प्रक्रिया क्या है ? (eBook Banane Ki Process)

आप को eBook बनाने के लिए आपको कोई ज्यादा कठिन काम नहीं करना है और इसे आप आसानी से बना सकते हैं। जिस प्रकार से आप किसी Physical Book को लिखते हैं, ठीक उसी प्रकार से आप की eBook को भी लिख सकते हैं, बस इसका थोड़ा सा तरीका भिन्न हो जाता है। ई बुक बनाने के लिए हमें कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होता है और इसके लिए हमने एक Dedicated Article लिखा है। eBook Kaise Banaye ? इसे आप अवश्य पढ़ें और आसानी से अपना ही बुक बनाएं।

e-book बनाने का तरीका 

अगर आपके पास मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप ई  बुक बड़ी आसानी से बना सकते हैं क्योंकि इन्हीं डिवाइस पर इसको बना सकते हैं और पढ़ भी सकते हैं। e-book बनाने के लिए आपकी डिवाइस में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का होना बहुत जरूरी है वैसे हम आपको बता रहे हैं ई बुक कैसे बनाते हैं।

  •  सबसे पहले आपको एमएस वर्ड को ओपन करना है
  • उसके बाद आपको किस सब्जेक्ट पर आप काम करना चाहते हैं उसको एक टाइटिल देना होगा।
  • यह ई-बुक आपके सब्जेक्ट के हिसाब से बड़ी या छोटी हो सकती है।
  • अब आप लिखना शुरू कर सकते हैं जरूरी नहीं है कि आप की बोडॅ से टाइप करें आप वॉइस टाइप के जरिए भी लिख सकते हैं।
  • जब आपका काम पूरा हो जाए तो आप इसे पीडीएफ फाइल में सेव कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको क्लिक सेव ऐज  पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको सेव फाइल पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी इ- बुक फाइल तैयार हो गई।

Free eBook Download Site (Free में eBook कहाँ से Download करें)

यहाँ पे मै आपको कुछ sites के नाम बताऊंगा जहाँ से फ़ोकट में आप electronic books को download कर सकते हो तो चलिए जानते है.

  • http://www.gutenberg.org Project gutenberg-यहाँ पे आपको करिबमं 15000 से भी ज्यादा आपको Free Books मिल जाएँगी, आप इनको Online भी पढ़ सकते हो और Offline भी.
  • https://books.google.com/?hl=en google books-यहाँ पे आपको free में सो, हजार books मिल जाएँगी google की तरफ से कुछ तो free में और कुछ पैसे देके.
  • http://www.freetechbooks.com free TechBooks-यहाँ पे आपको free में Computer, programming, mathematics, AI जैसी Computer के electronic book मिल जाएँगी.
  • http://oreilly.com o’Reilly Open Books-ये एक एसा publisher है जो की बस Computer की book देता है.
  • http://www.coderholic.com/25-free-Computer-science-books -इस link से भी आप Computer book download कर सकते हो.
  • http://bookboon.com- इस link से आप Business,School books और घुमने फिरने के book आपको मिल जायेंगे
  • https://en.wikibooks.org/wiki/Main_Page -यहाँ पे आपको बोहत सारी किताबे मिल जाएँगी और इसके साथ साथ book को edit कर सकते हो और कुछ गलत होगा तो आप बदल सकते हो.
  • http://freeBooks4com -यहाँ पे आपको Medical के लिए किताबे मिल जाएँगी Free में .
  • http://universityforfree.com – इस site में आपको यूनिवर्सिटी की सारी books की pdf मिल जाएँगी.
  • https://www.siyavula.com इसमें आपको High School की सारी science की book मिल जाएँगी.

ई पुस्तक रीडर उपकरण कौन – कौन से है ?

ई पुस्तक उपकरण – ई पुस्तकों को पढ़ने के लिए अब कुछ हार्डवेयर अलग से भी उपलब्ध है। जैसी अमेज़न.कॉम का किंडल तथा एप्पल का आईपैड शामिल है इसके अलावा पाई भी ई पुस्तक रीडर उपकरण है।
पाई आकार में 188 एमएम ऊंचा और 118 एमएम चौड़ा होता है इसमें एसडी कार्ड और मिनी यूएसबी स्लॉट भी उपलब्ध होती है इसकी मेमोरी 512 mb के लगभग होती है eBook (ई-बुक) क्या है इसमें 4 GB एसडी कार्ड लगता हैeBook (ई-बुक) क्या है इसके अतिरिक्त इसमें  कंप्यूटर गेम की सुविधा उपलब्ध होती है अगर आप अपने मोबाइल में पुस्तक पढ़ना चाहते हैं तो आप एडोब लाइट रीडर एप को इंस्टॉल कर सकते हैं। और आप ई पुस्तक पढ़ सकते हैं।

eBook Ke jariye Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों, eBook के जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं, आज के समय में कई सारे लोग घर बैठे ही ई बुक के जरिए पैसा कमा रहे हैं और eBook (ई-बुक) क्या है आप भी इसके जरिए पैसा कमा सकते हैं।

इबुक के जरिए बहुत सारे रास्ते हैं पैसे कमाने के और उन सभी रास्तों को केवल इस लेख में बताना असंभव है और इसलिए हमने विस्तार से eBook Se Paise kaise kamaye ? लेख को लिखा है और आप उसे पढ़कर ईबुक के जरिए पैसे कमाने के रास्तों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

eBooks के क्या क्या फायदे हैं

वैसे हमें eBooks को तो bag में लेके जाना नहीं है तो फिर किस बात की परेशानी, तो ये तो एक फायदा है आगे हम और कुछ और features के बारे में बात करेंगे.

  • ये Portable है आप electronic book को कही से कही आसनि से ले जा सकते हो अपने mobile में.
  • इनको आपको कोई दुकान में जेक खरीदने की जरुरत नहीं है ये आपको internet में मिल जायेंगे, बस आपको download करना है.
  • आप इन eBooks को अपने दोस्तों में share कर सकते हो.
  • आप की आखें अगर कमजोर है तो अप इनको लाइट में जाके पढने  की जरुरत नहीं बस आपको Brightness बढ़ाना है
  • आप चाहो तो page को Zoom करके भी आप देख सकते हो, इससे आपकी ऑंखें कमजोर नहीं होंगी.
  • ये eBooks कोई ज्यदा Space नहीं लेती जैसे किताबे लेती है, बस ये कुछ KB या फिर MB में Memory लेती है
  • आप कोई भी page में आप Direct जा सकते हो, आपको बार बार उपर निचे करने की जरुरत नहीं है
  • जीतन ज्यादा electronic-books का इस्तेमाल होगा उतना कम प्रदुसण होगा, क्यूँकी इसमें आपको कोई पेड़ या पोधे को काट के paper बनाने की जरुरत नहीं है.
  • एक library में जितनी किताबे होती है उतनी किताबें आप अपने mobile में लेके जा सकते हो.
  • आप कोई भी सब्द को बड़ी आसानी से आप ढूंड सकते हो आपको page बदलने की जरुरत नहीं.
  • अप रात या दिन में किसी भी वक्त आप eBooks खरीद सकते हो internet से इसके लिए कोई नियमित Time नहीं है.
  • eBooks के अन्दर Animation, Videos कुछ भी दाल सकते हो जिसे पढने वाले को आसानी से सब कुछ समझ आजाये.
  • आम books से eBooks महँगी रहती है.

E-book के नुकसान

हमारे इस पोस्ट के द्वारा Ebook के विषय में आपको थोड़ा बहुत जानकारी ज़रूर प्राप्त हुई होगी। Ebook के फायदे के बारे में भी आप ज़रूर जान गए होंगे। परन्तु, अब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि Ebook तो किसी electronic device के द्वारा ही पढ़ा जा सकता है, तब ebook का कुछ नुकसान भी होगा। इस सवाल के उत्तर में बता दें के हा, ebook के फायदे की तरह ही इसका कुछ नुकसान भी है। और, यह है

  • Electronic device की आवश्यकता 

Ebook का सबसे बड़ा नुकसान है, इस किताब को सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से ही पढ़ा जा सकता है। अर्थात, यदि किसी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि बैद्युतिन यंत्र ना हो तो वह व्यक्ति ebook को नहीं पढ़ सकता। इसलिए पाठक के पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का होना आवश्यक है।

  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की क्षति

 किसी व्यक्ति अर्थात पाठक के पास मौजूद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यदि किसी कारणवश खराब हो जाए तो, वह व्यक्ति उस ebook को दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अलावा नहीं पढ़ सकता।

  • पर्याप्त बैटरी

अगर स्मार्टफोन के द्वारा कोई पाठक ईबुक पड़ता है। तब उसकी फोन में पर्याप्त बैटरी होना जरूरी है। क्योंकि,  बहुत समय फोन की बैटरी कम हो जाने से ebook को पढ़ा नहीं जा सकता है।

  • Data का डिलीट हो जाना 

यदि, किसी कारणवश device का सब data डिलीट हो जाए। और, आप डाटा बैक अप करना भूल जाएं तब आपके डिवाइस से ebook भी डिलीट हो जाएगा। और, यह ebook के पाठकों के लिए बोहोत ही दुख और नुकसान कि बात है। 

  • Ebook की संरक्षण में दुबिधा 

आम तौर पे कागज के किताबों को आप अपने पास बहुत सालों तक रख सकते हैं। और, यही अगर इबुक की बात करें तो, वह आप अपने पास बोहोत सालों तक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में सेव किए हुए नहीं रख सकते हैं।

  • सूरज की रौशनी में पड़ने से परेशानी 

Ebook को सिर्फ electronic उपकरणों के द्वारा ही पड़ा जा सकता है। और, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की खुद की एक रौशनी होती है और इसके कारण सूरज की रौशनी में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के द्वारा ebook को पढ़ने में बहुत ही परेशानी होती है। सूरज की रौशनी में ebook को पड़ा ही नहीं जा सकता है।

  • बीमारी कि प्रकोप

Ebook की सबसे बड़ी नुकसान है कि ebook को स्मार्टफोन और लैपटॉप, कंप्यूटर आदि यंत्रों के द्वारा ही पड़ा जाता है। और eBook (ई-बुक) क्या है, यह तो सभी जानते है कि स्मार्टफोन को ज़्यादा देर तक और ज़्यादा पास से इस्तेमाल करने से आखों की परेशानियां होती है। अर्थात, ebook को पड़ने से भी आखों कि समस्याएं दिखाई देती रहेती है। 

जैसे, आखों की जलन, आखों से कम दिखाई देना, आंख लाल हो जाना, सिर में दर्द जैसे बीमारियों की प्रकोप आदि। और, जिन सारे पाठकों को रात में ebook पड़ने की अभ्यास है उन के लिए यह अभ्यास स्वास्थ की हानी कर सकती है।

Online Business कैसे करें? 5०,000 रुपये महीना कमाये

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  eBook  (ई-बुक) क्या है ? eBook के लाभ, हानि और उपयोग पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment