IFSC Code क्या है ,IFSC Code कैसे पता करे? पूरी जानकारी

दोस्तों नमस्कार, अगर आप नहीं जानते IFSC Code क्या है ? तो जिस तरह घर का एक एड्रेस होता है उसी तरह IFSC Code किसी बैंक ब्रांच का एड्रेस होता है, जो की ऑनलाइन लेन-देन के कामों में बहुत उपयोगी है। पहले के समय में किसी को बैंक अकाउंट में पैसा भेजने के लिए बैंक जाकर लंबी लाइन में खड़े होकर अपना नंबर आने का इंतजार करना होता था, जिसमें काफी समय खराब होता है। तो इस परेशानी को दूर करने के लिए आईएफसी कोड आपकी सहायता करेगा लेकिन यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है

तो आज हम आपको आईएफएससी कोड नंबर की पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए जान लेते है IFSC Code Kya Hai, IFSC Ka Full Form और IFSC Code Ka Matlab क्या होता है।आज हर व्यक्ति का बैंक में Account होता ही है जिसके द्वारा पैसों का लेन-देन किया जा सकता है। IFSC कोड के बिना पैसों का आदान-प्रदान करना संभव नहीं है। यदि आप भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना चाहते है तो आपको अपने बैंक का IFSC Code पता होना चाहिए। यह एक छोटा सा कोड कितना आवश्यक है यह तो आप जान ही गए होंगे लेकिन Bank IFSC Code Kaise Pata Kare इसकी पूरी जानकारी आपको आगे विस्तार में दी जाएगी।

IFSC Code क्या है , और कैसे पता करे? पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN

IFSC Code क्या है (What is IFSC Code in Hindi)

IFSC Code का पूरा नाम है “Indian Finance System Code” (भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता). जो की हर एक Bank Branch का Unique Code होता है. ये 11 Character का code होता है जो की RBI मतलब Reserve Bank Of India ने हर एक साखा को एक ही IFSC Code दे रखी है. जिसकी वजह से RBI आसानी से भारत के कोई भी Branch का आसानी से पता प्राप्त कर सकती है. ये code उन्ही Branch (साखा) को दिया गया है जो Bank की NEFT Transaction system की सुविधा देती है.

इस code को Electronic Payment में इस्तेमाल किया ज्याता है, यहाँ पे कुछ electronic Payment के नाम है जैसे की RTGS, NEFT और CFMS. और एक बात वैसे लोगों की एक गलत धारना है की इसको लोग IFSC Code बोलते हैं. लेकिन इसका आखरी Charcter ‘C‘ खुद अपने आप में एक code ही को बताता है. तो ये वैसे लोगो की गलत धारना है.

IFSC Code का फुल फॉर्म

IFSC Code का पूरा नाम भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता (Indian Finance System Code) है | यह प्रत्येक बैंक शाखा का अपना एक Unique Code है |

इन्हें भी पढ़ें:-

IFSC Code में क्या होता है

ये 11 अंको का Code होता है. इसके पहले 4 अंक Bank के नाम को बताता है. पचामा अंक 0 होता ये भाबिस्यत में इस्तेमाल करने के लिए रखा ज्याता है. भाबिस्यत मतलब अगर नए Bank खुलते हैं तो उनको number देने के लिए ये रखा गया है और आखरी 6 अंक Branch code बताता है, मतलब Branch का Location कहा पर है. अगर आप एक Check किसीको देते होतो वो भारत के कहीं भी चलता है क्यूंकि उस Check Book में IFSC Code रहता है

जिस से Bank वालो को ये पता चलता है ये Check Book कों से Bank है और कोन से Branch (साखा) है.और हाँ Check Book में देखके भी आप इस code का पता लगा सकते हो. अब तो आपको पता चल ही गया की IFSC Code में क्या होता है और कैसे बनता है आपको RBI के बारे में कुछ जानकारी देता हूँ.

IFSC Code का मतलब

ये 11 नंबर का कोड होता है।  इस कोड में शुरू के 4 वर्ड अल्फाबेटिक होते है जो की बैंक के नाम को दर्शाते है। इस कोड का पांचवा वर्ड हमेशा 0 होता है। और लास्ट के 6 अंक ब्रांच कोड को प्रदर्शित करते है। ये 11 Character का कोड इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट में इस्तेमाल किया जाता है। देश की हर बैंक ब्रांच का अपना एक अलग IFSC Code होता है। अगर आप एक चेक किसी को देते हैं तो वह भारत में कहीं भी चलता है क्योंकि उस चेकबुक में एक IFSC Code रहता है। जिससे बैंक वालों को यह पता चल जाता है कि यह किस बैंक का है और कौन सी ब्रांच का है।

IFSC कोड का प्रारूप –

IFS कोड 11 वर्णों वाला एक अद्वितीय कोड है-

  • पहले चार वर्ण जो बैंक नाम का प्रतिनिधित्व करते हैं.
  • पाँचवाँ वर्ण हमेशा 0 होता है और भविष्य में उपयोग के लिए आरक्षित होता है.
  • अंतिम छह वर्ण जो शाखा कोड का प्रतिनिधित्व करते हैं
  • IFSC कोड में 11 अक्षर शामिल हैं.
  • पहले 4 अक्षर बैंक के नाम के बारे में बताते हैं और अंतिम 7 अक्षर शाखा संख्या को दर्शाते हैं. उदाहरण के लिए एसबीआई सेक्टर 19, नोएडा का IFSC कोड SBIN0011859 है.
  • IFSC कोड “SBIN” बैंक का नाम दिखाता है और “0000738” शाखा संख्या दिखाता है.
  • आईएफएससी कोड का उपयोग आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से बैंक की एक शाखा से दूसरी शाखा में पैसे स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है, दूसरे शब्दों में, पैसे का ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण संभव करने के लिए

Kisi Bhi Bank Ka IFSC Code Kaise pata kare

भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड के रूप में संक्षिप्त, IFSC एक 11-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होता है, जिसका उपयोग NEFT या RTGS जैसे विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक मौद्रिक लेन-देन में भाग लेने वाली बैंक शाखाओं की पहचान करने के लिए किया जाता है। कोई भी व्यक्ति अपने बैंक पासबुक में या चेकबुक पर IFSC कोड प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा यदि आप Kisi Bhi Bank Ka IFSC Code पता करना चाहते है तो आगे आपको इसके लिए पूरी प्रक्रिया बतायी गई है जिसके द्वारा आप जान सकेंगे की Bank Ka IFSC Code Kaise Pata Kare;

  • आईएफएससी कोड सर्च करने के लिए Bank Passbook की मदद ले सकते है, बैंक पासबुक के पहले पेज पर ही आईएफएससी कोड दिया गया होता है।
  • यदि आपके पास बैंक चेक बुक है तो उस पर भी बैंक की ब्रांच का आईएफएससी कोड दिया रहता है।
  • प्रत्येक बैंक के Indian Financial System Code उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखे जा सकते है।
  • आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर भी IFSC कोड प्राप्त कर सकते हैं। यह आरटीजीएस / एनईएफटी नेटवर्क में भाग लेने वाले बैंकों की सूची के साथ उल्लेखित है।
  • आप फोन पर अपने बैंक की शाखा पर कॉल करके भी IFSC कोड पूछ सकते हैं।

अगर आपने किसी को एक चेक दिया है तो भारत में वह कहीं पर भी मान्य होगा। क्योंकि उस चेक बुक में बैंक का IFSC Code होता है जिससे बैंक वालो को यह पता चलता है की चेक बुक किस बैंक की है और कौन सी ब्रांच की है।

App द्वारा IFSC कोड कैसे देखे

अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तमाल करते है तो ये जानकर आपको ख़ुशी होगी की अब आप ऑनलाइन app के माध्यम से भी किसी भी बैंक के  IFSC कोड पता कर सकते है इसके लिए आपको ये प्रोसेस फॉलो करना है.

  • सबसे पहले आपको अपने play store में जाना है वहां जाकर आप  IFSC BANK CODES नाम के app को search करे.
  • अब आपको इस app को install कर लेना है.
  • अब आप इस app को open करें.
  • अब इसमें आप अपने बैंक को चुने.
  • अब इसमें आप अपने राज्य का नाम डाले.
  • अब इसमें अपने जिले का नाम डालना है.
  • अब आपको ब्रांच का चुनाव करना है.

अब आपको इस app में उस ब्रांच के आईएफएससी कोड के बारे में जानकारी दिखाई देगी इस प्रकार  से आप app की मदद से भी आईएफएससी कोड देख सकते है.

RBI (Reserve Bank Of India)

ये भारत का Central Banking Institution है जो की भारत के सभी बांको को चलता है और हमारे Indian Rupee को काबू में रखता है. जो की भारत बांको के Inter Bank Money Transfer को Control करता है जैसे SBI से PNB, UCO से Andra Bank ऐसे कुछ दुसरो बांको को भी चलाता है.

ये RBI April 1, 1935 में बना था और इसको रास्ट्रीय Bank के हिसाब से सन 1949 घोषित किया गया था. इसको भारत सरकार पूरी तरह से चलाती है.

 

IFSC Code क्यों  जरुरी है

 

अगर आप एक Bank के ग्राहक हो तो आपको ये Code जानना बोहत अनिवार्य है, जैसे अगर आप बहुत बड़ी रकम भेज रहे हो तो आपको इस code की जरुरत पड़ेगी. और जैसे कोई आपको 2 या 3 लाख भेजना चाहता है तो आपको भेजने वाला को Branch IFSC Code मांगेगा. तो इसलिए आपको तुरंत जानना पड़ेगा की आपके Branch का ये Code क्या है. RTGS, NEFT जैसे Online Payment करने के लिए आपको ये code जानना जरुरी है.

किसीको पैसा भेजो या फिर पैसा लो आपको ये code जानना अनिवार्य है.अगर आप Net Banking के ग्राहक है तो जब नए Beneficiary को add करने के लिए IFSC code की जरुरत पड़ती है तो आपको हम बताएँगे की ये Code कैसे पता करे कहाँ कहाँ से मिलेगा, बस कुछ आसन से steps है तो चलिए जानते हैं.

इन्हें भी पढ़ें:-

IFSC कोड कुछ मुख्य विशेषताएं

  • विशिष्ट बैंक शाखा की विशिष्ट पहचान करने में मदद करता है।
  • फंड ट्रांसफर प्रक्रिया में त्रुटियों को खत्म करने में मदद करता है।
  • एनईएफटी, आरटीजीएस और आईएमपीएस जैसे सभी इलेक्ट्रॉनिक भुगतान विकल्प के लिए उपयोग किया जाता हैं।
  • ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के प्रोसेस को सुगम और आसान बनाता है।
  • कोड प्रत्येक बैंक के लिए यूनिकहोता है और इस प्रकार online theft की संभावना को कम करता है।
  • ग्राहक के समय की बचत करता है और कंफरटेबल पेमेंट सुविधा देता है और बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता को समाप्त करता है।
  • किसी भी बैंक की कागजी कार्रवाई को कम करता है जो ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा देता है।
  • डेबिट या क्रेडिट के होते ही payer और beneficiary / payee को एक एसएमएस के माध्यम से तत्काल सूचना भेजी जाती है।

IFSC Code  कैसे काम करता है?

IFSC या Indian Financial System Code एक अलग combination के साथ का एक कोड होता है जो बैंक और उसकी संबंधित शाखाओं का प्रतिनिधित्व करता है। बैंक कोड वही रहता है जबकि शाखाओं को उनके unique branch code द्वारा पहचाना जा सकता है।

इस तरह online system/platform बैंक की पहचान करते हैं जिसमें आपको online transaction करना होता है। ये payments और transfers आमतौर पर NEFTRTGSIMPS जैसे online payment और settlement systems के माध्यम से किए जाते हैं।

  • ग्राहक / भुगतानकर्ता ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म में प्रवेश करता है।
  • वो फिर bank details जैसे bank , branch name, account number और payee का IFS Code को दर्ज  करते हैं।
  • कोड की पहचान होती है और फिर उसके बाद NEFT & RTGS Systems द्वारा उपयोग की जाती है।
  • ये online payment system उस IFS Code का उपयोग transaction messages या information को destination बैंक / शाखा को निर्देशित करने के लिए करते हैं।

IFSC Code कैसे पता करे

आपको ये पता चल गया होगा की ये code हमें क्यूँ चाहिए तो वैसे आप तिन तरीकों से इस code को प्राप्त कर सकते हो.

  1. Website से
  2. Account खाते से
  3. Check Book से

तो चलिए, इन तरीको के बारे में एक एक कर के बात करते हैं,

1. WEBSITE से IFSC Code कैसे पता करे

  1. सबसे पहले अपने mobile में कोई भी Browser को खोलें (Chrome, Operamini, UC)
  2. और इस website को खोलें IFSC Codes Website  या फिर आप इस link के उपर CLICK करे.
  3. वहां पे Bank का नाम का चयन करें जैसे State Bank Of India
  4. उसके बाद State का चयन करें
  5. Distirct का चयन करे
  6. अब आखिर में Branch Name डाले और submit पे Click करें

आपको आपका IFSC Code और उसके साथ आपको branch के बाकि सब Details भी मिल जायेंगे.

2. Bank खाते से

ये सबसे आसन तरीका है. IFSC Code को प्राप्त करने का आप अगर अपने Bank का खाते का प्रथम पृष्ट देखोगे तो वहां पे आप account number, address, branch code, Account Holder का नाम, जैसे कुछ तथ्य के साथ साथ आपको IFSC Code भी वहीँ पे मिल जाये गा.

जैसे निचे एक तस्वीर है वहां पे आपको आसानी से पता चल जा रहा है. ये तरीका भी अगर मुस्किल लग रहा है तो आपको निचे और एक तरीका मिल जायेगा उसे भी पता कर सकते हो. वैसे अगला तरीका सब के लिए नहीं है.

3. Check Book से

आप तो जानते ही होंगे Check Book बनना सबके बस की बात नहीं है, मेरी तो बिलकुल भी नहीं, फिर भी अगर आपके पास अगर Check Book है तो आप वहां से भी आप अपना IFSC का पता लगा सकते हो. तो कैसे प्राप्त करें? तो इसका जवाब भी मिल जाये गा.

वैसे तो बोहत सारे Bank है लेकिन हर Bank का Check Book अलग दीखता है. जैसे कुछ बांको में ये IFSC code उपर रहता है तो कुछ में निचे. बस आपको ध्यान से अपने Check को देखना है कही ना कहीं आपको IFSC Code देखने को मिल ही जाये गा अछे से समझ ने के लिए मैंन निचे एक तस्वीर दे दिया हूँ.

जिसमे लाल Box में IFSC Code मिल जायेगा तो अबतक आप जान ही गए Indian Finance System Code क्या है (what is IFSC Code in Hindi) और IFSC code का कैसे पता करें. अगर आपको उपर वाले किसी भी तरीके से आपको ये IFSC प्राप्त नहीं हो रहा है तो आप किसी branch में जाके आप ये code प्राप्त कर सकते हो.

आईएफएससी कोड खोजें

IFSC का मतलब है Indian Financial System Code (इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड)। IFSC अंकों और अंग्रेजी अक्षरों से मिलकर बना 11 कैरेक्टर का एक यूनिक कोड होता है, जिसमें शुरू के चार अक्षर बैंक के नाम को दर्शाते हैं और पांचवां कैरेक्टर आमतौर 0 होता है। आखिरी के 6 अंक ब्रांच के कोड के बारे में बताते हैं। IFSC का प्रयोग ट्रांजैक्शन के दौरान बैंकों की ब्रांच की पहचान के लिए किया जाता है। एक ही बैंक के दो ब्रांचों का IFSC कोड भी अलग-अलग होता है।

आईएफएससी कोड कितने अंक का होता है ?

आईएफएससी कोड 11 अंकों का होता है। एक आईएफसी कोड का उदाहरण है – SBIN0005226 इस IFSC कोड के पहले 4 अंक बैंक के नाम को बताते है। यानि कोड किस बैंक का है ये पहचान कराते है। पांचवां अंक 0 होता है। इसके अंतिम 6 अंक बैंक के शाखा कोड को परिभाषित करती हैं। यानि ये कोड बैंक की किस शाखा का है ये पहचान करने में मदद करती है।

IFSC Code की आवश्यकता और उपयोग 

एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में धन का ट्रांसफर करने के लिए IFSC Code की आवश्यकता होती है, यदि आपको अपने खाते में रूपये का आदान-प्रदान करना है, तो यह आप RTGS, NEFT, UPI के माध्यम से कर सकते है, इनका प्रयोग करने में आपको IFSC Code की आवश्यकता होगी, बिना IFSC Code के आप धन का आदान-प्रदान नहीं कर सकते है, यदि आप नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे भेजते है, तो आपको उसमे बेनिफिशियल को जोड़ने के लिए IFSC Code की आवश्यकता होगी |

IFSC का महत्व (Importance of IFSC in Hindi)

IFSC महत्वपूर्ण है निम्नलिखित कारणों से:

  • Online money transfers के process को सुगम और आसान बनाता है।
  • कोड प्रत्येक बैंक के लिए unique होता है और इस प्रकार online theft की संभावना को कम करता है।
  • Customer’s के समय की बचत करता है और comfortable payments की सुविधा देता है और बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता को समाप्त करता है।
  • किसी भी बैंक की कागजी कार्रवाई को कम करता है जो ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा देता है।
  • डेबिट या क्रेडिट के होते ही payer और beneficiary / payee को एक एसएमएस के माध्यम से तत्काल सूचना भेजी जाती है।

IFSC net banking को आसान और सुगम बनाता है। यह किसी भी बैंक या शाखा की पहचान करने में मदद करता है और payments को safe, तेज और secure तरीके से करने की सुविधा देता है।

IFSC Code एक नज़र में

  • IFSC का फुल फॉर्म – Indian Financial System Code होता है
  • हर बैंक ब्रांच के हिसाब से उसका एक अलग IFSC कोड होता है
  • Online transactions के लिए यह उपयोगी है
  • यह 11 करैक्टर का एक अल्फान्यूमेरिक कोड है
  • यह किसी बैंक ब्रांच का पता (address) है
  • यह कोड RBI द्वारा बैंकों के प्रत्येक ब्रांच को दिया जाता है
  • इस कोड को आप अपने पासबुक या चेकबुक में देख सकते हैं
  • ऐसे कई websites मौजूद हैं जहाँ से आप अपने बैंक ब्रांच का IFSC पता कर सकते हैं

क्या होगा अगर खाता संख्या सही है लेकिन IFSC कोड गलत है?

यह प्रश्न तो आप में से अधिकतर लोगों के मन में आया ही होगा कि अगर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते वक्त डाल दिया गलत IFSC कोड तो क्या होगा, आपको जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप पैसे भेजने के वक्त गलत IFSC Code डाल देते है, तब आपका पैसा सही बैंक अकाउंट में जाने के बदले कोई और बैंक में चला जाएगा इसलिए आपको हमेशा IFSC Code सही से डालना चाहिए। 

मान लीजिए कि अपने अकाउंट नंबर और बाकी के सभी डिटेल सही से डाला है, परंतु IFSC Code आपने Uttar Pradesh की जगह किसी और ब्रांच का दे दिया है, तब आपका पैसा सही बैंक अकाउंट पर नहीं जाएगा बल्कि वह किसी और ब्रांच के अकाउंट में चला जाएगा। IFSC Code का भूमिका ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के वक्त बहुत ही मुख्य होता है, इस कारण पैसे भेजने वक्त हमें हमेशा IFSC कोड को सही से डालना चाहिए। 

UPI क्या है और कैसे काम करता है? पूरी जानकारी

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख IFSC Code क्या है ,IFSC Code कैसे पता करे? पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment