Fashion Blog कैसे शुरू करें? Fashion Blog क्या होता है?

दोस्तों क्या आप भी Fashion Blog कैसे शुरू करें? Fashion Blog क्या होता है? करना चाहते है यदि आपका जवाब हाँ है तो आपको फैशन ब्लॉग की शुरुआत कर देनी चाहिए क्योकि अधिकतर लोग चाहते है की वह अपना खुदका ब्लॉग शुरू करे पर जब तक आप शुरू नहीं कर सकते जब तक आपके पास पूरी जानकारी नहीं होगी

तो उसके लिए आप इस ब्लॉग की मदद ले सकते है क्योकि यह उन यूजर के लिए है जो फैशन ब्लॉग शुरू करना चाहते है उसके लिए सबसे पहले आपको यह समझना होगा की फैशन ब्लॉग क्या है तो आइए जानते है

 

Fashion Blog कैसे शुरू करें? Fashion Blog क्या होता है?
TEJWIKI.IN

 

Fashion Blog क्या होता है? (What is Fashion Blog)

 

  • फैशन ब्लॉगर एक व्यक्ति होता है जो फैशन इंडस्ट्री से जुड़े विषयों पर अपने विचार, अनुभव और सलाहों को लोगों के साथ बाटते हैं। वे फैशन ट्रेंड्स, फैशन शो, कलेक्शन लॉन्च, फैशन इवेंट और फैशन ब्रांड्स की जानकारी शेयर करते हैं।
  • फैशन ब्लॉगर अपने ब्लॉग में फोटोग्राफी, वीडियो, लेख या पोस्ट शेयर करते हैं जिनमें वे फैशन उत्पादों को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हैं। वे अपने ब्लॉग में फैशन संबंधित कुछ टिप्स देते है और, आपने उत्पादो को रिव्यू करने का सुझाव भी देते हैं।
  • फैशन ब्लॉगरों के पास बहुत सारे फॉलोअर होते हैं जो उन्हें सपोर्ट और कम्पटीशन के लिए इंस्पायर्ड करते हैं। वे अपने फैशन ब्लॉग के माध्यम से अपने फॉलोअर्स के साथ डायलाग भी करते हैं और उनके प्रश्नों का जवाब भी देते हैं।

 

 

Fashion Blog कैसे शुरू करें? (How to start Fashion Blog)

 

अगर आप Fashion Blog Shuru करना चाटे है थो आप बोहत आसानी से अपना फैशन ब्लॉग शुरू कर सकते है थो यहाँ पर आपको कुछ ऐसी तरीका के बारे में जानने को मिलेगा जिनका इस्तेमाल करके आप अपना Fashion Blog Start कर सकते है जैसे ।

 

● Niche Select करें (Select Niche)

 

ब्लॉग बनाने से पहले आपको Niche Select करना परेगा और Niche आपको बोही Select करना परेगा जैसे Technology, Travel, Fashion, etc उनमें से जिस Niche पर आपका Interest हो आपको उस Niche पर अपना Blog बनाना है अगर आपका Interest Fashion पर है थो आपको Fashion Niche को Select करना है ।

 

● Domain Name Buy करें (Buy Domain Name)

 

Domain Name आपके ब्लॉग का नाम होता है थो आपको Fashion Niche से जुड़ी किसी डोमेन नाम को लेना परेगा और आपको TLD (Top Lavel Domain ) Name Buy करना है जैसे .Com .In .Net , etc Domain नाम खोरीदना परेगा केउकी इससे आपका Fashion Blog जल्दी रैंक करेगा और अगर आपको कोई Idea नहीं मिल रोहा है कनसा डोमेन Buy करे थो उसके लिए Domain Generator Tool का इस्तेमाल कर सकते है इससे आपको Domain Name Find करने में आसानी होगा थो डोमेन नाम Buy करने के लिए आपको किसी Domain नाम Provider से Domain नाम Buy करना परेगा और उसके लिए आप GoDaddy जैसे Domain Provider से Domain Buy कर सकते हैं ।

 

● Hosting Buy करें (Buy Hosting)

 

Hosting एक ऑनलाइन Server पर अपने Blog के Data जैसे Posts, Pages, etc को रखने का एक जगा होता है जिसपर हम अपने ब्लॉग के Data को Store करके रख सकते है थो आपको अपने Fashion Blog के लिए Hosting Buy करना परेगा और होस्टिंग आप 1 Year के लिए भी ले सकते है और 2,3 Year के लिए भी ले सकते है और Hosting Buy करने के लिए आप Hostinger जैसे Hosting Provider से Hosting Buy कर सकते हैं ।

 

● Fashion Blog बनाएं (Create a Fashion Blog)

 

और आब आपको अपना Fashion Blog बनाना परेगा और बनाने के लिए आपको प्लेटफार्म Choose करना परेगा और दो सबसे Popular प्लेटफार्म है जैसे Blogger और WordPress दोनों में से आप अपने हिसाब से किसी भी प्लेटफार्म पर अपना फैशन ब्लॉग बना सकते है जैसे अगर आप Blogger पर अपना Blog बनाएंगे थो उसमें आपको Domain Name और Hosting का जोरुरोत नहीं परेगा केउकी Blogger पर Free में आप अपना ब्लॉग बना सकते है Fashion Blog कैसे गूगल के Free होस्टिंग और Blogger के Blogspot Subdomain के साथ और चाहे थो आप उसमें अपना Custom Domain नाम भी Add कर सकते है मगर WordPress पर आपको अपना Blog बनाने के लिए उसमें Domain Name और Hosting का जोरुरोत परेगा थो आप अपने हिसाब से किसी भी प्लेटफार्म पर अपना Fashion Blog बना सकते हैं ।

 

● Fashion Blog को Design करे (Design a Fashion Blog)

 

Fashion Blog बनाने के बाद आपको अपने Blog को Design करना परेगा और Design करने से पहले आपको अपने Blog पर Free येआ Paid Template को Install करके Add करना परेगा और आपका Blog Mobile Friendly होना जोरुरी है केउकी ज्यादातर विजिटर ब्लॉग पर मोबाइल से ही विजिट करते है थो उसके लिए आप GeneratePress Template का इस्तेमाल कर सकते है और करने के बाद आपको अपने Fashion Blog को अपने हिसाब से Customize करके Design करना परेगा और आपका ब्लॉग यूजर फ्रेंडली भी होना जोरुरी हैं ।

 

● Post Publish करें (Publish Post)

 

और आब आपको अपने Fashion Blog पर फैशन से जुड़ी Post लिखर पब्लिश करना परेगा और आप जो पोस्ट लिखेंगे बो Quality Content होना चाहिए जैसे उसमें आप जिस भी फैशन से जुड़ी टॉपिक पर पोस्ट लिखेंगे उसमें उस टॉपिक के बारे में सभी जानकारी होना चाहिए केउकी इससे जब भी कोई आपके Post को पड़ने के लिए आएंगे तब उसको उस Topic के बारे में सभी जानकारी मिल जायगा और आपको पोस्ट को पब्लिश करने से पहले उसमें On Page SEO करके पोस्ट को पब्लिश करना हैं ।

 

 

● Blog का SEO करें (Do SEO of Blog)

 

आपको अपने Fashion Blog का SEO करना भी परेगा केउकी इससे आपका Blog Rank करेगा थो उसके लिए आप अपने फैशन ब्लॉग को Search Console में Submit करे जैसे Google, Bing, etc पर Submit करे और करने के वाद उसमें Sitemap भी Submit करना परेगा और इसके साथ आपको अपने Fashion Blog पर On Page SEO, Off Page SEO और Technical SEO भी करना है ।

 

● Fashion Blog को Monetize करें (Monetize Fashion Blog)

 

अपने Fashion Blog से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फैशन ब्लॉग को Monetize करना परेगा और Monetize करने के लिए ऐसी बोहत सारे तरीका मौजूद है जिनमे से आप अपने हिसाब से किसी भी तरीका के जोरिये अपने Fashion Blog को Monetize कर सकते है जैसे Google AdSense के जोरिये आप अपने ब्लॉग को Monetize कर सकते है और इसके साथ आप Affiliate Marketing के जोरिये भी आप अपने Fashion Blog को Monetize कर सकते है और इसके अलाबा और भी बोहत सारे तरीका मौजूद है जिनमे से आप अपने हिसाब से किसी भी तरीका के जोरिये Fashion Blog को Monetize कर सकते हैं ।

 

FAQs:- Fashion Blog के बारे में अक्सर पूछे जाने सवाल जवाब :-

 

Q. फैशन ब्लॉग क्या होता है?
A. फैशन ब्लॉग वह वेबसाइट होती है जिसमें फैशन और स्टाइल से संबंधित समाचार, ट्रेंड, टिप्स और ट्यूटोरियल्स शामिल होते हैं।

 

Q. फैशन ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए होता है?
A. फैशन ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक डोमेन नाम और होस्टिंग की आवश्यकता होती है। फिर आप WordPress जैसे प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके अपनी वेबसाइट बना सकते हैं।

 

Q. फैशन ब्लॉग में कितनी पोस्ट करनी चाहिए?
A. आपको अपनी वेबसाइट पर नियमित रूप से पोस्ट करने की जरूरत होती है, इसलिए आपको अपनी वेबसाइट पर कम से कम 1-2 पोस्ट प्रति सप्ताह डालनी चाहिए।

 

 

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Fashion Blog कैसे शुरू करें? Fashion Blog क्या होता है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

Fashion Blog कैसे शुरू करें? Fashion Blog क्या होता है?

 

Leave a Comment