घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए “बेस्ट” तरीका की पूरी जानकारी

दोस्तों घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए पर रोजाना ही सर्च किए जाते हैं इसके अलावा आज के युवा प्रतिदिन इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये घर बैठे तथा Online paise kaise kamaye बिना Investment के सर्च करते रहते हैं, ताकि वे इसके द्वारा अपनी जरूरतों को पूरा कर सके, क्योंकि युवाओं को अक्सर अपने जेब खर्चे के लिए पैसे की आवश्यकता होती रहती है। ऐसे में यदि वे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जान ले तो उनके लिए काफी बेहतर होगा।

कितने लोग यह सोचते हैं कि How to make Money Online क्या यह पॉसिबल है या नहीं क्योंकि बहुत से लोग ऐसा सोचते हैं, कि ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल काम है। लेकिन, दोस्तों मैं बता दूं कि ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही सरल काम है लेकिन इसमें धैर्य की बहुत ज़रूरत होती है और ज्यादातर लोग यही पर हिम्मत हार जाते हैं जिसके कारण वो विफल हो जाते हैं।

दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बस आपको थोड़ी नॉलेज की जरूरत है। यदि आपके पास ऑनलाइन पैसे कमाने की पूरी जानकारी प्राप्त होगी, तो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता। और आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा कर अपनी जेब खर्चे चला सकते हैं।

आज विश्व भर में लाखों-करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो Ghar Baithe Paise Kama रहे है इसके लिए ना तो इन्हे कहीं बाहर भटकना पड़ता है और ना ही किसी के नीचे काम करके डांट फटकार सुनने की जरूरत पड़ती है।

यहां पर लोग अपनी कला के अनुसार, अपनी मर्जी के मुताबिक काम करते हैं और मेरा तो यही मानना है, कि कोई भी ऐसा इंसान इस दुनिया में नहीं है, जिसकी अपनी कोई प्रतिभा ना हो क्योंकि ऊपर वाले ने हर किसी को कुछ ना कुछ हुनर देकर ही भेजा है इसलिए, सबसे पहले आप अपनी प्रतिभा को पहचाने कि आप क्या चीज करने में ज्यादा माहिर है।

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए "बेस्ट" तरीका की पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए  

कोई writing में अच्छा होता है तो कोई singing में. सबके पास अलग अलग कला होता है. हम दुशरो से वो चीज़ सीखते है जो हमे पता नहिं होता. वैसे ही आप अपनी talent के जरिये online आसानी से पैसे कमा पाएंगे, और ये कोई गलत बात भी नहिं है.

तो आज के इस लेख में आप जानेंगे, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए. आगे बढ़ने से पहले में एक बात clear करना चाहता हूँ के, ये कोई झूट नहीं है; क्यूंकि में भी Internet के जरिये इतना पैसा कमा लेता हूँ, जिससे में आराम से अपनी जरूरतों को पूरा कर पाऊं.

1. ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए (How to earn money from blogging) 

इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बात करें तो Blogging पहले स्थान में आता है. क्यूंकि ये सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का. Blogging केलिए 2 चीजों का होना बहुत ज़रूरी है,

1) किसी चीज़ में माहिर – Expert in any Field
2) लिखने का कला – Writing Skill

ये दोनों के बिना अगर आप Blogging का journey सुरु करते है तो आपको आगे बहुत सारे कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप किसी चीज़ में expert है, चाहे वो technology, Cooking, Business, या फिर और किसी field में; इससे आपको नया content लिखने केलिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगा. और आप अपने readers के सवालो का जवाब भी दे पाएंगे.

हमेसा वो करे जिसमे आपका ज्यादा interest हो. मान लीजिये आपका sports में interest है और knowledge भी और आप technology के ऊपर एक blog बना लेते है. आप blog तो सुरु कर लेंगे, पर कुछ दिनों बाद आपको नया content धुंडने में परेसानी होगी. अगर कोई technology से related कोई सवाल पूछ लेता है, तो आप उसका जवाब भी नहिं दे पाएंगे.

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके (Best ways to earn money from blogging) 

Blogging से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, पर में आपको best 3 तरीको के बारे में बताऊंगा.

1) Advertising: बहुत सारे online advertising company है जीनके ads आप अपने blog में दे कर आप पैसे कमा पाएंगे. कुछ popular online advertising company है Google AdSense, Chitika, Media.net, infolinks, etc. मुझे लगता है आपको एक सवाल का जवाब तो मिल ही गया होगा के “Google Se Paise Kaise Kamaye“.

2) Affiliate Marketing: ये होता है, दुशरो को चीजों को sell करने में मदद करना. जब आप online बिकने वाला कोई product को sell करने में मदद करते है, तो वो seller आपको commission देता है. आप बड़े बड़े e-commerce websites जैसे Flipkart, Amazon या फिर कोई hosting company के product को sell करवा के अच्छा खासा income कर सकते है. आप affilate marketing में Advertising से ज्यादा पैसे कमा सकते है.

3) Sponsored Post: जब आपका blog थोडा popular हो जाता है, तो बहुत सारे company उनके product के review केलिए आपको कहते है. Review केलिए वो आपको उनका product के साथ साथ अच्छा खासा पैसे भी देते हैं. आपका blog जिस चीज़ से related होगा, आपको उसी प्रकार के चीजें मिलेंगी.

2. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (How to earn money from youtube) 

YouTube के बारे में कौन नहिं जानता. फिर भी जानकारी केलिए बता देता हूँ के ये world का 3rd most popular website है, जहाँ हर रोज millions views होते है. जो ये नहिं जानते में उन्हें बताना चाहूँगा के YouTube एक बेहतर जरिया है पैसे कमाने का. Content लिखने को Blogging कहते है और Video के जरिये पैसे कमाने को Vlogging कहते है. Vlogging यानि video blogging. मैंने पहले भी Blogging vs Vlogging के बारे में एक post लिखा था, आप चाहे तो उसे पढ़ सकते हैं. इसमें भी आपके पास दो चीजों का होना बहुत जरुरी है.

1) किसी चीज़ में माहिर – Expert in any Field
2) प्रेजेंटेशन का कला – Presentation Skill

Presentation का मतलब है आप खुद को दुशरो के सामने कैसे present करते है यानि दिखाते है. इसमें expression और बोलने की कला होना बेहद जरुरी है. Blogging के मामले में Vlogging में थोडा ज्यादा खर्च होते है. जैसे की आपको एक camera चाहिए, stand, video editing software, etc.

यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके 

Blogging के जैसे YouTube, यानि Vlogging में भी 3 प्रमुख तरीके है पोसे कमाने का,

1) AdSense: YouTube और AdSense, दोनों ही Google के products है. हर Youtubers ज्यादातर पैसे इसीसे ही कमाते हैं. आप अपने account में video upload करने के बाद उसके AdSense से monetize कर सकते है. इसका एक complete tutorial में अगले दिनों में दूंगा.

2) Sponsored Video: एक popular YouTube channel को बहुत सारे products को review करने का offer आता है. इसके जरिये भी आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं.

3) Affiliate Marketing: अगर आप अपने channel में different products को review करते है तो आप निचे description में उसके खरीदने का link दाल सकते है. अगर कोई user उसे खरीदता है तो उससे आपको commission मिलेगा.

3. ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कमाए (make money online tutoring) 

आज कल ज्यादातर लोग offline से ज्यादा online course लेना पसंद कर रहे हैं. आखिर ये online course होता क्या है? ये एक platform है जहाँ लोग पैसे खर्च करके अपना मन पसंद skill सिख सकते है. मान लीजिये आपको Photography में interest है. तो ये सिखने केलिए आपको एक academy को join करना होगा.

अब ये तो मुमकिन नहिं के आप जो पढ़ना या सीखना चाहते हैं वो आपके घर के पास हो; इसके लिए आपको बाहर भी जाना पड़ सकता है. पर online tution के जरिये कोई भी घर बैठे अपना मन चाहा course ले सकता है.

ऑनलाइन ट्यूशन से कैसे आएगा पैसा (How to get money from online tutoring) 

Internet में आपको ऐसे बहुत सारे websites मिल जायेंगे, जहाँ लोग अपना online course लेते हैं. Udemy एक बेहतर platform है आपके knowledge को share करने का. यहाँ register करके आप अपने complete course video और documents के जरिये upload कर सकते है.

फिर आपको उस cource की एक price set करना पड़ेगा. जो कोई भी आपका cource लेना चाहेगा, वो Udemy के जरिये payment करके जब और जहाँ चाहे उसे पढ़ पायेगा. Udemy कुछ commission रखके आपको आपका payment दे देता है.

4. अपनी Skill बेच के पैसे कमाए (Earn money by selling your skills) 

यहाँ पे skill(कला) का मतलब है Internet based skill, जैसे SEO, SMO, Coding, Web Designing, Link Building, Logo designing, etc. दिन ब दिन Internet merketing बढ़ रहा है. तो लोग अपना online business को बढ़ाने केलिए experts को ढून्दते है, जो पैसे के बदले उनका काम करदे. क्यूंकि वो अगर वोही काम करेंगे तो उनको बहुत time लग सकता है.

अगर आप भी ऐसे किसी online काम में माहिर है तो आप भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. अपनी skill के जरिये money कमाने का सबसे बेहतर platform है Fiverr. और भी बहुत सारे websites है, पर ये सबसे popular है.

4. ऑनलाइन सामान बेचकर कमा सकते हैं (Earn by selling stuff online) 

ये बहुत ही आसान तरीका है Online पैसे कमाने के. जैसे की regularly ऐसे online websites जैसे की eBay, olx, quickr, Amazon पर जाते हैं जहाँ पर आप अपने जरुरत के सामान खरीदते होंगे. कभी कभी आपने बहुत से antique, second-hand stuff भी देखा होगा जो की सेल में होते हैं और बहुत ही कम दामों में मिल जाते हैं.

ऐसे Online marketplace बिना ज्यादा मेहनत किये पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है. यहाँ पर आप Seller के हिसाब से उन सामान को बेच सकते हैं जिन्हें आप अभी इस्तमाल नहीं कर रहे हों. घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए वो चाहे कुछ भी हो सकता है जैसे की आपका Cell-Phone, books, electronic appliances से लेकर आपके पूर्वज द्वारा इस्तेमाल किये गए एक पिन तक, यह कुछ भी हो सकता है.

सामान बेचने के लिए आपको थोडा Marketing Skill सीखना पड़ेगा (जिससे आप अपने items को औरों से अच्छा बता सकते हैं). इसके विषय में आपको internet से जानकारी प्राप्त हो सकती है. यहाँ पर आपको दुसरे seller को थोडा study करना होगा की वो किस प्रकार से अपने चीज़ों के विषय में लिखते हैं, क्या price रखते हैं और कैसे उन चीज़ों का promotion करते हैं. इससे आप अपने brand की value को भी बढ़ा सकते हैं. इस काम में आप अपने friends और relatives की भी सहायता ले सकते हैं और उनसे पुरानी चीज़ें collect कर सकते हैं.

Note जो चीजें आपके लिए बहुत उपयोगी नहीं हैं, वो कई लोगों के लिए उपयोगी हो सकती हैं. कभी-कभी, आपको उनके लिए अच्छी कीमत मिल जाती है.

एक बात का हमेशा से ध्यान रखें की केवल भरोसेमंद online marketplace के साथ register करते ही, आगे बढ़ें और बेचने के लिए अपने सामान को record करें.

एक और चीज, जो में आपको जरुर share करना चाहूँगा की यदि आप अपनी चीजों को जल्दी बेचना चाहते हैं तो उस particular item के लिए ऐसा price tag रखें जो reasonable हो और कोई व्यक्ति इसे खरीद सके.

5. Fiverr से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका (Best way to earn money from Fiverr) 

एक बार register करने के बाद आप अपने skill को Fiverr में sell कर सकते है. जिसकी कीमत $5 से start होता है. हर एक sell को एक Gig कहा जाता है. जब कोई user आपका gig user आपका gig खरीदता है, तो उसके बदले आपको $5 मिलते है. पर Fiverr हर sell का 20% खुद रखके बाकी आपको दे देता है. Fiverr पे काम करना बहुत ही आसान होता है और मैंने खुद भी काम किया है. अगर आपका भी ऐसा कोई talent है तो आप आज ही यहाँ register करिए.

6. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए 

मैंने आपको पहले से ही इसके बारे में थोडा knowledge दे दिया है, अब details में जाते हैं. हर कोई seller अपने product को online sell करने में success हासिल कर नहिं पाता. इसीलिए वो affiliate marketing के जरिये अपना selling करता है. मान लीजिये आपका एक कपडे का दुकान है, पर आप उसके अच्छा sell नहिं कर पा रहें. तो आप किसीको बोलेंगे के, अगर वो आपके कपडे sell करने में मदद करता है तो आप उसे हर sell में इतनी percent का commission देंगे. येही होता है affiliate marketing.

इसमें income बहुत है पर ये दुशरो जितना आसान नहिं है. किसी को एक चीज़ खरीदने केलिए मनाना बहुत बड़ी बात है. अगर आपके पास वो talent है तो आप और कोई भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके से कई गुना ज्यादा पैसे कमा पाएंगे.

कैसे सुरु करें एफिलिएट मार्केटिंग
Affiliate Marketing सुरु करने केलिए आपको कोई invest करने की जरुरत नहिं है. आप अपना पहला selling e-commerce sites जैसे Flipkart और Amazon से सुरु कर सकते है. उनके affiliate program में join करने के बाद आपको हर product का एक affiliate link मिलेगा. जो किओ भी user उस link से वो product खरीदेगा, आपको उसकी कुछ percent commission मिलेगा. आप ये link अपने blog, video, social media और email से share कर सकते हैं.

7. Online Paid Surveys से पैसे कमाए 

ये बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका है Online पैसे कमाने का. यह तरीका लोगों के बीच सबसे ज्यादा common और प्रसिद्ध है. क्यूंकि इसमें user को अपने दिमाग लगाने की जरुरत ही नहीं है बस बताए गए instructions को follow करना है. ऐसे Tasks को complete करने पर आपको ये companies कुछ पैसे प्रदान करता है.

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर इतनी आसान काम के लिए ये companies आपको क्यूँ पैसे प्रदान करती हैं. तो इसका जवाब है की ये online surveys को मुख्य रूप से survey companies चलाती हैं. ये survey companies आमतौर पर प्रसिद्ध उत्पादों और सेवाओं के बारे में internet users के opinion या views के लिए उन्हें pay करती हैं.

यहाँ तक की कुछ survey companies तो contestants को try करने के लिए मुफ्त उत्पाद (Free products और services) और सेवाएं भी भेजती हैं. यदि आप online पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके की तलाश में हैं तो किसी भरोसेमंद कंपनी के साथ register करने के बारे में सोचें और आगे बढ़ें.

यहाँ पर internet में fraud companies की संख्या कुछ ज्यादा है तो ऐसे में मेरी मानें तो इस तरीके को सबसे अंतिम में रखें ऑनलाइन पैसे कमाने के. ध्यान से companies के terms and conditions को पहले पढ़ें और फिर उचित reviews के अनुसार ही इसमें join करें.

8. URL Shortener से पैसे कैसे कमाये 

URL Shortener का मतलब होता है किसी भी URL को short या छोटा कर देना. अब आप सोच रहे होंगे की URL को short करने की क्या जरुरत है और इससे पैसे कैसे कमाया जा सकता है. वैसे आपका सोचना भी बिलकुल ही जायज है।

तब इसका जवाब है की लम्बे और बड़े URL किसी को भी पसंद नहीं होते हैं. ऐसे में अगर आप किसी के साथ कोई Link share करना भी चाहें तब भी आपको बड़े URL से जरुर घृणा होगी. ऐसे में URL Shortener बहुत ही ज्यादा काम आते हैं.

वैसे आपने शायद Google Shortner (Goo.gl) का नाम पहले सुना होगा, जिसका इस्तमाल URL Short करने के लिए होता है. लेकिन Google ने इस service को बंद करने का सोचा है. घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए वैसे तो ये एक Free Service थी. इसके जगह में आप बहुत ही दुसरे Shortener का भी इस्तमाल कर सकते हैं जिससे आप अच्छा खासा pocket money निकाल सकते हैं.

इसके लिए आपको बस बड़े links (जिसे आप share करना चाहें) उन्हें Shortener Websites के मदद से short करना होता है. और जब आप इन्हें share करते हैं तब जब भी की visitor इस link को open करता है तब उसे पहले एक ad दिखाई पड़ता है और इसके बाद ही वो main website को migrate कर सकता है. अब इस Ads को देखने के लिए आपको पैसे मिलते हैं.

Internet पर ऐसी बहुत सी URL Shortner Website उपलब्ध हैं लेकिन उनमें से बहुत सी Fake हैं हैं और बहुत सी बहुत ही कम Payout प्रदान करती है. इसलिए मैंने best websites की एक List तैयार की है जिनका इस्तमाल आप जरुर से कर सकते हैं.

1. Stdurl.com
2. Shrinkearn
3. Ouo.io
4. shorte.st
5. clkim.com

इनमें से मैंने सभी को इस्तमाल तो किया है लेकिन अगर आप मुझे पूछें तब मेरी राइ में पहला Website बहुत ही बढ़िया है (Stdurl.com). इसका user interface बहुत ही बढ़िया है और इसमें $2 पर payout की सुविधा भी होती है. साथ में इसमें ads भी ज्यादा नहीं आते हैं जो की दुसरे users को irritate करें.

वैसे आपको ads view करने के पैसे मिलते हैं और उसके साथ आपको Refer करने के भी पैसे मिलते हैं. मतलब ही अगर आपके link से किसी ने Register किया तब इसके लिए आपको कुछ commission प्राप्त होते हैं.

9. मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए (How to earn money sitting at home from mobile) 

पैसे कमाने के लिए ऐसा नहीं है के हर किसी के पास लैपटॉप या कंप्यूटर हो. इसी लिए मोबाइल ही एकलौता जरिये है पैसे कमाने का. मुझे उम्मीद है के आप में से हर किसी के पास Smartphone होगा. अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आप एक बार पैसे कमाने वाला ऐप्स की लिस्ट को जरुर देखें.

यहाँ पे हमने ऐसे कुछ apps की लिस्ट बनाया है. इनके मदद से आप अपने मोबाइल से अच्छा खाशा इनकम कर पाएंगे. इसके लिए आपको कोई महंगा मोबाइल की जरुरत नहीं है. बस आपके मोबाइल में इन्टरनेट का होना जरुरी है. घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए अगर आप इन एप्लीकेशन के रूल्स को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपको पैसे कमाने में कोई दिक्कत नहीं होगा.

Free में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए
यदि आप वाकई Online से पैसे कमाना चाहते हैं तब आपको इन चीज़ों की बहुत ही आवश्यकता है.

1. SmartPhone/Laptop/Computer
2. अच्छा Internet Connection
3. बहुत सारा Patience या धैर्य
4. Real और Scam को पहचानने की समझ

FAQ- अक्सर पूछे जाने जाने सवाल जवाब 

1. क्या online पैसा कमाने के लिए कोई fees देनी पड़ती है।

उत्तर: इसका जवाब हां भी है और ना भी। कुछ ऐसी जरिए हैं। जिनमें आपको online fees देने की जरूरत होती है वही ऐसे बहुत सारे तरीके हैं। जिन्हें आप अपने को online पैसे कमाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी fees नहीं देनी पड़ती है। आप free में online पैसे कमा सकते हैं।

2. online से कितना पैसा कमाया जा सकता है।

उत्तर: हम आपको बता दें online पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है। यानी कि आप इसमें जितनी मेहनत करेंगे आप इतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। हो सकता है कि online काम करके आप महिने का मात्र $100 कमा पाए और यह भी हो सकता है कि आप महीने में हजारों डॉलर कमाले। घर बैठे ऑनलाइन पैसे इसलिए online पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है यह आपकी मेहनत और experience पर निर्भर करता है कि आप कितना कमाएंगे।

3. क्या मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं।

उत्तर: पैसा कमाने के लिए यह जरूरी नहीं है कि हर किसी के पास laptop या computer हो। इसलिए इसका जवाब है। हां mobile से online पैसे कमाए जा सकते हैं और ऐसे कई लोग हैं। जिन्होंने सिर्फ mobile से online पैसे कमाने की शुरुआत की है।

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए “बेस्ट” तरीका की पूरी जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए “बेस्ट” तरीका की पूरी जानकारी

Join our Facebook Group

Leave a Comment