इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करें, पूरी जानकारी हिंदी

हेल्लो दोस्तों आप सभी ने Instagram का नाम सुना ही होगा अगर नही सुना तो मैं आपको बताना चाहूँगा की इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करें Instagram बहुत ही पोपुलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन जहा आप अपने Fans और Followers के साथ विडियो और फोटो शेयर कर सकते हो. Instagram के संस्थापक का नाम Kevin Systrom है और 6 October 2010 में इस एप्लीकेशन को पब्लिक किया गया था. अगर कोई Instagram से कोई विडियो या फोटो डाउनलोड करने की कोशिश करता है तो यह संभव नही होता क्यूंकि Instagram इस बात की अनुमति नही देता. लेकिन ऐसे कुछ एप्लीकेशन मोजूद है जिसके मदद से आप Instagram से Photo और Video डाउनलोड कर सकते हो. आज हम आपको इस पोस्ट में यही बताने वाले है की Instagram से Photo और Video कैसे डाउनलोड करे सबसे आसान तरीका.

Instagram भी WhatsApp, Facebook, Twitter की तरह ही बहुत पोपुलर सोशल नेटवर्क है आप इस बात का अंदाज़ा इससे लगा सकते हो की प्ले स्टोर पर अब तक Instagram को एक बिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर रखा है. Instagram की एक दिक्कत यह है की आप इससे कोई भी फोटो या विडियो नही डाउनलोड कर सकते क्यूंकि यह उनके Terms & Conditions के बिलकुल खिलाफ है. आप चाहे तो किसी फोटो या विडियो को सेव जरुर कर सकते हो लेकिन वो आपके Instagram अकाउंट में ही सेव होता है गैलरी में नही. बहुत बार ऐसा होता है की हम जिन्हें Instagram पर फॉलो करते है और जब उनकी कोई फोटो या विडियो हमें पसंद आती है तो हम उसे अपने फोन की गैलरी में सेव करना चाहते है. इसलिए बहुत से लोग जानना चाहते है की Instagram से Photo और Video कैसे डाउनलोड करे? आज जो मैं आपको इस पोस्ट में तरीका बताने जा रहा हूँ आप उस तरीके से किसी का भी फोटो या विडियो अपने फोन के गैलरी में डाउनलोड कर सकते हो वह भी बिलकुल फ्री.

पोस्ट शुरू करने से पहले मैं आप सभी को बताना चाहूँगा की इस पोस्ट का मकसद किसी भी व्यक्ति के बिना अनुमति फोटो या विडियो डाउनलोड करने का नही है. मैं आप सभी को यही सलाह दूंगा की अगर किसी व्यक्ति के निजी फोटो या विडियो आप डाउनलोड करे तो उससे पहले उनसे अनुमति जरुर ले लेना चाहिए.

इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करें, पूरी जानकारी हिंदी
TEJWIKI.IN

इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाउनलोड करें (How to download video from instagram) 

इंस्टाग्राम वीडियोज डाउनलोड करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको Google Play Store या Apple App Store से थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा, या इंटरनेट पर उपलब्ध थर्ड पार्टी इंस्टा वीडियो डाउनलोड वेबसाइट का सहारा लेना होगा क्योंकि कंपनी ने अब तक अपने ऐप में वीडियो डाउनलोड करने के लिए कोई ऐसा फीचर नहीं दिया है। 

Method 1: वेबसाइट से इंस्टाग्राम वीडियो कैसे डाउनलोड करें – 

आप अपने डेस्कटॉप या मोबाइल पर थर्ड-पार्टी वेबसाइट के माध्यम से इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कर सकते है, लेकिन उनमें से जिस वेबसाइट का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है उसका नाम www.save-insta.com है। अपने डिवाइस में Save Instagram Video के लिए आपको उसे डाउनलोड करना होगा जिसके लिए इन सरल स्टेप्स को फॉलो करें –

स्टेप 1: सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम वेबसाइट या एप्लिकेशन से, वह पोस्ट (Video, Story, Photo,… आदि) चुनें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है, और फिर ऊपर से (⋮) पर क्लिक करके ‘Copy Link’ करें।

स्टेप 2: इसके बाद फ्री इंस्टाग्राम डाउनलोडर वेबसाइट www.save-insta.com खोलें, फिर Link को वेबसाइट पर दिए गए बॉक्स में पेस्ट करें और ‘View’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब ‘Download Video’, Photo, Reel या Story पर बटन पर क्लिक करें। यह आपकी गैलरी (Android), या सफारी डाउनलोड (iPhone) में Save हो जाएगा।

Method 2: App से इंस्टाग्राम वीडियो कैसे डाउनलोड करें – 

अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आपको बता दूँ कि गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप मौजूद है जिनकी मदद से आप फोटोज या वीडियो डाउनलोड कर सकते है। इनमें से एक ऐप FastSave for Insta है, जिसके जरिए आप अपने फोन में आसानी से किसी भी वीडियो या फोटो को सेव कर सकते है।

अब अगर आप जानना चाहते है कि Instagram Se Photo Kaise Download Kare और Instagram Se Video Download Kaise Kare ताकि आप इसे अपने फोन की गैलरी में Save करके बाद में या बिना इंटरनेट के भी देख सके तो इसके आपको निचे बताई गयी इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1: Instagram Se Photo Download करने के लिए सबसे पहले आपको FastSave for Instagram करना होगी। इसे आप गूगल प्लेस्टोर और एप्पल के एप्प स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है।

स्टेप 2: FastSave App डाउनलोड करने के बाद इसे अपने फोन में Install करें, और फिर इसे ‘Open’ कीजिये। 

स्टेप 3: अब FastSave App में ‘Open Instagram’ पर क्लिक करे, इसके बाद आपका इन्स्टाग्राम अकाउंट ओपन होगा।

स्टेप 4: उस फोटो को सिलेक्ट करे जिसे आपको डाउनलोड करना है और फिर साइड में 3 डॉट्स (⋮) पर क्लिक करे।

स्टेप 5: क्लिक करने पर एक ‘Copy Share URL’ या ‘Copy Link’ का आप्शन आएगा, उस पर क्लिक करते ही फोटो आपकी गैलरी में Save हो जाएगा।

चाहे तो आप Gallery में चेक कर सकते है तथा Instagram Se Video Download करने के लिए भी आप यही प्रोसेस फॉलो कीजिए।

इंस्टाग्राम से फोटो सेव कैसे करे (How to save photo from instagram) 

आप अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में फोटो और वीडियोज सेव कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे ये फोटो और वीडियोस आप गैलरी में नही देख पाएंगे, क्योंकि यह आपके इन्स्टाग्राम अकाउंट में सेव होंगे न कि Phone की Gallary में। आइए जानते है Instagram Se Video Save Kaise Kare या इंस्टाग्राम से फोटो कैसे सेव करे –

1. Instagram Se Video या Photo सेव करने के लिए सबसे पहले अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में ‘Log In’ करें। उसके बाद आप अपनी Timeline के होमपेज पर जाइये।

2. अब आप अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में से जो फोटो Save करना चाहते है उसके नीचे राईट साइड पर आपको एक Single ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

3. जैसे ही आप उस आप्शन पर क्लिक करते है वहां एक मैसेज आता है ‘Save To Collection’ यही प्रोसेस आप Video को सेव करने के लिए भी कर सकते है।

4. अब जो भी इंस्टाग्राम Photo और Video आपने कलेक्शन में सेव किये है वो सब इन्स्टाग्राम फोटोज और वीडियोज देखने के लिए आप अपनी ‘Profile’ में जाए।

5. यहाँ ‘Menu’ ऑप्शन पर क्लिक करके ‘Saved’ ऑप्शन पर क्लिक कीजिए, वहां आपको सारे Saved फोटोज, वीडियोस मिल जाएँगे।

देखा न आपने कितना आसान था Instagram पर किसी भी Photo और Video को सेव करने का तरीका।

Instagram से Photo Download कैसे करें (How to Download Photo from Instagram) 

जैसे Instagram से Video को Download करना बहुत ही आसान है, ठीक वैसे ही इंस्टाग्राम से Photo को Download करना भी बहुत आसान है। यदि आप नहीं जानते कि, Instagram से Photo Download कैसे करे, तब आप नीचे बताया गया प्रोसेस को पालन कर सकते हैं –

1. यदि आप Instagram Photo को Download करना चाहते है, तब सबसे पहले Instagram Photo के Link को Copy Link के जरिए Copy कर लेना होगा।

2. Instagram Photo के लिंक को Copy कर लेने के बाद आपको, Ingramer वेबसाइट को Open कर लेना होगा। Ingramer के वेबसाइट को ओपन कर लेने के बाद, आपको URL में जाकर इंस्टाग्राम फोटो के URL को Paste कर देना होगा।

Instagram Photo के URL को Paste कर देने के बाद, आपको Search करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा, उस Search के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।

Search के ऑप्शन पर जब आप क्लिक करेंगे तब इमेज आपके सामने Open हो जाएगा और फिर आपको Download के ऊपर क्लिक करना होगा, उसके बाद Instagram Photo आपके फोन में Download हो जाएगा।

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करें, पूरी जानकारी हिंदी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करें, पूरी जानकारी हिंदी

Join our Facebook Group

Leave a Comment