गूगल मीट app क्या है और कैसे उपयोग करें पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों, आज की जानकारी आप सभी के लिए बहोत महत्वपूर्ण होने वाली है क्योकि आज की इस Post में हम पढने वाले है गूगल मीट app क्या है के बारे मे! जी हा दोस्तों Google Meet App क्या है? इस अप्प के बारे में सायद आप में से सभी ने सुना ही होगा लेकिन आज हम उसके बारे में पुरे विस्तार से जानेगे

कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते जब कोई घर से बहार नहीं निकल पाता तब हर स्कूल, कारोबार स्वास्थ्य सेवा और अन्य संगठन को Video calling और Video conferencing जैसी सुविधा की बहोत जरुरत होती है और ऐसे में “गूगल मीट” जेसी अप्प उन हर लोगो के लिए एक वरदान साबित होती है

दोस्तों Google meet के बारे में बहोत से लोग जानते तो है लेकिन उनकी पुरी Details में जानकारी सायद ही सभी के पास है इस लिए यह आर्टिकल उन सभी के लिए खास हो सकता है तो चलिए हम जानते है आखिर गूगल मीत अप्प क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करते है, यह कैसे काम करता है, किस प्रकार हम दुसरो के साथ Meeting कर सकते है, कैसे लोगो को पढ़ा सकते है, किस प्रकार हम मीटिंग जॉइन कर सकते है, कैसे Screen share करते है और वह सभी सवालो के जवाब हम देने वाले है जो सायद आप लोगो को पता नहीं हों 

गूगल मीट app क्या है और कैसे उपयोग करें पूरी जानकारी हिंदी में
TEJWIKI.IN 

गूगल मीट एप क्या है? (What is Google Meet in Hindi)

Google Meet एक video-conference-calling platform है जिसे की खासतोर से design किया गया है professional इस्तमाल करने के लिए. इसके द्वारा आप अपने remote colleague के साथ जुड सकते हैं और interact कर सकते हैं वो भी real-time में.

इस video-communication service को develop किया गया है Google के द्वारा. चूँकि गूगल जल्द ही अपने Google Hangouts को बंद करने वाला है,ऐसे में वो Google Meet और Google Chat को उसके स्थान में इस्तमाल करने वाला है अपने users के लिए.

Google की इस enterprise-grade video conferencing app की मदद से कोई भी किसी के साथ video conferencing कर सकता है. अब कोई भी जिसके पास एक Google Account हो वो आसानी से एक online meeting create कर सकता है, जिसमें की upto 100 participants जुड सकते हैं. वहीँ प्रत्येक meeting करीब 60 मिनटों तक चल सकती है.

गूगल मीट किस देश का एप्प है? (Which country’s app is Google Meet)

गूगल मीट संयुक्त राज्य अमरीका का अप्प हा, जिसे गूगल कंपनी ने बनाया है.

गूगल मीट पर अपनी ID कैसे बनाये? (How to create your ID on Google Meet)

यदि आप Google Meet पर अपनी ID बनाना चाहते हैं तब नीचे बताए गए तीन तरीकों से ऐसा आप कर सकते हैं.

1. खुदके निजी इस्तेमाल के लिए

अगर आप पहले से ही Gmail, Google Photos, YouTube, या कोई दूसरा Google product इस्तमाल कर रहे हैं, तब आपको केवल sign in करना होता है अपने मेह्जुदा Google Account पर. ऐसा कर आपको signup करने के जरुरत ही नहीं होती. यदि आपके पास कोई भी Google Account नहीं है तब आप Free में Sign up कर सकते हैं.

2. किसी व्यावसायिक उपयोग के लिए

अगर आप पहले से ही एक G Suite user हैं, आपको केवल sign in करना होता है आपके existing account या मेह्जुदा account पर.

3. G-Suite admins के इस्तमाल के लिए

Google Meet ने पहले ही इसे शामिल कर दिया है G Suite और G Suite for Education पर. तो ऐसे में आप Meet का इस्तमाल शुरू कर सकते हैं G Suite के एक हिस्से के तोर से, ऐसा कर आप अपने organization के लिए Video Calling की सुविधा आरम्भ कर सकते हैं.

Google Meet का उपयोग क्यूँ करें? (Why use Google Meet)

Google के अनुसार Google Meet बनाने का उनका मूल उद्देश्य ही ये है की वो सभी के लिए इस video meeting experience को बहुत ही आसान बनाना चाहते हैं, जिससे की कोई भी user आसानी से कोई भी meetings को join कर सकें.

Google Meet एक बहुत ही light, fast interface वाली app है जो की आपको enable करती है गूगल मीट app क्या है आसानी से manage करने के लिए करीब 250-person एक meeting में. यदि आपके पास कोई भी Google Account है तब आप बड़ी ही आसानी से गूगल मीट का इस्तमाल कर सकते हैं वो भी बिलकुल मुफ्त में.

गूगल मीट एप्प डाउनलोड कैसे करे? (How to download google meet app)

यदि आप गूगल मीट एप्प का इस्तमाल करना चाहते हैं तब इसे पहले आपको डाउनलोड करना होगा. यहाँ नीचे मैंने Android और iOS App की download link प्रदान कर दी है, जिसका उपयोग का आप आसानी से इन्हें download कर सकते हैं.

Google Meet Android link: Google Play
Google Meet iOS link: ‎App Store 

विंडोज यूजर गूगल मीट डाउनलोड कैसे करे? 

यदि आप Google Meet अपने Desktop या Laptop में इस्तमाल करना चाहते हैं Windows Operating System के लिए, तब आपको किसी भी प्रकार की कोई Software का इस्तमाल करने की जरुरत नहीं. आप अपने किसी भी modern web browser जैसे की Google Chrome, Mozilla Firefox, Safari या कोई और browser में इसका इस्तमाल कर सकते हैं.

लिंक: https://meet.google.com

आपको इस लिंक पर जाकर, आपको अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करना होता है, इसके बाद आप आसानी से गूगल मीट एप्प को इस्तेमाल कर सकते है फ्री में.

गूगल मीट कैसे उपयोग करें (how to use google meet) 

google meet me video conferencing kaise kare
यदि आपको भी गूगल मीट इस्तेमाल करना नहीं आता है, तब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्यूंकि यहाँ पर मैं आपको बधुत ही आसान तरीके से इसका इस्तमाल करना बताऊंगा. आपको केवल बताए गए Steps को पालन करना है.

गूगल मीट में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैसे करे? (How to do video conferencing in Google Meet)

1. सबसे पहले आपको गूगल मीट App को अपने किसी भी device में install करना होता है. एक बार आपने उसे Install कर लिया फिर उसे आपको Open करना होता है.

2. App को Open करते वक़्त आपको कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिन्हे की आपको allow कर देना है.

3. App में signup करने के लिए आपको बस अपने किसी भी Google Account से login करना होता है.

4. एक बार आपने successfully लॉगिन कर ली, फिर आपके सामने एक नयी स्क्रीन खुल जाएगी.

5. अब आपके सामने वाले स्क्रीन में आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जो की हैं एक New Meeting और दूसरा Meeting Code का.

6. यहाँ पर New Meeting के ऑप्शन पर क्लिक कर आप एक नयी मीटिंग शुरू कर सकते है, वहीँ Meeting Code ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप मीटिंग कोड को टाइप कर Enter करने पर, आप चल रहे मीटिंग में शामिल हो सकते
है.

हो गया Google Meet का इस्तमाल करना. आपको जरुर से ये सभी steps बहुत ही आसान लगे होंगे, ऐसा इसलिए क्यूंकि ये है ही आसान इस्तमाल करने के लिए.

Google Meet कैसे काम करता है? (How does Google Meet work)

अब चलिए जानते हैं की Google Meet असल में कैसे काम करता है.

Video Conferences

Meetings को शुरू करने के लिए आपको केवल link को share करना होता है. अगर आप Google Ecosystem में पहले ही मेह्जुद हैं, यानि की आपके पास कोई भी Google Account यदि मेह्जुद हैं तब आपको केवल अपने Browser में login करना होता है. किसी भी प्रकार की कोई accounts, plugins, downloads करने की जरुरत ही नहीं होती.

Presentations

Meet आपको offer करता है native, full-screen presenting, जो की ये मुमकिन करता है आपको अपने team को अपनी projects दिखाने में, वैसे इसमें Sharing Option dynamic नहीं होती जैसे की आपको Zoom में मिलेगा. लेकिन फिर भी आपको इसमें काफी बढ़िया useful option मिलते हैं जिससे आप share कर सकते है एक single Chrome tab को आसानी से.

G-Suite Integration

G Suite असल में Google की ही एक package होती है cloud-based services की जो की आपके company या institute को प्रदान करती है एक नयी तरीका जिससे आप online काम कर सकते हैं.

इसमें आपको एक domain name और साथ ही access मिलता है Gmail, Calendar, Drive, और दुसरे G Suite services जैसे की Meet का इस्तमाल करने के लिए. प्रत्येक G Suite Enterprise customers के लिए, गूगल मीट app क्या है सभी meeting में आपको एक dedicated dial-in phone number प्रदान किया जाता है.

गूगल मीट की विशेषताएं (Features of Google Meet)

  • गूगल मीट इन्टरनेट के द्वारा कही पर भी किसी भी वक्त आपके मोबाइल पर की जा सकती है.
  • इसमें आप एक साथ 100 लोगों को जोड़ कर उनसे बात कर सकते है, जो कि बाकि विडियो कॉन्फ्रेंस एप्प के मुकाबले बहुत अधिक है. इसमें बीच में कोई डिस्टर्बेंस भी नहीं होता है.
  • गूगल मीट किसी भी डिवाइस में चल सकती है. कोई भी मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर में आप इसको इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते है.
  • आप अपनी स्क्रीन को शेयर भी कर सकते है.
  • मीटिंग होस्ट अपनी सुविधा के अनुसार प्रतिभागी को जोड़ सकता है, हटा सकता है, म्यूट कर सकता है.
  • इसमें मीटिंग सेशन को रिकॉर्ड भी किया जा सकता है. यह मीटिंग गूगल ड्राइव में जाकर सेव हो जाती है.
  • गूगल मीट सर्विस अभी फिलहाल फ्री में उपलब्ध है. लेकिन 30 सितम्बर 2020 के बाद इसमें फ्री सर्विस नहीं होगी, इसके लिए आपको पे करना होगा.
  • गूगल मीट पूरी तरह सुरक्षित है, यह एन्क्रिप्टेड है, जहाँ प्राइवेसी से जुडी कोई समस्या नहीं आएगी

Google Meet कैसे चलाते है ? (How to run Google Meet)

गूगल मीट को चलाने से पहले आपको इसको अपने डिवाइस में Install करना होता है। गूगल मीट app क्या इसके लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होता है। आये समझें।

स्टेप 1: सबसे पहले Google Play Store में जाये और Google Meet टाइप कर सर्च करें। या फिर यहाँ क्लिक करे। अगर आपका Mobile Android नही है और कोई दूसरा OS है तो आप अपने OS के Play Store में जाये और इसे लिखे।

स्टेप 2: गूगल मीट ऍप पर जाये और Install बटन पर क्लिक करें। यहाँ आप इस ऍप की पूरी जानकारी देख और समझ सकते हो। साथ साथ Google Meet App Permission भी देख सकते हो।

स्टेप 3: जब Google Meet Install हो जाये तब Open बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: जैसे ही आप App Open करते हो आपसे आपके Gmail खाते से अनुमति लेगा।

स्टेप 5: अब आगे आप Continue पर क्लिक करना है आगे आपसे अपने Mobile के Audio और Camera की अनुमति मांगेगा इसके लिए आपको Allow करना होगा।

स्टेप 6: अब आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे। 

Google Meet पर Meeting Join कैसे करे? (How to Join Meeting on Google Meet)

अगर आपके पास पहले से ही एक Gmail account मेह्जुद है, तब simply आपको जाना होगा इस link पर Meet.Google.com और या तो आप click कर सकते हैं green “Start a Meeting” button पर या enter कर सकते हैं एक Meeting ID सही स्थान पर दायीं ओर.

और हो गया. जब तक आप आप अपने Gmail Account पर signed हैं, तब आप automatically start या join कर सकते हैं एक meeting में.

अन्यथा आपको अपने लिए एक Gmail account बनाना होगा इस service का इस्तमाल करने के लिए जो की बिलकुल ही मुफ्त है.

FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब 

1.गूगल मीट में एक साथ कितने लोग जुड़ कर विडियो कांफ्रेंस कर सकते है?

गूगल मीट प्लेटफार्म के द्वारा एक साथ अधिकतम 100 लोग जुड़ सकते है.

2.गूगल मीट किस देश का है?

अमेरिका

3.Google Meet की सर्विस फ्री है या नहीं?

फ्री है, लेकिन 30 सितम्बर 2020 तक.

4.क्या गूगल मीट सुरक्षित है?

जी हाँ, गूगल ने इस बात का आश्वासन दिया है कि इसका प्रयोग करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी की निजता और डाटा को पूरी तरह सुरक्षित रखा जायेगा.

5.गूगल मीट में अधिकतम कितनी देर तक कॉल कनेक्ट रहता है?

अधिकतम 1 घंटा

6.Google Meet लिंक की समय सीमा क्या है?

जब तक मीटिंग चलेगी लिंक काम करेगी, एक बार मीटिंग एंड हो गई तो लिंक भी बंद हो जाएगी.

7.क्या बाहरी लोग गूगल मीट में शामिल हो सकते है?

कोई भी इसमें शामिल हो सकता है, बस आपके पास गूगल का अकाउंट होना चाहिये.

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख गूगल मीट app क्या है और कैसे उपयोग करें पूरी जानकारी हिंदी में जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

गूगल मीट app क्या है और कैसे उपयोग करें पूरी जानकारी हिंदी में

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment