Hotspot क्या होता है? जाने Hotspot कार्य कैसे करता है?

दोस्तों Hotspot क्या होता है? जाने Hotspot कार्य कैसे करता है? :- इंटरनेट आज मानव जीवन का बहुत अहम् हिस्सा बन गया है, इन्टरनेट की मदद से लोगों को बहुत सारी सुविधा प्रदान हुई हैं. लेकिन आज भी कई ऐसे क्षेत्र मौजूद हैं जहाँ पर इन्टरनेट का पहुँचना संभव नहीं है. ऐसे में जरुरत पड़ती है WiFi Hotspot की. पर क्या आप जानते हैं Hotspot क्या है, हॉटस्पॉट कैसे काम करता है, हॉटस्पॉट कितने प्रकार का होता है, हॉटस्पॉट से अपने डिवाइस को कैसे कनेक्ट करें और हॉटस्पॉट के फायदे तथा नुकसान क्या हैं. अगर आप इन सारे सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

वैसे हॉटस्पॉट का नाम आपने बहुत बार सुना होगा और इसका इस्तेमाल भी किया होगा. दैनिक जीवन में हम इन्टरनेट एक्सेस करने के लिए अनेक बार हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करते हैं. बहुत सारे लोग हॉटस्पॉट को एक नेटवर्क भी समझते है जो कि सही नहीं है.

इस लेख को पढने के बाद आपको हॉटस्पॉट से जुडी सारी शंकाएँ दूर हो जायेंगे. तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरे करते हैं इस लेख को और जानते हैं हॉटस्पॉट क्या होता है.

 

Hotspot क्या होता है? जाने Hotspot कार्य कैसे करता है?
TEJWIKI.IN

 

Hotspot क्या होता है? (What is Hotspot)

 

Hotspot एक ऐसा physical location होता है जहां की कोई भी यूज़र चाहे तो इंटर्नेट access कर सकता है। इंटर्नेट इस्तमाल किया जाता है मुख्य रूप से Wi-Fi के माध्यम से, वो भी via एक wireless local area network (WLAN) के जिसमें की एक router जुड़ा हुआ होता है एक Internet service provider के साथ।

Radio frequency (RF) waves जिसे की wireless network के माध्यम से send किया जाता है वो सभी अलग अलग directions में extend होता है उसके centralized location से. ये signals जैसे जैसे आगे travel करती है वो weak बनते जाते है, ये central location से दुरता होने के कारण हो सकता है या कोई interference के होने से भी हो सकता है।

 

 

Hotspot की परिभाषा (Definition of Hotspot)

 

एक Hotspot एक ऐसा specific location होता है जो की Internet access प्रदान करता है wireless local area network (WLAN) के माध्यम से. ये term generally synonymous (समानार्थक) होता है एक Wi-Fi connection के साथ. एक network जो की hotspot करता है उसमें primarily दो चीज़ रहते हैं जो की हैं modem और wireless router।

 

Hotspot कार्य कैसे करता है? (How does Hotspot work)

 

ये Wi-Fi hotspot भी ठीक Wi-Fi के जैसे ही काम करता है, जिसे की आप घर में इस्तमाल करते हैं. एक wireless access point दुसरे computers और Wi-Fi devices के साथ communicate करने के लिए radio signals का इस्तमाल करते हैं.

ये Wi-Fi access point internet के साथ connected होते हैं जो की अक्सर router के साथ जुड़ा हुआ होता है या एक server जो की regulate करता है की कोन Wi-Fi को access कर सकता है.

कैसे signals को send और receive किया जाता है, इसे standardized करने के लिए 80211 standards का इस्तमाल किया जाता है, जिसे की Institute of Electrical and Electronics Engineers (IEEE) के द्वारा develop किया जाता है।

 

Hotspot कितने प्रकार के होते है? (How many types of Hotspot are there)

 

Hotspot के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं : –

 

1. Free Wi-Fi Hotspots

 

इस प्रकार के Wi-Fi router में password requirement को हटा दिया जाता है, इससे ये सभी users को समान network से connect होने में मदद करता है जिससे वो internet को आसानी से access कर सके।

 

2. Commercial Hotspots

 

इस प्रकार के access points wireless coverage तो प्रदान करते ही है लेकिन एक fee के साथ. जब एक user किसी एक commercial hotspot से connect होता है Internet के लिए, तब user को usually redirect किया जाता है एक screen पर जिसमें login information या payment details माँगा जाता है इस service को इस्तमाल करने के लिए।

Hotspots करोड़ों Internet users को सहज internet प्रदान करती है, लेकिन उसमें कुछ security issues भी होते हैं. उदाहरण के लिए, free public hotspots अक्सर target होते है hackers और identity thieves के. ये attackers rogue या fake hotspots बनाते हैं को की एक legitimate hotspot के तरह ही दिखता है. अगर users अनजाने में ऐसे Access points के साथ connect हो जाते हैं तब वो आपके सभी sensitive data को चुरा सकते हैं।

 

Hotspot और Mobile हॉटस्पॉट क्या होता है? (What is Hotspot and Mobile Hotspot)

 

Hotspot से कैसे connect करें या उसके security issues को जानने से पहले चलिए उनके विषय में कुछ जानते हैं. जहाँ कुछ लोग ये terms “hotspot” और “mobile hotspot” को interchangeably इस्तमाल करते हैं, लेकिन असल में उनकी distinct meanings होती हैं।

 

हॉटस्पॉट

 

यह एक hotspot ऐसा physical location होता है जहाँ की लोग बड़े ही आसानी से internet को access कर सकते हैं, इसके लिए वो Wi-Fi, via एक wireless local area network (WLAN) जो की एक router से connected होता है किसी Internet service provider के साथ. ज्यादातर लोग ऐसे locations को “Wi-Fi hotspots” या “Wi-Fi connections.” कहते हैं. आसान भाषा में कहूँ तो hotspots ऐसे physical places होते हैं जहाँ की users wirelessly अपने mobile devices जैसे की smartphones, tablets को Internet के साथ connect कर सकते हैं और उसका इस्तमाल कर सकते हैं।

एक hotspot कहीं भी स्तिथ हो सकता है चाहे वो कोई private location या एक public location पर भी हो सकता है. जहाँ public hotspot free होते हैं वहीँ private hotspot में पैसों का भुक्तान करना होता है।

 

मोबाइल हॉटस्पॉट

 

वहीँ एक mobile hotspot (जिसे की एक portable hotspot भी कहा जाता है) एक ऐसा hotspot होता है जो की केवल mobile specific ही होता है. जहाँ एक “regular” Wi-Fi hotspot किसी एक physical location पर ही उपलब्ध होता है, वहीँ आप एक mobile hotspot को कहीं पर भी create कर सकते हैं अपने smartphone के data connection को इस्तमाल कर आप अपने laptop को Internet के साथ connect कर सकते हैं. इस process को “tethering” कहा जाता है।

 

Hotspot में उपयोग होने वाले नियम शर्तें (Hotspot Terms & Conditions)

 

अगर आपको Wi-Fi hotspots के technicality को ठीक से समझना है तब आपको इसमें इस्तमाल होने वाले सभी terms को ठीक से समझना होगा. चलिए ऐसे ही कुछ terms को समझते हैं।

 

Access Point (wireless access point)

 

एक wireless access point (WAP) एक प्रकार का networking device होता है जो की एक Wi-Fi compliant device को allow करता है connect करने के लिए एक wired network के साथ. ये WAP को हम physically connect कर सकते हैं एक router के साथ या इसे router के साथ integrate भी किया जा सकता है. एक WAP, hotspot नहीं होता है, बल्कि एक physical location होता है जहाँ की Wi-Fi access to a WLAN available होता है।

 

Wi-Fi

 

Wi-Fi एक ऐसी technology होती है जो की आपके smartphone या computer को allow करती है Internet को access करने के लिए एक wireless connection के माध्यम से. ये radio signals का इस्तमाल करती है data को send और receive करने के लिए enabled device और WAP के बिच।

 

SSID

 

SSID का Full Form होता है Service set identifier (और इसे commonly SSID भी कहा जाता है), यह एक unique name होता है एक wireless network का. लेकिन इसके लिए आपको उस wireless network का नाम पता होना चाहिए जिसके साथ आप connect करना चाहते हो. आप अपने computer या smartphone के मदद से available wireless networks को search कर सकते हैं. अक्सर लोग अपने wireless network का नाम रखते हैं जैसे की Ram Network, Shakti Traders इत्यादि. इससे आसनी से अलग अलग network को पहचाना जा सकता है।

 

Wi-Fi Hotspot कैसे कनेक्ट करे (How to connect Wi-Fi Hotspot)

 

आप तो जान ही गए होंगे के WIFi हॉटस्पॉट क्या होता है. और शायद आप में से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो की अपने smartphone या laptop को internet के साथ connect करने के लिए Wi-Fi hotspots का इस्तमाल करते हैं. चाहे आप अपने office में हों, घर में हो या किसी public locations में हों आप इन hotspot का इस्तमाल जरुर करते हैं।

Wireless hotspot के साथ connect होना एक बहुत ही simple process होता है. चलिए इस process को समझते हैं. यदि आपको आपके mobile में internet connection चाहिए और आपके पास डाटा नहीं है तब आप hotspot का इस्तमाल कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने smartphone में wifi option को click करना होगा. इससे आपको सभी नजदीकी hotspot आपके screen में दिखाई पड़ जायेंगे, इससे आप उन्हें आसानीसे select कर सकते हैं. अगर वो private hotspot होगा तब आपको कोई password enter करने के लिए पूछेगा. Enter करते ही वो hotspot active हो जायेगा और आप उसका इस्तमाल कर सकते हैं।

 

अपने Smartphone को एक Mobile Hotspot के तरह कैसे उपयोग करे?

 

अगर आप किसी ऐसे location पर हैं जहाँ की कोई wifi hotspot मेह्जुद नहीं है और आपको internet की बहुत ज्यादा जरुरत है तब आप ओने mobile को भी hotspot के तरह इस्तमाल कर सकते हैं. इस process को tethering कहा जाता है. इसके माध्यम से आप अपने phone के डाटा को share कर अपने laptop या computer में internet का इस्तमाल कर सकते हैं।

वहीँ इसके steps smartphones और operating system के ऊपर निर्भर करता है. लेकिन आप चाहें तो इसके विषय में device के user manual से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Security के नज़रिए से आप Wi-Fi password का इस्तमाल कर सकते हैं जिससे की कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके hotspot का इस्तमाल आपके बिना इजाजत के नहीं कर सकता. आगे हम जानेंगे की कैसे हम अपने mobiles का इस्तमाल hotspot के हिसाब से कर सकते हैं अलग अलग Os में।

 

 

Android Phone में Wi-Fi Hotspot Feature को Turn on कैसे करे?

 

Smartphones और tablets में जिसमें Android 2.2 या कोई upgraded android version का इस्तमाल होता है, उसमें built-in Wi-Fi data sharing feature का इस्तमाल होता है. साथ में आप phone के data connection को करीब 5 other devices के साथ एक साथ wirelessly share कर सकते हैं।

Wi-Fi hotspot की precise location setting थोड़ी बहुत differ करती है किसी particular phone और OS version के हिसाब से.

लेकिन generally, अगर आपको Wi-Fi hotspot feature को enable करना है, तब आपको Settings > Wireless & Networks > Portable Wi-Fi Hotspot ( इसे कहीं कहीं “Tethering और Mobile HotSpot” भी कहा जाता है).

उसके ऊपर Tap करना होता है, फिर check या slide करना होता है mobile hotspot feature को on करने के लिए।

ऐसा करने के बाद आप hotspot का default network name दिखाई पड़ेगा और आपको एक password भी set करना होगा network के लिए. इसके बाद कोई दुसरे device को connect करने के लिए आपको उस नए बनाये गए wireless network के साथ उन्हें connect करना होगा।

 

iPhone में Personal Hotspot Feature को turn on कैसे करें?

 

iPhone में, mobile hotspot feature को “personal hotspot” कहा जाता है. आपके wireless carrier के हिसाब से आप इसमें करीब 5 devices तक connect कर सकते हैं और अपने iPhone के data को share कर सकते हैं।

इसे turn on करने के लिए,

आपको पहले Settings > General > Network > Personal Hotspot > Wi-fi Hotspot और फिर आप अपना password भी set कर सकते हैं जो की at least eight characters का होना चाहिए. इसके बाद आपको बस अपना Personal hotspot की switch को on करना होता है।

Windows Phone में Internet Sharing को चालू (Turn On) कैसे करे?
Windows Phone में, mobile hotspot feature को simply, “Internet Sharing” कहा जाता है।

यदि आप Windows Phone में अपने cellular data को sharing करना चाहते हैं Wi-Fi के माध्यम से, तब इसके लिए आपको, Start Screen से flick left कर App list में जाना होगा , उसके बाद आपको Settings > Internet Sharing में जाना होगा और फिर उसे switch on करना होगा।

Internet sharing screen में, आप चाहें तो network name बदल सकते हैं, उसकी security को set कर सकते हैं WPA2 में, और अपने password को भी set कर सकते हैं।

 

Mobile Hotspots से लाभ क्या हैं ? (What are the benefits of Mobile Hotspots)

 

Mobile hotspots उन सभी के लिए बहुत जरुरी होता है जो की अक्सर travelling करते हैं और जिन्हें अपने devices के लिए हमेशा internet connection चाहिए. इसके साथ mobile hotspots के माध्यम से Web surfers अपने काम faster speed में कर सकते हैं उनके regular connection की तुलना में।

अगर आप कहीं और कभी भी internet connection प्राप्त कर सकते हैं अपने devices के लिए तब इससे बड़ी advantage और क्या हो सकती है. आप mobile hotspot के माध्यम से बहुत से devices को एक साथ connect कर सकते वो भी बड़ी सहजता से.

इससे users को अपने devices के लिए एक dedicated connection प्राप्त होता है जो की उनके लिए एक बड़ी advantage है. इसके अलावा आपको security की भी tension नहीं होती है जिससे हम safe होकर internet का इस्तमाल कर सकते हैं।

तो चलिए hotspot के कुछ benefits के बारे में जानते हैं।

  • इसके इस्तमाल से हम अपने phone के सभी phone data plan का ख़त्म होने से बच सकते हैं.
  • ये हमारे phone के battery life के लिए भी सही है.
  • इससे हम Reliably tethering कर सकते हैं multiple devices के साथ.
  • हम longer periods of time के लिए काम कर सकते हैं बिना connection को drop किये.
  • Hotspot का इस्तमाल हम फ़ोन में बात करते वक़्त भी कर सकते हैं, जिससे internet में कोई obstruction नहीं होती है.

सही mobile hotspot के चुनाव के लिए आपको थोडा बहुत research तो करना ही होगा लेकिन इससे आपको सबसे बेहतर hostspot network प्राप्त हो सकता है।

 

FAQ :- Hotspot के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

वाई-फाई हॉटस्पॉट क्या होता है?

वाई-फाई हॉटस्पॉट एक भौतिक स्थान होता हैं जहाँ पर आप अपने कंप्यूटर, स्मार्टफ़ोन या अन्य डिवाइस में वाई-फाई के माध्यम से इन्टरनेट एक्सेस कर सकते हैं.

 

क्या हॉटस्पॉट पूरी तरह से सुरक्षित है?

अगर आप मोबाइल या प्रीपेड हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करते हैं तो यह बिलकुल सुरक्षित हैं, लेकिन अगर आप Public Hotspot का इस्तेमाल करते हैं तो आपके डेटा की सुरक्षा की इस्तेमाल के लिए सुरक्षा विधियां अलग हो सकती हैं.

 

हॉटस्पॉट कैसे ढूंढे?

आप अपने स्मार्टफ़ोन, कंप्यूटर या अन्य डिवाइस में वाई-फाई वाले Option को On कीजिए और आपके नजदीक में जितने भी Hotspot उपलब्ध होंगे उनकी सूची आप अपने स्क्रीन पर देख सकते हैं.

 

अपने मोबाइल हॉटस्पॉट को सुरक्षित कैसे करें?

आप अपने हॉटस्पॉट में पासवर्ड लगाकर, कनेक्शन की संख्या तथा डेटा की मात्रा को निश्चित करके अपने मोबाइल के हॉटस्पॉट को सुरक्षित कर सकते हैं.

 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Hotspot क्या होता है? जाने Hotspot कार्य कैसे करता है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

Hotspot क्या होता है? जाने Hotspot कार्य कैसे करता है?

 

Leave a Comment