RSS Feed क्या होता है? RSS Feed की विशेष जानकारी

दोस्तों RSS Feed क्या होता है? RSS Feed की विशेष जानकारी :-इन्टरनेट में वेब surfing के दौरान हमें कई सारी वेबसाइटें बहुत पसंद आ जाती है और हम चाहते हैं कि हमें भविष्य में उस वेबसाइट की हर एक नए पोस्ट की अपडेट मिलती रहे तो इसके लिए RSS Feed बहुत काम की चीज है. अधिकतर ब्लॉगर और इन्टरनेट यूजर ने RSS Feed के बारे में कभी ना कभी जरुर सुना होता है लेकिन उन्हें इसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं होती है, इसलिए वे इन्टरनेट पर RSS Feed के बारे में खोजते रहते हैं.

अगर आपको भी नहीं पता कि RSS Feed क्या है? RSS Feed काम कैसे करता है? RSS Feed के फायदे क्या हैं? RSS Feed सब्सक्राइब कैसे करें? तो आप एकदम सही लेख पर आये हैं.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको RSS Feed को एक इन्टरनेट यूजर तथा एक ब्लॉगर दोनों से नजरिये से समझाने की कोशिस है. साथ ही अगर आप ब्लॉगर हैं तो आपको इस लेख में यह भी जानने को मिलेगा कि कैसे आप अपने ब्लॉग में RSS Feed को add कर सकते हैं.

RSS Feed के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें, तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस ब्लॉग पोस्ट को.

 

RSS Feed क्या होता है? RSS Feed की विशेष जानकारी
TEJWIKI.IN

 

RSS Feed क्या होता है? (What is RSS Feed)

 

RSS Feed क्या है? यह एक प्रकार का वेब फ़ीड होता है, जिसका फुल फॉर्म है Really Simple Syndication यानिकि यह उपयोगकर्ताओं को अपनी पसंद की किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से नियमित रूप से अपडेट प्राप्त करने की अनुमति प्रदान करता है। वास्तव में RSS एक सरल सिंडिकेशन या रिच साइट सारांश (Summary) है। जिसे तकनिकी भाषा में Feed या आरएसएस फ़ीड के रूप में जाना जाता है।

 

 

RSS Feed को किसने बनाया? (Who created RSS Feed)

 

RSS Feed को मूल रूप से 1999 में अमेरिकी इन्टरनेट सर्विस कंपनी Netscape Communications Corp के द्वारा अपने ऑनलाइन पोर्टल MyNetscape के उपयोग के लिए बनाया था. बाद में Netscape ने इसे छोड़ दिया. Netscape द्वारा standard को छोड़ने के बाद सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी UserLand ने RSS Feed में विकास किया और साल 2002 में RSS 2.0.1 रिलीज़ किया.

 

RSS Feed के बारे में बेसिक जानकारी (Basic information about RSS Feed)

 

RSS Feed एक तरह से Web Feed format है. जिसको ब्लॉग व वेबसाइट में जहां पर social bookmarking sites की तरह regularly content update किया जाता है, वहाँ पर इसका उपयोग किया जाता है. RSS को simple शब्द में syndication कहा जाता है!

RSS एक ऐसी तकनीक है, जिसके द्वारा आप किसी भी अपने favorite website के हर एक update को track कर सकते है. आमतौर पर हम लोग किसी वेबसाइट को track करने के लिए उस वेबसाइट को bookmark कर देते है. लेकिन यदि आप किसी वेबसाइट को bookmark करके track करते है, तो उस वेबसाइट के अपडेट जानने के लिए हमको daily उस वेबसाइट को open करके check करना पढ़ेगा.

लेकिन अगर आप किसी वेबसाइट की Feed को subscribe करते है, तो subscribe करने के बाद जब भी उस वेबसाइट पर कोई नया कंटेंट अपडेट होगा तो उसका information आपको डायरेक्ट अपने email id पर मिल जायेगा. यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपको भी अपने ब्लॉग में RSS Feed प्रयोग करना चाहिए ताकि आपके फीड को subscribe करने वाले के पास आपके नए अपडेट तुरंत पहुंच जाये.

 

RSS Feed कैसे कार्य करता है? (How does RSS Feed work)

 

RSS Feed काम कैसे करता है? इंटरनेट के शुरुआती दिनों में, यदि आप अपनी किसी पसंदीदा वेबसाइट पर हो रहे अपडेट का ट्रैक करना चाहते थे, तो उसके लिये आपको उस वेबसाईट को बुकमार्क करना होता था या फिर उसे मैन्युअल रूप से निरंतर चेक करना होता था कि क्या कोई नया अपडेट हुआ है या नहीं।

 

आरएसएस फ़ीड ने इसी समस्या को हल किया जिससे अब सभी उपयोगकर्ता अपनी हर उस पसंदीता वेबसाइट पर बार बार मैन्युअल रूप से जाये बिना ही अपनी पसंदीदा वेबसाइटों पर हो रहे अपडेट को ट्रैक कर सकते हैं। आरएसएस फ़ीड ब्लॉगर्स और प्रकाशकों को अपने कंटेंट को स्वचालित रूप से सिंडिकेट करने की अनुमति भी देता है, ताकि लोग इसे अपने ईमेल, रीड रीडर और अन्य उपकरणों में भी पढ़ सकें।

RSS Feed एक संरचित XML दस्तावेज़ के रूप में नवीनतम कंटेंट को प्रकाशित करने का काम करता है। इस feed में आपके पूर्ण लेख या सारांश, और प्रत्येक आइटम जैसे दिनांक, लेखक, श्रेणी, आदि सम्मिलित होते हैं। इस XML दस्तावेज़ को फिर से प्रकाशित किया जा सकता है और आरएसएस फ़ीड रीडर के साथ पढ़ा जा सकता है। आज सभी ऑपरेटिंग सिस्टम, डेस्कटॉप और मोबाइल उपकरणों के लिए कई RSS feed reader सॉफ़्टवेयर उपलब्ध हैं।

RSS Feed सभी Blogger/WordPress में Built-in-Support के साथ आते हैं। यह डिफ़ॉल्ट रूप से, आपकी वेबसाईट के प्रत्येक पृष्ठ में एक मेटा टैग के रूप में होता है जो आपकी वेबसाइट के आरएसएस फ़ीड स्थान की ओर इशारा करता है। आप Blogger/WordPress में आरएसएस फ़ीड को Disable भी कर सकते हैं, लेकिन फिर भी इसे पढ़ना जारी रख सकते हैं और आप इसे Disable करने के बारे में अपना विचार बदल भी सकते हैं। अब आप जान गए होंगे की RSS Feed कैसे काम करता है, अब यह जानते है की RSS Feed को Create कैसे करते है?

 

RSS Feed कैसे Create करें? (How to create RSS Feed)

 

आरएसएस फ़ीड को आपने ब्लॉग वेबसाइट में Add करने लिए आपको RSS Feed URL को Create करना होगा इसके लिए आपको Feedburner पर अपना अकाउंट बनाना होगा। आप Feedburner वेबसाइट पर Signup करके अपना अकाउंट बनाये।

Burn A Feed Right This Instant में अपनी वेबसाइट का URL सबमिट करे

I’m Podcaster पर क्लिक करे

उसके बाद Next पर क्लिक करे

अब एक नया वेबपेज खुल जायेगा जहां पर आपको सबसे पहले वाले पॉइंट पर क्लिक करना है जो कुछ इस तरह होगा

Tejwiki.in-Atom:http://www.Tejwiki.in/feeds/posts/default

इसके बाद Next पर क्लिक करे

अब एक नया वेबपेज खुल जायेगा जहां आपको फिर से Next पर क्लिक करना है

इसके बाद आपका RSS Feed URL create हो जायेगा जिसे आपको अपने ब्लॉगर की सेटिंग में जाकर फीड वाले ऑप्शन में सब्मिट करना है

 

RSS Feed से क्या लाभ होता है? (What is the benefit of RSS Feed)

 

RSS उपयोगकर्ताओं को आपकी सामग्री की सदस्यता (Subscribe) देना आसान बनाता है। RSS Feed का उपयोग करके, वे सीधे अपने ब्लॉग या वेबसाइट से अपने फ़ीड रीडर, डेस्कटॉप एप्लिकेशन और कई अन्य उपकरणों में अपडेट को प्राप्त कर सकते हैं।

सब्सक्राइबर्स को आपकी वेबसाइट का URL याद नहीं रखना पड़ता क्योंकि वे सभी सामग्रीयो को एक केंद्रीय स्थान (Central Location) पर ला सकते हैं जहाँ वे अपनी पसंदीदा वेबसाइटों को या उन पर हो रहे सभी अपडेट को एक ही बार में जान अथवा पढ़ सकते हैं।

RSS Feed आपकी सामग्री को पोर्टेबल बना देता है, जिसके द्वारा आपके उपयोगकर्ता इसे ऑफ़लाइन पढ़ने के लिए भी अपने साथ भी ले जा सकते हैं।

RSS Feed आपके ब्लॉग के लिये वास्तविक Followers का निर्माण और उन्हें आपसे जोड़े रखने में आपकी मदद करता है। RSS Feed के द्वारा आपके सदस्य (Subscriber) को आपकी सामग्री को सोशल मीडिया पर साझा करने की संभावना को भी प्रदान करता हैं। हमारे कई पाठक RSS Feed और IFTTT का उपयोग करके स्वचालित रूप से HindiWebBook के हर नये लेख को आसानी से Tweet कर सकते हैं।

एक उपयोगकर्ता के रूप में, आप अपनी पसंदीदा वेबसाइटों की सदस्यता (Subscription) को ले सकते हैं और उन सभी को एक स्थान पर पढ़ सकते हैं। यह आपको अपने पसंदीदा समाचार और ब्लॉग साइटों के माध्यम से जल्दी से स्कैन करने की अनुमति देता है। यदि आप एक ब्लॉग टिप्पणी छोड़ना चाहते हैं, तो आप आसानी से व्यक्तिगत लेख पर जा सकते हैं और अपनी टिप्पणी छोड़ सकते हैं।

अधिकांश आधुनिक फ़ीड पाठक आपको अपनी पठन सूचियों को श्रेणियों और समूहों में क्रमबद्ध करने की अनुमति देते हैं। RSS Feed Reader का कुशलता से उपयोग करके, आप वास्तव में अपने पढ़ने के समय को अधिकतम कर सकते हैं।

 

RSS Feed का इस्तिमाल कैसे करें? (How to use RSS Feed)

 

आप फ़ीड रीडर नामक ऐप्स का उपयोग करके RSS Feeds की सदस्यता ले सकते हैं। सभी लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम और उपकरणों के लिए बाजार पर कई फ्री फीड रीडर उपलब्ध हैं।

निम्नलिखित RSS Feed reader एप्लिकेशन जो शीर्ष पर हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं।

फीडली – (वेब, ब्राउज़र ऐड-ऑन, आईओएस, एंड्रॉइड, किंडल)

इनोर्डर – (वेब, एंड्रॉइड, आईओएस)

पुराने पाठक (वेब, मैक, विंडोज, एंड्रॉइड, आईओएस, और अधिक)

Bloglovin ‘(वेब, Android, iOS)

हम आपको Feedly का उपयोग करने की सलाह देते हैं। यह एक ब्राउज़र ऐड-ऑन के साथ-साथ आईओएस, एंड्रॉइड और किंडल डिवाइस के लिए एक मोबाइल ऐप के रूप में उपलब्ध है।

Feedly का उपयोग करके, आप अपने डिवाइस पर अपने RSS सदस्यता को सिंक (Sync) कर सकते हैं और जहाँ भी आपने इसे छोड़ा है, उसे फिर वही से पढ़ना शुरू कर सकते हैं। Feedly में अपनी पसंदीदा वेबसाइटों को एक साथ जोड़ना वास्तव में सरल है, बस वेबसाइट का URL दर्ज करें और सदस्यता लेने के लिए फ़ॉलो करें बटन पर क्लिक करें।

 

 

RSS Feed को अपने ब्लॉग में कैसे add करें (How to add RSS Feed to your blog)

 

अगर आप एक ब्लॉगर हैं और अपने ब्लॉग में RSS Feed को add करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें. ब्लॉग में RSS Feed add करने से पहले आपको इसे जनरेट करना होगा. हमने यहाँ आपको Google Feedburner की मदद से RSS Feed को जनरेट करना बताया है.

#1 – सबसे पहले आप गूगल पर Google Feedburner लिखकर सर्च कर लें और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें. आप इस लिंक पर क्लिक करके भी सीधे Google Feedburner को ओपन कर सकते हैं.

#2 – यहाँ पर आपको Burn a feed right this instant का विकल्प मिलेगा, आप इस बॉक्स में अपने Blog का URL इंटर करके Next पर क्लिक कर लीजिये.

#3 – इसके बाद आपको अपने Feed का टाइटल और एड्रेस देना है. टाइटल में आप अपने ब्लॉग का नाम रख सकते हैं और एड्रेस में भी ब्लॉग का नाम दे सकते हैं. एड्रेस आपको Feed URL के अंतिम में लिखा मिलेगा. इसके बाद आप दुबारा Next पर क्लिक कर लीजिये.

#4 – दुबारा से आपको दो बार Next पर क्लिक कर लेना है, इतना करते ही आपकी RSS Feed बनकर तैयार हो जायेगी. आप RSS Feed के आइकॉन पर क्लिक करके अपनी Feed को देख सकते हैं (नीचे इमेज में लाल घेरे के अन्दर RSS Feed का आइकॉन है) . आप अपनी Feed के URL को कॉपी कर लीजिये.

यहाँ पर आपको कुछ Useful आर्टिकल के Link भी मिल जाते हैं जिन पर क्लिक करके आप RSS Feed को विभिन्न CMS पर add करना सीख सकते हैं.

#5 – RSS Feed जनरेट करने के बाद आप अपने ब्लॉग के Sidebar या Footer में Widget के रूप में RSS Feed को add कर सकते हैं. चाहे आपका ब्लॉग Blogger पर हो या WordPress पर सभी CMS में RSS का Widget होता है जिसमें आपको अपने RSS Feed का URL इंटर करके Save कर देना होता है.

बस इतना करते ही आप अपने ब्लॉग में RSS Feed को इंस्टाल कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के नियमित पाठकों की संख्या को बढ़ा सकते हैं.

 

RSS Feed इस्तेमाल करने से क्या लाभ होता है? (What is the benefit of using RSS Feed)

 

RSS उन लोगों की परेशानियों को दूर करता है जो हर दिन Internet पर website से article पढने के लिए ढूंढते हैं और जब उन्हें कुछ नया पढने को नहीं मिलता तब उन्हें निराश हो कर वापस आना पड़ता है।

RSS उन्हें अनुमति देता है की वो हमेसा अपने पसंदीदा websites के नए और latest contents के बारे में जानकारी हासील कर सकें. RSS उन सभी contents को website में publish होने के तुरंत बाद ही subscriber को mail कर देता है ताकि वो लोग जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी contents पढ़ सके।

इस सुबिधा के वजह से उनका कीमती वक़्त भी बच जाता है क्यूंकि उन्हें अलग अलग website पर नए contents की खोज में visit नहीं करना पड़ता है. वो सभी websites के contents को आराम से अपने mail से पढ़ सकते हैं।

 

FAQ :-RSS Feed क्या होता है? के बारे में पूछे जाने वाले सवाल जवाब :- 

 

RSS Feed का उपयोग कहाँ किया जाता है?

उस वेबसाइट में जहां पर Social BookMarking Sites की तरह Daily Content को Update किया जाता है, वहाँ पर RSS Feed का उपयोग किया जाता है?

 

RSS Feed क्या है?

RSS Feed एक तरह से Web Feed format है, और इसको simple शब्द में syndication कहा जाता है। इसके उपयोग से आप अपने favorite website के हर एक update को आसानी से प्राप्त कर सकते है।

 

RSS Feed का फुल फॉर्म क्या होता है

RSS Feed का फुल फॉर्म Really simple syndication (रियली सिंपल सिंडिकेशन) होता है।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख RSS Feed क्या होता है? RSS Feed की विशेष जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

 

Leave a Comment