Hotstar VIP Plan क्या है? जाने डिज्नी + हॉटस्टार के लाभ क्या है?

दोस्तों Hotstar VIP Plan क्या है? के बारे में तो सबको पता ही होगा ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा टीवी के कोई भी प्रोग्राम को कोई भी चॅनेल को दिखते है। ये स्टार इंडिया प्रिवेट लिमिटेड का एक मंच है यहां पर किसी तरह के नाटक को दिखाया जाता है दुनिया के लोग घर में बैठे लाखो चॅनेल में प्रोग्राम को देख रहे है पर देखा जाये तो किसी को ये नहीं पता होगा की कहा से दिखाया जाता है।

अब आप सोच रहे होंगे की स्टार इंडिया प्रिवेट लिमिटेड से हॉट स्टार कर क्या लिंक है तो में बताना चाहूंगी की ये जो इंडिया प्रिवेट लिमिटेड है ये हॉट स्टार। देखा जाये मैच के प्रोग्राम जैसे IPL लोगो को बहुत बहुत अधिक पसंद होता है। जो की बहुत अच्छा होता है लोगो के दिल पर छाया होता है।

पर परेशानी ये होती है की दिक्कत ये होती है की IPL को उसके ग्राउंड में सब लोग देखने नहीं जा पाएंगे कुछ ही गिने चुने लोग ग्राउंड में देख सकते है। सब आपने अपने जुगाड़ के साथ TV और घर पर ही फ़ोन में लेपटॉप में ही देखते है। अगर कोई गया होगा तो देखा होगा की ग्राउंड में बहुत बहुत बड़े पोस्ट लगे होते है अखबार टाइप के जिसपर बड़ा बड़ा HOTSTAR VIP लिखा होता है।

Hotstar VIP Plan क्या है? जाने डिज्नी + हॉटस्टार के लाभ क्या है?
TEJWIKI.IN 

Hotstar VIP Plan क्या है? (What is Hotstar VIP Plan) 

What is Hotstar VIP Plan in Hindi: Hotstar VIP Plan हॉटस्टार का New Subscription plan है। हॉटस्टार ने इस प्लान को डीटीएच ऑपरेटर्स को टक्कर देने के लिए शुरू किया है।

हॉटस्टार प्लान में अपने उपयोगकर्ताओं को Ad-free content अनुभव के साथ Live Stream, TV Show और Movies सेवा प्रदान करता है जो फ्री में उपलब्ध नहीं होते है।

Hotstar VIP Subscription की कीमत ₹365 प्रति वर्ष है। यह प्लान Dish टीवी चैनलों से काफी ज्यादा बेहतर और सस्ता है।

हॉटस्टार वीआईपी सदस्यता क्या प्रदान करती है? (What does Hotstar VIP Membership offer) 

हॉटस्टार वीआईपी सदस्यता में आपको सीमित लेकिन बेहतरसर्विस मिलती हैं, इस प्लान में आपको निम्न सेवाएं मिलेंगी।

  • Ad-free user experience
  • Live Sports: Including Cricket, Premier League & Formula 1
  • New Indian Movies Premieres
  • Latest episodes of Indian TV Shows at 6 AM Everyday
  • Exclusive Hotstar Specials

यानी कि इस प्लान में आप लाइव क्रिकेट, सभी आईपीएल मैच, नवीनतम भारतीय फिल्में, भारतीय टीवी शो के नए एपिसोड और हॉटस्टार स्पेशल शो बिना किसी परेशानी के ऐड फ्री एक्सपीरियंस के साथ देख सकते हो। 

Hotstar VIP Plan क्या प्रदान नहीं करता है? (What does Hotstar VIP Plan not offer) 

इस प्लान में आप American/International TV Shows and Movies को छोड़ कर बाकी सभी कंटेंट देख सकते हैं। यानी कि इसमें आप Hollywood movies नहीं देख सकोगे।

इसके अलावा इस प्लान में आपको HBO, HOOQ, FOXLife, National Geography और अन्य English Channels देखने को नहीं मिलेंगे।

अगर आप हॉलीवुड फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको इसका दूसरा Premium plan लेना होगा। आप अपने Current plan को Upgrade कर सकते हैं।

हॉटस्टार वीआईपी सदस्यता क्यों खरीदनी चाहिए? (Why buy Hotstar VIP Membership) 

ऊपर दी जानकारी से आपको यह तो पता चल गया होगा कि हॉटस्टार वीआईपी प्लान क्या है और इसमें आपको क्या-क्या सर्विस मिलती है।

अब अगर आप आगामी क्रिकेट सत्र के दौरान लाइव क्रिकेट मैच (जैसे कि IPL 2022) देखना चाहते हो तो आप हॉटस्टार वीआईपी प्लान ले सकते हैं।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इस प्लान की सदस्यता लेने के बादस्मार्ट टीवी के अलावा अपने कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन किसी पर भी लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

दूसरी बात अगर आप भारतीय फिल्मों के शौकीन है और नई-नई हिंदी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो भी आप Hotstar VIP Member बन सकते हैं।

साथी अगर आप भारतीय टीवी सीरियल देखने के शौकीन है तो भी आप हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। यह सेवा महिलाओं के लिए बेहतर है।

क्या हॉटस्टार वीआईपी प्लान डीटीएच से बेहतर है? (Is Hotstar VIP plan better than DTH) 

अगर आप हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन के प्लान को उसी की तरह Dish TV, Tata Sky, Airtel Digital प्लान से Compare करके देखोगे तो सब क्लियर हो जाएगा।

Hotstar Rs 365 VIP Plan: 

हॉटस्टार अपनी वीआईपी प्लान में DTH अधिक सामग्री साल भर के लिए प्रदान कर रहा है। इस वीआईपी प्लान में यूजर्स को क्रिकेट, प्रीमियम लीग और फार्मूला 1 रेस देखने को मिलती है।

इसी के साथ इस प्लान में यूजर मोस्ट पॉपुलर और ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्में, मनोरंजन शो भी देख सकते हैं। हालांकि इस प्लान में अमेरिकन टीवी शो और हॉलीवुड फिल्में में सम्मिलित नहीं है।

लेकिन यह प्लान DTH की तुलना में काफी ज्यादा बेहतर है क्योंकि इस प्लान की मदद से आप कहीं भी अपने स्मार्टफोन, टेबलेट, लैपटॉप में शोज देख सकते हो।

DTH TV Channels: 

अगर आप Tata Sky में ऐसा ही एक Pack Buy करोगे तो उसमें आपको ₹500 से 600 रुपए में यह सारी सर्विस मिल पाएंगी। Sports channels की कीमतें बहुत ज्यादा होती हैं।

लेकिन हॉटस्टार वीआईपी प्लान की तुलना में डिश टीवी में एंटरटेनमेंट चैनल्स के ज्यादा विकल्प होते हैं। इसमें टीवी शो, म्यूजिक, मूवी, किड्स केअलावा और भी कई सारे चैनल होते हैं।

लेकिन अगर हम साल भर की बात करें तो आपको साल भर के लिए (600×12) यानी 7200 रुपए चुकाने होंगे। अंतर साफ है Hotstar VIP plan साफ तौर पर DTH Operators को मात दे रहा है।

भले ही हॉटस्टार वीआईपी प्लान में डिश टीवी की तुलना में कम चैनल विकल्प मिलते हैं लेकिन कीमत के मामले में हॉटस्टार वीआईपी प्लान काफी ज्यादा बेहतर है।

अगर आप अपने वाईफाई, इंटरनेट डाटा की कीमतों को भी इसमें शामिल करें तो भी इस प्लान की कीमतें DTH से कमीही होगी। अगर आपको अधिक विकल्प चाहिए तो आप डीटीएच का चुनाव कर सकते हैं।

डिज्नी + हॉटस्टार के लाभ क्या है? (What are the benefits of Disney+ Hotstar) 

हॉटस्टार में आपको कई तरह से फायदे देखने को मिल जाएंगे. इससे आपका समय का भी बचत होता हैं. आमतौर आप जब टीबी देखते हैं, तो थोड़े समय के बाद ऐड्स देखने को मिलते हैं,

लेकिन यहाँ पर आप ऐड्स के टीबी या अन्य सामग्री देख सकते हैं. ऐसा नही हैं, की हॉटस्टार में बिल्कुल ऐड्स नही आएंगे, लेकिन टीवी के comparison बहोत कम ऐड्स देखने को मिलेंगे.

Movies – हॉटस्टार पर आप मूवी भी देख सकते हैं. यहाँ पर डिफरेंट टाइप के मूवी देखने को मिल जायेगा. इसके साथ जो भी मूवी फ्यूचर में रिलीस होगा, वो फ़िल्म हॉटस्टार में मिल जायेगा.

हॉटस्टार में आप अगल – अगल केटेगरी के मूवी देख सकते हैं. यहा पर हॉरर, कॉमेडी, एंटरटेनमेंट, एक्शन, हॉलीवुड, बॉलीवुड, ड्रामा और भी केटेगरी के मूवीज मिल जाएंगे. इसके अलावा डिफरेंट लैंग्वेज का भी फ़िल्म मिल जायेगा.

Web Series – आजकल तो वैसे भी वेब सीरीज का जमाना हैं. वही लॉकडाउन में सारी मूवी शूटिंग रुके हुए हैं, लेकिन वेब सीरीज आये दिन रिलीस हो रहे हैं. हॉटस्टार में हर एक केटेगरी के लिये वेब सीरीज मिल जायेगा.

Sports – मूवी के अलावा हॉटस्टार में स्पोर्ट्स भी देख सकते हैं. स्पोर्ट्स में आपको स्पोर्ट्स से रिलेटेड मैच, लाइव स्कोर, फुटबॉल, क्रिकेट लाइव देख सकते हैं. हॉटस्टार में सबसे ज्यादा लोग लाइव मैच देखना पसंद करते हैं.

TV Serials – हॉटस्टार में 34 ऐसे चैनल हैं, जिसमें आप अपना मन पसंद सिरियल्स देख सकते हैं. यहा पर हर एक सीरियल मिल जायेगा, जिसे आप बेहद पसंद करते हैं.

News – इन सभी के अलावा जो लोग न्यूज़ पसंद करते हैं, उनके भी न्यूज़ चैनल हैं. आप हॉटस्टार में न्यूज़ चैनल को भी देख सकते हैं. जो लोग न्यूज़ पसंद करते हैं, वो न्यूज़ देख सकते हैं.

Control – टीबी में ऐसा कोई कंट्रोल नही होता, जिसे मूवीज को स्किप, पॉज ऐड्स स्किप किया जा सके, लेकिन यहा पर सभी वो फीचर मिल जाते हैं.

आप चाहे तो किसी मूवी सांग को स्किप कर सकते हैं. जब चाहे मूवी को पॉज है स्टार्ट कर सकते हैं. अगर कोई मूवी सीन पसंद नही आ रहा तो, उसे 10 सेकंड के लिये स्किप भी किया जा सकता हैं.

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Hotstar VIP Plan क्या है? जाने डिज्नी + हॉटस्टार के लाभ क्या है?  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Hotstar VIP Plan क्या है? जाने डिज्नी + हॉटस्टार के लाभ क्या है?

Join our Facebook Group

Leave a Comment