Instagram Par Like Kaise Badhaye , Best Tarike (2024)

दोस्तों नमस्कार, क्या आप भी अपने instagram photos के लाइक बढ़ाना चाहते हैं? आप भी ज़्यादा से ज़्यादा likes जल्द पाना चाहते हैं? Instagram Par Like Kaise Badhaye यदि आपके मन में भी ये सवाल परेशान कर रहे हैं तब आपको आज का यह आर्टिकल ज़रूर से पढ़ना होगा। यहाँ इसमें ऐसे बहुत ही चीजों के बारे में खुलकर बताया गया है, जिनका यदि सठिक ढंग से पालन किया जाए तब आप भी instagram पर लाइक आसानी से बढ़ा सकते हैं।

Instagram की बात करूँ तब इसमें सबसे बड़ा जो पैमाना है वो है “Likes“। जब आप ज़्यादा likes पाते हैं, तब आपकी Instagram Post अपने आप ही सर्च रिज़ल्ट में ऊपर जाता है, वहीं दूसरे नए users को वो ज़्यादा दिखायी भी पड़ता है। तो ऐसे में यहाँ नीचे मैंने ऐसी ही कुछ तरीक़ों के बारे में बताया है, जो की आगे चलकर तुम्हें ज़रूर से मदद करेंगे।

Instagram Par Like Kaise Badhaye , Best Tarike (2021)
TEJWIKI.IN

Instagram क्या है? (What is Instagram)

 Instagram एक social media platform है। यह facebook के under में ही आता है।इंस्टाग्राम पर आप अपनी Pics और video को पोस्ट कर सकते है। यह social engaging का जाना माना प्लेटफार्म है। इंस्टाग्राम पर igtv के दवारा अपनी वीडियो को

पोस्ट कर सकते है व इंस्टाग्राम रील्स के माध्यम से Shorts video को upload कर सकते है। अगर आप people के बीच में famous होना चाहते है तो आपको इंस्टाग्राम पर आपको regular updated रहना चाहिए। आजकल के टाइम में अपने business को भी promote करने के लिए लोग instagram का उपयोग करते है।

Instagram par Likes kaise badhaye in hindi

दोस्तों जैसा कि ऊपर मैंने बताया कि अगर आपको Instagram पर विजिटर पाना है तो आपको पैसे खर्च करना पड़ेगा और आपकी फोटो पर या वीडियो पेज 2 से 3000 तक व्यूज आ जाएंगे तो नीचे हुए स्टेप को फॉलो करें पहला स्टेप यह है कि आपको फेसबुक पर एक पेज बनाना पड़ेगा जैसे कि जानते हैं अपन जाए फेसबुक की है।
Instagram कंपनी है तो आपको फेसबुक का पेज बनाना अनिवार्य है उसके बाद आपको अपना कैंपेन का बजट फिक्स करना पड़ेगा अगर आप को मिनिमम आप ₹80 खर्च कर सकते हैं पर पोस्ट और यह सिर्फ 1 दिन ही चलेगा अगर आप ₹300 तक खर्च कर सकते हैं तो यह 7 से 14 दिन तक आपको यह कैंपेन चला सकते हैं पर अगर आप सिर्फ ₹80 खर्च करेंगे तो आपको सिर्फ एक ही दिन यह कैंपेन चलेगा ।

Instagram Par Like कैसे बढ़ाये ? (How to increase Like on Instagram)

इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये ये जानने से पहले Instagram के बारे में कुछ जानकारी संक्षिप्त में जान लेते हैं।

Instagram को 2010 में Kevin Systrom and Mike Keieger द्वारा बनाया गया था, इसके बाद से ही इसकी लोकप्रियता बढती जा रही थी। 2012 में Instagram को Facebook Company द्वारा खरीद लिया गया था।

आईये अब जान लेते हैं कि किन Trick को अपनाकर आप अपने Instagram Post पर Instagram Likes को बढ़ा सकते हैं। जानने के लिए नीचे बताई गई ट्रिक्स को फॉलो करें।

रोज पोस्ट करें

Instagram पर लाइक बढ़ाने का एक सबसे बेहतर और आसान तरीका है कि आप रोज पोस्ट करें, इससे आपके लाइक्स तो बढ़ेंगे ही इसके साथ ही आपके Followers भी बढ़ेंगे। पर अगर आप हफ्ते या महीने में एक-दो पोस्ट पोस्ट करेंगे तो इससे आपके लाइक के साथ followers भी कम हो जाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें:-

Attractive और High Quality फोटोज और Videos शेयर करें

आपको ऐसे पोस्ट Instagram पर शेयर करना है, जो Attractive हों, कि लोग आपकी पोस्ट को देखकर ही खुश हो जाएँ यानि आपकी पोस्ट पसंद आनी चाहिए और साथ ही आप हमेशा HD क्वालिटी की ही फोटोज और वीडियोज शेयर करें, आपको Blur images शेयर नहीं करनी है।

हमेशा High-Quality फोटो का ही इस्तेमाल  करें

क़रीब १०० million से भी ज़्यादा posts एक दिन में upload किए जाते हैं Instagram हैं। ऐसे में जब भी आप कोई नया फ़ोटो या विडीओ पोस्ट करते हैं, आप दूसरे सभी Instagram Creators के साथ compete कर रहे होते हैं। वहीं हमेशा आप दूसरों के नज़र के सामने आने की कोशिश कर रहे होते हैं, फिर वो चाहे आपके दोस्त हो, परिवार वाले हों, brands हो या भी आपके followers।

ऐसे में एक blurry (धुंधला) या कम लाइट वाला फ़ोटो कभी भी आपको दूसरों से अलग नहीं कर सकता है। इसका मतलब हमेशा एक का ही इस्तमाल करें। सबसे अच्छी बात ये है की आजकल के modern smartphones में आपको ऐसे cameras मिल जाते हैं जो की बढ़िया से बढ़िया HD क्वालिटी के फ़ोटो लेने में सक्षम होते हैं। आपको एक नए DSLR लेने की कोई भी ज़रूरत नहीं है फ़िलहाल।

Effective Caption डालें

आपकी Instagram पोस्ट पर आप जो Caption डालते हैं. वो आपके पोस्ट बहुत प्रभाव डालता है, क्योंकि उसे पढ़कर ही लोग आपकी पोस्ट पर ध्यान देते हैं और उसे पूरा पढकर लाइक करते हैं। कैप्शन में आप Important Details को ही use करें, Emoji का इस्तेमाल करें, आप ऐसा भी लिख सकते हैं कि आपको पोस्ट पसंद आई हो तो लाइक और कमेंट्स जरुर करें।

दूसरो की पोस्ट like कीजिए

“Give and take” यह लाइन आपने जरूर सुनी होगी यहां भी आपको कुछ ऐसा ही करना है। अगर आप दूसरों की पोस्ट पर लाइक करेंगे तो आपको इसका रिजल्ट जरूर मिलेगा।

मतलब यह है कि जब आप दूसरों के पोस्ट पर लाइक करेंगे तो उन्हें आपके नाम से नोटिफिकेशन जरूर जाएगा।

नोटिफिकेशन देखते हुए अगर वह आपके प्रोफाइल को खोलते हैं और उन्हें आपका कंटेंट अच्छा लगता है तो वह आपको लाइक जरूर करेंगे।

# Hastag का Use करें

Hastag एक ऐसा जरिया है, जिससे आप नई ऑडियंस को भी Attract कर सकते हैं, इसके लिए आप कुछ ऐसे Hastag सर्च करें जो आपकी पोस्ट से रिलेटेड हों और फिर उन्हें अपनी पोस्ट में डाल दें, इससे आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाई देगी और आपकी पोस्ट पर लाइक बढ़ जाएंगे।

अपने Instagram Account को Public करें

लाइक्स और Followers बढ़ाने के लिए आपको अपने Instagram अकाउंट को पब्लिक करना होगा, इससे आपकी पोस्ट को सभी देख पाएंगे और लाइक भी कर पाएंगे।

अपने Content को सभी Social Media पर Share करें

अगर आप दूसरे social platforms पर active हों तब आपको अपने instagram content को वहाँ पर ज़रूर से प्रमोट करना चाहिए। Instagram आपको अपने पोस्ट्स को automatically share करने का विकल्प भी प्रदान करता है Facebook, Twitter इत्यादि में।

ऐसा नहीं की आपको हमेशा अपने सभी पोस्ट को share करना चाहिए, इससे आपके फ़ॉलोअर को बार बार एक ही कांटेंट देखने को मिलेगा। लेकिन यदि आप कभी कभी ऐसा करें तब ज़रूर से इससे आपको काफ़ी फायेदा मिलने वाला है।

Paid Aids चलाकर Likes बढाएं

अगर आप चाहें तो अपने Instagram Account पर Paid Aids चलाकर भी अपनी पोस्ट पर लाइक बढ़ा सकते हैं, इससे आपके लाइक्स बढने के साथ-साथ आपकी पोस्ट कोi Instagram पर बहुत दिखाया जाएगा।

इसके अलावा आप instagram pe like badhane wala app के जरिए भी instagram पोस्ट पर लाइक बढ़ा सकते हैं, आईये जानते हैं कैसे:

इन्हें भी पढ़ें:-

दूसरों के पोस्ट पर मजेदार comments कीजिए

इंस्टाग्राम पर अगर लाइक पाना है और जल्द से जल्द फॉलोअर्स बढ़ाने हैं तो इससे बेहतर तरीका आपको कोई नहीं बता सकता है।

क्योंकि यह तरीका जबरदस्त है इस तरीके के अंतर्गत आपको दूसरे लोगों के कंटेंट पर जाकर अच्छे-अच्छे कमेंट करना है।

ध्यान रहे आपको ऐसा कमेंट नहीं करना है कि लगे कि आप लोगों का अटेंशन पाने के लिए कमेंट कर रहे हैं बल्कि आप को बिल्कुल जेनुइन कमेंट करना है।

जब आप दूसरों की पोस्ट पर अच्छा कमेंट करेंगे तो लोग आपके बारे में जानना चाहेंगे और आपको जानने की कोशिश करते हुए वह आपके प्रोफाइल तक पहुंचेंगे जहां आपकी इंटरेस्टिंग कंटेन उन्हें अपनी तरफ आकर्षित कर ही लेंगे।

Instagram Se Earning kaise kare in hindi

अगर आप इंस्टाग्राम पर नए हैं और आपके पास जीरो फॉलो वर्ष और 0 लाइक और सब कुछ जीरो है तो आप निराश मत हो क्योंकि जीरो के बाद 1 आता है अगर आप इस समय जीरो है तो जान लीजिए के कुछ दिनों बाद आप वह नंबर वन पर आने वाले हैं इसी तरह इंस्टाग्राम पर भी अगर आप कमाई करना चाहते हैं।

तो थोड़ा समय लगेगा जब तक फैनबेस थोड़ा आपका या फॉलोअर्स छोड़े नहीं बढ़ जाते तब तक आप की कमाई या अर्निंग होना बहुत मुश्किल है क्योंकि रनिंग करने के लिए आपको फॉलो वर्ष की जरूरत पड़ेगी इंस्टाग्राम में जैसे कि किसी सेलिब्रिटी के पास 15 से 20 मिलियन तक फॉलो वर्ष होते हैं उससे भी ज्यादा होते हैं तो कोई ब्रांड हो वह प्रमोशन करने चाहती है तो वह पहले आप के फॉलोअर्स और आपकी इंस्टाग्राम की फोटो और लाइक सकती है कि आपको कितनी फैन फॉलोइंग है।

अगर आपकी फैन फॉलोइंग है तो आपको कोई भी ब्रांड अपना प्रोडक्ट देगी और आप को पैसा भी देगी जिससे आप अच्छा खासा अर्निंग वह पैसा इंस्टाग्राम से कमा सकते हैं पर निराश मत हो अगर आप के फॉलोअर्स बड़ी आएंगे तो आपको पास भी ब्रांड आती है अगर नहीं आती है अगर आपके पास से 10000 के बीच में फॉलो वर्ष है तो आपको गूगल पर पेट स्पॉन्सरशिप ढूंढनी पड़ेगी इससे कंपनी आपको स्पॉन्सर फोटो डालने के लिए कहेगी जिससे आपको पैसे मिलेंगे।

Instagram Par Like Badhane Wala App Download

Instagram Auto Like बढ़ाने के लिए आपको instagram like badhane wala app डाउनलोड करना होगा और इसे कैसे Download करे ये हम आपको बताएँगे इससे आप अपने Instagram पर Likes बढ़ा सकते है :

App Download Kare

Instagram Par Like बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको इस App को Download करना होगा – Ig Hoot App.

App Open Kare

अब आप Ig Hot App को Open करे, फिर आप Login With Instagram पर Click करे|

Log In Kare

अब आप अपनी Instagram की Login Id से Login करे, मतलब आप जिस भी Id से अपने Instagram Account को Open करते है| Ig Hoot App पर भी आपको वही Id और Password Use करना है|

Auto Liker

अब Login होने के बाद आप Use Auto Liker पर Click करके Automatic Like पा सकते हो|

Get Likes Option

Use Auto Liker पर Click करने के बाद आपके सामने आपके Photos और Videos Open हो जाएँगे और उसके पास में आपको Get Likes का Option दिखेगा| Get Likes के Option पर Click करते ही आपके Photos और Videos पर Likes आने Start हो जाएँगे|

यह था Instagram Par Like Badhane Ka Tarika इससे आप अपने Instagram के Photos और Videos पर Likes बढ़ा सकते है|

Optimize Your Instagram Profile

Instagram पर Organic Followers लाने के लिए Instagram Profile को Optimize करना पड़ता है।
इंस्टाग्राम प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ कैसे करे?(How to Optimize Instagram Profile?) . आप Instagram Account बनाते है इसके बाद आप अपनी Profile Edit करते हो इसे Optimize करना कहते है। आपको अपने Instagram Account पर Profile Edit करने का बटन मिल जायेगा उस पर क्लिक करके अपनी Profile edit कर सकते है।
Upload Your Profile Photo : पहले आप अपना एक अच्छा Profile Photo Select कर ले इसके बाद अपलोड करनी होगी।

Name : अपना नाम लिखे या अपने तरीके से कुछ भी लिख सकते है।

Username : अपना Username नाम लिखे | Username आपको इंस्टाग्राम में लॉगिन करने के लिए भी जरुरी है।

Website : अगर आपके पास वेबसाइट है तो अपनी website की URL भर सकते है। नहीं है तो कोई बात नहीं। आपका Youtube Channel है तो Youtube Channel की Link भी Add कर सकते है।

Bio : दोस्तों जब हम किसी इंस्टाग्राम अकाउंट में जाते है तो सबसे पहले उसकी प्रोफाइल फोटो देखने के साथ उसके Bio को भी चेक करते है। इसलिए अपनी Bio आकर्षित बनानी है। अपने Bio में Hashtags और स्टीकर का उपयोग जरूर करे। अपने बारे कुछ लिखे , आप क्या करते हो वह सब।

Email : आप अपनी ईमेल भी यहां भर सकते है। नहीं भरना चाहते तो छोड़ सकते है। Email अपने Bio में show करवा सकते हो और Hide भी कर सकते हो।

Mobile Number : दोस्तों Email , Website , Mobile Number यह सब Optional है आप इसे छोड़ भी सकते है या भर सकते है। यह आपके ऊपर Depend करता है।

Gender : अपनी Gender जरूर Select करे।

तो यह सब भरने के बाद Submit पर क्लिक कर दीजिये आपकी Profile Save हो जाएगी। Instagram Par Like Kaise Badhaye आप अपनी प्रोफाइल में एक Quality फोटो का इस्तेमाल करे ताकि लोगो पर एक अच्छी इफेक्ट पड़ेगी और वह आपकी पोस्ट को Like करेंगे और फिर आपको फॉलो भी करेंगे। तो यह था Instagram Profile Optimization.

इंस्टाग्राम लाइक्स से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1- kya follower number se Likes Affect hote hai ?
Ans- इसका Answer है हाँ , आपके जितने अधिक Follower होँगे आपको उतना ही ज्यादा बेनिफिट्स होगा।

आपके जितने ज्यादा followers होँगे आपके उतने ही ज्यादा likes आने के chances हो जायँगे।

Q2- Kya Regular Post karne se Likes bhadte hai ?
Ans- दोस्तों, यह बहुत ही important और crucial Question है।

अगर आप Regularly अपने Account को update करते रहेंगे तो आपका Account उतना ज्यादा ही engaging होगा।

जितना ज्यादा आपका account engaging रहेगा आपको उतने ज्यादा likes मिलने के chances रहेंगे।

Q3- Agar hum Account par activity km kar dete hai to likes or follower ghat jate hain?
Ans-इसका simple सा उत्तर है हाँ , क्योकि लोगो को Active Account ज्यादा पसंद आते है।

अगर आप अपने account को कुछ समय के लिए Inactive कर देंगे और बाद में दुबारा इसपर Active होँगे तो आपकी images पर कम like मिलने की संभावना रहती है।

Q4- kya jyada views aane se likes badhne lgte hai ?
Ans – हां दोस्तों , यह बिलकुल सच्ची बात है जैसे जैसे आपके views increase होने लगेंगे, वैसे ही आपके लाइक्स भी increase होते है।

परन्तु यह चीज़ depend करती है लोगो पे। अगर लोगो को आपका Content पसंद आएगा तो वह आपकी picture को like करेंगे।

पसंद नहीं आएगा तो dislike बढ़ने के chances रहते है।

Final words on Instagram par likes kaise badhaye-
दोस्तों,आज के आर्टिकल के माध्यम हमने बहुत सारी ट्रिक जानी है जिसके माध्यम से आप Instagram par likes kaise badhaye की query solve हो गयी होगी।

Guys, आखिरी की कुछ lines के माध्यम से में कुछ विशेष tips आपको दूंगा।

दोस्तों ,जितना अच्छा आप अपने Account लोगो के सामने represent करेंगे आपके उतना ही ज्यादा chances हो जायँगे followers बढ़ने के।

और दोस्तों आपको जितना ज्यादा लोग Follow करेंगे आपकी फोटो पर उतने ज्यादा likes आयंगे।

इसलिए दोस्तों मेरी आपको एक Best Advice है अपनी Profile को best और professional तरीके से design करे।

आपके followers और likes दोनों ही automatic तरीके से बढ़ने लग जयँगे।

इन्हें भी पढ़ें:-

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  Instagram Par Like Kaise Badhaye , Best Tarike (2024)  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Instagram Par Like Kaise Badhaye , Best Tarike (2024)

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment