जानिये परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें पूरी जानकारी

दोस्तों जानिये परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें पूरी जानकारी :- ज्यादातर छात्र परीक्षा का नाम सुनते ही काफी चिंतित हो जाते हैं, चाहे कितना भी पढ़ाकू छात्र क्यों न है, उसके अंदर कहीं ना कहीं यह विचार आने लगता है कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

वैसे अगर देखा जाए, तो परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमे 6 महीने या साल भर का जो समय मिलता है, उस समय में काफी आसानी से अच्छे से पढ़कर अच्छे अंक प्राप्त किया जा सकता हैं और चाहे, तो आप उतने ही समय में टॉपर भी बन सकते हैं।

पर छात्रों की सबसे बड़ी समस्या है कि वह लगातार 6 महीने या साल भर भी पढ़ नहीं पाते हैं, और जब एग्जाम का समय आ जाता है, तो एग्जाम को लेकर चिंतित हो जाते है और 1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें के बारे में विचार करने लगते हैं।

तो अब देर न करते हुए आइए हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि आप कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं।

 

जानिये परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN

 

परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें (How to study during exam)

 

Exam Ke Time Study Kaise Kareअगर आपका परीक्षा शुरू होने मे कुछ ही दिन बचा रह गया हो, तो परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें या Exam Ke Time Study Kaise Kare के लिए नीचे दिये गए इन टिप्स को फालों कर सकते है –

 

 

परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें 05 बेहतरीन उपाय (05 best tips on how to study during exams)

 

  • अपने सभी विषयों का सिलेबस और पैटर्न का पता होना
  • पर्याप्त नींद लेना
  • व्यायाम करना
  • अपने खान-पान पर ध्यान देना
  • मनोरंजन के माध्यम से पढ़ाई करना

 

अपने सभी विषयों का सिलेबस और पैटर्न का पता होना (Know the syllabus and pattern of all your subjects)

 

पहले टिप्स में आपको अपने सभी विषय का नाम पता होना चाहिए जैसे कि आप दसवीं की तैयारी कर रहे हैं जानिये परीक्षा के तो गणित, संस्कृत, हिंदी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा अंग्रेजी। जानिये परीक्षा के जब तक आप को अपने पूरे विषय की जानकारी नहीं होगी तब तक आप एक बेहतर परीक्षा की तैयारी नहीं कर सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें जाने 10 स्टेप्स में विषय की जानकारी हो जाने के बाद सिलेबस को जाने। आपके पास समय बहुत कम है ऐसे में आप पूरी किताब को पढ़ नहीं सकते हैं इसलिए आप सिलेबस को जाने और उसके अनुसार ही पढ़ना शुरू करें। यहां तक तो ठीक हैं। पैटर्न को जानना काफी आवश्यक है ऐसा ना हो कि आप जिस पैटर्न पर तैयारी कर रहे हैं परीक्षा में उस पैटर्न पर आधारित सवाल ही नहीं पूछे जाएंगे। तो इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षा की तैयारी करें।

 

पर्याप्त नींद लेना (getting enough sleep)

 

परीक्षा की तैयारी करते समय विद्यार्थी केवल पढ़ने पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करते हैं जो सही नहीं हैं। आप एक इंसान हैं मशीन नहीं। आपको भी थकान होती है। क्या आपने कभी सोचा है? आप जितनी देर तक और जितना अधिक पढ़ते हैं क्या आप को वह सभी बातें याद रहती हैं? आपका जवाब होगा नहीं। कारण बस सिंपल है आप अपने दिमाग से केवल काम ही काम लेते हैं उसको आराम नहीं देते हैं। आपके द्वारा जो पढ़ी गई हो, लिखी गई हो वह शत-प्रतिशत तभी याद हो पाएगा जब आप अपने शरीर को आराम देंगे यानी कि आप पर्याप्त नींद लेंगे।

जब आप पर्याप्त नींद लेते हैं तो आप ने यह महसूस किया होगा कि जब आप सो कर उठे तो आप बिल्कुल फ्रेश और एक्टिव महसूस किए । पर्याप्त नींद लेना छात्रों को बेहद जरूरी है। बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों को कम से कम 6 घंटे की नींद तो लेनी ही चाहिए।

 

व्यायाम करना (To exercise)

 

जितना अधिक सोना यानी कि पर्याप्त नींद लेना जरूरी है उतना ही अधिक शरीर को स्वस्थ रखना भी। बिना स्वस्थ रहें आपको पढ़ाई करने का बिल्कुल भी मन नहीं करेगा। इसलिए आप कोशिश करें कि सुबह में जल्द से जल्द उठे और व्यायाम करें उसके बाद पढ़ाई करें। सुबह में पढ़ाई करने के फायदे जाने स्वस्थ शरीर में ही सरस्वती का वास होता हैं। आपके पास ज्ञान तभी आएगा जब आप स्वस्थ रहेंगे। परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें यह तीसरा टिप्स को आप फॉलो अवश्य करें परिणाम आपको कुछ दिनों में नजर आने लगेगा और आखरी परिणाम आपको एग्जाम देने के बाद जब रिजल्ट आएगा तो आपको मिलेगा।

 

अपने खान-पान पर ध्यान देना (Pay attention to your diet)

 

परीक्षा के समय पढ़ाई करते समय विद्यार्थी अपने खान-पान पर विशेष ध्यान नहीं रखते हैं जो कि बिल्कुल गलत है। एक बेहतर परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त नींद लेना, सुबह-सुबह व्यायाम करना व खान-पान पर ध्यान देना जरूरी हैं। जब तक पेट में कुछ रहेगा नहीं तो कोई काम अच्छे तरीके से नहीं हो सकता हैं। आपने मोटू-पतलू की तो कॉमेडी, वीडियो या फिर मूवी तो देखी होंगी उसमें मोटू का एक डायलॉग है “खाली पेट मेरे दिमाग की बत्ती नहीं जलती”। आपको अपने दिमाग से काम लेने के लिए उसको भोजन देना पड़ेगा तभी वह अच्छे से वह तेजी से काम करेगा।

 

मनोरंजन के माध्यम से पढ़ाई करना (Learning through fun)

 

अब पहले का समय नहीं रहा जहां मनोरंजन केवल फिल्म, कॉमेडी, गाने होते थे। आज का समय बिल्कुल बदल गया है। जानिये परीक्षा के आज मनोरंजन पढ़ाई का रूप ले लिया है आप खेलते- खेलते, हंसते-हंसते आप अपने विषय की तैयारी कर सकते हैं। पैसे से संबंधित जानकारी आसान शब्दों में सीखने के लिए यूट्यूब पर “TECK CK WORLD” चैनल पर जाएं और वहां पर आपको बहुत सारी वीडियोज बिल्कुल फ्री में देखने के लिए मिल जाएंगे।

 

 

परीक्षा के तनाव को खत्म करने बेहतरीन उपाय (Best way to beat exam stress)

 

1 – परीक्षा के लेकर हुए सबसे पहले तनाव को खत्म करे

2 – परीक्षा का तनाव खात्म करने के लिए पर्याप्त नीद ले, योग व्यायाम करे,

3 – और सबसे ज्यादा स्वास्थ्य पर ध्यान दे, और समय पर भोजन करे।

4 – अपने मन से परीक्षा के डर को दूर करे, और आगे क्या होगा ये सोचना बंद करे।

5 – परीक्षा की तैयारी के लिए खुद का आत्मविश्वास बढ़ाए, बल्कि घबराए नहीं,

तो आइए अब जानते है की परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें –

 

परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें बेस्ट तरीका (Best way to study during exams)

 

  1. परीक्षा मे अच्छे अंक लाने का लक्ष्य बनाए
  2. परीक्षा की तैयारी का आकलन खुद से करे
  3. परीक्षा के पहले ही विषयो को तैयार कर ले, ताकि परीक्षा के दिन पढ़ाई का बोझ ना रहे,
  4. परीक्षा को लेकर मन को हमेशा शांत रखें
  5. परीक्षा के आखिरी दिनों में रिविज़न के लिए टाइम बचा कर रखें
  6. परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाएं
  7. क्लास मे ग्रुप डिस्कशन में भाग लें
  8. लगातार पढ़ने से बचे और पढ़ाई करते समय बीच में थोड़ा आराम भी करें
  9. परीक्षा की जानकारी को लेकर किसी की भी सहायता लेते समय शर्माएं नहीं
  10. पढ़ाई को बोझ ना बनाएं, बल्कि आपको टॉप करना है, ऐसा खुद का आत्मविश्वास बनाए

यदि आप इन तरीको से परीक्षा की तैयारी और पढ़ाई करते है, तो निश्चित ही आप आप मन से परीक्षा के डर को भी दूर कर पाते है, और अच्छे नंबरो से पास होकर अपने परीक्षा मे टॉप कर सकते है,

तो आपको यह पोस्ट परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें यानि Exam Ke Time Study  Kaise Kare कैसा लगा, कमेंट मे हमे जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर भी जरूर करे।

 

FAQs – परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें के बारे अक्सर पूछे जाने सवाल जवाब :-

 

प्रश्न :- पेपर से 1 दिन पहले क्या करें?

उत्तर :- आपके परीक्षा के पेपर देने के लिए यदि सिर्फ एक दिन बचा है, तो फिर अपने पढ़ाई पर पूरा फोकस करे, जिस विषय का परीक्षा होना है, उस विषय को अच्छे से दोहराए, और पढ़ाई करने के लिए एकदम शांत जगह का चुनाव करे, ताकि पढ़ाई करने मे कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो।

 

प्रश्न :- क्या एग्जाम से एक दिन पहले पढ़ाई करनी चाहिए?

उत्तर :- बहुत से छात्रों के मन मे यह भी प्रश्न आता है, की क्या एग्जाम से एक दिन पहले पढ़ाई करनी चाहिए? तो इसका सीधा सा उत्तर है, की हा परीक्षा के एक दिन पहले भी पढ़ाई करनी चाहिए, और पढ़ाई के लिए उसी विषय पर फोकस करना चाहिए, जिस विषय का अगले दिन परीक्षा होना है,

 

प्रश्न :- परीक्षा मे अच्छे मार्क्स लाने के लिए क्या करे?

उत्तर :- परीक्षा मे अच्छे मार्क्स लाने के लिए इसे सबसे पहले अपना लक्ष्य बनाए, और यदि लक्ष्य बनाकर सही दिशा मे पढ़ाई करते है, तो निश्चित ही अपने परीक्षा मे अच्छे मार्क्स ला सकते है।

 

प्रश्न :- कम समय में ज्यादा पढ़ाई कैसे करें?

उत्तर :- कम समय मे ज्यादा पढ़ाई करने के लिए सबसे पहले शांत जगह पर पढ़ाई करे, और पढ़ाई के दौरान जो भी चीजे पढ़ रहे हो, उसे साथ साथ लिखते भी जाये, और समय कम है, तो पेपर के पैटर्न के हिसाब से पढ़ाई करे।

 

प्रश्न :- पढ़ने का सही टाइम टेबल क्या होना चाहिए?

उत्तर :- पढ़ाई करने का सही टाइम टेबल वही माना जाता है, जिसमे सभी विषयो के पढ़ाई के लिए समय निर्धारित होता है, और जिन विषयो मे खुद को कमजोर पाते है, उसके लिये अतिरिक्त समय भी निर्धारित होता है।

 

 

Conclusion

  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख जानिये परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

जानिये परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें पूरी जानकारी

 

Leave a Comment