Meme कैसे बनाये? Memes बनाकर पैसे कैसे कमाए? पूर्ण जानकारी

दोस्तों Meme कैसे बनाये? यदि आप भी Memes बनाकर पैसे कमाने की सोच रहे है तो यह पोस्ट केवल आपके लिए है जिसमें आप जानेंगे की Memes क्या है, Memes कैसे बनाये जाते है, Memes बनाकर पैसे कैसे कमाए और Memes बनाकर Followers कैसे बढ़ा आपने काफी सारे सोशल मीडिया Platforms जैसे फेसबुक, Instagram, Twitter और WhatsApp आदि पर बहुत से प्रकार के Memes देखें होंगे और लोगों को भी Share किये होंगे।

Memes देखना काफी सारे लोगों को पसन्द होता है, क्या आपने कभी सोचा है की इतने सारे Memers Memes क्यों बनाते है, क्या Memes बनाकर वह सिर्फ लोगो को हँसाते है।

नही, ऐसा नही है वह Memes बनाकर बहुत सारे पैसे कमाते है। ये सच है की Memes बनाकर पैसे भी कमाए जाते है, यदि आपका भी मन Memes बनाने को करता है तो आप भी Memes बनाकर लाखों रुपए Earn कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको हमारी पोस्ट को लास्ट तक अच्छे से पढ़ना होगा।

Meme कैसे बनाये? Memes बनाकर पैसे कैसे कमाए? पूर्ण जानकारी
TEJWIKI.IN

Memes क्या है? (What is Memes) 

Meme का सबसे पहले उपयोग Richard Dawkins ने अपनी एक बुक में किया था। जिसे 1976 में लिखा गया था। इसका असल में मतलब होता है। की विचारो और सांस्कृतिक घटनाओं के प्रसार को समझाने के विकास वादी सिद्धांत को Memes कहते है।

लेकिन आज कल लोगो द्वारा इंटरनेट पर उपयोग किये जाने वाले मेमेस का मतलब कुछ और होता है। जो की इस प्रकार हैं। Memes एक ऐसा आईडिया है जो मिमिक्री या मजाक के उद्देश्य से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भेजा जाता है। मेमेस Image, Video, Text या GIF के रूप में हो सकता है।

अब इसे आसान भाषा में समझे तो सोशल मीडिया पर आये वे Image, Text या Video जिनसे लोग Entertain होते हैं उन्हें ही मीम कहा जाता हैं। जैसे आपने कई सारे वीडियो में देखा होगा की कोई नेता भाषण देता हैं तो उसमें दूसरे की आवाज जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता हैं तो वह भी एक प्रकार का मीम है।

Memes के प्रकार (Types of Memes) 

इंटरनेट पर कई तरह के मीम वायरल होते है। लेकिन यहाँ हम कुछ खास मीम के प्रकार के बारे में जानेंगे जो लोगो द्वारा सबसे ज्यादा उपयोग किये जाते है और लॉकप्रिय भी है।

1. Classic Memes

ऐसे Meme में एक Image होता है। जिसके Top और Bottom में प्रभावी फॉण्ट (Impact Font) में Text लिखा होता है। इसमें सांस्कृतिक सन्दर्भ, मजाक, इंस्पिरेशनल आदि से जुड़ा हुआ टेक्स्ट भी लिखा हो सकता है।

2. Dank Memes

Dank मीम अक्सर असली और उच्च गुणवत्ता वाले मेमे होते है। ये Memes सोशल मीडिया पर अधिक वायरल होते है। ये अधिकतर Popular Movies, Tv Shows और Games पर बनते है।

3. Trenders Memes

ये वे Memes होते है जो Social Media पर वर्तमान में चल रहे Trend के हिसाब से बहुत ही तेजी से वायरल हो जाते है। लेकिन ये कुछ समय के लिए (लगभग 1 से 2 महीने) ही वायरल होते है। बाद में फिर से ये कही भी दिखाई नहीं देते है।

जो अधिकतर वर्तमान में वायरल हो रही किसी न्यूज़ पर बने होते हैं और न्यूज़ का क्रेज ख़तम होते ही लगभग ये भी समाप्त हो जाते हैं।

4. Education Memes

ये Memes शिक्षा से जुड़े हुए होते है आज के समय में शिक्षा को गृहण करना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है। जहाँ दूसरी और इन Memes की सहायता से हम शिक्षा को मजाकिया तरीके से प्राप्त कर सकते है और ये याद भी जल्दी हो जाते है।

दोस्तों यहाँ हमने मुख्य रूप से 4 तरह के मीम के बारे में ही बताया है। लेकिन इंटरनेट पर और भी कई तरह के मीम है जो बहुत ही लोकप्रिय है।

जैसे- Normie, Wholesome, Surreale, Fanbase, Nonsensical, Comics, Slapstick Humour, Obscurity आदि।

अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की मेमे क्या होते है? Memes Meaning in Hindi, अब मैं बताऊंगा की आखिर मीम कैसे बनाये जाते है?

Meme कैसे बनाये? (How to make meme) 

Internet या Social Media पर बहुत सारे Meme वायरल होते देख आपके मन में भी सवाल जरूर आया होगा की आखिर मीम बनाये कैसे जाते है। यहाँ मैं आपको दो तरीके बताऊंगा जिनसे आप बहुत ही आसानी से अपना कोई भी मीम बना सकते हो ।

1 Website से Memes कैसे बनाये 

Internet पर Meme बनाने के लिए कई सारी Websites उपलब्ध है। लेकिन मैं यहाँ सबसे पॉपुलर साइट imgflip.com से Meme बनाना बताऊंगा। यहाँ आप बहुत ही आसानी से अपने लिए किसी भी तरह का मेमे बना सकते हो।

Step- 1 सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में imgflip.com वेबसाइट को ओपन कर ले।

Step-2. वेबसाइट ओपन करने के बाद स्क्रॉल डाउन करें और आपको Text Area दिखाई देंगे, इनके ऊपर पॉपुलर मीम के Photo दिखाई देंगे, यहाँ से आप किस टाइप का मीम बनाना चाहते हैं वो सलेक्ट करें।

इसके निचे आपको वर्तमान में बनें पॉपुलर या वायरल मीम मिल जायेंगे, जिनका आप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step-3. इमेज पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इमेज खुल जाएगी और निचे टेक्स्ट एरिया दिखाई देगा, यहाँ पर आप जो भी टेक्स्ट लिखना चाहते हैं वो लिखें और टेक्स्ट को इमेज पर अपने हिसाब से Adjust कर लें और निचे दिखाए Generate Meme पर क्लिक करें।

आप यहाँ पर अपने हिसाब से Text का कलर सेट कर सकते हैं, इसके साथ ही अगर और भी Text Add करना चाहे तो निचे दिखाए Add Text ऑप्शन पर क्लिक करके कर सकते हैं।

Generate Meme पर क्लिक करने के बाद आप यहाँ से मीम को डाउनलोड तथा डायरेक्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर भी कर सकते हैं।

इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन मीम बना सकते हैं, अगर आपको अपनी किसी Photo का मीम बनाना हैं तो वेबसाइट ओपन करने के बाद ऊपर दिखाए Add Image के Option पर क्लिक करें और इमेज ऐड करके आसानी से मीम बना सकते हैं।

2. App से Mames कैसे बनाये 

दोस्तों अगर आप एक Android Phone का उपयोग करते हो और Memes बनाने के लिए किसी Websites का उपयोग नहीं करना चाहते है।

और सीधे अपने फ़ोन में किसी App का उपयोग करके Memes बनाना चाहते हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Meme Generator Free App को इनस्टॉल करना होगा।

इसके बाद इसे ओपन करने पर आपको कई सारे Photos मिल जायेंगे, जिनपर आप Text Add करके अपना खुद का Memes बना सकते है।

आप चाहे तो इसमें खुद के Image के लिए भी Memes बना सकते है और फिर अपने डिवाइस में सेव कर सकते है। और इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हो।

Memes से Followers कैसे बढ़ाये (How To Increase Followers With Memes) 

मीम्स Social Media पर Followers बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। इससे आप अपने Facebook, Instagram, Twitter आदि के Followers बहुत ही तेजी से बढ़ा सकते है।

इसके लिए आपको Unique, Funney और Trending टॉपिक पर Meme बनाने होगी। इसके बाद इन Memes को अपने सोशल मीडिया Account या पेज पर शेयर करे।

अगर आप ऐसा रेगुलर करते है तो लोग आपके अकाउंट या आपके Page को पसंद करने लगेंगे और धीरे-धीरे आपको Follow करने लगेंगे। ऐसा करने से आप बहुत ही बढ़ी संख्या में अपने Followers बढ़ा सकते है।

Memes बनाकर पैसे कैसे कमाए (How to earn money by making memes) 

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि मीम्स बनाकर पैसे भी कमाए जा सकते हैं? जी हां बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिन्हे फॉलो करके आप मीम्स बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। यहां पर हम आपको ऐसे ही तरीकों के बारे में बताएंगे।

 

1) Instagram पर Meme Page बनाकर पैसे कमाए

 

Instagram आज के Time पर पैसे कमाने के लिए एक बेस्ट Social Media Platform है, Meme कैसे बनाये? Instagram पर Memes से पैसे कमाने के लिए आपको Instagram पर Page बनाना होगा और उस पर डेली 4 से 5 Memes डालने होंगे।

आप देखेंगे की आपके Instagram पेज पर Followers बढ़ने लगेंगे और जब आपके Followers 10K+ हो जायेंगे तो आप भी नीचे दिये गए निम्न तरीके से Instagram से पैसे कमा सकते है।

  • Promotion करके
  • Affiliate Marketing द्वारा
  • खुद का प्रोडक्ट सेल करके
  • Sponsorship द्वारा
  • Instagram Account Sell करके

2) Facebook पर Meme पेज बनाकर पैसे कमाए 

फेसबुक पर भी आप Memes बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है, फेसबुक पर बहुत तरीके है जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते है, फेसबुक पर आप इन तरीके से पैसे कमा सकते है।

  • Facebook पर आप Memes Group बनाकर पैसे कमा सकते है।
  • Facebook पर Memes Page बनाकर
  • Affiliate Marketing से
  • Facebook Id Sell करके

3) YouTube Channel बनाकर Memes से पैसे कमाए 

यदि आप Memes बनाकर बहुत ज्यादा पैसा कमाने की सोच रहे है तो YouTube आपके लिए सबसे अच्छी जगह है, YouTube पर आप अपने खुद का Memes का चैनल बना सकते है।

जँहा आप डेली Memes पब्लिश करे। जब आपके YouTube Channel पर 4000 घंटे का Watch Time और 1K Subscriber पूरे हो जाए। तब आप Google AdSense के जरिये बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

Google AdSense ही नही। बल्कि आप अपने YouTube चैनल को कई तरीके से Monetize कर कर सकते है। जैसे – Affiliate Marketing और Brand Promotion करके आदि।

4) Fiverr Meme Gigs बनाकर पैसे कमाए 

Fiverr एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जिस पर आप पार्ट टाइम और फुल टाइम काम करके बहुत सारे पैसे कमा सकते है इसके लिए आप Fiverr पर Meme Gigs बना सकते है, रिसर्च के द्वारा देखा गया है की कुछ लोग अपने Social मीडिया Accounts के लिए, Meme Page बनाने के लिए, प्रोडक्ट सेल के लिए ऐसे लोगों की खोज करते है जो एक अच्छे Memer हो और उनके लिए Memes बना सके।

इसलिए वह इसकी खोज के लिए Fiverr पर आते है, Fiverr पर कुछ लोग Dank Memes बनाकर, Social Media Memes बनाकर यँहा तक कुछ लोग हजारो Memes की फाइल बेचकर भी पैसे कमा रहे है।

इस प्रकार आप भी Fiverr पर Meme Gigs बनाकर Memes से पैसे कमा सकते है हालाँकि इसमें आपको ऑर्डर मिलने में समय लग सकता है लेकिन अगर आप Consistency के साथ काम करते है तो आप भी Fiverr पर Meme बनाकर पैसे कमा सकते है।

5) PicturePunches पर Memes पोस्ट करके पैसे कमाए 

PicturePunches.com एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप अपनी खुद की बनाई हुई Meme पोस्ट करके पैसे कमा सकते है इस वेबसाइट पर Memes Upload करने के लिए आपको पॉइंट्स की जरूरत होती है यदि आपके पास पॉइंट्स नही है तो आप Memes Upload नही कर सकते है।

पॉइंट्स कमाने के लिए आप दूसरे लोगों के Memes को देख सकते है Meme कैसे बनाये? इससे आपको पॉइंट्स मिलते है यदि आप ज्यादा पॉइंट्स कमाना चाहते है तो आप अन्य Users के चैनल को Subscribe कर ले।

यह वेबसाइट हर Memes के नीचे एक Ads डालता है जिससे इस वेबसाइट की Earning होती है। यह वेबसाइट अपनी Earning का कुछ हिस्सा आपको देती है तो इस प्रकार आप PicturePunches पर Memes बना कर पैसे कमा सकते है और जब आप 1$ Earn कर लेते है तब आप Paypal के द्वारा Withdraw कर सकते है।

Video Memes कैसे बनाए (How to make Video Memes) 

वीडियो मीम्स बनाने के लिए सबसे पहले आपको थोड़ी बहुत वीडियो एडिटिंग आनी चाहिए। अगर आपको वीडियो एडिटिंग करनी नहीं आती है तो इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जिनकी मदद से आप बिल्कुल फ्री में वीडियो एडिटिंग सीख सकते हैं।

वीडियो एडिटिंग सीखने के बाद आप मोबाइल में KineMaster एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए वीडियो मीम्स बना सकते हैं यह बहुत अच्छा एप्लीकेशन है आप इस पर फोटो को जोड़कर बहुत ही अच्छा वीडियो मीम्स बना सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर काइन मास्टर एप्लीकेशन के अलावा भी VN जैसे बहुत सारी एप्लीकेशन है जिसकी मदद सेआप वीडियो मीम्स बना सकते हैं।

Memes बनाकर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए (How to increase followers by creating memes) 

अच्छी-अच्छी मीम्स बनाना सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने का बहुत अच्छा तरीका है। Meme कैसे बनाये? आप लोगों के इंटरेस्ट के हिसाब से अच्छी अच्छी मीम्स बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम टि्वटर तथा यूट्यूब चैनल पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ा सकते हैं।

इसके लिए आपको अच्छी-अच्छी यूनीक User-friendly तथा ट्रेंडिंग मीम्स बनानी है और उन्हें नियमित रूप से अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर करना है।

धीरे धीरे लोग आपके मीम्स कंटेंट को पसंद करने लगेंगे तथा वह आपके सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करने लगेंगे। इस तरह आप यहां पर मीम्स बनाकर फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।

Memes बनाने से लाभ क्या है? (What is the benefit of making memes) 

1. अगर किसी भी ब्रांड को अपनी marketing करनी है तो memes एक अच्छा विकल्प माना जाता है। क्योंकि यह लोगों का ध्यान अपनी तरफ आसानी से खींच लेता है। उदाहरण के लिए Amul और Fevicol का विज्ञापन आपने देखा होगा।

2. Memes का प्रयोग quick communication के लिए भी किया जा सकता है।

3. मिम्स बहुत तेजी से वायरल होते हैं। इसलिए इसका प्रयोग करके लोग अपनी सोशल मीडिया पे fans- following बढ़ाने के लिए भी करते हैं।
उदाहरण के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट आदि जैसे प्लेटफार्म पर आपको मिम्स से बने पेजेस में लाखों सब्सक्राइबर्स देखने को मिल जाएंगे।

4. हंसाने वाली मिम्स बहुत से लोगों को तनाव से मुक्ति दिलाने में भी सहायता करते हैं।

5. मिम्स शेयर करके अपने ब्रांड या नाम को पॉपुलर किया जा सकता है

6. Motivational memes का प्रयोग लोगों को अपने लक्ष्य के लिए मोटिवेट रखने में मददगार साबित होता है।

7. आज मिम्स का प्रयोग किसी के सामने अपनी बात को रखने के लिए भी किया जाता है। 

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Meme कैसे बनाये? Memes बनाकर पैसे कैसे कमाए? पूर्ण जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Meme कैसे बनाये? Memes बनाकर पैसे कैसे कमाए? पूर्ण जानकारी

Leave a Comment