Mobile Se Paise Kaise Kamaye Best tarike ki jankari

दोस्तों नमस्कार, इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं घर बैठे Mobile Se Paise Kaise Kamaye Best tarike ki jankari में अगर आप भी बिना खर्च किए पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपको सभी जानकारी बताएंगे ! एकदम लीगल तरीके से Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2021 में आप लास्ट तक जरुर पढ़े  |

हम इस संकटपूर्ण स्थिति में लोगों की मदद करना चाहते हैं, आप सभी जानते हैं कि यह स्थिति क्या है। बहुत से लोगों ने नौकरी के साथ-साथ ऑफ़लाइन व्यवसाय भी खो दिया है। लेकिन चिंता न करें हम यहां बिना किसी निवेश के ऑनलाइन पैसा कमाने में आपकी मदद करने के लिए हैं

अगर में बात करू की Mobile Se Paise Kaise Kamaye तो आप सभी को पता है, मोबाइल फोन अब छोटे कंप्यूटर है और बहुत काम की चीजं है। हर किसी के पास एक Smartphone है, हम उन छोटे कंप्यूटर पर लगभग वह सब कुछ कर सकते हैं जो हम कंप्यूटर पर करते हैं जैसे कि बैंकिंग लेनदेन, लेखन, सोशल मीडिया का उपयोग करना, गेम प्ले करना, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकों में भाग लेना आदि। आजकल मोबाइल फोन का उपयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है और इसी कारण से स्मार्टफोन का उपयोग करके पैसे कमाने के बहुत सारे अवसर खुल रहे हैं।
Mobile Se Paise Kaise Kamaye Best tarike 2021
TEJWIKI.IN

1.Freelancing की मदद से मोबाइल से पैसे कमाए

 

Freelancing भी पैसे कमाने का सबसे तेज तरीका है. इससे आप जल्दी से पैसे कमाना शरू कर सकते है. Freelancing मतलब की आपमें  जो Skills है, उन Skills की हेल्प से आपको ऑनलाइन जॉब करना पड़ता है.

आप मोबाइल से भी फ्रीलांसिंग कर सकते है. इसके लिए आपको शुरआत में लैपटॉप लेने की कोई जरूरत नहीं है.

Freelancing करके आप महीने के 1,00,000 लाख महीना कमा सकते हैं. पर यह सब आपके काम पर Depend करता है कि आप कौन सा काम कर रहे है और साथ ही आप कितना अच्छा काम करके लोगो को देते है. क्युकी अगर आप अच्छा काम करके Clients को देंगे तभी आपके पास Clients फिर से आयेंगे.

 

2 YouTube चैनल बनाकर कमाए पैसा

Mobile से पैसे कमाने के लिए आज के समय में YouTube सबसे माध्यम हैं. यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफोर्म है जहाँ पर किसी भी केटेगरी का विडियो बनाकर और उसे YouTube पर अपलोड करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज के समय में YouTube का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा हैं. इसके द्वारा कई लोग लाखों रुपये महीने की कमाई कर रहे हैं.

यदि आप भी मोबाइल से YouTube के माध्यम से फ्री टाइम में पैसे कमाना चाहते है तो मोबाइल से विडियो रिकॉर्ड करके अपलोड करना स्टार्ट कर दीजिये. यूट्यूब की पालिसी के अनुसार जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे विडियो देखे जाने के बाद पैसे कमाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

 

3. PhotoGraphics

 

आज हमारे पास मौजूद स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा मिल जाता हैं जिसे सिर्फ़ हम अपनी सेल्फी और फ़ोटो लेने के लिए इस्तेमाल करते हैं परंतु क्या आप जानतें हैं आप फ़ोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपके पास मौजूद स्मार्टफोन आपकी मद्त कर सकता हैं क्योंकि आज टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है कि आपकों हर मोबाइल में शानदार कैमरा मिल जाता हैं और इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जिसपर आप फ़ोटो डालकर पैसे कमा सकते है।

बस आपकों अपने मोबाइल से अच्छी फ़ोटो क्लिक करनी आनी चाहिए और फ़िर आप फ़ोटो खिंचकर उन्ह वेबसाइटों पर अपलोड कर सकते हैं जो आपको इसके लिए पैसे देती है इस तरह आप अपने मोबाइल से पैसे कमाना शरू कर सकतें है।

 

4. Swagbucks

 

Swagbucks से पैसे कमाने की बहुत से तरीके दिए गए हैं यहां परआप काम करके पार्ट टाइम पैसे कमा सकते हैं यह आपको पैसे कमाने का बहुत हीअच्छा अवसर प्रदान करता है

यह वेबसाइट पर भी मिल जाएगा लेकिन इनका एक android app है जोकि फोन में बड़ी आसानी से यूज किया जा रहा है

इसमें कुछ सर्वे दिया जाता है जिसे आपको अपने स्मार्टफोन मेंकरना पड़ता है और यह आप अपने स्मार्टफोन में बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं

  • Surveys
  • Answer questions
  • Playing game
  • Watching videos
  • Daily polls

इसमें आप पॉइंट को कमाते हैं जिसे SB भी कहा जाता है इसमें आप पैसे निकाल सकते हैं 3-5 dollar Gift cards मिलते हैं जैसे अमेजॉन पर पर टारगेट वालमार्ट और Starbuck जैसे site में।

5. Facebook से कमायें पैसा

 

फेसबुक का इस्तेमाल आज के समय में कौन नहीं करता. आज के समय में लगभग हर वर्ग के लोग फेसबुक का इस्तेमाल चैटिंग, फोटोज, वीडियोस शेयर करने में करते हैं. फेसबुक का एप मोबाइल में आल रेडी इंस्टाल्ड आता है. लेकिन क्या आप जानते है कि मोबाइल पर फेसबुक से भी पैसे कमा सकते हैं.

फेसबुक से पैसे कमाना बहुत आसान है बस आपको एक फेसबुक पेज बनाना होगा और उस पर रोजाना विडियो अपलोड करना होगा. जब आपके फेसबुक पेज पर 10k फॉलोवर्स हो जायेंगे तो आप अपने विडियो को मोनेटाइज कर सकते हैं.

 

6. UC News Se Paise Kamane Ka Tarika

 

आप जैसे अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करते हैं और पैसा कमाते हैं वैसे ही UC News पर भी आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

यहां पर आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदने की जरूरत नहीं है आप यूसी न्यूज वि मीडिया के साइट पर अपना अकाउंट बनाएंगे एवं अकाउंट वेरीफाइड होते ही आप वहां पर आर्टिकल लिखना शुरु कर देंगे।

अगर आप यूसी न्यूज़ से जुड़कर आर्टिकल लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए यहां एक गाइड है UC News Se Paise Kaise Kamaye

तो यहां पर मैंने कुछ ऐसे प्लेटफार्म का नाम बताया जहां से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा भी और भी बहुत सारे प्लेटफार्म है लेकिन जिस प्लेटफार्म पर मैं खुद काम करता हूं उसके बारे में यहां पर बता दिया।

 

इन्हें भी पढ़ें:-

 

7. मोबाइल से Blogging करके पैसे कमाए

मेरे खयाल से आपने Blogging के बारे में बहुत कुछ सुना होगा. क्युकी आज के समय में ब्लॉगिंग से पैसे कमाना सभी को पता है. अगर आपको नहीं पता है तो दिए मत हम आपको मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करते है और इससे आप पैसे कैसे कमा सकते है. इसके बारे में सभी जानकारी देंगे. Mobile Se Paise Kaise Kamaye

ब्लॉगिंग मतलब की, आपको जिस टॉपिक के बारे में Knwoledge है वह आपको लोगो के साथ एक वेबसाइट बनाकर Share करनी होती है. जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगता है तो आप इससे पैसे कमा सकते है.

आप मोबाइल से ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है. मोबाइल से ब्लॉगिंग करके आप महीने के लाखो रूपए कमा सकते है. पर ब्लॉगिंग एक Long Term Process होने के कारण यह आपको जल्दी से पैसे नहीं देगी.

इससे पैसे मैंने के लिए आपको ब्लॉगिंग के बारे पूरी जानकारी निकालनी होगी और उसके बाद आपको वेबसाइट बनानी होगी. अगर आपको ब्लॉगिंग मे Success  मिलती है तो आप इसे दिन के 1,000 रूपए से लेकर 5,000 रूपए भी कमा सकते है.

 

8. Meshoo

 

दोस्तों में तो एक एंडॉयड एप्लीकेशन है यहां पर आप बड़े ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं
अगर Misho की बात करें तो मैं तो एक resellar एप्लीकेशन है मिसिरपुर दिए गएप्रोडक्ट को आप अपने दोस्तों या किसी को भी शेयर करके मीशो के प्रोडक्ट कोसेल करते हैं यहां पर आप अपने मार्जन को अपने तरीकों से ऐड कर सकते हैं औरउसे सर करवा सकते हैं

मीशो एप डाउनलोड करें और वहां आप अपने अकाउंट बनाइए एक अकाउंटबनाने के बाद आप नीचे दिए गए किसी भी प्रोडक्ट को अपनी एक अकाउंट में ऐडकर लीजिए उसके बाद उसमें अपना मार्जन जितना ऐड करना चाहते हैं उतना ऐड करलीजिए

अब आप उस प्रोडक्ट को शेयर करें जो भी उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो मिस यू उसके पास वह प्रोडक्ट डिलीवर कर देगा डिलीवरी होने के बाद मीशो आपका कमीशन जो है आपके अकाउंट में ऐड कर देगा। अच्छी तरह से मित्रों से आप अनेक प्रोडक्ट को शेयर करिए और उसके कमीशन लेकर पैसे कमा सकते हैं

यह एक सबसे बढ़िया रीसेलर एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप घर बैठे काम कर ले पैसे कमा सकते हैं।यहां पर बहुत से लोग हैं जो इसके साथ जुड़कर महीने में 50,000 से अधिक तक की कमाई कर रहे हैं

यदि आप भी विश्व के साथ सोना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोरमें जाइए meshoo सर्च करिए और उसे डाउनलोड करिए अपने अकाउंट बनाइए और उसप्रोडक्ट को अपना मार्जिन ऐड करके लोगों को शेयर करें पैसे कमाए

 

9.  Content Writing करके पैसे कमाए मोबाइल से

 

मोबाइल से Content Writing करके पैसे से मतलब है की आप दुसरें ब्लॉग, न्यूज़ वेबसाइट के लिए आसानी से लेख लिख कर पैसे कमा सकते है.Content Writing करके आप भी पैसे कमा सकते है यह पैसे कमाने का सबसे Fast तरीका है. अगर आप Content Writing सीखते है तो आप मोबाइल से ही Content Write करके महीने के 20,000 रूपए से लेकर 30,000 रूपए कमा सकते है.

बहुत से लोग Content Writing करके महीने के 20,000 रूपए से लेकर 30,000 रूपए महीने की कमाई करते है.अगर आपको Content Writing आती है या फिर आपको सीखनी है तो आप YouTube और Google की सहायता ले सकते है और इसे सीखकर आप भी मोबाइल से पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

 

10. phonePe

 

दोस्तों फोन पर एक बहुत बढ़िया और बड़ा एप्लीकेशन है याऑनलाइन मनी मेकिंग पेमेंट स्टोर है और इसका भारत में बहुत ही ज्यादा यूजकिया जा रहा है यूजर को यहां पर अच्छे-अच्छे ऑफर भी प्रदान की जाती है

दोस्त अगर मैं कहूं phonepe एक ट्रस्टेड एप्लीकेशन है इसकाइस्तेमाल आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं इसमें आप जरूरी पेमेंट भी करसकते हैं phonepe इंटरनेट बैंकिंग की तुलना में ज्यादा बेहतर है यहां परट्रांजैक्शन को बहुत ही सिंपल और फास्ट तरीके से किया जा सकता है

हम आपको बता दें कि फोन पर से आप यदि मनी ट्रांजैक्शन करतेहैं तो आपको अच्छे ऑफर भी मिलते हैं जहां पर आप को कष्ट भी प्राप्त होता है इसके अलावा आप इसमें करीब ₹100000 तक ट्रांजैक्शन कर सकते हैं जो किया सबसे ज्यादा फायदेमंद है

यदि आप यहां से कोई भी पैसा ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपकोयहां पर कैशबैक मिलती है जिसे आप अपने अकाउंट में डिटेल भी कर सकते हैं साथही साथ इसमें आप बिल पेमेंट या मोबाइल और डाटा रिचार्ज भी कर सकते हैं वहीं अगर phonepe की कुछ एडवांटेज की बात करें तो कुछ इस प्रकार से हैं

आप इसमें बिल स्लीपिंग कर सकते हैं आप इसकी मदद से शॉपिंग भी कर सकते हैं जैसे फ्लिपकार्ट मिंत्रा आज ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बिल पेमेंट कर सकते हैं और गैस इलेक्ट्रिसिटी मोबाइल डीटीएच और डाटा कार्ड इन सभी का इसमें आप लगभग एक लाख पर डे का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं

 

11. Earn Karo

 

अगर हम earnkaro की बात करें तो earnkaro एक शॉपिंग एफिलिएट apps है  यहां पर आपको तरह तरह के प्रोडक्ट मिल जाएंगे जिसे आप शेयर करते हैं यदि कोई उस प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको चक कमीशन मिलता है

एंकर एप्लीकेशन पर आपको बहुत से प्रोडक्ट मिल जाएंगे जिन्हें आप शेयर कर के कमीशन कमा सकते हैं Earnkaro एक मोबाइल एप्लीकेशन है यह ट्रस्टेड एप्लीकेशन यहां से लोग पैसे कमा रहे हैं

earnkaro एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और वहां से डाउनलोड करनी,  earnkaro अप्लीकेशन पर आप अमेजॉन या आदर किसी शॉपिंग साइट्स केलिंक को कॉपी करके यहां से शार्ट न करके शेयर करें तो भी आपको यहां कमीशन मिलता है

करते earnkaro एप्लीकेशन को इंस्टाल कैसे करें और उसे पैसे कैसे कमाए

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां लिखना ऑन करो
    आभूषण एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा उस पर क्लिक करें और उसे इंसान पर क्लिक करें
  • इंस्टॉल होने के बाद आपको उस एप्लीकेशन को ओपन करना है
  • अब आपको यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • पहले आप अपना नाम लिखिए
  • अब आप अपनी ईमेल आईडी डालिए
  • अब अपना एक पासवर्ड choose करिए
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर ऐड करना होगा
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें

अब आपके सामने एक नए विंडो खुले गए वहां आपसे ओटीपी मांगेगा ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है उस ओटीपी को डालें, ओटीपी डालने के बाद फिर से सेट करें

अब आपका earnkaro प्लीकेशन पर अकाउंट बन गया है अब आप यहां से किसी भी प्रोडक्ट को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं

यदि आप अमेजॉन के प्रोडक्ट को शेयर करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अमेजॉन की वेबसाइट पर जाएं, यहां आप अपने प्रोडक्ट ko choose कौन से प्रोडक्ट को आप को प्रमोट करना है

उस प्रोडक्ट के यूआरएल को कॉपी करें, अभी करने के बाद आप अपनी ऑन करो प्लीकेशन पर आ जाएं,अब हम आप नीचे लिंक शार्टनर का बटन दिया होगा उस पर क्लिक करें

यहां आप अपने जिस प्रोडक्ट कॉलिंग कॉपी किया उसे पेस्ट करें, अब आप लिंक शर्ट के बटन पर क्लिक करें अब आपके सामने एक नया लिंक जनरेट हो गया है उसे कॉपी करें और शेयर करें

अब जब कोई आपके उस लिंक पर क्लिक करके इस प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको स कमीशन मिल जाता है, earnkaro प्लीकेशन से पैसे कमाने का यही एक तरीका है उम्मीद करता हूं आपको समझ में आ गया होगा

 

Mobile Se Paise Kaise Kamaye Best tarike 2021
TEJWIKI.IN

 

12. Cashback App इन्स्टाल कर मोबाइल से पैसे कमाए

 

वर्तमान समय में cashback के  market में बहुत से app  मौजूद है। आपको इन app की किसी product या service इस्तेमाल करने से cashback हो जाता है। इन apps में जो सबसे अधिक प्रचलित app है उनका नाम है paytm, pocket money app इत्यादि। आइए एक एक कर देखते है इन apps के माध्यम से कैसे हम आसानी से पैसे कमा सकते है।

आप ऑनलाइन एप्प की मदद से पैसे कमाना चाहते है तो हमारे आर्टिक्ल घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प को जरूर पढ़ें जिसमें आपको 20 से ज्यादा एप्प के बारे में बताया गया है जिनसे आप ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमा सकते है।

 

13. App प्रमोशन करके पैसे कमाए

 

दोस्तों! मार्केट में समय समय पर कई ऐसे नए Mobile App launch होते रहते है जो कि शुरुआत में ज्यादा लोगो तक पहुँचने के लिए ज्यादा से ज्यादा अपना Promotion करवाती है और बदले में वो ऐसे मोबाइल users को पैसे या free recharge जैसी सुविधा देती है जो उनके app को promote करता है।

आपने कई बार देखा और सुना भी होगा कि आप अगर फला ऐप्प को अपने मोबाइल में install करके उसे किसी और को भी send करतें है या उनके मोबाइल में install करवाते है तो आपको उसके बदले paytm cash या free recharge मिलता है जैसे Google Pay और Phone Pay आदि।

तो जब कभी आपको ऐसे किसी apps की जानकारी मिले तो आप सबसे पहले उसको promote करने की कोशिश करे फिर आप कुछ ही दिनों में अच्छा पैसा कमा सकते है।

 

14. Online Earning Websites की मदद से पैसे कमाए

 

ऑनलाइन मोबाइल से पैसे सिर्फ ऐप से ही नहीं कमाए जाते है. आप वेबसाइट से भी पैसे कमा सकते है. Internet पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो आपको Task Complete करने के पैसे देती है.

साथ ही Internet पर Survey और Captcha Filling की वेबसाइट्स है को आपको Survey Complete करने के और Captcha Fill करने के पैसे देती है.

ऐसे बहुत सारे लोग है जो ऐसे काम करके महीने के 10,000 रूपए से ऊपर की कमाई कर रहे है. अधिक जानकारी के लिए आप चाहे तो Google का इस्तेमाल कर सकते है.

 

15. Short Video बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए

 

Short Video आज के समय में काफी ट्रेंड में है. Short Video आज के समय में सबसे अच्छा मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका हैं. आज कई लोग Short Video से लाखों कमा रहे हैं.

आप फैशन, कॉमेडी, एजुकेशन, फैक्ट्स और टेक्नोलॉजी के बारे में शार्ट विडियो बना कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप यूट्यूब, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, मोज और MX Taka Tak पर Short Video अपलोड कर सकते है और विज्ञापन और एफिलिएट से पैसे कमा सकते हैं.

 

16. Link shorting

 

लिंग स्वेटर इनके नाम तो आपने पहले से सुना ही होगा दोस्तोंबिना किसी इन्वेस्टमेंट एंड हार्ड वर्ड के ऑनलाइन पैसे कमाने चाहते हैं तोलिंग्स वरना आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता है

लिंक शार्टनर में आप को किसी भी लिंक को शार्ट करके उससेज्यादा से ज्यादा शेयर करना होता है और जितना ज्यादा उस लिंक पर क्लिक होताहै आपको उतना ही पैसा मिलता है। Mobile Se Paise Kaise Kamaye

लिंक शार्टनर से पैसे कमाने के लिए आपको कंप्यूटर लैपटॉप की जरूरत नहीं होती है यह बड़ी ही आसानी से आप मोबाइल में कर सकते हैं

 

17. Affiliate marketing

 

अगर आप पैसे कमाने की बहुत ही अच्छी तरीके के बारे में ढूंढ रहे हैं तो आप के लिए प्लेट मार्केटिंग सबसे बेस्ट होगा

दोस्तों एग्जिट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसीकंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत भी नहीं होती है यह काम आप घर बैठे अपनेमोबाइल से भी कर सकते हैं

Affiliate marketing kya hota hai

यह जब जाना चाहते हैं फिर मार्केट में क्या होता है और आपकोनहीं पता कि अपनी मार्केटिंग के बारे में तो  हम आपको सरल भाषा में बतादेते हैं कि affiliate मार्केटिंग में आप अगर किसी कंपनी का किसी भीप्रोडक्ट को sell karte हैं तो आप को वह कंपनी इस प्रोडक्ट को sell karne का कमीशन देता है

जितने ज्यादा आप कंपनी के प्रोडक्ट को sell करेंगे आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलता है और आप उतना ही ज्यादा कमाई कर सकते हैं

या काम आप किसी भी कंपनी का अप्रैल प्रोग्राम को ज्वाइन करके कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं

 

18. Domain खरीद कर बेचना

 

आप डोमेन खरीद कर बेच सकते है अच्छे खासे प्राइस इस पर आप लाखो रूपये कमा सकते है एक डोमेन बेच कर ये धंधा भी आजकल जोरो शोरो पर चल रहा है कैसे कमाते है Mobile Se Paise Kaise इससे पैसे आयी बताते है मान लीजिये किसी भी नाम से आप डोमेन खरीद लिया और उसी नाम का डोमेन दूसरे को पसंद आ गया और वो इंसान चाहता है की वो डोमेन इसे चाहिए तो

आप उस डोमेन को अपने मन मुताबित प्राइस पर बेच सकते है और आज के समय में कोई भी बिज़नेस लांच किया जाता है तो आगे चल कर उसे वेबसाइट बनानी होगी अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए जो नाम से आपने डोमेन खरीद लिया उस नाम का डोमेन दुबारा नहीं खरीदा जा सकता अगर उस सौंपने को वही डोमेन चाहिए तो उसे आप अपने मन मुताबित प्राइस पर बेच सकते है |

 

Mobile से कितना पैसा कमा सकते हैं?

 

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए इंटरनेट सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। लेकिन, सवाल यह है की यदि आप मोबाइल से काम करते है तो कितना पैसा कमा सकते हैं? Mobile Se Paise Kaise Kamaye इंटरनेट पर कई सारे काम उपलब्ध है, आप एक फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं या अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और एक उद्यमी बन सकते हैं।

ऑनलाइन पैसा कमाने के प्रभावी और कुशल तरीकों को जानना महत्वपूर्ण है। आपके ऑनलाइन करियर की सफलता कई चीजों पर निर्भर करती है, और उनमें से एक यह है कि आप अपने ऑनलाइन काम के लिए कितना समय दे रहे हैं। फिर, भी इंटरनेट पर मोबाइल से काम करते है तो आप Rs. 15,000 – Rs. 20,000 आसानी से कमा सकते है, इसे ज्यादा भी।

 

Mobile से पैसे कमाने के फायदे

 
1. इसमें आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं होती आप घर बैठे ही अपने mobile से पैसे कमा सकते   हैं
2. यदि आप हाउसवाइफ हैं बिजनेस करते हैं या फिर   नौकरी करते हैं फिर भी आप अपने खाली टाइम में  onlion पैसे कमा सकते हैं
3. मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपकी age कोई मायने नहीं रखती इसमें बच्चे, बूढ़े सभी लोग पैसे कमा सकते हैं
4. Mobile से पैसे कमाने में आपको ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी
5. घर बैठे पैसे कमाने में आपको अपनी इच्छा के अनुसार जब भी आपको टाइम मिले आप काम कर सकते हैं
तो आज हम आपको ऐसे android.app के विषय में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके लोग बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं इससे पहले हम आपको बता दें कि पैसा कमाने इतना आसान भी नहीं होता जितना कि आप समझते हैं online तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ा सब्र रखना पड़ता है
यदि आप अपने काम को अपना ज्यादा time देते हैं तो आप बहुत ही जल्दी पैसे कमा सकते हैं यह डिपेंड करता है आपकी मेहनत पर और आपके काम पर .

 

इन्हें भी पढ़ें:-

 

Conclusion

 

तो दोस्तों आपको मेरी यह लेख  Mobile Se Paise Kaise Kamaye Best tarike ki jankari जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


www.google.com

Mobile Se Paise Kaise Kamaye Best tarike ki jankari

 

Leave a Comment