इंस्टाग्राम स्टोरी वीडियो डाउनलोड की जानकारी

दोस्तोँ  नमस्कार, यदि इंस्टाग्राम स्टोरी वीडियो डाउनलोड की जानकारी आप इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड करने का आसान तरीका ढूंढ रहे हैं, तो आप सही जगह पर आये हैं। इंस्टाग्राम पर और वीडियो, फोटो और कहानियां डाउनलोड करने का तरीका आज हम आपको बताने वाले हैं| सबसे अच्छी बात यह है कि अब आप इंस्टाग्राम स्टोरी वीडियो डाउनलोड (instagram story video download), फ़ोटो और स्टोरीज को फ्री में ऑनलाइन कर सकते हैं| इंस्टाग्राम स्टोरी सेवर की मदद से आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं |

फोटोज और वीडियो डाउनलोड करने का सीधा ऑप्शन इंस्टाग्राम पर उपलब्ध नहीं होता. परंतु यदि आपको किसी उपयोगकर्ता के द्वारा पोस्ट की गई फोटो अथवा वीडियो पसंद आती है और आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं. तो हमारे पास एक बहुत ही आसान तरीका उपलब्ध है. इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से इंस्टाग्राम के फोटोज और वीडियो को अपने मोबाइल फोन में सेव कर सकते हैं.

 

इंस्टाग्राम स्टोरी वीडियो डाउनलोड (instagram story video download)
TEJWIKI.IN

instagram Download क्या है?

सेव इंस्टा वेबसाइट से आप इंस्टाग्राम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं; तस्वीरों और प्रोफ़ाइल चित्रों को बचाने के लिए, इंस्टाग्राम वीडियो mp4 डाउनलोड करें, रीलों और कहानियों को बचाने के लिए, इंस्टाग्राम स्टोरी वीडियो डाउनलोड (instagram story video download) आप निजी इंस्टाग्राम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बस वीडियो या छवि के लिंक को कॉपी करना है, और इसे यहां बॉक्स में पेस्ट करना है, फिर इसे अपने डिवाइस पर सहेजें चाहे वह एंड्रॉइड, आईफोन या पीसी हो।

Instagram Story कैसे सेव करे? In Hindi

इंस्टाग्राम आजकी तारीख में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं, जहाँ सभी अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं, अब भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जरूर करते होंगे, इंस्टाग्राम में अपने बहोत सारे एकाउंट्स को भी फॉलो किआ होगा. How To Save Instagram Story With Music In Gallery

इंस्टाग्राम का फीचर Instagram Story जोकि सभी यूज़ करते हैं, और ये फीचर फेसबुक में भी है, आप इंस्टाग्राम से डायरेक्ट फेसबुक में अपनी स्टोरी को शेयर कर सकते हैं.

आपमें से बहोत से लोग हैं जो भी इंस्टाग्राम स्टोरीज अपलोड करते होंगे. और आप जिनको फॉलो कर रहे होंगे आपने उनकी भी स्टोरी देखी होगी.

कई बार एसा होता है की, हमे किसी किसी की अपलोड की हुई स्टोरी पसंद आजाती है, और हम भी वो स्टोरी सेव करना चाहते हैं, लकिन नहीं कर पाते हैं, अगर आपके साथ भी एसा होता है तो आइये आज हम आपको बताते हैं की Instagram Stories कैसे सेव करे. तो चलिए जानते हैं.

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड ऑनलाइन इंस्टाग्राम कहानियों की समय अवधि 24 घंटे है। इसके बाद कहानियां अपने आप गायब हो जाती हैं और यदि आप उन्हें या archive को नहीं बचाते हैं, तो आप इंस्टाग्राम कहानी को खो देंगे। इससे बचने के लिए, स्टोरीज को ऑनलाइन सेव करें, जिससे आपकी insta story हमेशा सेव रहे | एंड्राइड मोबाइल अथवा कंप्यूटर पर इंस्टाग्राम की स्टोरी को डाउनलोड करने का तरीका काफी आसान है |

आप चाहे तो इसे online भी कर कस्ते हैं| online instagram story download करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे: सबसे पहले फ़ोन के browser में https://www.storysaver.net/ पर जाएँ | Instagram user का नाम यानि username को दर्ज करें | अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करें Current story या highlights this page का चयन करें अपने कंप्यूटर या फोन में स्टोरी को सेव करने के लिए “Save as” बटन पर क्लिक करें| स्टोरी आपके फ़ोन अथवा कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगी|

एंड्राइड मोबाइल में इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करे?

एंड्राइड फ़ोन में अगर आपको किसी की स्टोरी डाउनलोड करनी है तो आप उसमे Screenshot ले सकते हैं, लेकिन अगर आपको वीडियो डाउनलोड करना है तो उसके लिए क्या करे?

तो उसके लिए सबसे पहले आपको Google Play स्टोर से instagram Story saver एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा, आप प्ले स्टोर में कोई सी भी instagram photo या Story saver app को इनस्टॉल करके स्टोरी सेव कर सकते हैं, स्टोरी सेव करने के लिए आप इस app का यूज़ कर सकते हैं, – Story Saver App

यहाँ कुछ तरीके दिए गए हैं जिनका उपयोग आप अपनी या किसी और की Instagram स्टोरी को save करने के लिए कर सकते हैं। आप चाहे तो App अथवा ऑनलाइन जा के भी stories save व downloading कर सकते हैं| जो आपके फ़ोन में direct सेव हो जाएंगी| एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाएं। अब Story Saver for Instagram को डाउनलोड करें। स्टोरी सेवर खोलें और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉग इन करें। अपने मुख्य स्टोरी सेवर पेज पर अपने फ़ॉलोअर्स से सभी स्टोरीज़ देखें, या दूसरों को देखने के लिए उनके यूज़रनेम को खोजें। अब यहाँ से जो फोटो या वीडियो स्टोरी को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे चुनें | आप अपने फ़ोन गैलरी में StorySaver folder के अंदर डाउनलोड की हुई स्टोरीज देख सकते हैं

Instagram स्टोरी को अपने मोबाइल में डाउनलोड कैसे करें

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंस्टाग्राम का अभी तक ऐसा कोई फीचर नहीं है जिसमें हम स्टोरी या फोटो को डाउनलोड कर सकें। हमने नीचे एक थर्ड पार्टी वेबसाइट का इस्तेमाल करते हुए बेस्ट तरीका बताया है जिससे आप किसी भी पेज की स्टोरी को डाउनलोड करके यूज कर सकते है।

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल या पीसी में कोई ब्राउज़र को ओपन कर लीजिये।

स्टेप 2 – इसके बाद आप ब्राउज़र में Instagram Story Download Save From Net सर्च कीजिये 

स्टेप 3 – Save From Net का पेज खुलने के बाद आपको एक खाली बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको उस पेज की लिंक या यूजरनेम डालने होगा जिसकी स्टोरी आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते है।

स्टेप 4 – Instagram Page की लिंक या Username डालने के बाद आपको हरे कलर के Download के बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5 – इसके बाद थोड़ा लोडिंग होगा और नीचे यह दिखा देगा कि अभी उस पेज पर कितनी स्टोरी लगी हुई है।

स्टेप 6 – इसमें आपको चुननी है कि आपको कौनसी स्टोरी को डाउनलोड करना है। किसी भी स्टोरी पर ले जाने पर डाउनलोड का बटन दिखाई देगा, आप क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह आप आसानी से किसी भी पेज की स्टोरी को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके व्हाट्सएप या कहीं भी शेयर कर सकते हैं।

Instagram रील्स विडियो डाउनलोड कैसे करे

जिस तरह हमने इंस्टाग्राम वीडियो, फोटो और स्टोरी डाउनलोड की है बिलकुल उसी तरह से हम Instagram Reels video download करेंगे। जो App मैंने आपको ऊपर बताएं हैं उनके जैसे ही बहुत से App गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम Reels वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Google Play Store पर Instagram Reels video Downloader को Search करना है.
  • कोई एक बढ़िया सा App Install करें.
  • अब उस Instagram Reels Video का लिंक कॉपी करके यहाँ Paste करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
  • अंत में डाउनलोड वाला बटन दबाकर इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कर लें.
  • आपको जवाब मिल गया होगा कि इंस्टाग्राम रील्स वीडियो kaise download kare.

iPhone में इंस्टाग्राम से फोटो वीडियो रील्स और स्टोरी डाउनलोड कैसे करे

यह भी बहुत आसान है, जिस तरह आपने इंस्टाग्राम रील्स वीडियो को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर App सर्च किया था, उसी तरह App Store पर सर्च करें। आपको बहुत सारी Application मिल जाएंगी।

तरीका बिलकुल वही है लिंक कॉपी करें, पेस्ट करें और डाउनलोड कर लें। फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं तो Instagram Photo Downloader सर्च करें और वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो Instagram Video Downloader सर्च करें। उम्मीद है आपने जान ही लिया होगा iPhone से download kaise kare.

Instagram Story Download Apk

इंस्टाग्राम स्टोरी वीडियो डाउनलोड (instagram story video download)
TEJWIKI.IN

स्टोरी सेवर एपीके की मदद से आप इंस्टाग्राम स्टोरीज और IGTV से वीडियो और फोटो को आसानी से download व सेव कर सकते हैं| अगर आपके फ़ोन में प्लेस्टोरे से एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं होती तो आप ये apk डाउनलोड कर सकते हैं|  इंस्टाग्राम स्टोरी वीडियो डाउनलोड (instagram story video download) सिर्फ एक बटन से, आप इंस्टाग्राम कहानी को सीधे अपने डिवाइस में सहेज सकते हैं। निचे दिए हुए बटन से Apk को डाउनलोड करें:

Instagram Story Download Apk Latest   ऊपर हमने instagram story hd download, Save Instagram stories online, Download Instagram stories private account, iphone व इंस्टाग्राम स्टोरी सेवर डाउनलोड की जानकारी दी हैं| जिससे आप पब्लिक के साथ प्राइवेट अकाउंट के भी वीडियो या स्टोरी, Instagram Reels download भी कर सकते हैं| साथ ही आप Instagram Captions for Boys & Instagram Captions for Girls भी चेक कर सकते हैं| Note:

Computer / Laptop Me Instagram Se Photo Video Reels aur Story Kaise Download Kare

इसका भी बहुत ही आसान तरीका है। जिस तरह इन सब को डाउनलोड करने के लिए मोबाइल के App मौजूद है, उसी तरह लैपटॉप या PC में डाउनलोड करने के लिए अनेकों Website मौजूद हैं।

जो भी चीज डाउनलोड करना चाहते हैं उसके आगे ऑनलाइन लगा दें आपके सामने बहुत सी वेबसाइट आ जाएंगी। आइये थोड़ा बारीकी से जानते हैं।

  • सबसे पहले कोई भी एक ब्राउज़र खोले, में Google Chrome की सलाह दूंगा.
  • फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं तो सर्च करें Instagram Photo Downloader Online.
  • उसी तरह वीडियो डाउनलोड करनी है तो लिखें Instagram Video Downloader Online.
  • रील्स के लिए Reels लिखें और स्टोरी के लिए Story लिखें और Search करें.
  • अब जो भी वेबसाइट सबसे ऊपर हो उसे खोलें
  • जिस भी फोटो या वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसका लिंक कॉपी करके यहाँ पेस्ट करें और डाउनलोड कर लें.
  • उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि laptop me video kaise download kare

Online Instagram Stories Video Download कैसे करें 

1. सबसे पहले Instagram App में जाएँ और जिसकी Stories Download करना चाहते हैं, उसका Username चेक कर लें।

2. अब अपने मोबाइल में किसी भी Browser या Google को Open करें और Instagram Stories Saver लिखकर सर्च कर लें।

3. अब आपके सामने कई सारी वेबसाइट के ऑप्शन दिखाई देंगे, इनमे से किसी एक Website को ओपन कर लें। मैं यहाँ instadp.com का इस्तेमाल करने वाला हूँ।

4. अब आपको सबसे ऊपर Search username का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें उस व्यक्ति का username डालें जिसकी आप स्टोरी Download करना चाहते हैं। और Search के ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. अब उस व्यक्ति की Profile ओपन हो जाएगी, यहाँ आपको Stories का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

6. अब आपके सामने उस व्यक्ति की Profile पर शेयर सारी Stories दिखाई देगी। इनमे से आप जिस भी Story Video को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके निचे की तरफ Right Side में 3 dot के ऑप्शन पर क्लिक करके Download के ऑप्शन पर क्लिक करें। Story Download हो जाएगी।

7. अगर आप यहाँ से किसी Photo Stories को Download करना चाहते हैं तो फोटो पर Longpress करें। इसके बाद Download Image के ऑप्शन पर क्लिक करके इमेज डाउनलोड कर लें।

8. अगर आप यह काम अपने Pc या Laptop पर कर रहे हैं तो फोटो Download करने के लिए Photo पर Right Click करें, इसके बाद Save Image as के ऑप्शन पर क्लिक करके Save कर लें।

अब आपको समझ में आ गया होगा की Online Instagram Story कैसे Save करें। अब हम Instagram Stories Video Download करने का दूसरा तरीका जान लेते हैं।

Instagram Stories Download करने के लिए Websites

जब किसी की Insta Stories Download करते समय ऊपर बताई वेबसाइट वर्क ना करें तो यहाँ मैं और कुछ Websites बताने वाला हूँ। जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. Storysaver.net
  2. aloinstagram.com
  3. instafollowers.co

इन सभी Websites से भी Instagram Story download करने का तरीका वही हैं। जो ऊपर वाले तरीके में हमने सीखा। आप चाहे तो इन वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस आसान तरीके से इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो डाउनलोड करें

वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट तो होना आवश्यक है ही इसके साथ ही आपके पास मोबाइल में इंस्टाग्राम एप के अलावा एक अन्य ब्राउज़र होना जरूरी है. आमतौर पर आप क्रोम वेब ब्राउजर का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, यदि हां तो आपका काम बहुत ही आसान हो गया. अब आप चुटकियों में मात्र 3 सेकंड में कोई भी वीडियो डाउनलोड करना स्टार्ट कर सकते हैं. कैसे यह जानने के लिए नीचे पढ़िए.

इंस्टाग्राम से फोटोज और वीडियो स्टोरी डाउनलोड करने के लिए चरण फॉलो कीजिए

Step1 : जिस भी फोटो अथवा वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं सबसे पहले उसका लिंक कॉपी कर लीजिए. लिंक कॉपी करने के लिए आपको पोस्ट पर क्लिक करना है, और फिर स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है तीन बिंदुओं वाली मेनू पर क्लिक करना है वहां आपको कॉपी लिंक का ऑप्शन मिल जाएगा.

Step2 : लिंक कॉपी करने के बाद गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन कीजिए और ig2mate.com instagram stories downloader वेबसाइट को ओपन कीजिए. यह वेबसाइट आपको मुफ्त में आसानी से इंस्टाग्राम के फोटोज और वीडियो स्टोरी पोस्ट आदि डाउनलोड कराने की क्षमता रखती है.

इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करें

वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट तो होना आवश्यक है ही इसके साथ ही आपके पास मोबाइल में इंस्टाग्राम एप के अलावा एक अन्य ब्राउज़र होना जरूरी है. आमतौर पर आप क्रोम वेब ब्राउजर का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, यदि हां तो आपका काम बहुत ही आसान हो गया. अब आप चुटकियों में मात्र 3 सेकंड में कोई भी वीडियो डाउनलोड करना स्टार्ट कर सकते हैं. कैसे यह जानने के लिए नीचे पढ़िए.

इंस्टाग्राम से फोटोज और वीडियो स्टोरी डाउनलोड करने के लिए चरण फॉलो कीजिए

Step1 : जिस भी फोटो अथवा वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं सबसे पहले उसका लिंक कॉपी कर लीजिए. लिंक कॉपी करने के लिए आपको पोस्ट पर क्लिक करना है, और फिर स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है तीन बिंदुओं वाली मेनू पर क्लिक करना है वहां आपको कॉपी लिंक का ऑप्शन मिल जाएगा.

Step2 : लिंक कॉपी करने के बाद गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन कीजिए और ig2mate.com instagram stories downloader वेबसाइट को ओपन कीजिए. यह वेबसाइट आपको मुफ्त में आसानी से इंस्टाग्राम के फोटोज और वीडियो स्टोरी पोस्ट आदि डाउनलोड कराने की क्षमता रखती है.

इसके बाद Download बटन पर क्लिक कर दीजिए.

Step4 : 1 या 2 सेकंड की प्रोसेस होने के बाद वेबसाइट को स्प्रॉल कीजिए नीचे की तरफ आपको दूसरा डाउनलोड बटन और वह फोटोज अथवा वीडियो भी दिखाई देने लगेगा, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. इसलिए डाउनलोड बटन पर क्लिक कीजिए और सफलता से इंस्टाग्राम स्टोरी(photo / video) आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा.

आपको इंस्टाग्राम डाउनलोड का उपयोग क्यों करना चाहिए?

  • आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉग इन नहीं करना है और न ही कोई निजी जानकारी देनी है।
  • इंस्टाग्राम रील्स सेव करें।
  • इंस्टाग्राम स्टोरी और हाईलाइट डाउनलोड करें।
  • वीडियो और चित्र उच्च गुणवत्ता के साथ डाउनलोड किए जाते हैं।
  • आप इंस्टा पर निजी खातों से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • हम उन छवियों और वीडियो को अपने सर्वर पर डाउनलोड करने के लिए नहीं रखते हैं।

बिना Seen हुए ऐसे देखें दूसरों की Insta Story, किसी को नहीं होगी कानों-कान खबर

दोस्तों के साथ फोटो-वीडियो शेयर करना हो या कोई स्टोरी लगानी हो, युवाओं के लिए इंस्टाग्राम एक सबसे पॉपुल्यर सोशल मीडिया प्लेयफॉर्म है। लोग इंस्टा स्टोरी पर हर दिन कुछ न कुछ फोटो या वीडियो शेयर करते है, जिसे देखने के बाद उस उस स्टेटस की सीन लिस्ट में आ जाते है। कई बार ऐसे स्टेटस भी आप देख लेते है, जिसे आप नहीं देखना चाहते हैं। ऐसे में ना चाहते हुए भी आप उस यूजर की सीन लिस्ट में आ जाते है। लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप चुपचाप अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड लिस्ट में मौजूद यूजर्स का स्टेटस देख सकते हैं और इससे आपका नाम ‘Seen’ लिस्ट में नजर भी नहीं आएगा।

ट्रिक नंबर-1 

यह सबसे सरल तरीका है जिसका उपयोग आप किसी की इंस्टाग्राम स्टोरी को बिना जाने उसे देखने के लिए कर सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि आप जिस स्टोरी को आप सिक्रेटली देखना चाहते हैं, उसके बजाय अगली-इन-लाइन स्टोरी पर टैप करें। अब, उस स्टोरी पर टैप कर pause कर दें। एक बार, ऐसा हो जाने के बाद, आपको दूसरी स्टोरी तक पहुंचने के लिए बाईं ओर स्वाइप करना होगा जिसे आप देखना चाहते थे। इसे धीरे-धीरे करने की जरूरत है। इसके बाद, आप दोनों इंस्टाग्राम स्टोरीज के मिडिल प्वाइंट पर पहुंच जाएंगे, जहां से आप सीन लिस्ट में आए उसे यूजर की स्टोरी पर एक नजर डाल सकते हैं, जिसे आप देखना चाहते थे।

ट्रिक नंबर-2 

एयरप्लेन मोड की मदद से भी आप बिना सीन हुए किसी की स्टोरी देख सकते हैं। इसके लिए बस आपको इतना करना है कि अपने एंड्रॉइड या आईओएस फोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें। कहानियों के लोड होने के लिए कुछ सेकंड वेट करें। ऐसा होने के बाद तुरंत एयरप्लेन मोड चालू करें। अब, ऐप पर वापस जाएं और उन इंस्टाग्राम स्टोरीज को खोलें जिन्हें आप देखना चाह रहे थे। इस तरह, उस व्यक्ति की स्टोरी देख लेंगे।

ट्रिक नंबर-3 

आप वेब के जरिए भी लोगों की इंस्टाग्राम स्टोरीज को बिना सीन हुए देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस ‘क्रोम आईजी स्टोरी’ (Chrome IG Story) क्रोम एक्सटेंशन इंस्टॉल करना होगा और बिना किसी को सीन हुए आप स्टोरी देख सकते हैं। इसके लिए बस एक्सटेंशन डाउनलोड करें, इंस्टाग्राम का वेब वर्जन खोलें और अपनी आईडी के साथ लॉग इन करें। एक बार यह हो जाने के बाद, आप लोगों की इंस्टाग्राम स्टोरीज को बिना जाने उन्हें देखना शुरू कर सकते हैं।

ट्रिक नंबर-4

इस ट्रिक में ऐप्स शामिल हैं। IOS पर, आप ऐप स्टोर से रेपोस्ट स्टोरीज (Repost Stories) ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करें और उस यूजर को सर्च करें, जिसकी स्टोरी आपको बिना सीन हुए देखनी है। अब, आपको पिछले 24 घंटों में उस यूजर की पोस्ट की गई स्टोरी का एक फोल्डर मिलेगा। आप उस फोल्डर को सिलेक्ट कर सकते हैं और स्टोरी को एक-एक करके उस व्यक्ति के जाने बिना देख सकते हैं।

ट्रिक नंबर-5

एंड्रॉइड पर, आप ब्लाइंडस्टोरी ऐप (BlindStory app) के जरिए स्टोरी देख सकते है। इसके लिए बस इसे ऐप को इंस्टॉल करें और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करें। अब, आपको कई प्रोफाइल ढूंढने का ऑप्शन दिखाई देगा। बस उस यूजर को सर्च करें जिसकी स्टोरी आप देखना चाहते हैं और आप वहां स्टोरी आप देख पाएंगे। आप स्टोरीज को बिना जाने उन्हें देखने के लिए उन पर टैप कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

Conclusion

तो दोस्तों आपको मेरी यह लेख इंस्टाग्राम स्टोरी वीडियो डाउनलोड (instagram story video download)  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


https://hi.wikipedia.org/wiki/

इंस्टाग्राम स्टोरी वीडियो डाउनलोड की जानकारी

Leave a Comment