NFT क्या है? NFT Full Form In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे  NFT kya hai meaning in hindi आइए जानते है दोस्तो अपने जरूर किसी ना किसी से NFT के बारे में सुना होगा हम आपको इस आर्टिकल के मध्यम से NFT से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है की NFT क्या है और कैसे काम करता है और इसे कहा से खरीदा और बेजा जा सकता है इन सभी के बारे में आपको डिटेल्स जानकारी देने वाले है।

दुनिया जिस तरह तेजी से डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रहा है जिसमे नई टेक्नोलॉजी के खोज किए जा रहे है। उसी तरह NFT का नाम भी आज कल काफी जोड़ो शोरो मार्केट में ट्रेंड कर रहा है। पिछले कुछ महीनो से NFT को लेकर कई खबरे आ रही है और इससे जुड़े लोगो के मन कई सवाल भी है।

NFT के बारे लोगो का ध्यान तब आकर्षित हुआ जब एक 10 सेकंड की क्लिप वीडियो करीब 66 लाख डॉलर यानी की 49.44 करोड़ रुपए में बचे गए थे। इस 10 सेकंड के वीडियो आर्ट को मियामी के आर्ट कलेक्टर जिनका नाम पाब्लो रोड्रीगुज फ्रेले नाम के वैक्ती ने खरीदा है।

 

NFT क्या है? NFT Full Form In Hindi

 

What Is NFT – एनएफटी क्या है ?

वैसे आपने एनएफटी की फुल फॉर्म के बारे में तो जान ही लिया होगा. अब बात आती है की NFT यानी की नॉन-फंजिबल टोकन आखिर होता क्या है. वैसे आपको बता दूँ की यह एक Cryptographic token होता है. जो किसी खास चीज या वस्तु को दर्शाता है. NFT के द्वारा यह पता लगता है की किसी व्यक्ति के पास Unique And Antique Digital Art Work है. जो इसके जैसा किसी और के पास नही है. यह एक डिजिटल असेट्स होता है जो इसकी वैल्यू को जनरेट करता है.

आपको बता दूँ की एनएफटी को Exchange नही कर सकते है. क्योकि यह अपने आप में ही एक unique art होता है. क्योकि इसका टोकन अपने आप में यूनिक है. अगर आपको उदारहण के तौर के पर बताऊ तो bitcoin एक Digital Asset है. हालांकि NFT एक Unique Digital Asset है. इन दोनों की जो value है वह अलग-अलग होगी.

NFT Meaning (आसान भाषा में)

NFT दो अलग शब्दों से मिलकर बना है और इन दोनों के मदद से ही सारे प्रोसेस डिजिटल तरीके से पूरा हो पता है.

NF – Non-fungible – कोई भी चीज़ जो की फिजिकल है या फिर unique है उसे इस तरीके से डिजिटल Asset बनाया जा सकता है. जैसे की गाना, वीडियो, किताब, लेख, सोशल मीडिया पोस्ट, वीडियो, फोटो, या और कुछ भी.

T – Token – जो भी व्यक्ति अपने asset को Non-fungible बनाता है. उसको Ownership के लिए एक Unique token मिल जाता है जो की हमेशा हमेशा के लिए उस Asset के साथ उस व्यक्ति का Ownership हो जायेगा.

इन्हें भी पढ़ें:-

NFT एक उदाहरण से समझाता हूँ,

Beeple नाम का एक व्यक्ति ने एक Digital Image Art बनाया और उसने उसे एक NFT marketplace पर upload कर दिया जहाँ से किसी व्यक्ति ने उस Art को $69 million में खरीद लिए, यहाँ तक तो नार्मल है. लेकिन अब यहाँ से token का काम शुरू होता है. Beeple से जिस व्यक्ति ने $69 million में आर्ट ख़रीदा, अगर आगे चल कभी भी वह उस आर्ट को किसी और बेचता है तो Beeple को उस समय के Price का 10% royalty commission मिलेगा और यह भविष्य में जितनी बार बेचा जायेगा Beeple को उतने बार 10% royalty Commission मिलेगा.

इसी तरह से कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी वर्क को NFT के माध्यम से Store करता है और उसे ऑनलाइन बेचता है. तो उसको बेनिफिट हमेशा मिलता रहेगा इसलिए आज के समय में बड़े बाद Painter, Actor, Athletes और Influencers अपने asset को Non-fungible तरीके से बेच रहे है. ताकि उन्हें जीवनभर उनके काम के लिए Royalty मिलती रहे.

NFT का आविष्कार किसने किया ?

एनएफटी का आविष्कार 3 मई 2014 को हुआ था. इसको सबसे पहले केविन मैककॉय ने non-fungible token Quantum का निर्माण किया था. Quantum token 2014 से 2021 में $11.8 million में बेचा गया है. क्वांटम टोकन अष्टकोण की एक पिक्सेलयुक्त छवि है जो सर्कल, आर्क या अन्य आकृतियों को दर्शाता है

Most Expensive NFT / सबसे महंगा NFT

अब तक का सबसे मेहेंगा बेचने जानेवाला NFT Digital Artist Beeple द्वारा बनाया हुआ EVERYDAYS: THE FIRST 500 DAYS है। यह artwork 69 million dollars में Vignesh Sundaresan द्वारा खरीदा गया था।

जल्द ही Amitabh Bachchan भी अपना खुद का NFT launch करने जा रहे है। Amitabh bachchan sir की लोकप्रियता को देखते हुए यह लगता है की, amitabh bachchan nft बहुत मेहेंगे में बिक जाएगा 

NFT Marketplace क्या होता है?

NFT marketplace India नाम से search करेंगे तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे website मिल जायेंगे और बहुत से लोग तो अपने लिए अलग ही वेबसाइट बनवा लेते है जैसे की अमिताभ बच्चन और दूसरे लोगो ने किया है. NFT marketplace एक तरीके से शॉपिंग साइट होता है जहाँ पर लोगो के आर्ट, वीडियो, इमेज, ऑडियो और दूसरे डिजिटल एसेट लिस्ट होते है और Buyer जाकर वहां से उसे खरीद लेते है.

कोई भी व्यक्ति मार्केटप्लेस के साथ दो तरीके से जुड़ सकते है.

NFT Asset Owner: अगर आप के पास कोई ऐसा Asset है जिसे आप बेचना चाहते है और जो की आपको लगता है. लोग इसे खरीद लेंगे तो आप उन सभी Assets को NFT marketplace पर लिस्ट कर सकते है. इससे आपको उस प्रोडक्ट का ओनरशिप मिल जायेगा और जब भी बिकेगा तो पैसे मिल जायेंगे जिन्हे बाद में आप बैंक में ट्रांसफर कर सकते है.

Buyer: अगर किसी भी ऐसे exclusive NFT वाले कंटेंट खरीदने है तो इसके लिए marketplace से एक buyer के रूप में जुड़ सकते है. यहाँ से जो भी इमेज, वीडियो, ऑडियो, टेक्स्ट पसंद आये उसे खरीद सकते है. ये आपके पास Digitally store रहेगा और आप इसे चाहे तो फिर से बेच भी सकते है.

Crypto.com एक Popular NFT marketplace है जहाँ पर Games, Celebrity, Sports, Art जैसे कई Categories के कंटेंट मिलते है. अगर आपको चेक करना है तो यहाँ पर क्लिक करके इस वेबसाइट को देख सकते है.  

NGT कहा यूज़ किया जाता है

मानलीजिए आपने एक फोटोग्रफ़ बनाई या कोई भी वीडियो, डॉक्युमेंट, आदि बनाया उसको आप ब्लॉकचैन में अपलोड करके टोकन ले सकते है। ब्लॉकचैन में आप गेमिंग, कोई भी आर्ट, म्यूजिक, डॉक्यूमेंट आदि तो रजिस्टर कर सकते है जैसे है आप किसी भी फ़ाइल को अपलोड करते है आपका एक यूनिक टोकन आईडी जेनरेट कर दिया जाता है उस id की सहायता से कोई भी व्यक्ति यह सत्यापित कर सकता है कि इस आर्ट को बनाने वाला या इसका मालिक को है। 

Nft  Ethereume ERC-721 में यूज़ किया जाता है erc एक स्टैंडर्ड है ERC-1155 इसका प्रारंभिक स्टैंडर्ड है इसके तहत किसी भी डिजिटल आर्ट को ऑनलाइन टोकन के लिये वेरीफाई किया जा सकता है।

भारत में NFT का भविष्य (Future of NFT in India)

NFT का सबसे बड़ा फायदा यह की इसकी मदद से कलाकार अपने कलाकृति का सत्यापन कर सकता है। भारत में लाखो artist है जिन्हे NFT से फायदा हो सकता है।

फिलाल NFT भारत में उतना प्रसिद्ध नहीं है। पर जल्द ही भारत का पहला NFT Crypto Token launch होने वाला है, जिसका नाम ‘DAZZLE’ होगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

NFT से जुड़ी अन्य जानकारी

Non fungible token एक डिजिटल आर्ट को सुरक्षित रखने की प्रणाली है जिसमे इसे ब्लॉकचैन में कोई भी वेरिफिकेशन कर सकता है। इसमे बाकी वेब की तरह आपका डेटा कोई यूज़ नही कर सकता बिना आपकी परमिशन के, आगे आने वाले कुछ सालों बाद non fungible token का चलन काफी बढ़ने वाला है और इसका उसे हर कोई करना चाहेगा क्योकि हर कोई अपनी ओर अपनी चीज़ों से जुड़ी सुरक्षा देखता है। और यह डिजिटल फाइल्स के लिये सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म है

यदि आपको non fungible token के रिलेटेड कोई भी ओर सवाल हो या कोई सुझाव हो तो आप कमेंट करके बता सकते है

Nft सुरक्षित है?

जी हां nft ब्लॉकचैन के माध्यम से सुरक्षित है

Nft फ्री है?

Nft पर account बनाना बिल्कुल फ्री है

NFT की full form या पूरा नाम क्या है?

Non fungible token

NFT इतने मेहेंगे क्यों होते है?

अब आपको यह सवाल आया होगा की NFT इतने मेहेंगे क्यों है। किसी भी डिजिटल आर्ट को आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है। या मुफ्त में इंटरनेट पे देख सकते है। तो फिर लोग इनपे इतना पैसा खर्च करके इन्हे क्यों खरीद रहे है? NFT इतने मेहेंगे में इसलिए खरीदे जा रहे है क्यूंकि NFT आपको मालिकी (ownership) देती है। मालिकी ऐसी चीज़ है जो की copy नहीं हो सकती।

उदहारण – मोना लिसा की पेंटिंग आप इंटरनेट पे देख सकते हो पर आप उसके मालिक नहीं हो। इसी तरह किसी डिजिटल आर्ट को NFT द्वारा खरीदने के बाद ही आप उसके मालिक बन जाते हो।

NFT के फायदे और नुकसान

यह Cryptocurrency की तरह तेजी से आगे बढ़ता हुआ एक नया बिज़नेस है. जिसकी Valuation हर साल दोगुना से भी ज्यादा हो रहा है. ऐसे में बहुत सारे लोग मानते है की यह एक बेहतर तरीका है. क्योकि जो भी लोग है जिनके पास कुछ ऐसे यूनिक चीज़े है जिनको वो डिजिटल तरीके से बेच सकते है तो उन्हें उसका फायदा Lifetime मिलने वाला है. लेकिन बहुत सारे लोग ऐसा भी मानते है की अगर कोई खरीद लेता है किसी भी चीज़ को तो उसके पास 100% ownership होना चाहिए.

ऐसे और भी बहुत सारे Pros और cons है इसके बारे में जो की लोग सोचते है और एक्सपर्ट की सलाह ही की आगे चलकर इसके साथ ऐसा हो सकता है.

  • सबसे बड़ा बेनिफिट है की यह कभी खत्म नहीं होगा जो चीज़ होने बेचीं उसका बेनिफिट आपको जीवनभर मिलता रहेगा ऐसे में लोग ज्यादा इंटरेस्टेड है.
  • ऐसे लोगो को के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो की Celebrity, Sports Person, Artist है क्योकि इसके पास बहुत सारे ऐसे एसेट होते है. जो की लोग खरीद सकते है और उसका फायदा उन्हें लाइफटाइम मिलता रहेगा.
  • Blockchain टेक्नोलॉजी का यह एक बेहतर नमूना है जो की एक नया बिज़नेस मॉडल बन गया है. आज इसके ओर करोड़ो बिज़नेस, और individual अट्रैक्ट हो रहे है.
  • यहाँ पर पैसे कमाने के लिए आपको लम्बे समय तक इंतज़ार करना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आप NFT के साथ जुड़ रहे है तो थोड़ा टाइम देना होगा बिज़नेस को आगे बढ़ने में,
  • जैसा की हमने बताया इसको लेकर बहुत सारे लोगो का अलग अलग मत है. क्योकि इससे कुछ ही लोग होंगे जो की बेनिफिट ले पाएंगे ऐसे में बहुत सारे लोग सोचते है की यह लम्बे समय तक नहीं चल सकता है.

Conclusion

तो दोस्तों आपको मेरी यह लेख NFT क्या है? NFT Full Form In Hindi जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


 

Leave a Comment