Paytm Physical Debit Card क्या है? और इसे कैसे बनाया जाता है?

दोस्तों Paytm Physical Debit Card क्या है? :- पेटीएम के बारे में आप लोगों ने तो सुना ही होगा और इसके बहुत सारे फायदे का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं पेटीएम फिजिकल एटीएम कार्ड क्या होता है इससे कैसे अप्लाई करके प्राप्त किया जा सकता है यदि आप नहीं जानते हैं तो आप इस लेख को अवश्य पढ़ें पेटीएम डेबिट कार्ड से संबंधित है सभी टॉपिक को कवर करने का कोशिश किया गया है इस आर्टिकल में इसलिए उम्मीद करते हैं कि यदि आप इस से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें ?

 

आजकल इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए बहुत सारे ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद हैं जिससे कठिन से कठिन कार्य तुरंत किया जा सकता है आप अपने जीवन से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल इंटरनेट से पूछ सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं , इसी प्रकार हमारे कार्यों को आसान बनाने के लिए पेटीएम डेबिट कार्ड का अविष्कार किया गया है जिसका इस्तेमाल हम लोग आसानी से कर सकते हैं इसके साथ ही एटीएम कार्ड के सभी सेवाओं का आनंद ले सकते हैं।

पेटीएम फिजिकल डेबिट कार्ड एक नॉर्मल एटीएम के तरह ही होता है जो पेटीएम पेमेंट बैंक के अकाउंट होल्डर को दिया जाता है यदि आप अभी तक एटीएम एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप इसे अप्लाई करके आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इसका फीचर्स कुछ अलग है इसमें सबसे पहले आपको बैंक अकाउंट ओपन करना होता है,

 जो पेटीएम पेमेंट बैंक के नाम से जाना जाता है इसका सभी व्यवहार नॉर्मल एटीएम की तरह ही होता है इससे आप किसी भी प्रकार के फंड ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं यह डेबिट कार्ड के छोटी सी जानकारी ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मेरे साथ बने रहिए चलिए शुरू करते हैं पेटीएम डेबिट कार्ड क्या है ।

 

Paytm Physical Debit Card क्या है? और इसे कैसे बनाया जाता है?
TEJWIKI.IN

 

Paytm Physical Debit Card क्या है? (What is Paytm Physical Debit Card)

 

कुछ दिनों पहले जब Paytm के CEO Vijay Shekhar Sharma जी ने Twitter पर tweet किया था की वो एक नए feature को खूब शीघ्र शुरू करने वाले है तब लोगों में इस नयी feature को लेकर काफी उत्सुकता दिखाई दी थी.

और आख़िरकार जब उन्होंने इस नयी सुविधा के विषय में सबको बताया तब उन्हें लोगों की ओर से बहुत अच्छा response मिला. Paytm की यह नयी Physical Debit Card आम ATM card के तरह ही है और इसका इस्तमाल भी आप एक normal debit card के तरह ही कर सकते हैं.

 

 

कई लोग जो की Paytm से जुड़े हुए हैं उन्हें तो Paytm के Virtual Debit Card के विषय में पता ही होगा. ठीक उसी तरह ही ये भी केवल उस virtual debit card का physical form ही है. जैसे की Paytm Payment Bank की website पर ये बात लिखित है की Customer के physical debit card और virtual debit card का number समान रहेगा.

इन cards को आप किसी भी ATM में इस्तमाल कर सकते हैं, इसके साथ किसी भी online या offline store में आप shopping के लिए भी इस्तमाल कर सकते हैं. एक और महत्वपूर्ण बात है की ये Rupay card होने के कारण इसे केवल भारत में ही इस्तमाल किया जा सकता है.

Paytm Debit Card के Charges

 

दुसरे banks के तरह जहाँ आपको एक minimum balance maintain करना होता है, यहाँ Paytm Payments Bank Account पर आप zero balance maintain कर सकते हैं जो की इसकी एक बहुत बड़ी खूबी है. दुसरे banks के तरह Paytm भी अपने users को Savings पर 4% interest प्रदान करती है, और transactions से सम्बंधित सारे SMS alerts Free होते हैं.

इस physical card का इस्तमाल आप किसी भी bank के atm से पैसे निकालने के लिए कर सकते हैं. Metro cities जैसे की Mumbai, New Delhi, Chennai, Bengaluru, Kolkata and Hyderabad, में पहले के तीन withdrawals बिलकुल मुफ्त होंगे सभी महीने, वहीँ इसके बाद के transactions के लिए आपको Rs 20 per transaction का भुकतान करना पड़ेगा, और Rs 5 per transaction mini statement, balance check or PIN change के लिए.

ये digital debit card या virtual debit card पूरी तरह से मुफ्त होगी वहीँ इस नए RuPay physical debit card, के लिए आपको Rs 120 का भुकतान one-time charge के तोर पर प्रदान करना होगा, इसके बाद सालाना Rs 100 का भुकतान करना होगा.

अगर किसी वजह से आपका card खो जाता है तब नए card को एक और बार reissue और delivery करने के लिए आपको Rs 100 का भुकतान करना होगा. Online funds transfers, जैसे की NEFT, UPI, IMPS और किसी दुसरे Paytm payments bank account को transfer करना भी बिलकुल मुफ्त है.

जहाँ online passbook और statements बिलकुल मुफ्त है वहीँ आपको physical statement के लिए Rs 50 का भुकतान delivery charges के तोर पर देना होगा. इसके अलावा Paytm wallet से दुसरे bank account पर fund transfer करने के लिए users को three percent का charges पड़ेगा.

अगर हम transactions की बात करें तब एक दिन में आप maximum Rs.25,000 तक withdraw कर सकते हैं अपने Paytm debit card से किसी भी ATM से. वहीँ maximum transaction limit किसी POS (Point of Sale)पर per day में Rs.2,00,000 तक कर सकते हैं.

 

Paytm Bank Account Verification कैसे करें (How to do Paytm Bank Account Verification)

 

अगर आपने कभी भी Paytm Bank का इस्तमाल नहीं किया है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत ही जरुरी है की Account Verification कैसे किया जाये. Paytm Account के लिए Apply करने के बाद, हमें Account Verification का जरुरत होता है और Paytm Bank Account Verification के मुख्य दो option Paytm App में दिए गए हैं.

1. Agent Verification
2. Center Verification

अगर हमने Agent Verification Option Select किया है तो इसके लिए एक Paytm agent हमारे द्वारा बताए गए Address पर आता है और हमारा Account verify करता है इसके बाद हमारा account Verified होता है और Activate भी हो जाता है.

ठीक उसी तरह अगर हम Center Verification Option select करते है तो हमें App पर अपने नजदीकी बहुत से Paytm Verification Center का Address दिखाई पड़ता है. इसमें से कोई भी नजदीकी Center select कर हम Account verification के लिए जा सकते है और अपना Account Activate करा सकते है.

जब हमारा Paytm payments bank account Activate हो जाता है तब हमें तुरंत Paytm Digital ATM Card App में मिल जाता है. Paytm Physical Debit Card क्या है? लेकिन अगर हमें Physical Paytm ATM Card चाहिए तो इसके लिए हमें एक online Request Send करना होता है, जिसके विषय में हम आगे जानेंगे.

 

How to Get PayTm Physical Debit Card

 

यहाँ पर में आप लोगों को इस debit card को कैसे order करें के विषय में step wise बताने जा रहा हूँ जिससे आपको इसे online order करने में कोई भी दिक्कत नहीं आये.

Step One
सबसे पहले आपको Paytm app खोलना होगा अपने Android और iOS smartphone पर, जिसके बाद आपको ‘Paytm Payments Bank’ icon पर tap करना होगा जो की निचे corner पर दायें और स्तिथ होगा.

Step Two
यहाँ इस page पर आप virtual debit card, wallet balance जैसे कई option देख सकते हैं. निचे Scroll पर आपको एक section दिखाई पड़ेगा जिसपर लिखा होगा “bank account services”. इस bank account services के निचे में आपको “Debit & ATM card” मिलेगा जिसे आपको tap करना है.

Step Three
उसके बाद के screen पर, आप अपने virtual debit card देख सकते हैं, जहाँ आपको कई option जैसे की कैसे card को block करें, और एक नए card के request option भी दिखाई पड़ेगा जिसपर लिखा होगा “request for card,” जिसे आपको tap करना होगा नए card के लिए.

Step Four
इसके उपरांत आप अपने card details और आपके registered address को देख सकते हैं. इसी address के side पर आप एक छोटा radio button देख सकते हैं जिसे click करने पर आपको address select करने का option दिखाई पड़ेगा जिसके बाद आपको “proceed to pay” का option दिखेगा जो की highlighted प्रतीत होगा.

इसे Tap करने पर आपको Rs 120 का charge भुकतान करना पड़ेगा, एक बार आपका payment successful हो जाने पर आपके दिए गए address पर कुछ दिनों के भीतर physical debit card deliver कर दिया जायेगा.

इसके साथ आप अपने debit card का delivery status भी बिच बिच में देख सकते हैं.

 

 

Paytm ATM card activate कैसे किया जाता है? (How to activate Paytm ATM card)

 

चलिए आप समझते हैं पेटीएम फिजिकल डेबिट कार्ड को एक्टिवेट कैसे किया जाता है इसे एक्टिवेट करने के लिए हमें क्या करना होगा यदि आपने अपना पेटीएम एटीएम कार्ड घर पर डिलीवर हो चुका है तो इसे आप एक्टिवेट करने के बाद ही इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं,

 

तो सबसे पहले आप अपने पेटीएम एप को ओपन करें ओपन करने के बाद बैंक के ऑप्शन पर क्लिक करें वहां आपको atm & debit cards का ऑप्शंस दिखाई देंगे उस पर क्लिक करने के बाद एक्टिवेट एटीएम कार्ड का ऑप्शन भी दिखाई देंगे फिर आपको वहां क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके एटीएम कार्ड के पीछे क्यूआर कोड दिया गया होगा ,

 

उस क्यूआर कोड को अपने पेटीएम अकाउंट से स्कैन करें और इसके बाद पेटीएम पासकोड प्राप्त होगा जिसे आप डिटेल्स वेरीफाई पर क्लिक करें इसके बाद आपका पेटीएम एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा एक्टिवेट होने के बाद आपसे आपका एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करने को कहा जाएगा आप अपने हिसाब से पिन जनरेट कर कर इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

 

पेटम कार्ड यूज़ करते हुए कुछ ध्यान देने वाली बातें

 

* हम Paytm Card का इस्तेमाल सिर्फ भारत में ही कर सकते हैं।

*हम Paytm Card से एक बार में सिर्फ 25,000 का ट्रांसक्शन कर सकते हैं सिर्फ एक दिन।

* आप एक Paytm Card हर महीने में 3 transaction कर सकते हैं उसके बाद अगर आप करते हैं तो 5 रूपए एक डेबिट कार्ड पर चार्जस लगेंगे।

आपको मेरी पोस्ट कैसी लगी और अगर पोस्ट को लेकर कोई सवाल हैं तो प्लीज कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

 

FAQ-Paytm ATM Card से सम्बंधित प्रश्न 

 

भले ही आप Paytm Debit Card online मंगवा लें लेकिन यदि आप उसे सही तरीके से activate न करवाएं तब वो केवल एक plastic card ही रहेगा. इसलिए यहाँ पर मैंने ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब आपको बताने जा रहा हूँ जिसे आपके मन में Paytm Debit Card से सम्बंधित और कुछ भी doubts नहीं रहेगा.

 

Q1: ये बहुत लोग पूछते हैं की Paytm ATM/Debit Card Activate कैसे करे?

 

A1: अगर आप अपना ATM Card Activate कराना चाहते हैं तब आपको पहले paytm app open करना होगा उसके बाद Bank option में जाना होगा और वहां पर Debit & ATM Card के option पर click करना होता है.

उसके बाद आपको “Activate ATM Card” Option दिखाई पड़ेगा जिसे आपको क्लिक करना होता है और फिर ATM Card के पीछे दिए QR Code को Scan करना होता है. जैसे ही आप QR Code Scan करते हैं उसके बाद आपको Paytm Pass Code भी दर्ज करना होता है और अपने दिए गए Details verify करना होता है.

उसके उपरांत ही आपका Paytm ATM card Activate हो जाता है और आप उस ATM card का PIN Set कर सकते है.

 

Q2: क्या हम ATM/Debit Card को Paytm Wallet balance के लिए Use कर सकते है?

 

A2: इसका जवाब है नहीं, हम Paytm ATM Card का इस्तमाल केवल Saving Account के Transactions के लिए कर सकते है.

 

Q3: क्या हम ATM/Debit Card को International Payment कर सकते है?

 

A3: नहीं, Paytm Debit Card का इस्तमाल केवल domestic payment (भारतीय व्यवसाय) और Online और Offline Merchants से खरीदारी के लिए किया जा सकता है, क्यूंकि ये RuPay Card होता है जिसे केवल भारत में ही इस्तमाल में लाया जा सकता है.

 

Q4: कोई user इस Paytm के ATM/Debit Card के माध्यम से Maximum कितना Payment कर सकता है?

 

A4: Paytm के इस Debit Card से आप maximum 25,000 रुपये का Transaction कर सकते है और वो भी per day और per transaction में.

 

Q5: क्या Paytm के ATM/Debit Card से Transaction करने पर कोई charge लगता है?

 

A5: Paytm के इस ATM/Debit Card से आप हर महीने 3 Free (मुफ्त) के ATM Transaction कर सकते हैं उसके बाद अगर कोई Transaction करते है उसके लिए 20 per transaction के हिसाब से charge देना होगा और Mini statement और balance check के लिए Rs. 5/- per transaction pay करना होगा.

 

 

Conclusion

  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Paytm Physical Debit Card क्या है? और इसे कैसे बनाया जाता है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

Paytm Physical Debit Card क्या है? और इसे कैसे बनाया जाता है?

 

 

Leave a Comment