PCS फुल फॉर्म क्या होता है? जाने PCS Officer क्या होता है?

दोस्तों आज हम जानेंगे PCS फुल फॉर्म क्या होता है? (PCS Full Form In Hindi) के बारे में क्यों की यदि आप सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहे या इस क्षेत्र से संबंध रखते हैं, तो आपने PCS का नाम जरूर सुना होगा। हर एक state में एक सार्वजनिक सेवा आयोग बना होता है जिसका काम उसमें employees recruit करने के लिये एक Exam का आयोजन करता है। जिसे PCS Exams कहते हैं।

उस exam को देकर ही राज्य स्तर की सिविल सर्विस में आप अपनी नौकरी पा सकते हैं। वर्तमान समय में इस परीक्षा के लिये लोगों द्वारा लाखों करोडो़ं आवेदन किये जा रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि PCS क्या होता है, PCS Ka Full Form Kya Hota Hai, PCS Meaning In Hindi, What Is PCS Full Form In Hindi की जानकारियां तो, आइए जानते है।

 

PCS फुल फॉर्म क्या होता है? जाने PCS Officer क्या होता है?
TEJWIKI.IN

 

PCS फुल फॉर्म क्या होता है? (What is PCS full form)

 

PCS बनने के बारे में जानकारी  बताने से पहले हम इसके पुरे नाम के बारे में जान लेते हैं की इसका  पूरा नाम क्या होता है

PCS FULL FORM – PROVINCIAL CIVIL SERVICE

इसको हिंदी में  प्रांतीय सिविल सेवा भी कहा जाता हैं व यह राज्य की नीति बनाने से संबंधित पद होता है

 

 

PCS Officer क्या होता है? (What is PCS Officer)

 

PCS का पूरा नाम प्रोविशियल सिविल सर्विस हैं व इस भर्ती के आवेदन & परीक्षा का आयोजन उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा करवाया जाता हैं इस परीक्षा में सफल घोषित हुए उम्मीदवारों को अलग अलग क्षेत्रो में नौकरी दी जाती है.

जैसे – RTO, SDM, BDO,DSP, जिला अल्पसख्यक अधिकारी, जिला खाद विपणन अधिकारी आदि post पर नौकरी के अवसर दिए जाते हैं जो की उनकी मेरिट के अनुसार दिए जाते है.

 

PCS बनने के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification to become PCS)

 

PCS Officer बनने से पहले आपको इसके लिए शैक्षिक योग्यता क्या क्या होनी आवश्यक हैं इसकी जानकारी होनी बहुत जरुरी हैं क्युँकि आपको इसकी जानकारी होगी तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है.

PCS Officer बनने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

 

PCS बनाने के लिए उम्र सीमा (Age limit for making PCS)

 

PCS Officer  बनाने के लिए सभी वर्गों के लिए अलग अलग उम्र सीमा रखी गयी हैं व इसमें उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष रखी गयी हैं जिसमे ST/SC व OBC को उम्र सीमा में छूट दी जाती है.

 

PCS Officer के लिए शारीरिक मापदंड (Physical Standards for PCS Officer)

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती में कुछ विशेष पदों के लिए जैसे (पुलिस अधिकारी, कारागार अधिकारी) आदि post  के लिए सामान्यत 165 -167 सेमी लम्बाई व  अन्य पदों के लिए विशेष शैक्षणिक योग्यता रखी हैं.

 

PCS Officer की चयन प्रक्रिया (PCS Officer Selection Process)

 

आपको इसकी चयन प्रक्रिया की जानकारी होनी बहुत जरुरी हैं क्युँकि अगर आप‌ इसमे या अन्य किसी भी पोस्ट में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको उसकी चयन प्रक्रिया क्या हैं उसकी जानकारी होनी बहुत जरुरी है.

हम आपको PCS की चयन प्रक्रिया के बारे में ‌बता रहे हैं की इसकी चयन प्रक्रिया कितने प्रकार की होती हैं जिनको उतीर्ण करने के बाद आप इस नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं.

PCS Officer की चयन प्रक्रिया UPPSC द्वारा 3  अलग अलग  चरणों में निर्धारीत की गयी है.

  1. प्रारम्भिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. साक्षात्कार

 

1. प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary examination)

 

PCS Officer के लिए आवेदन करने के बाद उम्मीदवार की सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा करवायी जाती हैं इसमें आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार भाग लेते हैं इसमें 200 -200 अंको के 4 प्रश्न पत्र आते हैं जो की सामान्य अध्ययन के होते हैं व हिंदी व निबंंध के 150 -150 अंको के प्रश्न पत्र होंगे व वैकल्पिक विषय के प्रश्न पत्र 200 -200  अंको के होंगे.

 

2. मुख्य परीक्षा (Main exam)

 

प्रारम्भिक परीक्षा में सफल घोषित हुए उम्मीदवारो को मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता हैं इसमें प्रश्न पत्र व उनके अंको का निर्धारण निम्न प्रकार से किया गया है.

 

हिंदी 150 अंक
निबंध 150 अंक
सामान्य अध्ययन 1 200 अंक
सामान्य अध्ययन 2 200 अंक
सामान्य अध्ययन 3 200 अंक
सामान्य अध्ययन 4 200 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर 1 200 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर 2 200 अंक

 

 

3. साक्षात्कार (Interview)

 

प्रारम्भिक परीक्षा में व मुख्य  परीक्ष में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता हैं पहले साक्षात्कार 200 अंको का होता था पर आप इसे 100 अंको का कर दिया हैं व इसमें  विषय पर आपके विचार, विपरीत स्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता और नेतृत्व क्षमता का परीक्षण किया जाता है.

इसमें आपको वर्तमान में घटित होनें वाली घटनाओ से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए और दिमाग में यह स्पष्ट होना चाहिए कि वे इस कार्य व पद के लिए योग्य अभ्यार्थी है  साक्षात्कार में अभ्यर्थियों के व्यक्तित्व का परीक्षण होता हैं ये आपके PCS Officer बनने का अंतिम चरण भी होता हैं इसे पूरा कारण के बाद आप PCS Officer  सकते है.

सभी परीक्षा होने के बाद एक merit जारी की जाती हैं जिसमे से लोगो के प्रदशन के आधार पर उनका नाम उसमें जोडा जाता हैं व merit के अनुसार ही लोगो को इस पद के लिए चयन भी किया जाता है. भी इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो सके.

 

PCS के लिए Sउब्जेक्ट (Subject for PCS)

 

PCS में आपको सब्जेक्ट का चुनाव करने का मौका भी दिया जाता है पर इसमें से कुछ कंपल्सरी होते है वही कुछ ऑप्शनल सब्जेक्ट भी होते है जिसमे आप बदलाव कर सकते है यह सब्जेक्ट निम्न प्रकार से होते है

 

Compulsory Subject

 

कंपल्सरी का अर्थ होता है की अनिवार्य सब्जेक्ट जो सभी के लिए एक ही रहेगे व इसमें कोई भी अभ्यर्थी अपनी अच्छा से इसका चुनाव नही कर सकता है सब्जेक्ट हर विधार्थी के लिए होते है जो की निम्न प्रकार से है

  • निबंध लेखन
  • सामान्य हिंदी
  • सामान्य अध्ययन पेपर 1
  • सामान्य अध्ययन पेपर 2

 

Optional Subject

 

यह वैकल्पिक विषय है इसमें आपको कई विषय के दिए जाते है जिसमें से आप अपनी इच्छानुसार किसी भी सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते है इन सब्जेक्ट का चुनाव करने के लिए आपको विकल्प दिए जायेगे व इसमें ऑप्शनल सब्जेक्ट निम्न प्रकार से होगे.

 

  • अंग्रेजी
  • हिंदी
  • इतिहास
  • विज्ञान
  • हिंदी
  • भूगोल
  • सामान्य विज्ञान
  • भारतीय राजनीति और शासन
  • आर्थिक एवं सामाजिक विकास
  • पर्यावरण पारिस्थितिकी के सामान्य मुद्दे

 

इससे आपको पता चल गया होगा की इसमें आपको कंपल्सरी और ऑप्शनल दोनों तरह के सब्जेक्ट दिए जाते है व ऑप्शनल में कई सब्जेक्ट होते है जिसमें से आप अपनी इच्छा से किसी सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते है.

 

FAQ- PCS परीक्षा से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

क्या PCS परीक्षा कठिन है?

 

विभिन्न राज्यों में अलग-अलग प्रशासनिक पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली राज्य लोक सेवा आयोग एवं PCS की परीक्षाओं को पास करना आसान नहीं है। लेकिन कठिन परिश्रम एवं सही तैयारी के साथ आप इस परीक्षा को क्रैक करने की क्षमता रख सकते है।

 

पीसीएस अधिकारी रैंक क्या है?

 

संभाग स्तर (Divisional Level) पर पीसीएस अधिकारियों को अपर संभागायुक्त (Additional Divisional Commissioner) के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

 

पीसीएस में कौन-कौन सी पोस्ट आती है?

 

PCS एग्जाम में 56 से अधिक पद है जिसमें SDM, DSP, ARTO, BDO आदि कई लोकप्रिय पोस्ट शामिल है।

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों PCS फुल फॉर्म क्या होता है? जाने PCS Officer क्या होता है?  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment