PGDCA Kya Hai |PGDCA Diploma Course संबंधी संपूर्ण जानकारी

नमस्कार दोस्तों, आज के नए युग में, हमारे देश का प्रत्येक युवा पढ़ाई में एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहा है PGDCA Kya Hai ताकि उन्हें जल्द से जल्द एक अच्छी सरकारी नौकरी मिल सके। नौकरी पाने के लिए सभी छात्रों में प्रतिस्पर्धा है। और आप एक अच्छी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं।इसलिए आपको एक बात का ध्यान रखना होगा। जब भी आप किसी सरकारी या निजी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करते हैं, तो सबसे पहले आपसे Computer Diploma (PGDCA Course ) मांगा जाता है

ताकि आपको Computer पर देखने या काम करने में कोई कठिनाई न हो। आजकल ज्यादातर Office में काम Computer पर ही होता है तो आपको भी कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा इसलिए अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आपको यह PGDCA Course कोर्स जरूर करना चाहिए। और अगर आपके पास कंप्यूटर डिप्लोमा है, तो आप आसानी से कहीं भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

PGDCA Kya Hai |PGDCA Diploma Course संबंधी संपूर्ण जानकारी Hindi में
TEJWIKI.IN

PGDCA Kya hota Hai

आज हर जगह कंप्यूटर को ज्यादा उपयोग किया जाता है अगर आप भी पीजीडीसीए करते हैं तो यह नौकरी प्राप्त करने में बहुत काम आएगा यदि आपने भी अभी हाल में अपना ग्रेजुएशन किया है और आप भी कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको पीजीडीसीए कोर्स से जुड़े सारे सवाल जवाब मिलेंगे     जैसे – PGDCA Full Form, PGDCA Course Details in Hindi, PGDCA Kaise Kare, कब करे, इसके फायदे आदि।

पीजीडीसीए क्या है PGDCA यानी पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन,उन स्नातक छात्रों के लिए बनाया गया है जो कंप्यूटर एप्लीकेशन से में रुचि रखते हैं यह पाठ्यक्रम छात्र को कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रोफेशनल ज्ञान प्राप्त करने की अनुमति देता है भारत में PGDCA Course Duration 1 वर्ष की है जिसे कोई भी छात्र ग्रेजुएशन होने के बाद कर सकता है, फिर चाहे अपने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया हुआ पीजीडीसीए कोर्स कर सकते हैं इस पाठ्यक्रम में 6 महीने के 2 सेमेस्टर होते हैं प्रथम सेमेस्टर में कंप्यूटर भाषा की पढ़ाई की जाती है जैसे – C, C++, MS Office, Java, Tally आदि।

द्वितीय सेमेस्टर में छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क दिया जाता है यदि आप कंप्यूटर में करियर बनाना चाहते हैं जैसे कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामर तो आप इस कोर्स को कर सकते है जब आप किसी जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो इस कंप्यूटर डिप्लोमा को दिखा सकते हैं जो भी छात्र PGDCA पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश पाना चाहते हैं वे PGDCA IGNOU, माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी जैसी यूनिवर्सिटी से PGDCA Admission के लिए अप्लाई कर सकते है इसके अलावा और भी यूनिवर्सिटीज है जहाँ से आप यह डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।

PGDCA Full फॉर्म क्या होता है ?

PGDCA Ka Full Form – “POST GRADUATE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION” होता है।

PGDCA Full Form in Hindi: पीजीडीसीए का फुल फॉर्म – “कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा” होता है !

PGDCA Ke Liye Qualification

यदि आप यह खोज रहे है कि पीजीडीसीए पाठ्यक्रम योग्यता क्या होती है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए छात्र का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है।

PGDCA सिलेबस हिंदी में 

जो भी छात्र पीढ़ी से PGDCA सर्टिफिकेट कोर्स करने की इच्छुक हैं वह एक बार पीजीडीसीए का सिलेबस अवश्य देख लें ध्यान रहे सभी विश्वविद्यालय के PGDCA Ke Subject या सिलेबस भिन्न हो सकते है जबकि कुछ के समान होते है:

अभी तक आप जान गए होंगे कि PGDCA Me Kitne Subject Hote Hai, पीजीडीसीए के विषय और PGDCA कब कर सकते हैं की पूरी जानकारी।

PGDCA फीस कितनी होती है

PGDCA की फीस अनुमानित तौर पर 12 से 20000 तक हो सकती है क्योंकि अलग-अलग संस्थान में अलग-अलग फीस हो सकती है और PGDCA कोर्स IGNU, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय की तरह किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भी कर सकते हैं इसके अलावा और भी विश्वविद्यालय है जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं

PGDCA के बाद क्या करे (पीजीडीसीए के बाद करियर)

  • Computer programmer
  • software engineer
  • computer operator
  • Application Specialist
  • Mobile application developer
  • Application Packaging Administrator
  • Computer system analyst
  • Senior application analyst
  • Application Support Analyzer Mobile Support
  • Office Assistant / Computer Operator
  • Computer teacher
  • Application Support Lead
  • Computer system software engineer
  • database administrator
  • Computer application software engineer
  • Network Systems and Data Communications Analyzer

उपरोक्त पदों पर काम करने वाले व्यक्तियों को लगभग 2 लाख रुपये से 10 लाख रुपये प्रति वर्ष वेतन दिया जाता है।चूंकि ये सभी पद निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में मौजूद हैं, इसलिए पद और क्षेत्र के अनुसार वेतन तय किया जाता है

पीजीडीसीए से क्या लाभ होगा ?

PGDCA Course Benefits काफी सारे है उनमें से कुछ के बारे में आपको आगे बताया गया है:

  • PGDCA Course करने के बाद उम्मीदवार को सबसे बड़ा फायदा किसी जॉब में होता है। इससे उम्मीदवार को सरकारी, प्राइवेट, बैंकिंग, इंश्योरेंस, स्टॉक मार्केट आदि क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने में मदद मिलती है।
  • इसमें उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज के साथ ही एडवांस नॉलेज भी प्राप्त हो जाता है।
  • यह कोर्स करने के बाद उम्मीदवार सरकारी एजेंसी जैसे – ऑनलाइन सेंटर, कीओस्क बैंकिंग आदि भी खोल सकते है।
  • PGDCA Ke Bad उम्मीदवार को MCA और MBA में सीधे प्रवेश भी मिल सकता है।

पीजीडीसीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

पीजीडीसीए कोर्स नामांकित छात्रों को वेब डेवलपर, वेब डिजाइनर, कंप्यूटर भाषा प्रोग्रामर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, एथिकल हैकर जैसे विभिन्न नौकरियों को चुनने के लिए कई अवसर प्रदान करता हैं।

क्या मैं 12वीं के बाद पीजीडीसीए कर सकता हूं?

इस पाठ्यक्रम के लिए पात्र होने के लिए, छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करनी होगी और अपनी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में गणित का अध्ययन करना होगा। यदि किसी छात्र ने अपनी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में गणित का अध्ययन नहीं किया है, तो भी वे पीजीडीसीए कर सकते हैं।

PGDCA कोर्स की अवधि

यदि हम बात करे PGDCA कोर्स की अवधि की तो यह कोर्स पूरे एक साल का होता है जिसमे दो   समेस्टर लिए जाते है और यह समेस्टर हर छठे महीने के लिए लिए जाते वही इस कोर्स मे आधा सेसन मे हमे थ्योरी ज्ञान दिया जाता है PGDCA Kya Hai वही अगले छः माह मे प्रकटिकल ज्ञान दिया जाता है.

पीजीडीसीए का पूरा नाम क्या है?

ऊपर से यह समझ आ रहा है कि pgdca डिग्री का फुल फॉर्म पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन है। यह भी समझ में आता है कि मौजूदा दौर में इस कोर्स की काफी मांग है।

FAQ:- Related to PGDCA Course In Hindi

 

Q. PGDCA Full Form ?
Ans. Post Graduation in Computer Applications

Q. PGDCA की फीस क्या है?
Ans. PGDCA कोर्स फीस – PGDCA (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) कोर्स फीस। PGDCA कोर्स की औसत फीस ₹ 40,000 से D 200,000 प्रति वर्ष है। ये फीस आपके कॉलेज की गुणवत्ता पर भी निर्भर करती है।

Q. पीजीडीसीए Course कितने साल का होता है?
Ans. पीजीडीसीए में फुल फॉर्म है – Post Graduation in Computer Applications. ग्रेजुएशन करने वाला कोई भी छात्र पीजीडीसीए कोर्स कर सकता है। Pgdca कोर्स 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है।

Q.पीजीडीसीए में क्या पढ़ाया जाता है?
Ans.
Database Management System.
Internet & E-commerce.
Programming.
Web Designing (HTML, CSS)
Information Technology.
Software Development.
Ms office.
Operating System (Windows, DOS)

Q. DCA और PGDCA में क्या अंतर है?


Ans. DCA का पूरा नाम “Diploma in Computer Applications” है और PGDCA का पूरा नाम “Post Graduation in Computer Applications. ” है। # DCA और PGDCA दोनों कंप्यूटर एप्लीकेशन आधारित पाठ्यक्रम हैं। जिसमें एक छात्र DCA 10 + 2 पास कर सकता है और दूसरी ओर PGDCA करने के लिए छात्र के पास स्नातक या DCA होना चाहिए.

Q. पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद मैं क्या कर सकता हूं?\
Ans.इस कोर्स के बाद छात्र को बैंक, फाइनेंस कंपनी, शेयर बाजार आदि में आसानी से नौकरी मिल सकती है। इस कोर्स के बाद छात्र को MCA और MBA के तीसरे सेमेस्टर में सीधा प्रवेश मिलता है। PGDCA करने के बाद आप Computer Cafe, Computer Center, आदि शुरू कर सकते हैं।

Faq:-

Q.PGDCA करने के क्या लाभ हैं?


कंप्यूटर की Basic से लेकर एडवांस knowledge हो जाती है.
सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी में लाभ मिलता है
एमसीए या एमबीए जैसे पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश के लिए पात्र हो सकते हैं
कुछ विश्वविद्यालय एमसीए के तीसरे सेमेस्टर में सीधे प्रवेश देते हैं

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  PGDCA Kya Hai |PGDCA Diploma Course संबंधी संपूर्ण जानकारी Hindi में जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

PGDCA Kya Hai |PGDCA Diploma Course संबंधी संपूर्ण जानकारी Hindi में

 

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment