पीजीडीसीए (PGDCA) कोर्स क्या है? पीजीडीसीए कोर्स कैसे करें

दोस्तों इस पोस्ट में आपको पीजीडीसीए (PGDCA) कोर्स क्या है? पीजीडीसीए कोर्स कैसे करें, किसे करना चाहिए, इसके लिए योग्यता, कोर्स सिलेबस, इसे करने के फायदे, करियर ऑप्शन और PGDCA course details की पूरी जानकारी दी जाएगी। Post Graduate Diploma in Computer Application यानी PGDCA एक शार्ट-टर्म कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है। यह कोर्स ऐसे स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद हो सकता है जिन्होंने अभी-अभी अपनी graduation पूरी की है और वह आगे कंप्यूटर या IT के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है।

DCA और ADCA कोर्स भी आपको computer skills सिखाने में मदद करते है लेकिन अगर आपके पास एक bachelor degree है और आप 1 साल के भीतर ही कंप्यूटर से सम्बंधित कोई कोर्स करना चाहते है तो PGDCA से बेहतर विकल्प आपके पास नहीं हो सकता है।

लेकिन निष्कर्ष पर पँहुचने से पहले आपको PGDCA कोर्स क्या है और इससे सम्बंधित पूरी जानकारी होनी चाहिए।

 

पीजीडीसीए (PGDCA) कोर्स क्या है? पीजीडीसीए कोर्स कैसे करें
TEJWIKI.IN

 

पीजीडीसीए (PGDCA) कोर्स क्या है? (What is PGDCA course)

 

पीजीडीसीए एक प्रकार का डिग्री के बाद किया जाने वाला पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स है। PGDCA का पूरा नाम है – Post Graduate Diploma in Computer Application. जो छात्र कंप्यूटर एप्लीकेशन, प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेब डेवलपमेंट आदि के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं वह यह कोर्स करते हैं।देश में बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटीज छात्रों को यह PGDCA कोर्स करवाती हैं। पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद कंप्यूटर के क्षेत्र में अच्छे करियर स्कोप के रास्ते ओपन हो जाते हैं।

 

PGDCA की फुल फॉर्म क्या है? (What is the full form of PGDCA)

 

यहाँ हम आपको PGDCA की फुल फॉर्म के बारे में बताने जा रहें हैं। PGDCA (पीजीडीसीए) की फुल फॉर्म निम्न प्रकार है-

  • P – Post
  • G – Graduate
  • D – Diploma in
  • C – Computer
  • A – Application

 

 

Key highlights of P.G.D.C.A.

 

कोर्स का नाम पीजीडीसीए
पूरा नाम Post Graduate Diploma in Computer Application.
कोर्स का प्रकार (Type) डिप्लोमा
Level Undergraduate
field कंप्यूटर , इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
Average एडमिशन फीस 7,000/- रूपये से लेकर 1,10,000/- रूपये (वार्षिक)
Job Opportunities Web Developer, UI Designer, UX Designer, Ethical Hacker, Software Developer, Computer Programmer, System Analysis
Salary Package 2,00,000/- रूपये से लेकर 20,00,000/- रूपये Per Annual (सलाना)

 

PGDCA कोर्स कितने साल का होता है? (How many years is the PGDCA course)

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की PGDCA कोर्स की अवधि 1 साल की होती है। एक साल के इस कोर्स को स्टूडेंट्स के interest के अनुसार 6 महीने के दो सेमेस्टर में बांटा गया है।

 

पीजीडीसीए Course हेतु जरूरी योग्यता (Eligibility):

 

किसी भी कॉलेज में PGDCA कोर्स में एडमिशन हेतु आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होना जरूरी हैं –

 

  • स्टूडेंट् देश के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज / यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक किया हुआ होना चाहिए। लेकिन हम आपको यहां यह बता दें की अंकों की यह बाध्यता हर कॉलेज के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
  • कोर्स में एडमिशन हेतु उम्मींदवार स्टूडेंट को एंट्रेंस एग्जाम के साथ व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) को भी क्लियर करना होता है।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में PGDCA कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट का SOP, LOR एवं Resume भी माँगा जाता है।

 

पीजीडीसीए Course में प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज (Essential Documents):

 

यदि आप किसी कॉलेज के PGDCA कोर्स में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना बहुत जरूरी है। बिना इन दस्तावेजों के आपको कोर्स में एडमिशन मिलना सम्भव नहीं। चलिए जान लेते हैं क्या हैं ये दस्तावेज –

  • आवेदक स्टूडेंट की स्कूल की पढ़ाई से संबंधित सभी तरह के प्रमाण पत्र
  • आवेदक स्टूडेंट की बैचलर डिग्री से जुड़े सभी तरह से शैक्षणिक दस्तावेज
  • पहचान हेतु आवेदक स्टूडेंट का आधार कार्ड (यदि बना हो तो)
  • आवेदक स्टूडेंट का नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • PGDCA कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट से संबंधित स्कोरकार्ड

यदि आप किसी विदेश की यूनिवर्सिटी में PGDCA कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित आवशयक दस्तावेज होने चाहिए –

  • आवेदक स्टूडेंट के सभी तरह के शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • आवेदक स्टूडेंट का नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस (Statement of Purpose)
  • भारत सरकार द्वारा जारी एजुकेशन वीजा
  • आवेदक स्टूडेंट का पासपोर्ट
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पज (Statement of Purpose)
  • LOR letter
  • आवेदक स्टूडेंट का Updated रिज्यूमे

 

India में होने वाले PGDCA Course Entrance Exam की लिस्ट:

 

देश के कुछ कॉलेज स्टूडेंट को PGDCA कोर्स में एडमिशन देने हेतु एंट्रेंस एग्जाम करवाते हैं जो भी स्टूडेंट इन एग्जाम को क्लियर कर लेता है पीजीडीसीए (PGDCA) कोर्स क्या उन्हें मेरिट लिस्ट के द्वारा एडमिशन दे दिया जाता हैं आगे आर्टिकल में हम आपको टेबल के माध्यम से देश में होने वाले PGDCA Course Entrance Exam के बारे में बता रहे हैं –

 

क्रमांक भारत में होने वाले पीजीडीसीए एंट्रेंस एग्जाम
1 NEST (National Entrance Screening Test)
2 JMI EE (Jamia Millia Islamia Entrance Exam)
3 GITAM (The Gandhi Institute of Technology and Management) GAT (General Achievement Test)
4 IISER (Indian Institute of Science Education and Research Thiruvananthapuram)
5 DUET (Delhi University Entrance Test)
6 इग्नू पीजीडीसीए एंट्रेंस एग्जाम
7 बीएचयू एंट्रेंस एग्जाम
8 मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम

 

देश में PGDCA कोर्स करवाने वाले कॉलेज / यूनिवर्सिटीज:

 

यहाँ हम आपको टेबल के माध्यम से कुछ टॉप कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दे रहे हैं जो छात्रों को अपने यहाँ पीजीडीसीए कोर्स ऑफर करती हैं। यह कोर्स आप रेगुलर Classes लेकर या ऑनलाइन distance एजुकेशन के माध्यम से भी कर सकते हैं परन्तु यह आपके ऊपर निर्भर आप अपना कोर्स किस तरह से करना चाहते हैं –

क्रमांक कॉलेज / यूनिवर्सिटी
1 बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU)
2 दाव (DAV) कॉलेज चंडीगढ़
3 महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी
4 हैदराबाद यूनिवर्सिटी
5 सीएसजेएमयू
6 डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी
7 आंध्रा यूनिवर्सिटी
8 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
9 अन्ना विश्वविद्यालय
10 लखनऊ विश्वविद्यालय
11 लोयोला कॉलेज चेन्नई
12 पुणे विश्वविद्यालय
13 मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
14 मिरांडा हाउस (दिल्ली)
15 मुंबई विश्वविद्यालय
16 इलाहाबाद विश्वविद्यालय
17 श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय)
18 दिल्ली विश्वविद्यालय
19 गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
20 हिंदू कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय)

 

विदेश में PGDCA कोर्स कराने वाले college / Universities:

 

दुनिया में बहुत सारी यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट्स को PGDCA कोर्स करवाती हैं नीचे दी गई सारणी में आप दुनियाभर के कुछ टॉप कॉलेज / Universities के नाम देख सकते हैं जो यह कोर्स करवाती हैं।

 

क्रमांक College / Universities
1 यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले
2 लंदन मेट्रोलोपियन यूनिवर्सिटी
3 इंपीरियल कॉलेज लंदन
4 यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन
5 यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो
6 ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
7 कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
8 मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
9 स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
10 येल यूनिवर्सिटी
11 हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
12 यूनिवर्सिटी ऑफ डर्बी
13 यूनिवर्सिटी ऑफ केंट

 

PGDCA कोर्स Distance Education Colleges and Fee: (pgdca course fees)

 

दोस्तों नीचे टेबल में हमने आपको देश के कुछ टॉप कॉलेज के PGDCA कोर्स की फीस के बारे में बताया है यह फीस सेमेस्टर के अनुसार है। देश के विभिन्न कॉलेजेस में यह फीस अलग-अलग हो सकती है।

क्रमांक College / University औसत शुल्क (Average fee) in INR
1 IGNOU 21,000/-
2 दिल्ली विश्वविद्यालय 7,000/-
3 मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी 10,000/-
4 गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय 12,000/-
5 संबलपुर विश्वविद्यालय 6,000/-

 

PGDCA कोर्स करने के बाद Jobs:-

 

दोस्तों जब PGDCA कोर्स ख़त्म कर लेते हैं आपको कंप्यूटर फील्ड में निम्नलिखित जॉब्स के विकल्प देखने को मिलते हैं इस तरह की जॉब्स यदि किसी बड़ी आईटेक कंपनी में कर रहे हैं तो आपको काफी अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है। पीजीडीसीए (PGDCA) कोर्स क्या हमनें यहां PGDCA कोर्स के करियर विकल्पों की लिस्ट आपको दी है आप देख सकते हैं –

क्रमांक करियर Scope
1 सिस्टम एनालिसिस
2 सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर
3 ट्रेनी प्रोग्रामर
4 वेब डेवलपर
5 पीएचपी डेवलपर
6 टेक्निकल आर्किटेक्ट
7 जावा डेवलपर
8 सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर
9 सॉफ्टवेयर इंजीनियर
10 सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर
11 कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट
12 इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर
13 प्रोग्रामर
14 C / C ++ प्रोग्रामर
15 टेस्टर
16 एथिकल हैकर
JOB करियर INR में वार्षिक वेतन
आईटी सलाहकार 11-12 लाख
वेब डिजाइनर 3-5 लाख
एप्पलीकेशन विशेषज्ञ 5-6 लाख
नेटवर्क इंजीनियर 7-8 लाख
टेक्निकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव 2-3 लाख
आईटी सपोर्ट एनालिस्ट 3-4 लाख
सॉफ्टवेयर डेवलपर 4-5 लाख

 

PGDCA Course Job सेक्टर:

 

PGDCA Course करने के बाद आप निम्नलिखित सेक्टर में जॉब पा सकते हैं यहाँ आपको कुछ टॉप सेक्टर की लिस्ट दे रहे हैं –

क्रमांक Job Sector
1 बैंकिंग
2 एडवरटाइजिंग
3 मीडिया हाउस
4 रिसर्च
5 डेटा एंट्री
6 मैन्युफैक्चरिंग
7 रेलवे
8 ई-कॉमर्स वेबसाइट
9 आईटी
10 टेक्निकल सपोर्ट
11 कंप्यूटर एप्लीकेशन

 

PGDCA Course ऑफर करने वाली टॉप कंपनीज:

 

भारत और दुनिया भर में कुछ बड़ी आईटी टेक कंपनियां छात्रों को PGDCA कोर्स और ट्रेनिंग हेतु ऑफर करती हैं। इन कम्पनीज में ट्रेनिंग पाकर आप एक हाई सैलरी पैकेज जॉब प्राप्त कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ कंपनियों के नाम आपको बता रहे हैं।

क्रमांक कंपनी का नाम (Name of Company)
1 Amazon
2 Wipro Infotech
3 HCL ltd
4 Kajaria Ceramic
5 Ultratech Cement
6 Omaxe Housing
7 ITC Limited
8 Hero MotoCorp
9 Mahindra & Mahindra
10 Maruti Suzuki
11 Pidilite Ind
12 Microsoft
13 Infosys

 

PDCA कोर्स के लिए कैसे Apply करें ?

 

PGDCA कोर्स में एडमिशन लेने हेतु आप निम्नलिखित प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें –

  • Step 1: PGDCA कोर्स में एडमिशन हेतु आप सबसे पहले भारतीय कौशल विकास शिक्षण संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://iisdt.in को ओपन करें।
  • Step 2: वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर दिए गए Course के लिंक पर क्लिक करें।
  • Step 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • Step 4: पेज ओपन होने के बाद यहाँ आपको (PGDCA) के लिंक पर क्लिक करना है।
  • Step 5: लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इस पेज पर दिए गए Enroll Now के बटन पर क्लिक करें।
  • Step 6: बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा। फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स को सावधानी पूर्वक भरें।
  • Step 7: डिटेल्स भरने के बाद कोर्स फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • Step 8: कोर्स फीस भुगतान होने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। इस तरह से आप PGDCA कोर्स certification के एडमिशन हेतू ऑनलाइन Apply कर पाएंगे।

दोस्तों इसी तरह आप यदि किसी कॉलेज / यूनिवर्सिटी से PGDCA कोर्स हेतु अप्लाई करना चाहते हैं तो संबंधित कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जाकर कोर्स के एडमिशन हेतु Apply कर सकते हैं।

 

PGDCA डिप्लोमा कोर्स सिलेबस (Syllabus):

 

पीजीडीसीए डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन मिलने के बाद आपको निम्नलिखित विषयों की पढ़ाई करनी होती है जो इस प्रकार से हैं-

 

  • Foundations of Computer Programming
  • Object-Oriented Programming
  • Advanced Communication Skills
  • Software Engineering
  • Basic Financial Management
  • Computer Networks
  • Database Management Systems
  • Data Structure
  • Operating System
  • Web Programming
सेमेस्टर- 1 सेमेस्टर- 2
सूचना प्रौद्योगिकी की मूल बातें विज़ुअल बेसिक
प्रोग्रामिंग जावा
सॉफ्ट स्किल्स DBMS
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग डेटा संरचना और एल्गोरिदम
बिजनेस प्रॉसेस PPM और OB
ओरेकल प्रोजेक्ट्स
वेब प्रोग्रामिंग व्यावहारिक कार्य
व्यावहारिक कार्य

 

PGDCA कोर्स करने से लाभ (Benefits of doing PGDCA course)

 

PGDCA एक professional course है जिसमें स्टूडेंट्स को कंप्यूटर और IT फील्ड में काम करने के लिए training दी जाती है।

आपको एक post-graduate diploma प्राप्त होता है जिसकी मदद से आप विभिन्न क्षेत्रों में job के लिए अप्लाई कर सकते है।

इसे करने के बाद आपको MSc IT या MCA पाठ्यक्रम के 2nd year में सीधा प्रवेश मिल सकता है।

एक फायदा यह है कि arts और commerce graduate भी इस कोर्स को कर सकते है।

आप एक computer teacher के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते है।

कंप्यूटर के क्षेत्र में career opportunities बढ़ती है।

आप विभिन्न MNCs में एक कंप्यूटर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, कंप्यूटर ऑपरेटर, एथिकल हैकर, आईटी कंसलटेंट, आदि के रूप में काम कर सकते है।

 

 

पीजीडीसीए (PGDCA) की पढ़ाई क्यों करें? (Why to study PGDCA)

 

पीजीडीसीए को करियर विकल्प के रूप में लेने कई ऐसे करना हैं, जोकीं दर्शाते हैं कि आपको ये कोर्स करना चाहिए।

कम अबधि का कोर्स: पीजीडीसीए कोर्स 1 साल का पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम होता है, जोकी एमटेक या एमसीए जैसे अन्य समान ही पाठ्यक्रमों की तुलना में एक व्यवहार्य करियर विकल्प प्रदन करता है, पीजीडीसीए (PGDCA) कोर्स क्या जिनकी अवधि 2 साल के होती है। पीजीडीसीए पाठ्यक्रमों व्यापक पाठ्यक्रम है जो न केवल समय बचाता है बल्कि रोजगार के काफी अच्छे अवसर प्रदान करता है।

कंपनियां किसी भी स्नातकों को नियुक्त करते समय बीटेक बीसीए जैसे स्नातक की तुलना में पीजीडीसीए को प्राथमिकता देंगी, केवल इस तथ्य के कारण कि एक बीटेक या बीसीए स्नातक एक पीजीडीसीए की तुलना में अधिक वेतन पैकेज की अपेक्षा करेंगे, जोकी कंपनी को अपनी व्यय लागत में कटौती करने में मदद करेगा।

 

FAQ:-PGDCA Course से संबंधित सवाल जवाब :-

 

PGDCA की फुल फॉर्म क्या है ?

PGDCA की फुल फॉर्म Post Graduate Diploma in Computer Application है।

 

PGDCA Course टॉप विदेशी कॉलेज कौन से हैं ?

विदेश के कुछ टॉप PGDCA कोर्स करने वाले कॉलेज के नाम –
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी,
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी

 

PGDCA कोर्स कितने साल का होता है ?

PGDCA कोर्स एक साल का होता है जिसमें छः-छः महीने के दो सेमेस्टर होते हैं।

 

PGDCA कोर्स की फीस कितनी है ?

PGDCA कोर्स की औसतन फीस 7,000/- रूपये से लेकर 1,10,000/- रूपये (वार्षिक) है।

 

DCA और PGDCA में क्या अंतर है ?

DCA कोर्स 12th के बाद किये जाने वाले डिप्लोमा कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स है जबकि PGDCA ग्रेजुएशन के बाद किया जाने वाला पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स है।

 

विदेश में PGDCA कोर्स में एडमिशन हेतु कौन से entrance एग्जाम होते हैं ?

विदेश से PGDCA कोर्स करने के लिए आपको IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने होते हैं।

 

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C की खोज किसने की ?

कम्प्यूटर की प्रोग्रामिंग भाषा C की खोज अमेरिका के कंप्यूटर वैज्ञानिक डेनिस रिची ने सन 1972 में की थी।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख पीजीडीसीए (PGDCA) कोर्स क्या है? पीजीडीसीए कोर्स कैसे करें जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment