दोस्तों छात्रावास अधीक्षक कैसे बने? छात्रावास अधीक्षक की तैयारी कैसे करें? छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदिम जाति एवं जनजाति विभाग छत्तीसगढ़ के अंतर्गत CG hostel warden की 500 पदों पर भर्ती की जा रही है। छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2023 के लिए cgpsc के माध्यम से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ के महिला एवं पुरूष जो अपना कैरियर cg hostel warden bharti 2023 में बनाना चाहते हैं, उसके लिए यह सुनहरा अवसर है।
cg hostel warden recruitment 2023-छत्तीसगढ़ के युवाओ को छात्रावास अधीक्षक भर्ती का लंबे समय से इंतजार था। 2023 में होस्टल अधीक्षक की भर्ती होने जा रही है इसके लिए छत्तीसगढ़ के युवाओं को cg hostel warden exam 2023 के लिए अपनी तैयारी पूरी रखनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के इच्छुक पात्र अभ्यर्थी cg hostel warden vacancy 2023 last date से पहले आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा cg hostel warden recruitment की परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाएगी।
CG hostel warden notification 2023 से संबंधित पदों की संख्या, पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया, छात्रावास अधीक्षक सिलेबस छत्तीसगढ़, आवेदन शुल्क व शैक्षणिक योग्यता एवं cg hostel adhikshak bharti 2023 से संबंधित सभी जानकारियां नीचे दी गई है। Cg hostel warden recruitment 2023 syllabus, CG hostel warden vacancy 2023 pdf व नोटिफिकेशन की जानकारी सबसे नीचे तालिका में दी गई है। इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
छात्रावास अधीक्षक कैसे बने? (How to become hostel superintendent)
जैसे हर एक पोस्ट में जाने के लिए शैक्षणिक योग्यता की जरूरत होती है वैसे ही छात्रावास अधीक्षक बनने के लिए कुछ शिक्षण योग्यता बहुत ही जरूरी है इसके पश्चात छात्रावास अधीक्षक बन सकते हैं छात्रावास अधीक्षक क्या है यह सोच रहे हैं तो यह जान ले कि किसी छात्रावास जहां पर कोई बच्चे हो, स्टूडेंट बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास जहां पर रहते हैं जो कि सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के होते हैं उन संस्थानों को छात्रावास बोला जाता है छात्रावास अधीक्षक कैसे बने? और उन छात्रावास में अधीक्षक की नियुक्ति विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा किया जाता है।
छात्रावास अधीक्षक छात्रावास की जिम्मेदार होता है पूरी छात्रावास की देखरेख छात्रावास अधीक्षक के या उसके अंदर में ही होता है छात्रावास का पूरा लेखा-जोखा छात्रावास अधीक्षक के पास ही होता है तो छात्रावास अधीक्षक बनने के लिए हमें कुछ शिक्षण योग्यता और आयु सीमा को पूर्ण करना होगा आइए जानते हैं उसकी जानकारी को
- LIC एजेंट कैसे बने? LIC एजेंट को कितना कमीशन मिलता है?
- ऐसा कौन सा देश है जहां रात नहीं होती?
- ई-केवाईसी क्या होता है? ईकेवाईसी के प्रमुख उपयोग क्या है?
छात्रावास अधीक्षक की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Hostel Superintendent)
छात्रावास अधीक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 12 वीं पास होना अनिवार्य है और इसके साथ साथ कंप्यूटर में 1 वर्षीय डिप्लोमा जैसे डीसीए पीजीडीसीए कोई भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 1 वर्ष डिप्लोमा होना बहुत ही जरूरी है तो ऐसे शैक्षणिक योग्यता वाले आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं विभिन्न राज्यों के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता अलग अलग भी हो सकती है।
आयु सीमा (Age Range)
छत्तीसगढ़ में जारी प्रेस विज्ञप्ति के हिसाब से देखे हैं छत्तीसगढ़ से छात्रावास अधीक्षक के पद पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए hostal warden age limit कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए और 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए कुछ जाति वर्ग को आयु सीमा में भी छूट दी जाती है आप आयु सीमा में छूट की विशेष जानकारी उस राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं.
छात्रावास अधीक्षक के लिए आवेदन कैसे करे (How to apply for Hostel Superintendent)
आवेदन करने की प्रक्रिया बिल्कुल सिंपल होती है आवेदन दो तरीके से किया जा सकता है लेकिन आजकल अधिकतम आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के ही द्वारा किया जाता है ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया में ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत ही आसान है
chatrawas adhikshak online form करने के लिए हमें उस राज्य के विभागीय वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से हम ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्रावास अधीक्षक कैसे बने? ऑनलाइन आवेदन में अपनी सभी जानकारी को भरना होगा और फॉर्म को प्रिंट आउट निकाल कर उसे भी भरना होगा और उसे स्कैन करना होगा साथ ही अपने सिग्नेचर और अपने फोटो को भी स्कैन करना होगा
यह सभी जानकारियों को भरकर उस ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर दिया जाता है इसके पश्चात पेमेंट ऑप्शन रहता है तो आवेदक अपना आवेदन शुल्क जमा करता है शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई नेट बैंकिंग के द्वारा भी कर सकते हैं.
Cg Vyapam Hostel Warden Vacancy 2023 | पदों का विवरण
छत्तीसगढ़ में कुल 500 पदों पर छात्रावास अधीक्षक भर्ती की जा रही है। Cg Chhatrawas Adhikshak पदों की जिलेवार संख्या व पूरी जानकारी cg hostel adhikshak notification 2023 का विभागीय विज्ञापन में देखा जा सकता है।
- अनारक्षित (UR) – 210
- अनुसूचित जाति (ST) – 60
- अनुसूचित जनजति (SC) – 160
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 70
- कुल पद – 500
कुल रिक्तियों की वर्गवार संख्या में से स्थानीय निवासी महिलाओं के लिए आरक्षित पद
- अनारक्षित (UR) – 63
- अनुसूचित जाति (ST) – 18
- अनुसूचित जनजति (SC) – 48
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 21
भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पद
- अनारक्षित (UR) – 21
- अनुसूचित जाति (ST) – 06
- अनुसूचित जनजति (SC) – 1 6
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 07
परीक्षा शुल्क (examination fees)
हॉस्टल वार्डन एग्जाम शुल्क विभिन्न राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है जिसे छत्तीसगढ़ में देखे तो आरक्षित वर्ग के लिए 200 रु. और अनारक्षित वर्ग के लिए 400 रु. निर्धारित किया गया था ऐसे ही विभिन्न राज्यों के हिसाब से आवेदन शुल्क अलग-अलग हो सकते हैं ।
छात्रावास अधीक्षक syllabus हॉस्टल वार्डन एग्जाम सिलेबस
हॉस्टल वार्डन एग्जाम सिलेबस में कंप्यूटर हिंदी अंग्रेजी गणित सामान्य विज्ञान इस तरह के विषय होते हैं जोकि माइनस मार्किंग होता है
छात्रावास अधिक्षक सिलेबस (Hostel superintendent syllabus)
छात्रावास अधिक्षक एक्जाम सिलेबस मे हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान इन विषयो से प्रश्न पूछे जाते है। इसके लिए मार्क
- कंप्यूटर- 50 अंक
- गणित – 20 अंक
- सामान्य ज्ञान -20 अंक
- सामान्य जानकारी -20 अंक
- घटनाक्रम, खेल- खुद -20 अंक
- हिंदी व्याकरण-10 अंक
- अंग्रेजी व्याकरण- 10 अंक
ऐसे कुल मिलाकर 150 अंको के सवाल इस एक्जाम मे पूछे जाते हैं। इस एक्जाम मे माईनस मार्कीग का प्रावधान भी होता है।
- 32 bit और 64 bit क्या होता है? संपूर्ण जानकारी
- BBA Full Form क्या होता है? BBA कोर्स करने के बाद करियर
छात्रावास अधीक्षक परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for Hostel Superintendent Exam)
सीजी हॉस्टल वार्डन जॉब परीक्षा की तैयारी के लिए एक व्यवस्थित और केंद्रित दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। अपनी सफलता की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए, प्रभावी ढंग से तैयारी करने में आपकी सहायता के लिए यहाँ हमने कुछ स्टेप दिए गए हैं। जिन्हे फॉलो करके सीजी हॉस्टल वार्डन जॉब परीक्षा अच्छा नंबर और पास कर सकते है।
परीक्षा पैटर्न को समझें: परीक्षा पैटर्न से खुद को परिचित करें, जिसमें सेक्शन की संख्या, प्रश्नों के प्रकार और प्रत्येक सेक्शन के लिए आवंटित समय शामिल है। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि परीक्षा के दौरान अपना समय कैसे आवंटित किया जाए और उसी के अनुसार तैयारी करें।
अध्ययन सामग्री एकत्र करें: परीक्षा के लिए रिलेटेड स्टडी मैटेरियल्स एकत्र करें। इसमें पाठ्यपुस्तकें, संदर्भ पुस्तकें, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और अध्ययन मार्गदर्शिकाएँ शामिल हो सकती हैं। सुनिश्चित करें कि आपकी रिलेटेड स्टडी मैटेरियल्स परीक्षा सीलबस में उल्लिखित सभी विषयों को कवर करती है।
सिलेबस की समीक्षा करें: परीक्षा के सिलेबस को ध्यान से देखें और उन विषयों को समझें जिन्हें कवर करने की आवश्यकता है। इन विषयों की एक सूची बनाये और एक अध्ययन योजना बनाये जो प्रत्येक के लिए पर्याप्त समय आवंटित करे। सुनिश्चित करें कि आप सभी विषयों और विषयों को व्यापक रूप से कवर करते हैं।
मुख्य विषयों पर ध्यान दें: परीक्षा में अधिक वेटेज वाले विषयों की पहचान करें और उन्हें अपनी तैयारी में प्राथमिकता दें। सीजी हॉस्टल वार्डन परीक्षा के लिए सामान्य विषयों में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और कंप्यूटर ज्ञान शामिल हो सकते हैं। दूसरों के लिए संतुलित दृष्टिकोण बनाए रखते हुए इन विषयों को अधिक समय दें।
सामान्य ज्ञान विकसित करें: कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण खंड है। करंट अफेयर्स, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं, खेल और अन्य प्रासंगिक विषयों से अपडेट रहें। अपने सामान्य ज्ञान को बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और ऑनलाइन संसाधनों को पढ़ें।
अंग्रेजी भाषा कौशल बढ़ाएँ: व्याकरण, शब्दावली, समझ और लेखन सहित अपने अंग्रेजी भाषा कौशल में सुधार करने पर काम करें। अपनी समझने की क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए अंग्रेजी अखबारों, उपन्यासों और लेखों को पढ़ने का अभ्यास करें। अपनी गति और सटीकता बढ़ाने के लिए अंग्रेजी भाषा के प्रश्नों को हल करें।
Reasoning and Analytical Abilities: Reasoning और Analytical Abilities के प्रश्न आपकी तार्किक सोच, समस्या को सुलझाने और निर्णय लेने के कौशल का आकलन करते हैं। तरह-तरह की रीजनिंग पजल्स, कोडिंग-डिकोडिंग, सिलोजिज्म और इसी तरह के अन्य सवालों का अभ्यास करें। डेटा व्याख्या और महत्वपूर्ण रीजनिंग अभ्यास का अभ्यास करके अपनी Analytical Abilities को बढ़ाये।
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड स्किल्स में सुधार करें: क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आपकी गणितीय और संख्यात्मक क्षमताओं का परीक्षण करता है। अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति और डेटा व्याख्या सहित गणितीय समस्याओं की एक विस्तृत श्रृंखला को हल करने का अभ्यास करें। प्रश्नों को जल्दी और सही तरीके से हल करने के लिए शॉर्टकट और ट्रिक्स सीखें और लागू करें।
पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें: परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों के प्रकार और कठिनाई स्तर को समझने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों और सैंपल पत्रों को हल करें। इससे आपको परीक्षा प्रारूप से परिचित होने और अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार करने में मदद मिलेगी। अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करें और उन क्षेत्रों की पहचान करें जहाँ आपको अधिक अभ्यास की आवश्यकता है।
मॉक टेस्ट दे : अपनी तैयारी के स्तर का चेक करने के लिए नियमित रूप से मॉक टेस्ट दे और उन क्षेत्रों की पहचान करें जिनमें और सुधार की आवश्यकता है। मॉक टेस्ट वास्तविक परीक्षा के माहौल का अनुकरण करते हैं छात्रावास अधीक्षक कैसे बने? और प्रभावी ढंग से समय का प्रबंधन करने में आपकी मदद करते हैं। अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करें, गलत उत्तरों की समीक्षा करें और संबंधित अवधारणाओं को संशोधित करें।
अभ्यास समय प्रबंधन: अपनी तैयारी के दौरान, यह सुनिश्चित करने के लिए समय मैनजमेंट स्किल का अभ्यास करें कि आप आवंटित समय के भीतर परीक्षा पूरी कर सकते हैं। प्रश्नों की संख्या और उनके कठिनाई स्तर के आधार पर अपना समय विभाजित करें। सटीकता बनाए रखते हुए अपनी गति में सुधार करने का लक्ष्य रखें।
रेवाईस करें और शांत रहें: परीक्षा से पहले रेवाईस के लिए पर्याप्त समय आवंटित करें। अपने सीखने को मजबूत करने के लिए सभी विषयों को रेवाईस करें और अपने नोट्स के माध्यम से जाये। परीक्षा के दौरान शांत और स्थिर रहें, क्योंकि एक शांत दिमाग आपको स्पष्ट रूप से सोचने और बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा।
स्वस्थ रहें: तैयारी के चरण के दौरान अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पर्याप्त नींद लें, संतुलित आहार लें और नियमित व्यायाम करें। ब्रेक लेना और अपनी पसंद की गतिविधियों में शामिल होना आपको केंद्रित और प्रेरित रहने में मदद करेगा।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
hostel superintendent selection process
Hostal warden selection process में सबसे पहले एग्जाम लिया जाता है एग्जाम होने के बाद कट ऑफ लिस्ट तैयार किया जाता है अगर आप एग्जाम में अच्छे से अंक हासिल कर लेते हैं उसके बाद मेरिट सूची तैयार किया जाता है फिर उसके हिसाब से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इंटरव्यू को पूर्ण करने के पश्चात पोस्टिंग दिया जाता है
इस तरह से उम्मीदवार का चयन किया जाता है.
हॉस्टल वार्डन सैलेरी (hostel warden salary)
हॉस्टल वार्डन सैलरी में 5200 से 20200 के हिसाब से सैलरी दिया जाता है जिस पर अलग से grade pay भी जोड़ा जाता है इस तरह से देखा जाए तो प्रारंभिक सैलरी 15000 से 20000 हॉस्टल वार्डन को दिया जाता है यह ग्रुप के हिसाब से अलग-अलग डिवाइडेड अगर ग्रुप डी के हॉस्टल वार्डन है तो यह पैकेज रहता है इसी हिसाब से अगर ग्रुप ए बी सी के हॉस्टल वार्डन है तो यह सैलरी पैकेज और भी बढ़ते जाता है।
छात्रावास अधीक्षक के कार्य (Hostel Superintendent’s work)
- छात्रावास अधीक्षक कार्य में छात्रावास की संपूर्ण जिम्मेदारी छात्रावास अधीक्षक का होता है
- छात्रावास का पूरा लेखा-जोखा तैयार करना
- छात्रावास को मेंटेन करना
- हॉस्टल में जो भी प्रॉब्लम होती है जो भी समस्या होती है उस पर कार्य करना
- छात्रावास में जितने भी स्टूडेंट होते हैं उन सभी की देखभाल करना और उन सब की जिम्मेदारी छात्रावास अधीक्षक के ऊपर होता है.
FAQs:- छात्रावास अधीक्षक से सम्बंधित सवाल जवाब :-
1) छात्रावास अधिक्षक कौन होते है?
किसी छात्रावास की देख-रेख करने वाले को छात्रावास अधिक्षक कहते हैं।
2) छात्रावास अधिक्षक बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?
छात्रावास अधिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 12 वी पास होना अनिवार्य है। 12 वी के बाद कोई भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा जैसे कि – डिसिए, पीजीडिसिए होना बहुत जरूरी है।
3) छात्रावास अधिक्षक बनने के लिए आयु सीमा क्या चाहिए?
छात्रावास अधिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गो के लिए आयु सीमा मे कुछ साल की छुट दी जाती है ।
4) छात्रावास अधिक्षक की सैलरी कितनी होती हैं?
सुरुआत मे छात्रावास अधिक्षक की सैलरी 15000 से 20000 तक होती है, यह एक डी ग्रुप के छात्रावास अधिक्षक की सैलरी है। अगर ए, बी या सी ग्रुप के छात्रावास अधिक्षक हो तो सैलरी अधिक ज्यादा रहती हैं।
5) छात्रावास अधिक्षक को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
छात्रावास अधिक्षक को इंग्लिश में Hostel Superintendent कहते हैं।
इन्हे भी जरूर पढ़े
- आईपीओ (IPO) क्या होता है? और IPO कैसे ख़रीदे?
- Robot क्या होता है? और कैसे काम करता है?
- Mobile से डबल रोल वीडियो कैसे बनाते है, बेहतरीन तरीका
- विंडोज रजिस्ट्री क्या होता है? विंडोज रजिस्ट्री का उपयोग कैसे करें?
- Chat GPT क्या होता है? जाने ChatGPT का उपयोग कैसे करें?
- कैप्चा Solve करके पैसे कैसे कमाए, Top 7 तरीकें
- IMDB Rating क्या होता है? जाने IMDB पर रेटिंग कैसे करें?
Conclusion