पीएचडी (PHD) क्या होता है? पीएचडी (PHD) कैसे करें?

दोस्तों पीएचडी (PHD) क्या होता है? :- यहां पर हम PhD से जुड़ी सारी इनफार्मेशन लेंगे जैसे कि पीएचडी करने के लिए क्या योग्यता रहती है और क्या इस डिग्री को करने के बाद आपको नौकरी मिलेगी सारी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिर तक जरूर देखिए इस आर्टिकल में हम PhD करने के लिए योग्यता और पीएचडी के फायदे के बारे में भी बात करेंगे।

अगर आप अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाने का सपना देख रहे हैं और किसी बड़े लेवल का कोर्स करके यूनिवर्सिटी या कॉलेजेस में अपने आप को प्रोफेसर कहलवाना चाहते हैं तो यहां हम आपको पीएचडी के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन देंगे।

अधिकतर स्टूडेंट्स का सपना अपनी रूचि के विषय में पीएचडी करना होता है ऐसे में वह जानना चाहते हैं Phd kaise Kare वैसे इसमें बहुत कम स्टूडेंट ही सफल हो पाते हैं क्योंकि इस डिग्री को प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट को काफी समय और काफी पैसा लग जाता है लेकिन अगर कोई स्टूडेंट इस डिग्री को प्राप्त कर लेता है तो उसका भविष्य उज्जवल हो जाता है।

तो आइए आर्टिकल शुरू करते हैं और देख लेते हैं PhD Me Kitni Fees Lagti Hai दरअसल भारत में अगर आप कोई बड़ी डिग्री की पढ़ाई किसी अच्छे विश्वविद्यालय से करना चाहते हैं तो आपको उस हिसाब से फीस भी देनी होती है तो हम इसके बारे में भी चर्चा करेंगे।

 

पीएचडी (PHD) क्या होता है? पीएचडी (PHD) कैसे करें?
TEJWIKI.IN

 

पीएचडी (PHD) क्या होता है? (What is PhD)

 

पीएचडी एक डिग्री कोर्स है जो 3 साल का होता है, जिसे 6 साल के अंदर भी पूरा किया जा सकता है। यह डिग्री लेने के पश्चात किसी भी विद्यार्थी के नाम के आगे डॉक्टर लगता है और वह कॉलेज में प्रोफेसर और लेक्चरर बनने के सपने को पूरा कर सकता है

पीएचडी शिक्षा के क्षेत्र का सबसे ऊंचा कोर्स माना जाता है। पीएचडी कर के विद्यार्थी अपने आप को टॉप लेवल तक ले जा सकता है। अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकता है और कॉलेज प्रोफेसर बनने का सपना भी पूरा कर सकता है। पीएचडी एक डॉक्टर डिग्री है। जिसके अंदर किसी भी एक विषय का अध्ययन पूरे अनुसंधान के साथ किया जाता है, यानी कि उस विषय का पुरा निचोड़ सीखने का मौका पीएचडी डिग्री में मिलता है।

 

 

PHD का फुल फॉर्म (Full form of PHD)

 

पीएचडी कोर्स में पीएचडी शब्द का प्रयोग होता है। यह एक प्रकार से अंग्रेजी की शॉर्ट फॉर्म है। जिसे हिंदी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसॉफी कहते हैं और अंग्रेजी में भी Doctor of Philosophy ही कहा जाता है। पीएचडी एक डॉक्टरल डिग्री है।

 

PHD करने के लिए योग्यता (Qualification for doing PhD)

 

जो विद्यार्थी पीएचडी करने का सपना देख रहे हैं। उन विद्यार्थियों के लिए सबसे पहले योग्यता का मापदंड पूरा करना बहुत जरूरी है। पीएचडी (PHD) क्या पीएचडी के लिए योग्यता मापदंड कि यदि बात करें तो पीएचडी करने वाले विद्यार्थी को नीचे दी गई निम्नलिखित योगिता को पूरा करना जरूरी हैः

  • विद्यार्थी को 12वीं कक्षा के पश्चात ग्रेजुएशन उच्च अंक के साथ हासिल करनी है।
  • ग्रेजुएशन करने के पश्चात विद्यार्थी को मास्टर डिग्री यानी की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री 55% न्यूनतम अंक के साथ पूरी करनी होगी।
  • अब विद्यार्थी को उसी विषय में मास्टर डिग्री के अनुसार पीएचडी के लिए आवेदन करना होगा और उससे पहले एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होगा।
  • एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद ही विद्यार्थी पीएचडी के लिए योग्य माना जाता है।

 

Ph.D में प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process in Ph.D)

 

उम्मीदवार Ph.D कोर्स करने के लिए तभी योग्य होते है यदि उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री एक समान कोर्स / क्षेत्र / स्ट्रीम में पूरी की है जिसमें वे पीएचडी करना चाहते हैं

कुछ कॉलेज यह भी निर्देश करते हैं कि उम्मीदवारों को उनके द्वारा पेशकश की गई पीएचडी कोर्स को आगे बढ़ाने के लिए एक एमफिल (MPhil) पूरा करना होगा.

 

जिन उम्मीदवारों ने UGC NET, GATE, JEST की प्रवेश परीक्षा को क्लियर किए है, उन्हें आमतौर पर पीएचडी कोर्स करने के दौरान फ़ेलोशिप की पेशकश की जाती है.  इसके अलावा, इग्नू और दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे विश्वविद्यालय भी अपने साथ पीएचडी पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों को फेलोशिप प्रदान करते हैं.

महत्वपूर्ण Ph.D की एंट्रेंस एग्जाम

  • UGC Net Exam
  • CSIR-UGC NET exam
  • JNU PhD Entrance
  • JRF-GATE
  • NIPER PhD Entrance Exam
  • AIIMS PhD Entrance Exam

 

PHD के विषय (PhD subjects)

 

पीएचडी किसी भी एक विषय में की जाती है किसी भी एक विषय के अंदर विस्तृत ज्ञान को ही पीएचडी कहते हैं। पीएचडी कौन-कौन से विषय में की जा सकती है। उसकी जानकारी हम आपको नीचे कुछ इस प्रकार से दे रहे हैं।

  • अंग्रेजी
  • हिंदी
  • इतिहास
  • एग्रीकल्चर
  • मनोविज्ञान में
  • रसायन विज्ञान
  • भौतिकी
  • बायोसाइंस
  • वाणिज्य प्रबंधन
  • व्यवसाय प्रशासन
  • सामाजिक कार्य में पीएचडी
  • कानून में पीएचडी

 

PhD की जानकारी (PhD information)

 

कोर्स का नाम पीएचडी
PhD की फुल फॉर्म Doctor of Philosophy
न्यूनतम योग्यता 55% के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन
Age Limit कोई Age Limit नही है
कोर्स की अवधि 3-5 साल
टॉप रिक्रूटर्स विश्वविद्यालय, कॉलेज, प्रकाशन एजेंसियां आदि
टॉप जॉब प्रोफाइल्स प्रोफेसर, लेक्टरर्स, मैनेजमेंट कंसलटेंट, रिसर्च साइंटिस्ट आदि
फीस 25 से 30000 रुपये
उद्देश्य किसी विषय में एक्सपर्ट बनना

 

पीएचडी (PHD) कैसे करें? (How to do PhD)

 

पीएचडी की डिग्री हासिल करना एक दिन का काम नहीं है। पीएचडी की डिग्री लेने के लिए एक के बाद एक इसी प्रकार से सभी चरणों को फॉलो करते हुए आगे बढ़ना होगा। पीएचडी (PHD) क्या पीएचडी करने के लिए कौन-कौन सी चरण फॉलो करने होंगे। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे कुछ इस प्रकार से प्रदान करवा रहे हैंः

  • विद्यार्थी को सर्वप्रथम 12वीं कक्षा पास करनी होगी। 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात विद्यार्थी को आगे की पढ़ाई के तौर पर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने हैं।
  • जब विद्यार्थी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर लेता है तो उसके पश्चात विद्यार्थी को मास्टर डिग्री किसी भी एक विषय में लेनी होगी
  • मास्टर डिग्री में आपको ध्यान रखना है कि आपका न्यूनतम 55% अंक होना जरूरी है। अलग-अलग कॉलेज में यह नंबर की जरूरत कम या ज्यादा भी हो सकती है।
  • अब जब आप मास्टर डिग्री हासिल कर लेते हैं तो उसके पश्चात आपको आगे एंट्रेंस एग्जाम यानी कि UGC NET में आवेदन करना होगा।
  • नेट की परीक्षा को क्लियर करके आपको प्रोफेसर बनने के लिए पीएचडी का कॉलेज मिल जाएगा।
  • पीएचडी का कॉलेज मिलने के पश्चात आपको किसी भी एक विषय में पीएचडी की डिग्री हासिल करनी होगी।
  • इस प्रकार से आप एक के बाद एक चरण को फॉलो करते हुए पीएचडी की डिग्री ले सकते हैं।

 

पीएचडी (PHD) की तैयारी कैसे करें? (PhD ki Taiyari Kaise Kare)

 

PhD Kya Hai अब आपको ये तो पता लग ही गया होगा। अब आपको Phd की तैयारी करने के लिए कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना होगा। इससे आपको पीएचडी करने में काफी मदद मिलेगी।

  • आप सभी पहले के पेपर खरीदें और उन पेपर्स का Analysis करें। जिससे आपको पीएचडी पेपर पैटर्न का पता चल जायेगा और पता लग जायेगा कि पीएचडी में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?
  • आप उनकी सहायता लें जो पहले पीएचडी कर चुके हैं और हमेशा उनके सम्पर्क में रहे।
  • यदि आपका सब्जेक्ट Current Affairs से संबंधित है तो आपको अखबार की मदद लेनी चाहिए और हमेशा Current Affairs पढ़ना चाहिए।
  • अपने पीएचडी के विषय के बारे में हमेशा जानने की इच्छा रखें।

 

PHD की फीस कितनी होती है? (How much is the fee for PhD)

 

पीएचडी डिग्री काफी बड़ी होती है और कुछ लेवल की डिग्री होने के लिए कई लोगों के मन में एक सवाल पैदा होता है, कि इतनी बड़ी डिग्री हासिल करने के लिए कितनी फीस देनी होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। पीएचडी डिग्री के लिए आपको ज्यादा फीस की जरूरत नहीं होती है ₹15000 से ₹20000 प्रति वर्ष किसके साथ आप पीएचडी की डिग्री कर सकते हैं।

 

पीएचडी (PHD) के बाद क्या करें? (What to do after PhD)

 

पीएचडी की डिग्री लेने के बाद के करियर ऑप्शन या भविष्य में क्या कर सकते हैं, इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई हैः

  • पीएचडी करने के बाद आपको एक्सपर्ट की सूची में गिना जाता है। ऐसे में आप प्रोफेसर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं।
  • आप अपना डॉक्यूमेंट सेंटर खोल सकते हैं या मेडिकल रिसर्च पर भी काम कर सकते हैं।
  • अनुसंधान के क्षेत्र में आप अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।
  • पीएचडी करने के बाद विद्यार्थी हर लेवल की नौकरी हासिल कर सकता है।
  • सरकारी व प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में पीएचडी करने वाले विद्यार्थी के लिए बहुत सारे नए नए विकल्प खुल जाते हैं।

 

 

PhD करने से लाभ क्या होता है? (What is the benefit of doing PhD)

 

अब जानिए PhD karne ke fayde

  1. आप अपने सब्जेक्ट के एक्सपर्ट बन जाते हैं।
  2. अगर आपने NET या GATE क्लीयर किया है तो पीएचडी करते हुए अच्छी स्टाइपेंड मिलती है।
  3. आपके रिसर्च पेपर इंटरनेशनल लेवल पर छप सकते हैं।
  4. इससे आपको दुनियाभर में पहचान मिलती है।
  5. आपके पास देश-विदेश में काम करने के मौके आ जाते हैं।
  6. आप नाम के पहले डॉक्टर लिखने लगते हैं।
  7. जरूरी नहीं है कि आप मास्टर की पढ़ाई पूरी करके तुरंत पीएचडी करें। आप कुछ समय का गैप रख सकते हैं।
  8. इससे यह फायदा होता है कि पहले आप एक जॉब कर सकते हैं। इससे कुछ एक्सपीरियंस हो जाता है। बाद में जॉब से थोड़ा ब्रेक लेकर आप पीएचडी कर सकते हैं।
  9. इस तरह से आपके पास अपनी जॉब में तरक्की और सैलरी बढ़ाने का बहुत अच्छा रास्ता बन जाता है।
  10. महिलाओं को पीएचडी के दौरान मातृत्व अवकाश यानि मेटरनिटी लीव लेने की छूट होती है।

 

PHD में जॉब और सैलरी कितनी है? (How much is the job and salary in PHD)

 

पीएचडी एक हाई लेवल की स्टडी है और इसको करने के बाद नौकरी तो लगभग पक्की ही हो जाती है आप पीएचडी के अंदर एक बहुत लंबा समय बिताते हैं लेकिन इतना समय आपका वेस्ट नहीं होता पीएचडी करने के बाद आपको एक अच्छी खासी नौकरी मिल जाती है।

पीएचडी करने के काफी फायदे होते हैं जिसका हम आगे विवरण देंगे पीएचडी करने के बाद आपको टीचिंग लाइन में अच्छा करियर बनाने का मौका मिलता है।

वैसे तो आप B.ed करने के बाद भी टीचिंग लाइन में जा सकते हैं लेकिन अगर आप पीएचडी करके टीचिंग लाइन में जाते हैं तो यहां पर आपको असिस्टेंट प्रोफेसर का पद मिल सकता है। जिसमें आप कुछ समय बिताने के बाद प्रोफेसर के पद पर जा सकते हैं जो कि एक बहुत ही गणमान्य पद माना जाता है।

असिस्टेंट प्रोफेसर और उप प्रोफेसर को मिलने वाले सैलरी और अलग अलग प्रकार के भत्ते भी नॉर्मल टीचर की बजाय काफी ज्यादा होते हैं आपने अगर कॉलेज के अध्यापकों की सूची देखी होगी तो आपने पाया होगा कि कई अध्यापकों के नाम के आगे डॉक्टर लगा हुआ होता है पीएचडी करने के बाद प्रोफेसर और उप प्रोफेसर के अलावा भी कई अन्य प्रकार की ऐसी फील्ड है जहां पर आप अपना करियर है स्टैब्लिश कर सकते हैं।

 

FAQ-  PHD के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

पीएचडी फुल फॉर्म क्या है?

पीएचडी फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) होता है।

 

पीएचडी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

भौतिकी, इंजीनियरिंग, गणित, वित्त और अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, प्रबंधन, हिंदी, अंग्रेजी, होम साइंस, एग्रीकल्चर, इतिहास, फाइन आर्टस, सर्जरी, जियोग्राफी, जियोलॉजी, एकाउंटिंग, बायोकेमिस्ट्री, फार्मेसी आदि सब्जेक्ट्स में आप पीएचडी कर सकते हैं।

 

पीएचडी को हिंदी में क्या कहते हैं?

पीएचडी को हिंदी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी कहते हैं।

 

पीएचडी कितने साल का कोर्स है?

पीएचडी 3 साल का कोर्स है।

 

पीएचडी की फीस कितनी होती है

हर कॉलेज और विश्वविद्यालय की पीएचडी की फीस अलग-अलग होती है ये तो उस कॉलेज पर ही निर्भर करती है। लेकिन औसतन पीएचडी फीस लगभग 30 से 40 हजार एक साल की हो सकती है।

 

पीएचडी के लिए क्या योग्यता चाहिए?

पीएचडी करने के लिए आपके पास स्नातक और मास्टर डिग्री (55% या 60% अंक के साथ) होना जरूरी है और इसके बाद पीएचडी प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा अच्छे अंको के साथ पास करना होता है।

 

ग्रेजुएशन के किस क्लास में परसेंटेज 55% से ऊपर होना चाहिए?

आपके ग्रेजुएशन का परसेंटेज स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों में ही 55% से ऊपर होना चाहिए। अन्यथा आपका सिलेक्शन पीएचडी के लिए नहीं हो पाएगा।

 

एस्ट्रोनॉट बनने के लिए पीएचडी में कौन सा सब्जेक्ट का चयन करें?

एस्ट्रोनॉट बनने के लिए पीएचडी में आप सभी लोगों को एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के तहत पीएचडी करनी चाहिए और आपको यही सब्जेक्ट यूज भी करना चाहिए।

 

क्या बिना यूजीसी नेट क्लियर किए कोई भी पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकता है?

जी हां। आप सभी लोग पीएचडी के लिए अप्लाई तो कर सकते हैं। परंतु पीएचडी के लिए स्कूल मिलना बेहद मुश्किल होगा। क्योंकि पीएचडी करने के लिए नेट क्वालिफाइड छात्रों को सबसे पहले चयनित किया जाता है। ऐसे में यदि सीट बची है तो ही आपको सिलेक्ट किया जा सकता है।

 

क्या बिना नेट क्लियर किए पीएचडी में एडमिशन हो सकता है?

बिना नेट क्लियर किए आप सभी लोग पीएचडी में एडमिशन तो हो सकता है। परंतु एडमिशन होने की गारंटी कोई भी नहीं लेगा। क्योंकि जब नेट क्लियर किए छात्रों का पी एच डी में सिर्फ फुल होने के कारण एडमिशन नहीं हो पाता तो बिना नेट क्लियर किए लोगों का पीएचडी में एडमिशन तो बहुत ही मुश्किल है। यदि आप वाकई में पीएचडी करना चाहते हैं तो नेट क्लियर करना पड़ेगा। अन्यथा जब तक आपका एडमिशन ना हो जाए आप तब तक वेट करें।

 

क्या बिना फाइनल रिजल्ट के कोई पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकता है?

जी नहीं। यदि आप का फाइनल रिजल्ट नहीं है तो आप पीएचडी के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे। क्योंकि पीएचडी के लिए अप्लाई करते समय आपका फाइनल रिजल्ट आपसे मांगा जाएगा और यदि आपके पास रिजल्ट ही नहीं होगा तो आप पीएचडी के लिए अप्लाई ही नहीं कर पाएंगे।

 

क्या हम b.a. में 50% से भी कम और m.a. में 60% मार्क के साथ पीएचडी कर सकते हैं?

जी नहीं। यदि आपका b.a. में 50% से कम मार्क है तो आप पीएचडी नहीं कर सकते। पीएचडी करने के लिए आपका b.a. में 55% से अधिक मार्क होने चाहिए।

 

क्या हिस्ट्री सब्जेक्ट के यूजी और पीजी के साइकोलॉजिस्ट स्टूडेंट पीएचडी कर सकते हैं?

हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करने के लिए आप सभी लोगों को साइकोलॉजि सब्जेक्ट भी मिल जाएगा आप साइकॉलजी सब्जेक्ट से भी पीएचडी कर सकते हैं।

 

क्या बीकॉम में 55% और एम काम में 60 प्रतिशत लाने वाले छात्र भी कर सकते हैं पीएचडी?

जी हां आप सभी लोग पीएचडी कर सकते हैं, क्योंकि पीएचडी में प्रतिशतता 55% की होती है और आपकी केवल बीकॉम या एमकॉम की ही प्रतिशतता नहीं बल्कि आपके हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड एग्जाम में भी 55% से अधिक मार्क होने चाहिए।

 

गुजराती लैंग्वेज में पढ़ाई पूरी करने के बाद क्या हिंदी लैंग्वेज में पीएचडी किया जा सकता है?

जी हां बिल्कुल आप सभी लोग किसी भी लैंग्वेज से पीएचडी कर सकते हैं, परंतु पीएचडी करते समय आपको याद रहे कि गुजराती के साथ-साथ आपको हिंदी लैंग्वेज में भी चयनित सब्जेक्ट में ज्ञान होना चाहिए, यदि आप इंट्रेंस एग्जाम में ही डिसक्वालीफाई हो जाएंगे, तो पीएचडी नहीं कर पाएंगे।

 

क्या यूजी में 63% और पीजी में 65% प्लस मार्क वाले स्टूडेंट मैनेजमेंट सब्जेक्ट से या फिर इकोनॉमी सब्जेक्ट से पीएचडी कर सकते हैं?

आप सभी लोग यदि अपने बोर्ड एग्जाम अर्थात इंटर हाई स्कूल और इसके बाद के अपर लेवल एग्जाम में 55% अंक से अधिक अंक प्राप्त करते हैं, तो आप इकोनामी सब्जेक्ट या फिर मैनेजमेंट सब्जेक्ट में से किसी एक सब्जेक्ट का चयन करके पीएचडी कर सकते हैं।

 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों पीएचडी (PHD) क्या होता है? पीएचडी (PHD) कैसे करें? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment