PPP क्या होता है ? PPT का फुल फॉर्म और PPT कैसे बनाते है ?

दोस्तों PPP क्या होता है ? :- अगर आप एक अच्छी प्रेजेंटेशन बनाना चाहते है, तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है, इस पोस्ट में हम जानेंगे की PPT क्या है, मोबाइल में PPT कैसे बनाएं, आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे। आज के समय में हर जगह Internet और Technology का उपयोग हो रहा है चाहे वह बिजनेस इंडस्ट्री हो या Education.

हमे अपनी बात या Idea किसी को अच्छी तरह समझने के लिए उसे बेहतर तरीके से दूसरो के सामने Present करना होता है, इसके लिए आपको PPT की आवश्यकता होती है। चलिए अब हम विस्तार से जानते है कि PPT क्या है और इसे कैसे बनाए।

 

PPP क्या होता है ? PPT का फुल फॉर्म और PPT कैसे बनाते है ?
TEJWIKI.IN

 

PPP क्या होता है ? (What is PPP)

 

PPT का पूरा नाम Powerpoint Presentation है जिसे हिंदी में पावरप्वाइंट प्रस्तुति के नाम से जाना जाता है। यह एक सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट का महत्वपूर्ण भाग है। यह फाइल को टेक्स्ट इमेज, शेप आदि की सहायता से किसी वस्तु या विषय को समझाने के लिए बनाया जा सकता है। Powerpoint में PPT फाइल को Impressive बनाने के लिए हमे कई डिवाइस दिए जाते है। जिससे कोई भी व्यक्ति एक बेहतर पीपीटी पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन को तैयार कर सकते है। पावर पॉइंट के आलावा पीपीटी फाइल को अनेक सॉफ्टवेयर के साथ एडिट किया जा सकता है।

 

 

PPP के कार्य क्या है?

 

पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है और वह भी कई तरह से कंपनियों, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी संस्थानों द्वारा एक डिजिटल स्लाइड-शो की पेशकश के उद्देश्य से जो और भी आकर्षक है और नियोजित श्रोतागणों को Desired संदेश के साथ सही ढंग से वितरित करने में मदद करता है। और वह जानकारी जो भिन्न प्रकार से वास्तविक में कठिन होती है। पीपीटी एक प्रस्तुति को बढ़ाने में मदद करता है, और यही कारण है कि प्रस्तुतकर्ता अक्सर अन्य उपलब्ध विकल्पों पर इन्हें पसंद करते हैं। पीपीटी का कार्य images या graphs को प्रदर्शित करना और महत्वपूर्ण पहलुओं और विगत संदेश पर श्रोतागण का ध्यान Attracted करना है।

 

PPT का फुल फॉर्म क्या होता है? (What is the full form of PPT)

 

पीपीटी के मुख्य भाग इस प्रकार निम्नवत हैं।

  • Customizable Slides – यह पावरपॉइंट प्रस्तुति की सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक है। यह अनुकूलन योग्य स्लाइड के साथ आती है। यह टेम्पलेट कि रंग योजनाओं के साथ जो पूर्व निर्धारित हैं लेकिन उन उपयोगकर्ताओं द्वारा भी अनुकूलित किया जा सकता है जो अपने व्यक्तिगत विषयों के साथ आने के तत्पर हैं। उपयोगकर्ता अपनी स्लाइड में ध्वनियाँ, एनिमेशन, पूर्व-रिकॉर्डेड विवरण आदि भी जोड़ सकते हैं ताकि उसमें आकर्षक Factor उत्पन हो सके जिससे सूचित दर्शकों की पूर्ति हो सके।
  • Mobile-Friendly – पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन अब मोबाइल फ्रेंडली भी हो गए हैं। पहले पीपीटी केवल कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए थे, लेकिन डिजिटलीकरण और स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या के साथ, वे अब विंडोज, iOS और android के साथ-साथ टैबलेट उपयोगकर्ताओं के लिए विभिन्न ऐप हैं, जो पीपीटी को स्मार्टफोन पर भी एक्सेस करने योग्य बनाता है। इसका मतलब यह है कि उपयोगकर्ता डेस्कटॉप या लैपटॉप तक बिना पहुंचे ही जहां चाहें पीपीटी का उपयोग कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर अब एक ही समय में पोर्टेबल और समान रूप से कार्यात्मक है, जो प्रस्तुतकर्ताओं को targeted दर्शकों के सामने संबोधित करने से पहले पीपीटी बनाने और Rehearsal करने में सक्षम बनाता है।
  • Focused Presentation-पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन की एक और सबसे अच्छी विशेषता यह है कि यह फोकस्ड प्रेजेंटेशन को सक्षम बनाता है जहां यूजर target audience के सामने बहुत आसानी से आत्मविश्वास के साथ विचारों और स्वरुप को सामने रख सकते हैं। प्रोजेक्टर पीपीटी को बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है जबकि presenter अपने नोट्स और अगली स्लाइड्स को अपने लैपटॉप पर देख सकता है।
  • Important Points-के माध्यम से प्रस्तुतकर्ता, पीपीटी की सहायता से, दर्शकों का प्रतिनिधित्व करते समय महत्वपूर्ण तथ्यों पर बल दे सकते हैं। प्रस्तुतकर्ता एप्लिकेशन की ज़ूम सुविधा का उपयोग करके ज़ूम आउट कर सकते हैं और जहां कहीं भी आवश्यक हो, segment पर ज़ूम इन करके लक्षित दर्शकों के लिए अपनी प्रस्तुतियों को अधिक दिलचस्प और मनमोहक बना सकते हैं।
  • Shared Projects– के अंतर्गत उपयोगकर्ता अपने पीपीटी को save कर सकते है। Shared Projects अन्य उपयोगकर्ताओं के खाते को सुगम बनाने में मदद करता है। प्रस्तुतकर्ता अपने पीपीटी को क्लाउड के माध्यम से भी Share कर सकते हैं, जहां वे अपने सहयोगियों के साथ उसी के लिंक को शेयर कर सकते हैं।

 

PPT के उपयोग क्या है ? (What is the use of PPT)

 

  • Making Tutorials– के अंतर्गत छात्रों, कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित और शिक्षित करने के लिए दुनिया भर में पीपीटी का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। पीपीटी का उपयोग ट्यूटोरियल और वर्कशीट तैयार करने के उद्देश्य से किया जाता है। इन ट्यूटोरियल्स को प्रिंट भी किया जा सकता है और भविष्य के संदर्भ के लिए छात्रों को प्रदान किया जा सकता है।
  • Digital Portfolio– के तहत पीपीटी artists को एक पेशेवर डिजिटल पोर्टफोलियो बनाने में मदद कर सकते हैं जहां वे अलग-अलग स्लाइड का उपयोग कर सकते हैं जिसमें उनके काम को प्रदर्शित करने के लिए ग्राफिक्स और images शामिल हैं। डिजिटल पोर्टफोलियो कलाकारों को अपने ग्राहकों के साथ ईमेल के माध्यम से इसे साझा करने में भी सक्षम बनाएगा।
  • Slide Show of Photos– के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को भी फ़ोटो का एक स्लाइड शो के लिए PPTs उपयोग कर सकते हैं, इस स्लाइड के तहत वह एक साथ क्लब और एक डिजिटल एल्बम बना सकते हैं और स्वयं को बढ़ावा देने जैसे उद्देश्यों के लिए ही उपयोग कर सकते हैं।
  • Creating Animation-उपयोगकर्ता पीपीटी की मदद से एनिमेशन भी बना सकते हैं और ध्वनि, संगीत और अपनी पसंद के impacts को भी जोड़कर इसे और अधिक Specific बना सकते हैं।

 

PPT की विशेषताएँ (Features of PPT)

 

  • Slide
  • Design Template
  • Picture
  • Shapes
  • Animation
  • Video
  • Transition

 

PPT कैसे बनाते है ? (How to make PPT)

 

  • PPT बनाने के लिए व्यक्ति को अपने Pc में Microsoft Power point को ओपन करना होगा।
  • अगले पेज में व्यक्ति को नई फाइल का चुनाव करने के लिए blanck Presentation के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात design template नई प्रस्तुति संवाद बॉक्स में, “डिजाइन टेम्पलेट पर क्लिक करना है।
  • अब व्यक्ति इस बॉक्स में अपने पसंद की डिजाइन को चुन सकते है।
  • slide design का चयन करने के बाद व्यक्ति को New Presentation” Dialog Box में “Color Schemes” का चयन करना है।
  • इस टेम्पलेट के लिए अपनी पसंद के रंग का चुने।
  • इसके पश्चात व्यक्ति को text add करने के लिए Click To Add Content के ऑप्शन का चयन करना है।
  • इस ऑप्शन का चयन करने के बाद आप इमेज भी ऐड कर सकते है।
  • इसके बाद new window खुल जाएगी। यहाँ picture को ब्रॉउज किया जा सकता है। ब्राउज करने के बाद पिक्चर में क्लिक करना है करना है। इसके पश्चात insert के विकल्प को चुने।
  • picture में क्लिक करते ही picture का आकार बदल जायेगा।
  • अब आपको picture के पास में दिए गए छोटे छोटे बॉक्स में क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपनी इच्छा के अनुसार picture को ड्रैग करें।
  • सभी प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने के बाद file को सेव करें।
  • इस तरह से पीपीटी तैयार हो जाएगी।

 

Mobile में PPT कैसे बनाएं? (How to make PPT in Mobile)

 

वैसे तो PPT बनाने के लिए सभी लोग Computer को ही पसंद करते है, लेकिन Mobile पर भी PPT बनाई जा सकती है। अगर आपके पास कंप्यूटर नही है तो आप भी Mobile पर PPT बना सकते हैं।

बहुत से लोगो को पता नही होता है कि Mobile पर PPT कैसे बनाएं, Mobile में PPT बनाने के लिए हमे Apps का Use करना होता है, इसलिए हमने आपको नीचे सबसे अच्छे PPT बनाने वाले App के बारे में बताया है जिसमे आप अपनी PPT को बना सकते है।

PPT बनाने वाले Apps में आपको वह सभी Tools मिलते है, जो की Computer में होते है, और आप आसानी से इनमे अपनी प्रेजेंटेशन बना सकते हैं।

 

 

File एक्सटेंशन क्या होता है? (What is File Extension)

 

फाइल एक्सटेंशन आपके कंप्यूटर को (या आपको भी) यह बताने में मदद करता है कि आपकी फाइल किस तरह की है, जैसे .ppt फ़ाइल एक्सटेंशन आपको यह बताता हैं कि यह एक PowerPoint की प्रेजेंटेशन फाइल है, फाइल एक्सटेंशन फाइल के सेव किए गए नाम के आखिरी तीन या चार अक्षर होते हैं। विंडोज़ प्रत्येक डिफ़ॉल्ट प्रोग्राम के लिए एक फ़ाइल एक्सटेंशन को जोड़ता है। जैसे- .doc, .xlsx, .pptx आदि।

Microsoft PowerPoint सॉफ्टवेयर की Help से किसी भी विषय को या फिर अपने प्लान को दूसरे व्यक्ति तक ग्राफिक्स और स्लाइड्स के माध्यम से प्रेजेंटेशन बनाकर समझाया जा सकता है।

PowerPoint में Presentation को प्रभावशाली बनाने के लिए उसमे कई टूल्स दिए होते हैं, इसमें हम टेक्स्ट, इमेज, शेप आदि का भी इस्तेमाल एक अच्छा PowerPoint Presentation (PPT) बनाने के लिए कर सकते हैं।

अगर आपको मूवी देखना पसंद है तो आपने उसमे कुछ ऐसे भी सीन देखे होंगे। जहां बड़ी बड़ी कंपनियों के मालिक अपने वर्कर के साथ बिज़नेस मीटिंग करते है। PPP क्या होता है ? और वहा PowerPoint Presentation (PPT) बनाकर प्रोजेक्टर की मदद से सभी को समझाया जाता है कि कंपनी अपने लक्ष्य तक कैसे पहुंच सकती है। या फिर ऐसी कौन सी कमिया रह गयी जिससे उनको घाटे का सामना करना पड़ रहा है।

PowerPoint Presentation (PPT) का ज्यादातर इस्तेमाल कॉर्पोरेट सेक्टर में किया जाता है। जहाँ पर कंपनी का मुनाफा बढ़ाने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ सकती है। इन सभी डिटेल्स को एक प्रजेंटेशन के रूप में समझाया जाता है। इसमे बहुत से Slide Add होते है। जो एक के बाद एक आते रहते है।

एक PowerPoint Presentation (PPT) फाइल को माइक्रोसॉफ्ट के पावरपॉइंट सॉफ्टवेयर के अलावा google slides जैसे कई अन्य सॉफ्टवेयर्स से भी बनाया या एडिट किया जा सकता है।

 

PPT  के अन्य फुल फॉर्म (Other full form of PPT)

 

  • PPT – Parts Per Thousand
  • PPT – Program Performance Test
  • PPT – Power Point Presentation
  • PPT – People Process Technology
  • PPT – Planning And Placement Team
  • PPT – Post Production Test
  • PPT – Pre Placement Talk
  • PPT – Probabilistic Polynomial Time
  • PPT – Pulsed Plasma Thruster
  • PPT – Project Progress Tracking
  • PPT – Program Planning Team
  • PPT – Processing Program Table
  • PPT -Parts Per Trillion
  • PPT – Production Prove-Out Test

 

FAQ- PPT पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

 

PPT को हिंदी में क्या कहते हैं?

पीपीटी को हिंदी में पॉवरपॉइंट प्रस्तुति कहते है।

 

Powepoint का Extension क्या है?

Powerpoint का एक्सटेंशन .PPT X है।

 

क्या मैं मोबाइल में पीपीटी बना सकता हूँ?

जी हाँ..आप अपने मोबाइल में Play Store से Microsoft Power Point Presentation के Application को डाउनलोड करके इससे PPT बना सकते है।

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख PPP क्या होता है ? PPT का फुल फॉर्म और PPT कैसे बनाते है ?  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment