PSC क्या होता है? PSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें? पूरी जानकारी

दोस्तों आज की इस आर्टिकल मैं हम आपको बताऊंगा की PSC क्या होता है? PSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें? पूरी जानकारी पीएससी के प्रकार (Type of PSC) पीएससी का एग्जाम पैटर्न क्या है (PSC Exam Pattern) पीएससी एग्जाम की योगयता किया होती है (Eligibility For PSC Exam) और पीएससी की फुल फॉर्म क्या होती है (Full Form Of PSC) ये सब के बारे में डिटेल्स में बताने वाला हूँ इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।

दोस्तों प्रशासनिक सेवाओं में नौकरी करना एक बहुत ही सम्मान वाली बात है प्रशासनिक सेवा सरकारी नौकरी में सबसे ऊंचा पद होता है और इसमें नौकरी करने वालों को समाज में बहुत अधिक सम्मान मिलता है. अधिकतर युवा प्रशासनिक सेवा में नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हर राज्य और केंद्र सरकार हर साल प्रशासनिक सेवाओं के लिए परीक्षा आयोजित कर आती है और इस परीक्षा के जरिए आपको विभिन्न विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाता है|

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम प्रशासनिक सेवा की परीक्षा (administrative Services exam) आयोजित करने वाले आयोग के बारे में जानेंगे. इससे जुड़ी हर वह महत्वपूर्ण जानकारियों को इस आर्टिकल में आज मैं आपको बताऊंगा जो कि बहुत जरूरी है.

 

PSC क्या होता है? PSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें? पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN

 

PSC क्या होता है? (What is PSC)

 

सबसे पहले फुल फॉर्म में, पीएससी का पूरा नाम पब्लिक सर्विस कमिशन (public service commission) होता है। इसे ही हिंदी में लोक सेवा आयोग कहा जाता है।

आपने राष्ट्रीय स्तर पर यूपीएससी (UPSC) और राज्य स्तर पर जेपीएससी, बीपीएससी और एमपीपीएससी आदि जैसी परीक्षाओं का नाम सुना होगा, इनमें जो पीएससी है, यह वही है।

इन सभी परीक्षाओं का आयोजन सिविल सर्विस की नियुक्ति के लिए किया जाता है। UPSC राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा है और बाकी अलग अलग राज्य अपने स्तर पर public service commission की परीक्षाओं का आयोजन करते हैं।

इसका मतलब है कि पीएससी दो अलग-अलग स्तर पर अलग-अलग तरीकों से परीक्षा आयोजित करती है। राष्ट्रीय स्तर पर यूपीएससी(UPSC- union public service commission) और राज्य स्तर पर एमपीपीएससी, जेपीएससी, बीपीएससी इत्यादि।

अब राज्य स्तर पर भी पीएससी के दो प्रकार होते हैं जिसमें पहला है joint PSC और दूसरा State PSC।

स्टेट पीएससी में हर राज्य अलग-अलग नियमों के साथ अपने राज्य में सिविल सर्विस की नियुक्ति के लिए परीक्षा लेता है, और joint PSC में दो या दो से अधिक राज्य मिलकर नियम बनाकर सिविल सर्विस में नियुक्ति के लिए परीक्षा लेते हैं।

 

PSC Fullform क्या होता है? (What is PSC Fullform)

 

पी एस सी (PSC) का फुल फॉर्म पब्लिक सर्विस कमीशन (Public Service Commission) होता है यानी की लोक सेवा आयोग होता है.

 

 

PSC के प्रकार (Types of PSC)

 

दोस्तों PSC दो तरह के होते हैं. एक psc के जरिए आपको केंद्र सरकार के प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती है तथा psc के जरिए आपको राज्य सरकार के अधीन प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती है.

 

 1  UPSC (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION)

 

दोस्तों यह संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एक केंद्र सरकार के अधीन संस्था है जो कि प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं को आयोजित कर आती है. इस आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षाओं के जरिए आपको केंद्र सरकार के अधीन प्रशासनिक सेवाओं में नौकरी मिलती है.

 

 2  JPSC (JOINT PUBLIC SERVICE COMMISSION)

 

दोस्तों JOINT PUBLIC SERVICE COMMISSION  2 या उससे अधिक राज्यों मिलकर बनाती है इस आयोग के द्वारा जो परीक्षा आयोजित होती है. उस परीक्षा के जरिए आपको उन सारे राज्यों के प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती है. जो इस आयोग मिलकर बनाई है.

 

 3  SPSC (STATE PUBLIC SERVICE COMMISSION)

 

दोस्तों राज्य लोक सेवा आयोग किसी एक राज्य द्वारा बनाई जाती है. यह आयोग अपने राज्य में प्रशासनिक सेवाओं के लिए परीक्षा आयोजित कर आती है और इस परीक्षा के जरिए आपको उस राज्य के प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती है.

  • Chhattisgarh Public Service Commission
  • Tamil Nadu Public Service Commission
  • Madhya Pradesh Public Service Commission
  • Jharkhand Public Service Commission
  • Maharashtra Public Service Commission
  • Punjab public service commission
  • Rajasthan Public Service Commission
  • Telangana Public Service Commission
  • Andhra Pradesh Public Service Commission
  • Nagaland public service commission
  • West Bengal Public Service Commission
  • Karnataka Public Service Commission

 

PSC एग्जाम की योग्यता  (PSC Exam Eligibility)

 

दोस्तों प्रशासनिक सेवा की परीक्षा के लिए आपको कम से कम किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री लेनी होती है.

 

उम्र सिमा (AGE LIMIT)

 

प्रशासनिक सेवा की परीक्षा के लिए आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए आरक्षित वर्ग के विद्यार्थी के लिए और महिलाओं के लिए  आयु सीमा में सरकार द्वारा कुछ छूट प्रदान की गई है|

 

PSC का एग्जाम पैटर्न (PSC exam pattern)

 

दोस्तों PSC EXAM तीन चरणों में आयोजित होती है पहले दो चरण के परीक्षा में आप की लिखित परीक्षा होती है और यह दोनों चरण के परीक्षा ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीके से होती है तथा तीसरे चरण के परीक्षा के इंटरव्यू होती है जो विद्यार्थी इन तीनों चरणों के परीक्षा को पास करते हैं उन्हें प्रशासनिक सेवा में नौकरी प्राप्त होती है.

 

 1  प्रारंभिक परीक्षा (PRELIMINARY EXAM)

 

जैसा कि दोस्तों हमने देखा कि किसी किसी राज्य में प्रारंभिक परीक्षा में जो प्रश्न पत्र पूछे जाते हैं तथा किसी किसी राज्य में एक ही प्रश्न पत्र पूछे जाते हैं इस परीक्षा में आपसे सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें आपसे OBJECTIVE  तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं यानी आपके पास प्रश्न के लिए चार विकल्प होंगे और आपको इन चारों में से सही विकल्प को चुनना होता है.  इस परीक्षा में  आपसे 200 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं|

 

 2  मुख्य परीक्षा (MAINS EXAM)

 

जो STUDENT से प्रारंभिक परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा देने दी जाती है इस परीक्षा में आपसे सामान्य ज्ञान सामान्य विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल, समाचार, रिजनिंग, निबंध हिंदी और अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं|

 

 3 साक्षात्कार (INTERVIEW)

 

जो विद्यार्थी प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू सबसे कठिन चरण होता है इसमें आपके आत्मविश्वास को परखा जाता है. आप के निर्णय लेने की क्षमता को देखा जाता है तथा आपके विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं|

 

PSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for PSC exam)

 

पीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को एक लक्ष बनाना होगा | अगर आप मेहनत के साथ तैयारियां करते है तो सफलता जरुर मिलेगी | जो उम्मीदवार पीएससी का परीक्षा देना चाहते है वो पीएससी और यूपीएससी का एक साथ तैयारी करते है | (इसे भी पढ़ें पीजी ग्रेजुएट इन जर्नलिज्म क्या है ? पत्रकारिता के लिए किस प्रकार उपयोगी है !)

पीएससी की तैयारी करने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम के बारे में विशेष जानकारी और समझ होना चाहिए | राज्य स्तर के अनेक विषयों को ध्यान में रखकर तैयारी करना होगा |

किसी भी सब्जेक्ट और टॉपिक्स को याद करने के लिए समय सरणी तैयार करना अनिवार्य है और उम्मीदवारों को चाहिए की पिछले वर्ष का हल प्रश्न पत्र पर विशेष ध्यान दे |

अगर आप टॉपिक्स समझ में नहीं आये तो कोचिंग और quiz ज्वाइन करना चाहिए | इसके अलावा समाचार और इन्टरनेट पर लेटेस्ट जानकारी पढ़ते रहना चाहिए | अगर आप ऐसा करते है तो आपका तैयारी कम्प्लीट हो सकता है |

 

PSC परीक्षा के बाद कैरियर (Career after PSC Exam)

 

जो उम्मीदवार पीएससी परीक्षा पास कर लेते है उन्हें उच्च लेवल का पद दिया जाता है | क्यूंकि इनके द्वारा लिए गए परीक्षा काफी कठिन होता है | यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण पदों का नाम बता रहें है जो इस प्रकार है |

डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट ऑफिसर

चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर

विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर

सीडीपीओ

डीएसपी

एसडीओ

 

PSC में कौन कौन सी पोस्ट होती है? (Which are the posts in PSC)

 

PSC (Public Service Commission) के मुख्य posts में निम्नलिखित नाम आते हैं –

  • District Development Officer (जिला विकास अधिकारी)
  • Village Development Officer (ग्राम विकास अधिकारी)
  • Chief Development Officer (मुख्य विकास अधिकारी)
  • Commercial tax officer (वाणिज्यिक कर अधिकारी)
  • DSP (डीएसपी)
  • CDPO (सीडीपीओ)
  • SDO (एसडीओ)
  • आदि।

Post आते हैं। विद्यार्थी जो स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, वे इन्हीं पदों पर नौकरी लेना चाहते हैं।

 

PSC में कौन-कौन से पोस्ट आते हैं? (Which posts come in PSC)

 

जब हम पीएससी के अंतर्गत आने वाले posts की बात करते हैं तो इसका मतलब है कि यूपीएससी के अंतर्गत जितने पोस्ट आते हैं वह भी, और राज्य स्तर पर आयोजित पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा के अंतर्गत जो पद आते हैं वह भी।

यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी मुख्य तौर पर विद्यार्थी आईएएस या आईपीएस अधिकारी जैसे बड़े पोस्ट के लिए करते हैं, PSC क्या होता है और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा काफी ज्यादा कठिन भी होती है।

State public service commission द्वारा आयोजित परीक्षा अपने राज्य में ही अधिकारियों की नियुक्ति के लिए होती है और इसमें कलेक्टर इत्यादि सहित और भी कई posts आते हैं।

 

UPSC में कौन-कौन से पोस्ट आते हैं? (Which posts come in UPSC)

 

यूपीएससी देश में आईएएस और आईपीएस जैसे और भी कई बड़े-बड़े पदों पर नियुक्ति के लिए cse यानी civil service examination conduct करता है।

यूपीएससी के अंतर्गत 23 अलग-अलग सिविल सर्विसेज के पोस्ट आते हैं, यूपीएससी के पोस्ट में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस आईआरएस इत्यादि सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं।

यूपीएससी की परीक्षा में आए अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को इन posts में से किसी पर नियुक्त किया जाता है।

इसके अंतर्गत आने वाले पोस्ट की बात करें तो All India civil services में Indian administrative service (IAS), Indian police service (IPS) और Indian forest service (IFoS) आते हैं।

 

Group ‘A’ Civil Services में

 

  • Indian Foreign Service (IFS)
  • Indian Audit and Accounts Service (IAAS)
  • Indian Civil Accounts Service (ICAS)
  • Indian Corporate Law Service (ICLS)
  • Indian Defence Accounts Service (IDAS)
  • Indian Defence Estates Service (IDES)
  • Indian Information Service (IIS)
  • Indian Ordnance Factories Service (IOFS)
  • Indian Communication Finance Services (ICFS)
  • Indian Postal Service (IPoS)
  • Indian Railway Accounts Service (IRAS)
  • Indian Railway Personnel Service (IRPS)
  • Indian Railway Traffic Service (IRTS)
  • Indian Revenue Service (IRS)
  • Indian Trade Service (ITS) और Railway Protection Force (RPF) जैसे posts आते हैं।

और Group ‘B’ Civil Services में Armed Forces Headquarters Civil Service, DANICS, DANIPS, Pondicherry Civil Service और Pondicherry Police Service आदि posts आते हैं।

 

 

State PSC कौन-कौन से पोस्ट आते हैं? (Which posts come in State PSC)

 

अलग-अलग राज्यों के भी आपने पब्लिक सर्विस कमीशन होते हैं, जो specifically उसी राज्य में civil services में नियुक्ति करता है।

जैसे कि मध्यप्रदेश राज्य में एमपीपीएससी यानी मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन, झारखंड राज्य में जीपीएससी यानी झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन होते हैं।

अलग-अलग राज्यों के PSC का काम कॉम्पिटेटिव एक्जाम के माध्यम से उस राज्य में सिविल सर्विस में उम्मीदवारों की नियुक्ति करने का होता है, इसकी परीक्षा भी काफी कठिन होती है।

अलग-अलग राज्यों में परीक्षा के नियम अलग-अलग होते हैं, राज्यों में posts लगभग same ही रहते हैं। राज्य लेवल पर उम्मीदवार निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति पा सकते हैं –

  • State Civil Service (Deputy Collector)
  • State Police Service (Dy. Superintendent of Police)
  • State Accounts Service
  • Sales Tax Officer
  • Area Organiser
  • Block Development Officer
  • Assistant Director Food/Food Officer
  • Project Officer, Social/ Rural Intensive Literacy Project
  • Subordinate Civil Service (Naib Tahsildar)
  • District Excise Officer
  • Assistant Registrar Cooperative Societies
  • District Organiser, Tribat Welfare
  • Labour Officer
  • District Registrar
  • Employment Officer
  • Assistant Jailor
  • Sub-Registrar
  • Assistant Director Public Relation
  • Principal, Panchayat Secretary of the Training Institute
  • District Women Child Development Officer
  • Chief Instructor (Anganwadi/ Gram Sevikas Training Center)
  • Assistant Director
  • Area Organizer (M.D.M.)
  • Sales Tax Inspector
  • Excise Sub-Inspector
  • Transport Sub-Inspector
  • Co-operative Inspector
  • District’ Commandant Home Guard
  • Assistant Director Local Fund Audit
  • Additional Assistant Development Commissioner
  • Assistant Superintendent Land Records Assistant Labour Officer
  • Superintendent (Intuitions)
  • Project Officer (Integrated Child DevelopmentProject)
  • Assistant Project Officer (Special Nutrition Programme)

अलग-अलग राज्यों में public service commission द्वारा मुख्यत: इन्हीं पदों पर नियुक्ति की जाती है।

इन पदों के लिए परीक्षा से पहले इससे संबंधित आधिकारिक अधिसूचना राज्य सरकार द्वारा जारी कर दी जाती है जिन्हें विद्यार्थी देख सकते हैं और योग्य उम्मीदवार परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

 

Joint Public Service Commission (JPSC)

 

tate Public Service Commission की तरह Joint Public Service Commission भी होती है, जिसे दो या दो से अधिक राज्य मिलकर बनाते हैं।

इस आयोग के द्वारा भी इसी तरह की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, और उन परीक्षा में के आधार पर उम्मीदवारों को उन राज्यों (जिन्होंने मिलकर ज्वाइंट पब्लिक सर्विस कमीशन बनाई है) के प्रशासनिक सेवाओं में उसी तरह के पदों पर नौकरी मिलती है।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख PSC क्या होता है? PSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें? पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment