DCA Course क्या होता है? DCA कोर्स कैसे करे? जानकारी

दोस्तों DCA Course क्या होता है? DCA कोर्स कैसे करे? जानकारी :- क्या आप भी 12 वी मे है या पास कर चुके है और आप एक कंप्युटर कोर्स करना चाहते है जिसे करने के बाद आप अपना एक अच्छा करियर बनाना चाहते है और आपको कही से DCA करने की सलाह मिली हो और आपको DCA Kya Hai in Hindi और DCA Kaise Kre जानना है।

तो फिक्र ना करें इस पोस्ट में हम DCA से जुड़ी पूरी जानकारी बिल्कुल ही आसान भाषा में जानेंगे की आखिर DCA कंप्युटर कोर्स क्या है और DCA करने के बाद आपको कहा नौकरी मिल सकती है।

इसके बारे में मै पहले बता चुका हूँ और यहाँ हम बात करने वाले DCA क्या होता है /DCA Course Details In Hindi/DCA Course Kya Hai और DCA मे क्या पड़ाया जाता है।

 

DCA Course क्या होता है? DCA कोर्स कैसे करे? जानकारी
TEJWIKI.IN

 

DCA Course क्या होता है? (What is DCA Course)

 

DCA का वास्तविक अर्थ है Diploma In Computer Applications जिसके माध्यम से आप कम्प्यूटर मे होने वाले Basic से लेकर महत्वपुर्ण कार्यो की जानकारी प्राप्त कर सकते है | इस Course के द्वारा आप कई प्रकार की कम्प्यूटर मे प्रयोग होने वाली एप्लिकेशन को विस्तृत सिख सकते है तथा इस कोर्स के माध्यम से आप Online Work किस प्रकार किया जाता है उसके बारे मे भी आसानी से समझ सकते है | इस कोर्स को सिखते समय इसमे कई एसे विषयो का हम अध्य्यन करते है जिनके बारे मे केवल इसी कोर्स के माध्यम से हमे महत्वपुर्ण Application तथा Software का ज्ञान प्राप्त होता है |

 

 

DCA Course के लिए योग्यता ? (Eligibility for DCA Course)

 

Diploma In Computer Application Course के लिए छात्र का 12 वी ( विज्ञान, बॉयो, ऑर्ट्स, वाणिज्य इत्यादी ) कक्षा उर्तीण होना अनिवार्य है | यह प्राथमिकता है की जो छात्र 12 वी कक्षा उर्तीण है | वही इस डिपलोमा को करने कि अहर्ताए रखता है | आप लोगो के लिए यह जानना भी आवश्यक है की 12 वी कक्षा उर्तीण छात्र किसी भी Subject का हो सकता है केवल इस कोर्स कि अहर्ताए को पुर्ण करना आवश्यक है | DCA Course के लिए समय सिमा एक वर्ष निश्चित कि गई है जिसके अंतर्गत यह कोर्स 2 सेमेस्टर प्राणालियो मे सम्पन्न होता है |

 

DCA Course में कौन – कौन से सब्जेक्ट होते है? (Which subjects are there in DCA Course)

 

DCA Course में कुल 2 सेमेस्टर होते है जिसमें निम्न विषय शामिल होते है

 

सेमेस्टर -1
01 कम्प्यूटर फंडामेंटल
02 पिसी पेकेज ( एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पॉवर्पॉईंट )
03 डाटाबेस युजिंग फ़ॉक्सप्रो
04 डाटाबेस युजिंग एमएस एक्सेस

सेमेस्टर -2
01 आई टी टेंड्स
02 इंटरनेट और ई-कोमर्स
03 मल्टिमीडीया विथ कोरल ड्रा
04 डेस्क टॉप पब्लिशिंग विथ पैज मेकर और फ़ॉटोशॉप

 

डीसीए कोर्स का सिलेबस हिंदी में (DCA Course Syllabus in Hindi)

 

DCA Course Semester 1st Syllabus in Hindi

01 | Computer Fundamental

01 कम्प्यूटर का इतिहास
02 इनपुट डिवाइस तथा ऑउटपुट डिवाइस
03 कम्प्यूटर स्टॉरेज
04 कम्प्यूटर सॉफ़टवेयर
05 कम्प्यूटर कम्युनिकेशन

02 | PC Package

01 ऑपरेटिंग सिस्टम
02 एमएस वर्ड एप्लिकेशन
03 एमएस वर्ड एड्वांस फ़िचर
04 एमएस एक्सल एप्लिकेशन
05 एमएस पॉवर्पॉईंट एप्लिकेशन

03 | Database Using Foxpro

01 आरडिबिएमएस डाटाबेस
02 फ़ाइल युटिलिटि इन फ़ॉक्सप्रो
03 मेमोरी वेरिएबल्स
04 फ़ॉक्सप्रो प्रोग्रामिंग
05 डाटाबेस

04 | Database using MS Access

01 डाटाबेस का परिचय
02 एमएस एक्सेस मे टेबल बनाना
03 डाट रीलेशनशीप
04 फ़ॉर्मस का परिचय
05 रिपोर्ट का परिचय

DCA Course Semester 2nd Syllabus in Hindi

01 | आई टी टेंड्स

01 मल्टिमिडिया
02 मल्टिमिडिया कमपोनेंट
03 ई-गवर्नेस
04 वायरलेस का परिचय
05 अर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी

02 | इंटरनेट एण्ड ई-कोमर्स

01 इंटरनेट का परिचय
02 इंटरनेट ऑपरेशन तथा अनुप्रयोग
03 एचटिएमएल
04 जावास्क्रिप्ट, सेंटेक्स, स्टेटमेंट
05 ई-कोमर्स का परिचय

03 | मल्टिमिडिया विथ कोरल ड्रा

01 ग्राफिक्स एण्ड मल्टिमिडिया
02 विडियो एण्ड एनिमेशन मल्टिमिडिया
03 कोरल ड्रा का परिचय
04 उपयोगी उपकरण (टुल्स)
05 ईमेज ट्रेसिंग

04 | डीटीपी विथ पैजमेकर एण्ड फॉटोशॉप

01 डीटीपी का परिचय
02 एडोब पैज मेकर -I
03 एडोब पैज मेकर –II
04 फ़ॉटोशॉप का परिचय
05 फ़ॉटोशॉप PSD फाईल

 

DCA कोर्स कैसे करे? (How to do DCA course)

 

DCA क्या है /DCA Kya Hota Hai जानने के बाद यदि आप DCA कोर्स करने की सोच रहे है है तो इसके लिए छोटे बड़े शहरों में कई इंस्टिट्यूट और कॉलेज है जो की DCA कोर्स करवाते है।

तो सबसे पहले आप अपने सहर के सबसे भरोसेमंद इंस्टिट्यूट या कॉलेज में जाए और वहाँ DCA कोर्स होता है या नहीं उसका पता है करें उसके बाद यदि होता है तो वहाँ के कुछ छात्रों जिन्होंने वहाँ से पहले DCA पूरा किया है उनसे वहाँ की जानकारी जरूर ले

क्यू की बहुत सारे इंस्टिट्यूट ऐसे होते है आपसे DCA के नाम पर पैसा लेते और बिना कुछ पढ़ाए आपको DCA की डिग्री थमा देते है जिसका कोई मतलब नहीं बंता।

 

DCA के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें (Best Books for DCA)

 

ऊपर वर्णित DCA पाठ्यक्रम को अच्छी तरीके से कवर करने के लिए यहां कुछ सर्वश्रेष्ठ DCA पुस्तकों का उल्लेख किया गया है। ये पुस्तकें छात्रों को विषय को पूरी तरह से सीखने और समझने में सहायता कर सकती हैं।

DCA पुस्तकें लेखक का नाम
कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा मधुर कुमार तैलंग
पायथन का उपयोग कर कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग का परिचय जॉन वी. गुट्टाग
व्यापक कंप्यूटर लर्निंग बी कुमार
जावा पूरा संदर्भ हर्बर्ट शिल्ड्ट
ऑपरेटिंग सिस्टम डॉ. मोहम्मद रफी साहब विक्रम सिंधु.एस

 

DCA Course से लाभ (Benefits from DCA Course)

 

  • एक वर्षीय DCA Course को करने के उपरांत आप किसी भी संस्था मे कम्प्युटर ऑपरेटर का कार्य करने योग भुमिका निभा सकते है |
  • इस डिप्लोमा के माध्यम से आप किसी विज्ञाप्ती मे अहर्ता के आधार पर मांग रहे कम्प्यूटर ज्ञान के माध्यम से उस विज्ञाप्ती को भरने के योग्य उम्मीदवार की भुमिका निभाते है |
  • इस DCA Course को करने से आपके सामने रोजगार के अवसर उजागर हो जाते है |
  • इस कोर्स के द्वारा आप किसी ऑनलाईन कार्य को घर बेटे कर सकते है |
  • डिप्लोमा कोर्स DCA के अंतर्गत कम्प्यूटर का ज्ञान होने के बाद आप स्वयं का व्यव्साय स्थापित कर सकते है |

 

DCA के कुछ Top institutes के नाम

 

यदि आप DCA किसी टॉप इंस्टिट्यूट से पूरा करना चाहते है तो मै कुछ लिस्ट दे रहा हु जो  Diploma in Computer Application (DCA) कोर्स ऑफर करती है।

DCA Top institutes

  • University of Madras
  • University of Calcutta
  • Banaras Hindu University
  • Aligarh Muslim University
  • University of Rajasthan
  • University of Allahabad
  • Amity University
  • Alagappa University
  • Jamia Millia Islamia
  • University of Mumbai
  • Gujarat Technological University
  • Panjab University
  • Barkatullah University
  • Jadavpur University
  • Kalinga Institute of Industrial Technology
  • Savitribai Phule Pune University

 

DCA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज (Top Universities in the world for DCA)

 

यदि आप यह कोर्स विदेश से करना चाहते है तो यह कुछ दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटीज जहां से आप DCA कोर्स कर सकते है।

  • Conestoga College, Kitchener, Canada
  • McMaster University, Hamilton, Canada
  • National University of Singapore, Singapore
  • University of Melbourne, Melbourne, Australia
  • George Brown College, Toronto, Canada
  • McGill University, Montreal, Canada
  • Teesside University, Middlesbrough, UK
  • Arizona State University, Tempe, USA

 

 

DCA Course के बाद नौकरी (Jobs after DCA Course)

 

इस कोर्स को करने के बाद आपको कम्प्यूटर का इतना ज्ञान हो जाता है की आप किसी भी शासकिय, अर्धशासकिय या निजि संस्था मे कार्य करने के योग्य बन जाते है | इसके द्वरा आप पुलिस विभाग, रेल्वे विभाग, हास्पिटल, स्कुल, कॉलेज इत्यादी अन्य कई प्रकार की संस्थाओ मे कार्य कर सकते है |

 

DCA Course करने के बाद ऑनलाइन करियर

जैसा की हमने जाना DCA एक कंप्युटर से जुड़ा डिप्लोमा कोर्स है जिसे करने के बाद हम कंप्युटर से जुड़े काफी स्किल सिख जाते है जिसके लिए हम कंप्युटर से जुड़े जॉब प्राप्त कर सकते है।

ऐसे में यदि आप DCA कोर्स पूरा कर लेते है तो आप DCA के बाद ऑनलाइन जॉब कर के भी पैसे कमा सकते है आज जमाना इंटरनेट का है जहां आप Freelancing के मदद से अपने स्किल को देखते हुए दूसरों के लिए कार्य कर के पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा यदि आप चाहे तो किसी भी छोटे बड़े ब्लॉग के लिए कंटेन्ट राइटिंग कर के भी पैसे कमा सकते है।

 

FAQ:- DCA Course  से सम्बंधित सवाल जवाब :-

 

प्रश्न: DCA कोर्स पाठ्यक्रम क्या है?
उत्तर: पाठ्यक्रम में विंडोज़, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस उत्पादों, सेटिंग और सहायक उपकरण, उद्घाटन और समापन दस्तावेज, डाटा प्रोसेसिंग में सूचना या डेटा अवधारणाओं का प्रतिनिधित्व, डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली, प्रबंधन सूचना प्रणाली, और अधिक जैसे विषयों जैसे विषय शामिल हैं।

 

प्रश्न: DCA पाठ्यक्रम को कितने सेमेस्टर में विभाजित किया गया है?

उत्तर: DCA पाठ्यक्रम को 2 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है?

 

प्रश्न: DCA में कितने पेपर होते हैं?
उत्तर: DCA में एक व्यावहारिक परीक्षा होती है जिसमें सभी पाँच पेपर शामिल होते हैं।

 

प्रश्न: DCA का क्या फायदा है?
उत्तर: DCA पाठ्यक्रम कंप्यूटर अनुप्रयोग योग्यता में एक प्रमाणपत्र प्रदान करता है जो छात्रों को एक उत्तम नौकरी प्राप्त करने में मदद करता है। कंप्यूटर से संबंधित उद्योग में अच्छी नौकरी पाने के लिए हाई स्कूल या ग्रेजुएशन के बाद कोर्स किया जा सकता है।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख DCA Course क्या होता है? DCA कोर्स कैसे करे? जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment