Quora से कैसे पैसे कमाये ? टॉप 10 सरल तरीका

दोस्तों Quora से कैसे पैसे कमाये ? टॉप 10 सरल तरीका :- क्या आप Quora Platform के विषय में जानते हैं? यदि हाँ तब शायद आप ये न जानते हों की Quora से भी आप पैसे कमा सकते हैं. इसकी जानकारी आज के article में प्रदान की गयी है।

आजकल कई रास्ते बन गए हैं जिनसे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं यदि मैं आपसे यह कहूं कि केवल आप सवाल अथवा जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं तो यह कोई बड़ी बात नहीं है. इस लेख के माध्यम से आपके सामने एक ऐसी website लेकर आए हैं जो केवल सवाल जवाब देकर पैसे कमाती है जिसका नाम Quora है।

आपमें से बहुत से लोग इस वेबसाइट से भली भांति परिचित होंगे. और एक दूसरे से सवाल जवाब करने के लिए इसका प्रयोग भी करते होंगे लेकिन बहुत से लोगों को ये नहीं पता कि Quora Website के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं. आज हम Quora website के बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे तथा यह भी बताएंगे कि Quora app से पैसे कैसे कमाए।

 

Quora से कैसे पैसे कमाये ? टॉप 10 सरल तरीका
TEJWIKI.IN

 

Quora क्या होता है? (What is Quora)

 

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर लोग अपने प्रश्नों के जवाब लेने के लिए आते हैं और उन्हें उनके प्रश्नों का जवाब देने के लिए कई सारे लोग उपलब्ध रहते हैं।

उदाहरण के रूप में आपके मन में अगर सवाल उठ रहा है कि वर्तमान में मिस यूनिवर्स कौन है? तो आपको इस प्लेटफार्म पर आकर अपना यह सवाल पोस्ट कर देना है और फिर आपका सवाल लोगों के बीच में जाने लगेगा।

फिर आपके सवाल का भी जवाब लोग आपको बिल्कुल फ्री में देंगे और आपको अपना जवाब भी बिल्कुल सटीक तरीके से मिल जाएगा। अगर हम साधारण शब्दों में कहें तो कोरा प्रश्न उत्तर करने वाला एक बेहतरीन प्लेटफार्म है, जिसका उपयोग बिल्कुल फ्री में इसके अंदर अकाउंट बनाकर किया जा सकता है।

 

 

Quora से पैसा कमाने के लिए रिक्वायरमेंट (Requirements to earn money from Quora)

 

कोरा से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ रिक्वायरमेंट को पूरा करना होगा और जब आप उन सभी रिक्वायरमेंट को पूरा कर लेंगे तब आप बड़ी ही आसानी से कोरा से पैसा कमा सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कि कोरा से पैसा कमाने के लिए आपको कौन-कौन सी रिक्वायरमेंट को पूरा करना अनिवार्य है, जिसकी जानकारी नीचे निम्नलिखित रुप में बताई गई है।

  • कोरा का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपके पास स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर होना चाहिए।
  • इसके बाद आपके पास कोरा का एक अकाउंट होना चाहिए। आपको कोरा अकाउंट से अधिकारिक वेबसाइट या फिर एंड्राइड एप्स में जाकर बना सकते हैं।
  • आपको इस प्लेटफार्म पर एक्टिव रहना होगा और साथ ही में यहां पर आपको अपना मंच बनाकर भी काम करना होगा।
  • धैर्यता और निरंतरता के साथ ही आप कोरा से पैसा कमा सकते हैं।

 

Quora से कैसे पैसे कमाये ? (How to earn money from Quora)

 

कोरा से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, बस आपको उन तरीकों पर मन लगाकर काम करने की देर है। हम आपको जितने भी तरीके नीचे कोरा से पैसे कमाने के बताने वाले हैं, उन तरीकों का उपयोग करके आप बड़ी ही आसानी से कोरा से पैसा कमा सकते हैं।

पर हम इसकी गारंटी नहीं लेंगे कि आप कोरा से बहुत अधिक पैसे कमा ही लेंगे। पर अगर आप अपना प्रयास करते रहेंगे तो हो सकता है बताए गए तरीके से आप कोरा से पैसे कमा पाएं। कोरा से पैसा कमाने के लिए नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करें और ध्यान से दी गई जानकारी को पूरा जरूर पढ़ें।

 

Quora के पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कमाए (Make money with Quora’s partner program)

 

कोरा पार्टनर प्रोग्राम के लिए आप खुद अप्लाई नहीं कर सकते हैं और इसके लिए कुछ पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं। आप जैसे ही कोरा द्वारा निर्धारित किए गए पैरामीटर को पूरा कर लेंगे वैसे ही कोरा आपको खुद अपने तरफ से पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए इनविटेशन देता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपको कोरा खुद अपने पार्टनर प्रोग्राम के लिए इनविटेशन दें तब ऐसे में आपको कोरा पर एक्टिव रहना बेहद जरूरी है। आपको कोरा पर पूछे जाने वाले लोगों के प्रश्नों का बिल्कुल सही-सही और नियम कानून के दायरे में रहकर उत्तर देना है और आपको यह हमेशा करना जब तक आपको कोरा आप खुद पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए इनविटेशन ना भेज दें।

जब कोरा आपको अपने पार्टनर प्रोग्राम के लिए इनविटेशन दें तब आपको उनके पार्टनर प्रोग्राम को उनके टर्म एंड कंडीशन के हिसाब से फॉलो करके ज्वाइन करना है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोरा हमें कैसे पैसे देगा? तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरा बेसिकली एडवर्टाइजमेंट से पैसे कमाता है और उन्हीं एडवर्टाइजमेंट के कुछ हिस्से में से हमें भी पैसे कमाने का मौका प्रदान करता है।

आपके प्रश्नों और आपके उत्तरों पर जितना ज्यादा से ज्यादा व्यू आएगा, उतना ज्यादा से ज्यादा आपको इनकम होगी और इतना ही नहीं कोरा में अपवोट और डाउनवोट का भी विकल्प रहता है।

इसके माध्यम से भी आपको अच्छी इनकम होती है। आप कोरा में कमाए हुए पैसे को अपने पेपाल अकाउंट में ट्रांसफर करके अपने बैंक खाते में डिपॉजिट कर सकते हैं।

 

Quora पर मंच बनाकर पैसा कमाए (earn money by creating forum on quora)

 

जिस प्रकार से हम अपना फेसबुक पर पेज बनाते हैं और उस पेज पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स और लाइक को बढ़ाते हैं। ठीक उसी प्रकार से हमें कोरा पर भी अपने फॉलोअर्स को बढ़ाना है।

अब आप सोच रहे होंगे कि कोरा पर मंच कैसे बनाया जाता है तो बता दें कि आपको इसके लिए यूट्यूब पर आसानी से ट्यूटोरियल मिल जाएगा, उन्हें देखकर पूरा पर आसानी से अपना कोई भी मंच बना सकते हैं।

आप कोरा पर कोई ऐसा मंच बनाइए, जिससे लोगों को कुछ ना कुछ लाभ होता है। उदाहरण के रूप में आपके स्टूडेंट के लिए जर्नल नॉलेज संबंधित मंच बना सकते हैं, जहां पर उनसे आप अपने इस मंच का उपयोग करके सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर करेंगे।

आप ठीक इसी प्रकार से अपने हिसाब से आप किसी भी विषय पर मंच बना सकते हैं और जब आप अपने मंच पर निरंतर रूप से काम करते रहेंगे तब आपके मंच पर धीरे-धीरे फॉलोअर्स बढ़ते रहेंगे और एक समय ऐसा आएगा जब आपका मंच काफी ज्यादा कोरा पर पॉपुलर हो जाएगा।

जब आपके कोरा के मंच पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स तो हो जाए तब आप अपने इस मंच पर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं और कई सारे अन्य तरीकों का भी उपयोग करके आप अपने कोरा के इस मंच के जरिए पैसा कमा सकते हैं।

 

अपने वेबसाइट पर कोरा से ट्रैफिक भेज कर पैसा कमाए (Earn money by sending traffic from Quora to your website)

 

अगर आपके पास कोई वेबसाइट है और आप अपने वेबसाइट पर किसी एक विषय पर लोगों को जानकारी लिखकर शेयर करते हैं तब ऐसे में आप यही काम अपने कोरा के अकाउंट के जरिए भी कर सकते हैं।

आप जो विषय अपने आर्टिकल के माध्यम से वेबसाइट पर पब्लिश करते हैं, आप उन्हीं विषय को थोड़े बदलाव को करते हुए अपने कोरा पर मंच बनाकर भी या फिर अपने पहले से मौजूद कोरा के मंच पर भी शेयर कर सकते हैं।

कोरा पर भी बहुत सारी ऑडियंस है और अगर आप कोरा के कुल ऑडियंस का 10% से 5% भी कन्वर्जन बनाने में सफल रहते हैं तो आप अपने वेबसाइट पर कोरा के माध्यम से रोजाना के 4000 से 5000 भी ट्रैफिक को डायवर्ट कर पाएंगे और अपने वेबसाइट को मोनीटाइज करके आप पैसा कमा पाएंगे।

शुरुआती समय में किसी भी वेबसाइट ओनर को गूगल से सीधे ट्रैफिक नहीं आता, उन्हें कुछ इन्हीं तरीकों का सहारा लेना पड़ता है और आप भी ऐसा करके पैसा कमा सकते हैं।

 

Quora से अपने टेलीग्राम और फेसबुक में फॉलोअर्स को इनक्रीस करके पैसा कमाए

 

कहते हैं कि जो दिखता है, वही बिकता है। बस आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए इसी कहावत को एक फार्मूला के रूप में उपयोग करके काम करना है। अगर आपके पास ऑडियंस होगी तब आप कोई भी काम करके आसानी से ऑनलाइन पैसा कमा पाएंगे।

अगर आपकी रिच कोरा पर ज्यादा से ज्यादा है तब आप अपने कोरा की ऑडियंस को अपने टेलीग्राम या फिर अपने फेसबुक पर डाइवर्ट कर सकते हैं।

अब आप अपने इस ऑडियंस का इस्तेमाल करके आप अपने प्रोडक्ट को, अपनी सर्विस को, दूसरों के प्रोडक्ट को और दूसरों की सर्विस को भी प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कुछ सबसे ज्यादा जरूरी है तो वह है आपके पास कितनी ऑडियंस है और आपके ऊपर वह ऑडियंस कितना ट्रस्ट करती है। इस प्रक्रिया कोरा का यूज करके आसानी से पैसे कमा पाएंगे।

 

Quora पर अपनी सर्विस या प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमाए (Earn money by selling your service or product on Quora)

 

अगर आपके पास कोई सर्विस या प्रोडक्ट सेलिंग का काम है तब ऐसे में आपको इस प्रकार के काम को प्रमोट करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस की जरूरत होगी और अपने प्रोडक्ट या सर्विस की सेलिंग को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए आपको कोरा से अच्छा कोई और प्लेटफार्म नहीं मिल सकता है।

आपको कोरा पर लगभग हर एक विषय पर प्रश्न उत्तर आसानी से देखने को मिल जाएंगे। आपको उन्हीं प्रश्नों और उत्तर को टारगेट करना है, जो आपके प्रोडक्ट या सर्विस से संबंधित हो क्योंकि आपकी रीच उसी क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी।

जब आपकी रीच कोरा पर ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंच जाए अब आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस से संबंधित कोरा पर एक मंच तैयार करना है और फिर उसी मंच पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस को धीरे-धीरे प्रमोट करते जाना है और फिर देखिए कैसे आपकी ब्रांडिंग होती है और आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस को पूरा पर सेल करके पैसा कमा सकते हैं।

 

Quora पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाए (Make money by doing affiliate marketing on Quora)

 

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसी चीज है, जिसे आप कहीं पर भी ऑनलाइन करके पैसा कमा सकते हैं बस आपके पास अगर कोई चीज होनी चाहिए तो वह ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस और ऑडियंस के बीच में अपना ट्रस्ट।

मैंने खुद देखा है कि जो लोग कोरा पर बहुत समय से काम कर रहे हैं, वे धीरे-धीरे अब इसका उपयोग करने के साथ पैसे कमाने के लिए यहां पर एफिलिएट मार्केटिंग का भी काम कर रहे हैं।

आप भी किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को जो आपको कंफर्टेबल लगे और जो आप कोरा पर प्रमोट कर सके, उन्हें ज्वाइन करना है और जब आप कोरा पर पुराने हो जाए तब वहां पर आपको अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करते जाना है।

जब आप ऐसा करेंगे तब आपको वहां से अच्छा कन्वर्जन मिलेगा और आपको एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी के माध्यम से अच्छा कमीशन भी प्राप्त होगा।

 

अपनी ई-बुक को Quora पर सेल करके पैसा कमाए (Make money selling your eBook on Quora)

 

अगर आप कुछ ऐसी ई बुक लिख सकते हैं, जिसे पढ़ने के बाद लोगों को कुछ ज्ञान प्राप्त हो या फिर वह कुछ सीख सकें तो आपके लिए बेस्ट है। Quora से कैसे पैसे सबसे पहले आप एक अच्छे रिसर्च के साथ एक बेहतरीन यूज़फुल ईबुक को लिखिए और आप उस इबुक को एक अच्छे बजट के साथ कोरा पर बेचने के लिए प्रमोट करना शुरू करें।

अगर आपके ई बुक में लोगों के काम की चीज रहेगी या फिर कोई कोर्स वगैरह होगा तो 100% गारंटी है कि लोग आपके इस बुक को जरूर खरीदना पसंद करेंगे और आप इस प्रकार से भी सिर्फ ई बुक को कोरा पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं और ऐसे आप कई सारी ई बुक लिख सकते हैं और उसे यहां पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

 

अपने Quora के मंच को सेल करके पैसे कमाए (Make money selling your Quora platform)

 

अगर आपके कोरा के मंच पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं तब आप अपने उस कोरा के अकाउंट को एक अच्छे दाम पर सेल कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

बस आपको अलग-अलग प्लेटफार्म पर जैसे फेसबुक एवं टि्वटर आदि पर अपने इस कोरा के मंच के बारे में लोगों को बताना है और साथ ही में आपको यह भी बताना है कि आप अपने इस मंच को सेल करना चाहते हैं।

आपको बहुत सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे, जो आपके कोरा के मंच को खरीद लेंगे। क्योंकि बहुत सारे लोग इसी की तलाश में भी रहते हैं।

 

 

Quora से पीपीडी नेटवर्क के जरिए पैसा कमाए (Earn money from Quora through PPD network)

 

पीपीडी का मतलब ‘पे पर डाउनलोड’ होता है। आपको कोरा पर एक ऐसा मंच तैयार करना है, जिसके माध्यम से लोगों को कुछ जानकारी भी मिले और अगर आप वहां पर कोई डाउनलोडिंग लिंक लगाएं तो उस लिंक पर क्लिक करके लोग उस चीज को डाउनलोड करने में भी अपनी रूचि दिखाएं।

आप उदाहरण के रूप में स्टूडेंट के लिए कोई सब्जेक्ट वाइज कोर्स का आंसर एंड क्वेश्चन का पीडीएफ डाउनलोड करवा सकते हैं या फिर आप कुछ इसी प्रकार से अन्य चीजें भी कर सकते हैं।

जब आपको और आप कोरा पर कुछ ऐसा ही प्लेटफार्म बनाने में सफल रहो तब आपको अपने इस प्लेटफार्म पर कुछ पीडीएफ या फिर किसी कोर्स का वीडियो डाउनलोड लिंक पीपीडी नेटवर्क के जरिए वहां पर देना है।

जब आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक के माध्यम से कोई पीडीएफ या फिर वीडियो लिंक का उपयोग करके डाउनलोड करेगा तब आपको इसके बदले में पीपीडी नेटवर्क के जरिए कुछ पैसे दिए जाते हैं और आप इस प्रकार से आसानी से कोरा का यूज करके पैसा कमा पाएंगे।

 

अपने यूट्यूब चैनल पर कोरा के माध्यम से ट्रैफिक को डाइवर्ट करके पैसा कमाए (Earn money by diverting traffic to your YouTube channel through Quora)

 

अगर आपके पास यूट्यूब चैनल है तब आप अपने उसी यूट्यूब चैनल से संबंधित कोरा पर अकाउंट बनाइए और वहां पर एक मंच भी बनाइए। Quora से कैसे पैसे अब आप जिस प्रकार से अपने यूट्यूब चैनल पर कंसिस्टेंसी के साथ वर्क कर रहे हैं, ठीक उसी प्रकार से आपको यहां पर भी कंसिस्टेंसी के साथ वर्क करना है।

जब आपके पास धीरे-धीरे ऑडियंस बढ़ने लगे तब आपको अपने यूट्यूब चैनल का लिंक भी अपने कोरा के अकाउंट पर या कोरा के प्लेटफार्म मंच पर प्रमोट करना है और आप इस प्रकार से भी अपने यूट्यूब चैनल पर ऑडियंस को भेजकर पैसा कमा पाएंगे। बशर्ते आपका यूट्यूब चैनल गूगल ऐडसेंस के जरिए मोनीटाइज होना चाहिए।

ध्यान दें – हम अपने इस लेख के माध्यम से ऐसे किसी भी प्रकार की गारंटी नहीं लेते हैं कि आप इस चीज को करके पैसा कमा ही लेंगे, जितने लोग सफल होते हैं, उनमें से कई सारे लोग विफल भी होते हैं। अगर आपको काम करने का इंटरेस्ट है और आपको केवल रास्ता पता होना चाहिए तो आप यकीनन हमारे द्वारा बताए गए तरीकों के जरिए पैसे कमाने में सफल तो रहेंगे ही। इसके बजाय आपको कोई और अपने इनकम स्रोत के लिए काम करते रहना चाहिए किसी एक चीज पर आपको निर्भर नहीं रहना है।

 

Quora Space का Member कैसे बने? (How to become a member of Quora Space)

 

वैसे तो Quora ने खुद ही invite करता है Space Admins को अपने ही beta program से जुड़ने के लिए. वहीँ ऐसा कोई specified तरीका मेह्जुद नहीं है की जिससे की आप पूछ सकें Quora को खुदके space को इस program से जोड़ने के लिए।

वहीँ यदि आप बहुत ही ज्यादा इच्छा रखते हैं तब आप चाहें तो Quora से contact कर सकते हैं इस e-mail ID beta@quora.com पर. इस email Id को share किया गया होता है Quora Space Admins के साथ जिससे की वो चाहें तो अपने Spaces को इस program से हटा सकते हैं।

वहीँ Quora ने एक resource centre भी share किया हुआ है सबके साथ जिससे की वो अपने सभी सवालों के जवाब पा सकें Space Program के सम्बन्ध में।

 

Quora Space क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाए? (What is Quora Space and how to earn money from it)

 

क्वोरा स्पेस से पैसे कमाने से पहले जान लेते हैं कि आखिर क्वोरा स्पेस क्या है? क्वोरा से पैसे कमाने के तरीके में क्वोरा स्पेस भी शामिल है। यह क्वोरा का अलग से फीचर्स है, जो साल 2018 में लांच किया गया था।

इस फीचर्स में किसी एक विषय से संबंधित प्रश्न के उत्तर दिए जाते हैं। यह एक तरह का ग्रुप भी है, जहां पर एक ही विषय में रुचि रखने वाले लोग जुड़ सकते हैं और प्रश्नों का जवाब जान सकते हैं।

क्वोरा स्पेस से केवल एडमिन ही कमा सकता है और एडमिन को क्वोरा पर जो लोग विज्ञापन चलाते हैं, उन्हीं के विज्ञापन रिवेन्यू से क्वोरा एडमिन को पैसे देता है।

यदि आप भी क्वोरा स्पेस से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको क्वोरा पर किसी एक विषय पर अपना एक स्पेस बनाना होगा और वहां पर नियमित रूप से आपको अच्छे-अच्छे पोस्ट डालने पड़ेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर्स बढ़े।

ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बनने के बाद यहां अर्निग टाइम एक्टिवेट हो जाएगा और इस तरीके से आपकी कमाई भी होने लगी। जैसे ही $10 पूरा हो जाएंगे तो आप पेमेंट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे। इस तरह क्वोरा स्पेस में फॉलोवर्स की संख्या जितनी ज्यादा बढेगी, आपकी कमाई में उतनी ज्यादा बढ़ोतरी होगी।

 

 

FAQ:- Quora से पैसे कैसे कमाए के बारे अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

पैसे कमाने के लिए Quora पर कितने व्यूज चाहिए?

योगदान देने वाले विभिन्न Quora पार्टनर प्रोग्राम्स ने बताया है कि उन्हें 100k व्यूज मिलने के बाद इनविटेशन मिलता है। जबकि कुछ यूजर्स को सिर्फ 50k व्यूज पूरे करने पर इनविटेशन भी मिलते हैं। हालाँकि, यह माना जाता है कि, आपको प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी लाभप्रदता के अनुसार एक इनविटेशन मिलेगा और आपके उत्तर कितने भरोसेमंद हैं।

 

Quora से पैसे कैसे निकालें?

आपको Quora से पैसे निकालने की जरूरत नहीं है। आपको बस अपने Quora अकाउंट को Paypal से लिंक करना है, और एक बार जब आप थ्रेशोल्ड पूरा कर लेते हैं, उदाहरण के लिए, $10, Quora आपको आटोमेटिकली पेमेंट भेज देगा।
बाद में, यह आपके बैंक अकाउंट में दिखाई देगा।

 

Quora अपने पार्टनर को पैसे कैसे देता है?

जब आप Quora पार्टनर प्रोग्राम के साथ साइन अप करते हैं, तो आपको विज्ञापनदाताओं द्वारा भुगतान किया जाता है, न कि Quora के माध्यम से। हालांकि, भागीदार बनने के बाद आपको अपनी पेमेंट इनफॉर्मेशन दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

क्या Quora पार्टनर प्रोग्राम में आमंत्रित होने का कोई गारंटीड तरीका है?
नहीं, इनविटेशन प्राप्त करने के लिए क्या आवश्यक है, इस पर बहुत चर्चा होती है। इस प्रोग्राम में बड़ी संख्या में यूजर्स हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ज्वाइन करने के हफ्तों के अंदर उन्हें इनविटेशन मिल जाता है जबकि कुछ को महीनों इंतजार करना पड़ता है। धैर्य रखें और सक्रिय रहें।

 

आप Quora पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं?

यह सब सवाल पूछने के बारे में है। Quora अक्सर उन प्रश्नों की संख्या को सीमित कर देता है जो आप एक दिन में पूछ सकते हैं। उदाहरण के लिए, एक बार जब आप 10 की सीमा तक पहुँच जाते हैं, तो आपको और पूछने के लिए अगले दिन तक प्रतीक्षा करनी होगी।

 

आप Quora से कितना कमा सकते हैं?

जब आप Quora से पैसे कमाना सीखना चाहते हैं, तो यह अलग-अलग होता है। यह बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आप व्यवसायी हैं या व्यक्ति। इसमें से बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि आप अपने ब्रांड और ऑनलाइन उपस्थिति को कितनी अच्छी तरह बनाते हैं। इसके अतिरिक्त, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप नियमित रूप से कितने प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं। यह अनुमान लगाया गया है कि Quora पर हर दिन 3,000 से 5,000 के बीच प्रश्न पूछे जाते हैं।

 

Quora पर कितने मासिक यूजर्स हैं?

Quora के प्लेटफार्म पर लगभग 200 मिलियन मासिक यूजर्स हैं। इतनी सारी गतिविधि के साथ, आपके व्यवसाय में सहायता के लिए आवश्यक आंखें प्राप्त करना आसान है।

क्या Quora स्पेस की संख्या की कोई सीमा है जिसे बनाया जा सकता है?
नहीं, आप क्या बना सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है। हालाँकि, आप जो भी बनाते हैं वह आपकी प्रोफ़ाइल में दिखाई देता है। अपने फालोअर्स को भ्रमित करने से बचने के लिए, आपको Spaces सीमित करना चाहिए ताकि लोगों के लिए वे जो खोज रहे हैं उसे ढूंढना आसान हो।

 

Quora में नोटिफिकेशन्स और ईमेल कैसे प्रबंधित किए जाते हैं?

अपनी प्रोफ़ाइल के Settings सेक्‍शन में, आप यह निर्धारित कर सकते हैं कि आप कब नोटिफिकेशन्स और ईमेल प्राप्त करना चाहते हैं। आप डिफ़ॉल्ट रूप से सभी गतिविधियों पर नोटिफिकेशन्स प्राप्त करते हैं, जिनमें नए उत्तर, अनुरोध, सेशन आंसर (स्पेस का हिस्सा), मैसेज, कमेंट, उत्तर और उल्लेख शामिल हैं। आप यह भी जान सकते हैं कि लोग आपकी कंटेंट को कब अपवोट करते हैं और यह जान सकते हैं कि आपके द्वारा फ़ॉलो किए जाने वाले लोगों के अपडेट कब आते हैं।

 

Quora के संस्थापक कौन हैं?

एडम डी’एंजेलो और चार्ली चीवर ने जून 2009 में Quora बनाया। कंपनी का मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में है।

 

क्या Quora पर सवाल पूछने का कोई शुल्क है?

लोकप्रिय धारणा के विपरीत, Quora प्रश्नों के लिए भुगतान नहीं करता है। वे पूछे गए प्रश्नों के परिणामस्वरूप Answer पेजेज पर एडस् इंप्रेशन से उत्पन्न किसी भी राजस्व को विभाजित करते हैं।

 

क्या Quora एक सुरक्षित साइट है?

सुरक्षा के मामले में Quora इंटरनेट पर किसी भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही है। Quora वेबसाइट साइबर हमलों के खिलाफ बेहद सुरक्षित है। संवेदनशील या अपमानजनक कंटेंट के लिए मॉडरेटर लगातार वेबसाइट की कंटेंट की निगरानी करते हैं जिन्हें हटाने की आवश्यकता होती है।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Quora से कैसे पैसे कमाये ? टॉप 10 सरल तरीका जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

 

Leave a Comment