SMPS क्या है? (What is SMPS) यह कैसे कार्य करता है? की जानकारी

दोस्तों इस लेख में आप जानेगें SMPS क्या है? (What is SMPS in Hindi) जैसा कि हम जानते है Power Supply सभी electronic device के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके बिना किसी भी सिस्टम को चालू नही किया जा सकता है. लेकिन एक बात यहाँ समझने वाली है कि सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को समान voltage में electric power की जरूरत नही होती है.

अगर आप Computer जैसे electronic equipment को high voltage में power supply देंगे तो उसके खराब होने के chance ज्यादा है. इन्ही नुकसानों से बचने के लिए SMPS का उपयोग किया जाता है, ये एक प्रकार की electrical device है. इसका इस्तेमाल अधिकतर PC, mobile, battery charger, TV और vehicles में बिजली आपूर्ति के लिए किया जाता है.

इस पोस्ट में आपको SMPS के बारे में पूरी जानकारी पढ़ने को मिलेगी जैसे SMPS क्या होता है और कैसे काम करता है? इसका पूरा नाम क्या है ये कितने प्रकार के होते है. तो चलिए सबसे पहले SMPS क्या है? इसको अच्छे से समझते है, फिर इसके बाकी पहलुवों पर बात करेंगे.

SMPS क्या है? (What is SMPS) यह कैसे कार्य करता है? की जानकारी
TEJWIKI.IN 

SMPS क्या है? (What is SMPS) 

smps kya hai SMPS का पूरा नाम है Switch Mode Power Supply. ये एक Electronic Circuit है अगर Desktop के लिए अगर अलग से खरीदो गे तो आपको वो कुछ Square शेप का डबा मिलेगा वही SMPS है, ये Device Computer के अलग अलग हिस्सों को Power देता है जैसे की RAM, Motherboard, Fan को. वैसे MotherBoard से अलग अलग हिसों तक बिजली ज्याती है. 

अब हम इसके काम के बारे में थोडा जानते हैं, तो ये सबसे पहले जब Main Power Supply मतलब घर के Board से computer को देते है तब वो सबसे पहले AC (Alternative CURRENT) के Form में रहता है उसके बाद जब ये AC computer के SMPS के पास ज्याता है तो ये SMPS इसको DC में Convert कर देता है इसके लिए वो Capacitor और DIODE के का इस्तेमाल करता है ये Regulator की मदद से Switch को कभी ON और कभी OFF करता है मतलब Switch Mode change करता है, कभी DC को AC में CONVERT करता है और कभी AC को DC में इसलिए इसका नाम भी Switch Mode Power Supply कहा ज्याता है. अब जान ही गए Switch Mode Power Supply क्या होता है.

SMPS कैसे कार्य करता है (How SMPS Works) 

What is SMPS in Hindiतो सबसे पहले मैं Cable से जो current computer के पास आता है तो वो पहले SMPS के अंदर जो छोटे device है उनसे होते हुए ज्याता है, तो सबसे पहले AC filter के पास जाता है वहां पे AC filter करने की प्रक्रिया में Nutral और Phase के बिच में NTC, Fuse, line Filter, PF Capacitor का इस्तेमाल होता है, इसके Output को Rectifier और Filter को दिया ज्याता है, जो की इसको AC से DC में Convert करता है जो Rectifier था और जो filter था वो दो capacitor की मदद से Smooth DC में Convert करता है, इस प्रक्रिया का Output Pure DC होता है और इसको switching transistor को दिया ज्याता था यहाँ पे हम दो NPN transistor का इस्तेमाल करते है 

जो की switching Cycle की मदद से फिर एक AC Output देता है, इसको हम देते है एक और एक प्रक्रिया करने के लिए जिसका नाम था SM transformer तो ये थी SMPS की PRIMARY CIRCUIT की बात, इसके बाद ये और एक बार Rectifier और Filter को दिया ज्याता है जो की फिर से इसको इस AC Supply को और एक बार Smooth DC में Convert करता है (एक बात याद रखना की घर में transformer के पास से जो current आता है वो है AC और Battery में जो current आता है वो DC होता है) ये क्रिया के बाद जो Output निकला वो तिन Form में होता है एक 12VOLT, 5 VOLT, 3 VOLT. ये तो SMPS की primary और Secondary circuit है.

लेकिन primary circuit के Rectifier और Filter एक Output Starter transfermer के साथ Connect होता और ये Starter के साथ Connect होता जिसको और एक Amlifier IC के साथ Connect किया ज्याता है और इसके तिन Output WIRE होते हैं, amplifier IC SMPS का एक एसा area है जहाँ पे पूरा management का काम होता है. Amlifier IC से तिनMajor Cable निकल ते हैं एक है green जो की Power on केबल है दूसरा Violet colour में आता है जो की +5 volt का Stand by current देता है, और तीसरा जो है वो Gray color में आता है, जिसको Power Bood cable बोला ज्याता है.

इन तीनो Output Cable को MotherBoard को दिए ज्याते हैं. Switching Transister और amplifier IC को एक Driver के साथ Connect रहता है और इसको amplifier IC के जरिये Control किया ज्याता है. secondary Switching Circuit से एक sensing wire आता है जो की Amplifier IC को बताता है की Load बढ़ रहा है, तो उसी वक्त DRIVER जो की SWITCHING Transiter on –off प्रक्रिया को बढ़ा देता है, और जिसे एक Constant speed में Voltage मिलता रहता है. जो की +12volt, +5volt और +3volt होता है और इसी प्रक्रिया को switching Mode Power Supply बोला ज्याता है. जब green cable का Power on होता है तब 12v, 5v, और 3v SMPS से MotherBoard को मिलता है. कुछ इस तरह SMPS काम करता है.

SMPS के प्रमुख कार्य (Major Functions of SMPS)

Functions of SMPS:

  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चालू करने के लिए ये source से load तक power supply करने का काम करता है.
  • SMPS एक wall-voltage AC power को lower voltage DC power में convert करता है.
  • I/P voltage में भिन्न्ता के बावजूद ये electric power को regulate करके reliable output प्रदान करता है.
  • कंप्यूटर के अंदर मौजूद विभिन्न components को अलग-अलग मात्रा में electric power की जरूरत होती है. SMPS हर पार्ट को उसकी आवश्यकता अनुसार बिजली प्रदान करता है.

Direct Current और Alternative Current क्या है (What is Direct Current and Alternative Current) 

वैसे current का मतलब Flow Of Charge है. ये दो तरह के होते है

1. Direct Current
2. Alternative Current

Alternative Current में charge का Flow दोनों दिशाओं में होता है, यहाँ positive से negetive और negetive से positive दोनों दिशाओं में होता है, पर अगर हम Direct Current की बात करें तो ये बस इसका flow एक दिसा में होता है वो है negetive से positive तक. इसका एक अच्छा उदहारण है आप जो अपने TV और घडी में जो Battery इस्तेमाल होते हैं वहां पे बैटरी से DC current निकल ती है. थोडा और अच्छे से समझ ते हैं तुम्हारे घर में जो बिजली आती है वो Alternative Current का उदहारण है और रिमोट में जो battery होती है वो Direct Current अगर हमारे computer को DC Current चाहिए इसलिए Alternative Current को DC में Convert करने के लिए जो device का इस्तेमाल होता है वही आपका SMPS है.

SMPS के प्रकार (Types of SMPS) 

1. DC से DC Converter
2. Forward Converter
3. Flyback Converter
4. Self-Oscillating Flyback Converter

1. DC से DC Converter 

ये एक SMPS Converter का Type है जिसमे आपको बस, SMPS के पास जो CURRENT आती है वो AC होती है उसको DC में Convert करने से पहले, जो Current DC Converter से पास होता है वो पहले Step Down Transformer का primary Side से गुजर ता है, ये step down transfermer SMPS का ही एक हिस्सा है जो की 50 Hz का होता है, ये Voltage rectified और filter होक transfermer के Secondary हिस्से में ज्याता है, अब ये Output Voltage Power से बहार निकल कर अलग अलग हिस्सों में जा पोहंचाया ज्याता है. इस का Output को और एक बार वापस Switch के पास भेजा ज्याता है. Voltage को Control करने के लिए.

2. Forward Converter 

ये भी एक Converter है जो की choke के जरिये Current को लेके ज्याता है चाहे Transistor अपना काम करता हो या नहीं. जब Transistor पूरा बंद हो ज्याता है तब ये काम Diode करता है. तो इसी वजह से Load के अंदर Energy ज्याता है वो दोनों off और on के वक्त होता है, लेकिन choke Energy को रखता है, ON Period के वक्त और कुछ Energy को वो Output Load के पास भेजता है. 

3. Flyback Converter 

इस Flyback Converter में, जब Switch on रहता है तब inductor का Magnetic Field Energy Store करता है. जब Switch on स्तिथि में होता है तो उर्जा निर्गम Voltage circuit में खाली होती है. Duty Cycle Output voltage को निर्धारित करता है. यही इसका काम है.

4. Self-Oscillating Flyback Converter 

ये सबसे आसन और Basic Converter है जो की Flyback के उपर काम करता है. Conduction के वक्त switching transistor, transfer से primary रूप से रैखिक रूप से एक Slope के हिसाब से बढ़ता है जो की Vin/Lp.होता है.

SMPS के प्रकार इस्तेमाल के हिसाब से (Depending on the type of SMPS used) 

Power Supply के प्रकार उसके आकार और इस्तेमाल के उपर निर्भर करता है. उसके प्रकार है AT SMPS, ATx SMPS, Baby SMPS. लेकिन ज्यदातर AT और ATx ज्यादा इस्तेमाल होता है.

यहाँ पे AT SMPS का पूरा नाम है Advance Technology SMPS, और ATx SMPS का पूरा नाम है Advance Technology Extended SMPS.

SMPS के Connectors 

1. 20+4 Pin ATX 

ये एक MotherBoard Connector है, ये connector MotherBoard +12 Volt का charge देता है. ये Connector AT SMPS 20 और ATX SMPS 24 Pin इस्तेमाल करता है. 24 पिन का connector और 24 पिन Motherboard का इस्तेमाल होता है.

2. CPU4+4 पिन Connector 

ये Connector CPU के लिए चाहिए जो 4 पिन का इस्तेमाल करता है जो सब 12v के होता हैं और एक connector है जिसका नाम है, SATA Power Connector.

3. SATA Power Connector 

Computer में तो Hard Disk और DVD ROM होते हैं इनको ये Power Connector Power देता है. ये तो कुछ जानकारी थी SMPS के Power Connector के बारे में. ये 4 पिन Connector होता है.

एसएमपीएस (SMPS) की कुछ खामियां: 

यदि किसी भी चीज की बात की जाए तो उसकी कुछ ना कुछ खामियां जरूर होती है जैसे एसएमपीएस की है जो कि हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं:

  • यदि SMPS के Function की बात की जाए तो यह काफी ज्यादा जटिल माने जाते हैं
  • इसमें 1 से अधिक Output Voltage को नहीं जोड़ा जा सकता क्योंकि इसमें सिर्फ एक ही आउटपुट वोल्टेज होता है
  • इसके कार्य करने के तरीके को समझ पाना काफी कठिन माना जाता है
  • यदि SMPS की बात की जाए तो क्या एक प्रकार का Harmonium Distortion का कारण भी बन सकता है
  • सबसे बड़ी जो समस्या इसमें देखी जाती है वह यह है कि इसमें high-frequency का Electrical Noise  होता है जोकि बहुत ज्यादा हानिकारक होता है
  • यह सिर्फ step-down रेगुलेटर की तरह ही कार्य कर सकता है इसके अतिरिक्त या कोई भी कार्य करने में सक्षम नहीं है।

भविष्य में SMPS कैसे होंगे (How will SMPS be in the future) 

आगे चल के और भी खास SMPS होंगे जो की अच्छे से Voltage को Convert कर सके और असनि से हो सके.निचे दिए गए इन कुछ बातों पे आगे जाके गोर फरमाया जाये गा

  • ज्याता Output दे सके
  • ज्यादा Voltage ले सके और कम Voltage Output कर सके
  • Power की ख्यामता को बढाया जा सके
  • Switching mode और तेजी से काम कर सके

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख SMPS क्या है? (What is SMPS) यह कैसे कार्य करता है? की जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

SMPS क्या है? (What is SMPS) यह कैसे कार्य करता है? की जानकारी

Join our Facebook Group

Leave a Comment